छत्तीसगढ़

जनसमस्या निदान के लिए डीडी नगर पहुंचे विधायक विकास उपाध्याय
Posted Date : 04-Nov-2020 1:22:05 pm

जनसमस्या निदान के लिए डीडी नगर पहुंचे विधायक विकास उपाध्याय

रायपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का पश्चिम विधान सभा क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं के निदान को लेकर आज भी भ्रमण जारी रहा। विकास उपाध्याय डी.डी. नगर के कंचन अश्व परिसर परिक्षेत्र में प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर यहाँ आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की एवं लोकमान्य सोसायटी के आमंत्रण पर सोसायटी के सदस्यों एवं वहाँ के रहवासियों से मुलाकात की, सोसायटी के पहुँच मार्ग को लेकर दशकों से लंबित रोड निर्माण के गतिरोध को समाप्त कर सोसायटी के लोगों की माँग पर इसे पूरा कर निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश दिए। डी.डी. नगर के लोकमान्य सोसाइटी जहाँ बुद्धिजीवी वर्ग रहते हैं, में पहुँच मार्ग दशकों से लंबित था। सोसायटी के लोगों ने इसे लेकर विधायक उपाध्याय को आमंत्रित किया था। विधायक विकास उपाध्याय ने मौके पर ही इसका मुआयना कर इसके मरम्मत हेतु आवश्यक सिविल मटेरियल का इंतजाम करने का आदेश देते हुए निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश दिया। विधायक विकास उपाध्याय का पश्चिम विधान सभा अपने क्षेत्र में लगातार दौरा जारी है। वे रोज सुबह से ही क्षेत्र के किसी भी जगह पहुंचकर आम जनता से जुड़े समस्याओं को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं। डी.डी. नगर में आज पहुंचकर आ रही मूलभूत समस्याओं को लेकर चर्चा की एवं उसके उचित निदान को लेकर मौके पर ही लोगों को बताया कि कोई भी समस्या अब समस्या नहीं रहेगी। एक जनसेवक के रूप में वे हमेशा उनके साथ रहेंगे।

अधजली युवक की लाश मिली
Posted Date : 04-Nov-2020 1:21:11 pm

अधजली युवक की लाश मिली

  • पुलिस ने जतायी हत्या की आशंका
  • घटना स्थल से थोड़ी दूर में मृतक की जली हुई दोपहिया वाहन भी मिली

रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद क्षेत्र के नारा-पिपरहट्टा गांव में आज तड़के एक युवक की अधजली लाश और जल चुकी दोपहिया वाहन मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के लोगों ने आज सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्ती किशन गिलहरे 24 वर्ष निवासी चटोद के रूप में की है। मृतक का शव करीब आधा जल चुका है, वहीं थोड़ी दूर पर उसकी दोपहिया वाहन भी जली अवस्था में मिली है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसे हत्या माना जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच जारी है। 

 मितानिनों ने आंचल फैला कर शासन से की नियमितीकरण करने की मांग
Posted Date : 04-Nov-2020 1:20:38 pm

मितानिनों ने आंचल फैला कर शासन से की नियमितीकरण करने की मांग

रायपुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रही विद्या मितानिनों ने बुधवार को आंचल फैलाकर शासन से उनकी मांग पूरी करने के लिए आग्रह किया। ज्ञात हो कि नियमितीकरण की मांग को विद्या मितानिन 9 दिनों से राजधानी रायपुर में आंदोलन कर रही है। करवा चौथ पर आज मितानिनों ने बिल्कुल अनोखे अंदाज में सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखा। मितानिनों ने अपना आंचल फैला कर शासन से उनकी मांग पूरी करने का आग्रह किया। विदित हो किप्रदेश में करीब 2500 विद्या मितानिनों की भर्ती की गई थी। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने उन्हें समय आने पर नियमित करने की बात कहीं थी, लेकिन उनकी सरकार जाने के बाद मितानिनों की मांग भी अधूरी रह गई है। 

स्कूटी की डिक्की में भरकर गांजा तस्करी करते तीन गिरफ्तार,2 किलों ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त
Posted Date : 04-Nov-2020 1:20:12 pm

स्कूटी की डिक्की में भरकर गांजा तस्करी करते तीन गिरफ्तार,2 किलों ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त

