रायपुरस्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने शनिवार को प्रदेश के विभिन्न शहरों में पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ रायपुर के तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का शुभारंभ विडियो कांफ्रेसिंंग के माध्यम से किया। स्वास्थ्य सिंहदेव आज यहां सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रायगढ़ में दो, जगदलपुर में दो तथा भाटापारा में एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का डिजिटल उद्घाटन किया। साथ ही रायपुर के काशीराम नगर और मठपुरैना तथा राजनांदगांव के लखोली में तीन नए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया। सिंहदेव ने बलौदाबाजार शहर में छह नए स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों का भी शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने रायपुर के तीन शहरी थमिक स्वास्थ्य केंद्रों भनपुरी, राजातालाब और भाठागांव के 'हमर अस्पतालÓ के रूप में उन्नयन कार्य की भी शुरूआत की।
रायपुर। फेसबुक फ्रेन्ड्स ने शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ पिछले चार वर्ष से शारीरिक संबंध बनाया व शादी की बात करने पर विवाह से इंकार कर दिया। घटना की रिपोर्ट सरस्वतीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार डोगरगढ़ राजनांदगांव निवासी पीडि़ता 24 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि फेसबुक पर अजय कुमार चौरे द्वारा फ्रेन्डस रिक्वेस्ट भेजने पर एक्सेप्ट कर लिया। जिसके बाद वह कॉल कर बातचीत करने लगा। 1 जनवरी 2016 को आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ रायपुर सरस्वतीनगर स्थित कोटा स्थित अपने फुफा के मकान में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद से लगातार आरोपी फरवरी 2020 तक अपने फुफा के घर ले जानकार शारीरिक संबंध बनाया व शादी करने से इंकार कर दिया।
रायपुर। सट्टा पट्टी लिखने की सूचना पर पुलिस ने छापामारकर एक व्यक्ति सट्टा लिखते गिरफ्तार कर उसके पास से नगदी 25 हजार रुपयें व सट्टा-पट्टी के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरस्वतीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कृष्णानगर कोटा मारुति लाईफ स्टाईल के सामने बिजली आफिस के पास शुक्रवार को बताये गए स्थान पर रेड की कार्रवाही के दौरान एक व्यक्ति सट्टा-पट्टी लिखते मिला। पुछताछ में अपना नाम अशोक उर्फ कन्नु 63 वर्ष निवासी कृष्णानगर कोटा बताया। आरोपी के पास से कल्याण का तीन नग सट्टा-पट्टी जिसमें विभिन्न अंकों के रकम लिये हुये है एवं नगदी 25 हजार रुपयें व एक डॉट पेन जब्त की गई है। पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है। जमानतदार पेश करने पर आरोपी को 5000-5000 हजार के जमानतीय मुचलका पर रिहा कर दिया गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा के आवेदन हेतु फ ार्म विलंब शुल्क सहित 8 नवम्बर तक जमा किया जा सकता है। माशिमं के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल के अनुसार कुछ विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि 31 अक्टूबर तक फ ार्म नहीं भरे जा सके हैं, लिहाजा बोर्ड के निर्णय के अनुसार अब वंछित छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क सहित 08 नवंबर तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
शिक्षा मण्डल द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए पूरक परीक्षा 2020 के लिए विलंब शुल्क 550 रूपए के साथ 8 नवम्बर तक फार्म भरने की तिथि निर्धारित की है। पूरक परीक्षा की पात्रता रखने वाले छात्र 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक विलंब शुल्क के साथ फार्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्र स्वयं या संस्था के माध्यम से मण्डल की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं।