चक्रधरनगर थाना प्रभारी महिला संबंधी अपराधों के प्रति गंभीर
न्याय साक्षी/रायगढ़। महिला संबंधी अपराधों को लेकर रायगढ़ पुलिस संवेदनशील है। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा महिला एवं नाबालिगों के दर्ज अपराधों में प्रभारियों को विशेष रूचि लेकर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, जिस पर सभी प्रभारीगण गंभीर है। इसी क्रम में थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह द्वारा अपने सभी विवेचकगणों को महिला संबंधी लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में मुखबिर से मिली सूचना पर दिनांक 03.11.2020 को थाना चक्रधरनगर में दुष्कर्म के आरोपी विकास पटेल पिता हरिशंकर पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी रेगड़ा थाना चक्रधरनगर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना चक्रारनगर में अप.क्र. 185/2020 धारा 363,366,376, 34 आईपीसी 4,6 पाक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज है। आरोपी विकास पटेल पर नाबालिग लड़की को उसके सहयोगी गगन चौधरी के साथ बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है। बालिका को भगाने में सहयोगी उसका साथी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। वहीं थाने में दहेज प्रताडऩा के दर्ज अप.क्र. 205/2020 धारा 498-ए भादंवि के आरोपी राजकुमार वर्मा पिता देवेन्द्र वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी झारसकेला थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा को दिनांक 03.11.2020 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी के विरूद्ध उसकी पत्नी द्वारा दहेज में 10 लाख रूपये की मांग कर मारपीट कर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
अपराध दर्ज के बाद आरोपी हुआ था फरार, चक्रधरनगर पुलिस गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर
न्याय साक्षी/रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी भृत्य के पद के लिये फर्जी अंकसूची का उपयोग किया था।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रायगढ के कार्यालय में भृत्य पद पर नियुक्ति के लिये मनेष कुमार साव एवं रामलाल साव निवासी ग्राम बडे हरदी थाना पुसौर द्वारा 5वीं की फर्जी अंकसूची प्रस्तुत करने के संबंध में शिकायतकर्ता भुनेश्वर साव पिता कीर्तन साव निवासी मिड़मिड़ा चौकी जूटमिल जिला रायगढ के शिकायत पत्र पर थाना चक्रधरनगर में दिनांक 16.05.2020 को अप- क्र.- 134/2020 धारा 420, 467, 468, 469, 471, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया था। मामले की विवेचना में आरोपी रामलाल साव पिता रत्थूलाल साव 41 साल बड़े हरदी को दिनांक 09.06.2020 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। प्रकरण का एक और आरोपी काफी दिनों से फरार था। फरार आरोपी मनेष कुमार पिता लक्ष्मण साव उम्र 42 वर्ष निवासी बडे हरदी थाना पुसौर को आज दिनांक 04.11.2020 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने नियुक्ति के समय मूल अंकसूची पेश न कर द्वितीय प्रति पेश किये थे। इनके मूल प्रति में 87 प्रतिशत प्राप्तांक है जबकि प्रस्तुत द्वितीय प्रति में 88 प्रतिशत लेख है।
वृद्धि निगरानी का महत्व घर-घर जाकर समझाएंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत नवम्बर माह में च्वृद्धि निगरानी का प्रचार-प्रसारच् थीम पर आधारित गतिविधयों का आयोजन प्रदेश में किया जाएगा। इसमें पंचायत,स्वास्थ्य,शिक्षा जैसे अन्य सहयोगी विभाग भी सहभागी होंगे। इसके अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वृद्धि निगरानी के लिए बच्चों का वजन, लम्बाई, ऊंचाई की माप लेकर रिकार्ड अपडेट किया जाएगा और संबंधित परिवारों को उनकी वृद्धि संबंधी परामर्श दिया जाएगा। विभाग द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। नवम्बर माह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन गृह भेंट कर भी बच्चों के अभिभावकों और पारिवारिक सदस्यों को वृद्धि निगरानी संबंधित परामर्श भी देंगी। वृद्धि निगरानी के दौरान बच्चे के गंभीर कुपोषित पाए जाने पर उन्हें अस्पताल या पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भेजा जाएगा। इस दौरान दीवाल लेखन और