रायपुर। गांजा तस्करी की सूचना पर पुलिस ने एक बाईक सवार की घेराबंदी कर मोटरसाइकिल की डिक्की से 2 किलों गांजा मादक पदार्थ जब्त की है। 
मिली जानकारी के अनुसार खमतराई पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिली की तीन लड़के मादक पदार्थ गांजा स्कूटी डीयो क्रमांक सीजी 04 एनडी 8609 से लेकर गंगा नगर से ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जाने की सूचना पर घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार करने पर स्कूटी की डिक्की में 2 किलों मादक पदार्थ गांजा मिला। पुछने पर आरोपियों ने बेचने के लिये ले जाना बताया। तीनों आरोपियों को बग्गा मशीनरी के सामने भनपुरी के पास मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम सूरज साहु उम्र 20 वर्ष पिता भीम साहु निवासी गंगा नगर सरकारी स्कूल के पास थाना खमतराई रायपुर व रोहन दास मानिकपुरी उम्र 18 वर्ष पिता संतोष दास मानिकपुरी निवासी गंगा नगर सरकारी स्कूल के पास थाना खमतराई रायपुर एवं छगन निषाद उम्र 21 वर्ष पिता बजरंग निषाद निवासी बडा अशोकनगर थाना गुढिय़ारी के पास से मादक पदार्थ गांजा 02 किलों एवं एक होण्डा डियो स्कूटी जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है। 

मोबाईल शॉप का ताला तोड़कर अंदर रखे मोबाईल चोरी,मामला दर्ज
Posted Date : 04-Nov-2020 1:19:52 pm

मोबाईल शॉप का ताला तोड़कर अंदर रखे मोबाईल चोरी,मामला दर्ज

रायपुर। मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर नया व पुराना मोबाईल चोरी कर लेने की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार संकल्प वाटिका के सामने समता कालोनी निवासी महेश तिवारी 33 वर्ष रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी का मोबाईल दीप मोबाईल शांप महोवाबाजार सरकारी स्कूल के सामने है, किसी 2 से 3 नवंबर की दरमियान मोबाईल शांप का ताला तोड़कर अंदर रखे नये व पुराना मोबाईल अनुमानित कीमत 18 हजार 782 रुपयें को चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 का मामला दर्ज कर लिया है। 

पति की आयु में वृद्धि के लिए सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत
Posted Date : 04-Nov-2020 1:19:24 pm

पति की आयु में वृद्धि के लिए सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत

 सजने संवरने के लिए महिलाएं पहुंची ब्यूटी पार्लर 
रायपुर,। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सुहागिन महिलाओं द्वारा अपनी पति की आयु में वृद्धि के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत कियाा। मिली जानकारी के अनुसार करवा चौथ का व्रत मुख्यत: उत्तर भारत के प्रदेशों में धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है। करवा चौथ के शुभ अवसर पर शहर के ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं द्वारा सजने संवरने के लिए जमकर भीड़ उमड़ी। करवा चौथ के पीछे पौराणिक कथा के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत करने का विधान है।  सौभाग्यवती महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस व्रत की शुरुआत सरगी से होती है। इस दिन घर की बड़ी महिलाएं अपनी बहू को सरगी, साड़ी सुबह सवेरे देती हैं। सुबह चार बजे तक सरगी खाकर व्रत को शुरू किया जाता है,  सरगी में फैनी, म_ी आदि होती हैं। 
करवा चौथ की पूजा के ये हैं कुछ नियम, पढ़ें पूजा का शुभ मुहूर्त 
इस व्रत में पूरे दिन निर्जला रहा जाता है। व्रत में पूरा श्रृंगार किया जाता है। महिलाएं दोपहर में या शाम को कथा सुनती हैं। कथा के लिए पटरे पर चौकी में जलभरकर रख लें। थाली में रोली, गेंहू, चावल, मिट्टी का करवा, मिठाई, बायना का सामान आदि रखते हैं। प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा से व्रत की शुरुआत की जाती है। गणेश जी विघ्नहर्ता हैं इसलिए हर पूजा में सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। इस बात का ध्यान रखें कि सभी करवों में रौली से सतियां बना लें। अंदर पानी और ऊपर ढ़क्कन में चावल या गेहूं भरें। 
यहां पढ़ें करवा चौथ व्रत की संपूर्ण कहानी
संध्या पूजा का शुभ मुहूर्त 4 नवंबर (बुधवार)- शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक।
इस व्रत में पूरे दिन निर्जला रहा जाता है। व्रत में पूरा श्रृंगार किया जाता है। महिलाएं दोपहर में या शाम को कथा सुनती हैं। कथा के लिए पटरे पर चौकी में जलभरकर रख लें। थाली में रोली, गेंहू, चावल, मिट्टी का करवा, मिठाई, बायना का सामान आदि रखते हैं। प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा से व्रत की शुरुआत की जाती है। गणेश जी विघ्नहर्ता हैं इसलिए हर पूजा में सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। इसके बाद शिव परिवार का पूजन कर कथा सुननी चाहिए। करवे बदलकर बायना सास के पैर छूकर दे दें। रात में चंद्रमा के दर्शन करें। चंद्रमा को चलनी से देखना चाहिए। इसके बाद पति को चलनी से चंद्रमा को देखकर पैर छूकर व्रत पानी पीना चाहिए।