छत्तीसगढ़

गर्भवती महिला  को  सही समय पर मिला डायल 112 सेवा का लाभ
Posted Date : 02-Nov-2020 3:32:07 pm

गर्भवती महिला को सही समय पर मिला डायल 112 सेवा का लाभ

  •  पीएचसी पहुंचाने के 5 मिनट बाद दी स्वस्थ बच्चे को जन्म 
  • नवजात के परिजन तत्काल मेडिकल सेवा मुहैया कराने राइनो को दिये धन्यवाद
न्याय साक्षी/रायगढ़।  रात्रि दिनांक 01.11.2020 को 22:47 बजे थाना सरिया के नदी किनारे बसे ग्राम पिहरा में गर्भवती महिला मधुलता निषाद पति राजेश निषाद उम्र 25 वर्ष को अस्पताल पहुंचाने के लिये परिजन डॉयल 112 को काल कर मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट दिये। सरिया राइनो को इवेंट प्राप्त होने पर अपने रिस्पांस टाइम में आरक्षक पोशेन्द्र कुमार कुर्रे तथा ईआरव्ही वाहन चालक लालचंद डनसेना गर्भवती महिला के घर के बाहर जा पहुंचे। घरवाले प्रसव पीड़ा से व्याकुल हो रही महिला को ईआरव्ही में बिठाकर उसके साथ वाहन में बैठे। तत्काल राइनो स्टाफ द्वारा महिला का प्रसव हेतु पीएचसी बोंदा पहुंचाये। राइनो स्टाफ द्वारा पीएचसी स्टाफ को वस्तुस्थिति से अवगत कराने पर वे अपने काम पर लग गये, कुछ ही देर बाद गर्भवती महिला द्वारा एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दी जिसकी किलकारी सुनकर डॉयल 112 स्टाफ प्रसूता व उसके परिजन को बधाई देने पहुंचे। महिला के परिजनों द्वारा सही समय पर मेडिकल सुविधा मुहैया कराने पर राइनो टीम को धन्यवाद दिया गया। 
 सड़क पर बंदर को बचाते हुये मोटर सायकल से गिरे तीन व्यक्ति घायलों को छाल राइनो पहुंचाई अस्पताल
न्याय साक्षी/रायगढ़। ग्राम छुछुभाठा दिनांक 02.11.2020 के दोपहर थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा निवासी जीवन कुर्रे (उम्र 45 वर्ष), उसकी पत्नी टीजबाई (उम्र 35 वर्ष) और लक्की तनुजा कुर्रे (उम्र 19 वर्ष) तीनों छाल से अपने गांव ग्राम छुछुभाठा डभरा जा रहे थे कि चन्द्रशेखरपुर एडु के पास स?क में बंदर को बचाते हुये इनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो  गई और तीनों मोटर सायकल से गिर घायल हो गये थे। आहतों ने डॉयल 112 को काल कर सहायता मांगी जिस पर छाल राइनो के ईआरव्ही वाहन में आरक्षक केशव चौहान और वाहन चालक शरद भारद्वाज मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा घायलों को ईआरव्ही वाहन से पीएचसी छाल पहुंचाया गया है।
कोरोना काल में सेहत के प्रति जागरूकता ही समझदारी है
Posted Date : 02-Nov-2020 3:31:18 pm

कोरोना काल में सेहत के प्रति जागरूकता ही समझदारी है

63 वर्षीय व्यक्ति ने दिखाई सजगता और सपरिवार दी कोरोना को मात
न्याय साक्षी/रायगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 63 वर्ष के व्यक्ति जिसे पहले से ही उच्च रक्तचाप की समस्या थी। इसके चलते वह अपनी शारीरिक लक्षणों व समस्या को लेकर सचेत रहते थे। दिनाँक 9 अक्टूबर 2020 को सर्दी, खाँसी होते ही उन्होंने सजगता दिखाते हुए स्वयं कोरोना टेस्ट कराने की सोची और 10 अक्टूबर 2020 को अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर सेम्पल दिया। वहाँ पर उनका एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। यह जानकारी उनके घर के अन्य सदस्यों को जानकारी प्राप्त होते ही वे सब भी उसी दिन 1 घंटे के अंदर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना टेस्ट कराने पहुँच गए। उन सब का भी एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें 6 सदस्यों में से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। सभी को 10 अक्टूबर 2020 को ही रायगढ़ के केआइटी कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया गया। 20 अक्टूबर तक सभी स्वस्थ हो कर सकुशल वापस घर चले गए।
सुझाव- उक्त परिवार के मुखिया तथा सदस्यगणों ने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का परिचय दिया। अपनी शारीरिक स्थिति व लक्षणों के प्रति सचेत रहने से समय पर उन्होंने अपनी जांच करायी और उपचार लिया जिससे अधिक उम्र व बीपी के मरीज होने के बावजूद वह सपरिवार कोरोना को मात देते हुये स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर चले गये। यह हमें सिखाता है कि वर्तमान परिस्थिति में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही समझदारी है। अत: किसी भी प्रकार का कोरोना लक्षण दिखे तो तत्काल टेस्ट कराकर उपचार लें।

