रायपुर। अज्ञात महिला की शव बबूल के पेड़ में लटके होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा व शॉट पीएम में मृतिका का गला घोटने की वजह से मौत होने की पुष्टि के बाद धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर लिया है। मृतिका के परिजनों को संदेह है कि पति द्वारा आये दिन उसके साथ लड़ाई झगड़ा होता था,इसी कारण महिला की पति ने गला दबाकर हत्या कर दिया होगा।
मिली जानकारी के अनुसार आरंग पुलिस को 3 नवंबर को हेमन्तदास मानिकपुरी 40 वर्ष ने जानकारी दी की बेनीडीह जाने वाली कच्ची सड़क किनारे बबूल के पेड़ में एक महिला की लाश दुपट्टा में टंगी हुई है। घटना स्थल पर जाकर मुवायना व आस-पास के लोगों से महिला के संबंध में जानकारी जुटायी गई। घटना स्थल पर एक दवाई की पर्ची मिलने के बाद महिला की पहचान श्रीमती रीवा उर्फ भूरी 22 वर्ष पति हरिवंश धर्मा निवासी पुरैना राजेन्द्रनगर रायपुर का होने का पता चलने पर महिला के पिता केवल चंद बारले एवं चाचा फागलाल बारले के द्वारा चीरघर पहुंचकर श्रीमती रीवा उर्फ भूरी 22 वर्ष पति हरिवंश धर्मा ग्राम पिरदा के रुप में पहचान करने के बाद शॉट पीएम रिपोर्ट में महिला का दम घूटने से मौत होने का रिपोर्ट मिलने पर मृतिका के परिवार वाले पिता,चाचा व मामा से पुछताछ करने पर उन्होंने आरोप लगाया कि मृतिका व पति हरिवंश के बीच आये दिन झगड़ा लड़ाई होता था। जिसके कारण पति ने उसकी हत्या कर दिया होगा।
रायपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का पश्चिम विधान सभा क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं के निदान को लेकर आज भी भ्रमण जारी रहा। विकास उपाध्याय डी.डी. नगर के कंचन अश्व परिसर परिक्षेत्र में प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर यहाँ आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की एवं लोकमान्य सोसायटी के आमंत्रण पर सोसायटी के सदस्यों एवं वहाँ के रहवासियों से मुलाकात की, सोसायटी के पहुँच मार्ग को लेकर दशकों से लंबित रोड निर्माण के गतिरोध को समाप्त कर सोसायटी के लोगों की माँग पर इसे पूरा कर निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश दिए। डी.डी. नगर के लोकमान्य सोसाइटी जहाँ बुद्धिजीवी वर्ग रहते हैं, में पहुँच मार्ग दशकों से लंबित था। सोसायटी के लोगों ने इसे लेकर विधायक उपाध्याय को आमंत्रित किया था। विधायक विकास उपाध्याय ने मौके पर ही इसका मुआयना कर इसके मरम्मत हेतु आवश्यक सिविल मटेरियल का इंतजाम करने का आदेश देते हुए निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश दिया। विधायक विकास उपाध्याय का पश्चिम विधान सभा अपने क्षेत्र में लगातार दौरा जारी है। वे रोज सुबह से ही क्षेत्र के किसी भी जगह पहुंचकर आम जनता से जुड़े समस्याओं को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं। डी.डी. नगर में आज पहुंचकर आ रही मूलभूत समस्याओं को लेकर चर्चा की एवं उसके उचित निदान को लेकर मौके पर ही लोगों को बताया कि कोई भी समस्या अब समस्या नहीं रहेगी। एक जनसेवक के रूप में वे हमेशा उनके साथ रहेंगे।
रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद क्षेत्र के नारा-पिपरहट्टा गांव में आज तड़के एक युवक की अधजली लाश और जल चुकी दोपहिया वाहन मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के लोगों ने आज सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्ती किशन गिलहरे 24 वर्ष निवासी चटोद के रूप में की है। मृतक का शव करीब आधा जल चुका है, वहीं थोड़ी दूर पर उसकी दोपहिया वाहन भी जली अवस्था में मिली है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसे हत्या माना जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच जारी है।
रायपुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रही विद्या मितानिनों ने बुधवार को आंचल फैलाकर शासन से उनकी मांग पूरी करने के लिए आग्रह किया। ज्ञात हो कि नियमितीकरण की मांग को विद्या मितानिन 9 दिनों से राजधानी रायपुर में आंदोलन कर रही है। करवा चौथ पर आज मितानिनों ने बिल्कुल अनोखे अंदाज में सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखा। मितानिनों ने अपना आंचल फैला कर शासन से उनकी मांग पूरी करने का आग्रह किया। विदित हो किप्रदेश में करीब 2500 विद्या मितानिनों की भर्ती की गई थी। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने उन्हें समय आने पर नियमित करने की बात कहीं थी, लेकिन उनकी सरकार जाने के बाद मितानिनों की मांग भी अधूरी रह गई है।
रायपुर। गांजा तस्करी की सूचना पर पुलिस ने एक बाईक सवार की घेराबंदी कर मोटरसाइकिल की डिक्की से 2 किलों गांजा मादक पदार्थ जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार खमतराई पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिली की तीन लड़के मादक पदार्थ गांजा स्कूटी डीयो क्रमांक सीजी 04 एनडी 8609 से लेकर गंगा नगर से ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जाने की सूचना पर घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार करने पर स्कूटी की डिक्की में 2 किलों मादक पदार्थ गांजा मिला। पुछने पर आरोपियों ने बेचने के लिये ले जाना बताया। तीनों आरोपियों को बग्गा मशीनरी के सामने भनपुरी के पास मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम सूरज साहु उम्र 20 वर्ष पिता भीम साहु निवासी गंगा नगर सरकारी स्कूल के पास थाना खमतराई रायपुर व रोहन दास मानिकपुरी उम्र 18 वर्ष पिता संतोष दास मानिकपुरी निवासी गंगा नगर सरकारी स्कूल के पास थाना खमतराई रायपुर एवं छगन निषाद उम्र 21 वर्ष पिता बजरंग निषाद निवासी बडा अशोकनगर थाना गुढिय़ारी के पास से मादक पदार्थ गांजा 02 किलों एवं एक होण्डा डियो स्कूटी जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है।
रायपुर। मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर नया व पुराना मोबाईल चोरी कर लेने की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार संकल्प वाटिका के सामने समता कालोनी निवासी महेश तिवारी 33 वर्ष रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी का मोबाईल दीप मोबाईल शांप महोवाबाजार सरकारी स्कूल के सामने है, किसी 2 से 3 नवंबर की दरमियान मोबाईल शांप का ताला तोड़कर अंदर रखे नये व पुराना मोबाईल अनुमानित कीमत 18 हजार 782 रुपयें को चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 का मामला दर्ज कर लिया है।