 

कलेक्टर सिंह लोईंग सहकारी समिति के औचक निरीक्षण में पहुंचे और पटवारी से कहा ऑनलाईन पंजीयन करके दिखाये
Posted Date : 02-Nov-2020 3:31:00 pm

कलेक्टर सिंह लोईंग सहकारी समिति के औचक निरीक्षण में पहुंचे और पटवारी से कहा ऑनलाईन पंजीयन करके दिखाये

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर  भीम सिंह ने सहकारी समितियों में चल रहे किसानों के ऑनलाईन पंजीयन कार्य को देखने लोईंग के सहकारी समिति के औचक निरीक्षण में पहुंचे। उन्होंने पटवारी से मौके पर ही किसान का ऑनलाईन पंजीयन कर दिखाने के लिये कहा। इसके साथ ही उन्होंने भुईंया पोर्टल तथा सोसायटी माड्यूल के तहत ऑनलाईन होने वाले कार्य की प्रक्रिया को विस्तार से देखा। उन्होंने समिति प्रबंधक तथा पटवारी से अब तक किये गये पंजीयन की जानकारी ली। प्रबंधक ने बताया कि लोईंग सहकारी समिति में किसानों का 98 प्रतिशत पंजीयन कर लिया गया है। प्रतिदिन 150 से 200 किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। शामिलात खाता के चलते कुछ किसानों के सहमति पत्र नहीं आने से अभी पंजीयन नहीं हो पाया है। कलेक्टर  सिंह ने लोईंग समिति में इस वर्ष नये किसानों के पंजीयन तथा धान खरीदी हेतु पंजीयन किये गये कुल रकबे की भी जानकारी ली। उन्होंने पटवारियों से गिरदावरी के तहत किए गए रकबा सत्यापन तथा भुईंया पोर्टल पर उसकी ऑनलाईन एन्ट्री की जानकारी ली।
कलेक्टर  सिंह ने जामगांव समिति के ऑनलाईन पंजीयन कार्य की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जितने किसानों का पंजीयन बचा है उनमें यदि सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्या हो तो तत्काल विस्तृत जानकारी बनाकर भेजे जिससे उसे सुलझाते हुये समय पर पंजीयन कार्य पूर्ण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति भवन में साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिये। परिसर में चबुतरा निर्माण की भी जानकारी ली। इस दौरान तहसीलदार रायगढ़ सु सीमा पात्रे सहित आरआई पटवारी व समिति के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

एन. आर. साहू को मिला अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का प्रभार
Posted Date : 02-Nov-2020 3:26:36 pm

एन. आर. साहू को मिला अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का प्रभार

 रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दंण्डाधिकारी डॉ एस. भारतीदासन ने अपर कलेक्टर रायपुर श्री एन. आर. साहू, को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रायपुर का प्रभार सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनीत नंदनवार की नई पदस्थापना कलेक्टर जिला सुकमा के रूप में कि गई है। वे आज अपने इस दायित्व से भारमुक्त हो गए है।

 

आईटीआई में रिक्त शेष सीटों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 6 नवम्बर तक
Posted Date : 02-Nov-2020 3:26:26 pm

आईटीआई में रिक्त शेष सीटों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 6 नवम्बर तक

  रायपुर। प्रदेश के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में रिक्त शेष सीटों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 से 6 नवम्बर तक कर सकते हैं। संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण ने बताया कि राज्य में संचालित शासकीय आईटीआई में सत्र 2020-21 (एक वषीज़्य कोर्स) और 2020-22 (दो वर्षीय कोर्स) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यथिज़्यों से पहले 11 सितम्बर तक उसके बाद 18 से 23 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर प्रवेश की कार्यवाही की गई है। ऐसे अभ्यर्थी जो आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक हो, वे रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए 4 से 6 नवम्बर तक पुन: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए आवेदनों और पूर्व में रजिस्टर्ड आवेदनों में से शेष आवेदकों के संयुक्त प्रवीण्य सूची से प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी।  

 

खरीफ विपणन समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर गठित मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक आज नवीन विश्राम गृह में हुई
Posted Date : 02-Nov-2020 3:26:15 pm

खरीफ विपणन समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर गठित मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक आज नवीन विश्राम गृह में हुई

  रायपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर गठित मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक आज नवीन विश्राम गृह में हुई। बैठक में धान खरीदी सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। समित द्वारा इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव केबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। बैठक में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, अपैक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बेजनाथ चंद्राकर, खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।