वाट्सएप ट्वीटर, फेसबुक जैसे सामाजिक मीडिया माध्यमों का उपयोग कर अधिक से अधिक लोगों तक वृद्धि निगरानी का महत्व समझाया जाएगा। जनजागरूकता के लिए शिक्षा विभाग के सहयोग से डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से पेंटिंग, स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में स्व-सहायता समूह के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पर्यवेक्षकों द्वारा वृद्धि निगरानी के महत्व पर चर्चा की जाएगी। बच्चों की वृद्धि निगरानी एवं परामर्श पर वेबीनार/प्रशिक्षण भी आयोजित किये जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पोषण अभियान में व्यवहार परिवर्तन एक आवश्यक घटक है। कुपोषण के प्रभावी निदान के लिए परिवार का जागरूक होना जरूरी है। इसे देखते हुए लोगों में पोषण संबंधी जागरूकता लाने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पोषण अभियान के अंतर्गत मैदानी अमले को माह वार विशेष टास्क दिए जा रहे हैं, और विभिन्न गतिविधयां संचालित की जा रही है। जिससे लोगों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। इस कड़ी में विगत अक्टूबर माह में स्वस्थ जीवन के लिए जनसामान्य को साफ-सफाई, स्वच्छता और सुरक्षित पेयजल के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया था।
रायपुर। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल 5 नवम्बर को दोपहर 1.30 बजे कोरबा से कार द्वारा रवाना होकर 3 बजे बिलासपुर आएंगे और वहां से सायं 4 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री अग्रवाल शाम 5.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राज्य में धान और मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए छूटे हुए किसानों के पंजीयन का कार्य अनवरत रूप से जारी है। इसके साथ ही किसानों के धान के रकबे का भी सत्यापन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद राज्य में धान और मक्का खरीदी के लिये किसानों के पंजीयन की अवधि दस दिन बढ़ा दी गयी है। अब खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का बेचने वाले नये किसानों का पंजीयन दस नवम्बर तक किया जा सकेगा। पहले किसानों के पंजीयन की तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित थी। नये किसानो को पंजीयन के लिए क्षेत्र की सहकारी समिति से आवेदन प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन में उल्लेखित भूमि, धान-मक्का के रकबे एवं खसरे का पटवारी द्वारा राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के लिए राजस्व विभाग के भुईयां डाटा बेस का भी उपयोग किया जाएगा। संबंधित रिकॉर्ड को तहसीलदार के द्वारा परीक्षण करने के बाद नये किसान का पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के दौरान सभी किसानों का आधार नंबर उनकी सहमति से दर्ज किया जाएगा। आधार नंबर नहीं होने के कारण किसी भी किसान को पंजीयन से वंचित नहीं किया जाएगा।
धान एवं मक्का खरीदी के लिये जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2019-20 में पंजीयन करा लिया था, उन्हें नए पंजीयन की जरूरत नहीं है। पिछले सीजन में पंजीकृत किसानों की दर्ज भूमि, धान और मक्के के रकबे और खसरे को राजस्व विभाग द्वारा अद्यतन किया किया जा रहा है। खरीफ वर्ष 2020-21 में किसान पंजीयन के लिए पिछले वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों का डाटा कैरी-फॉरवर्ड किया गया है। धान और मक्का बेचने के इच्छुक नए किसान दस नवम्बर तक पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं। धान-मक्का बेचने वाले नए किसान पंजीयन के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। पुराने पंजीकृत किसान अपने पंजीयन में संशोधन कराना चाहते हैं तो समिति मॉड्युल के माध्यम से संशोधन करने की सुविधा दी जा रही है।
रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् की पूरक परीक्षा के परिणामों की घोषणा की। संस्कृत विद्या मण्डलम् पूरक परीक्षा परिणाम में शामिल सभी 58 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष कक्षा 9वीं में 31, पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष कक्षा 10वीं में 10, उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष कक्षा 11वीं में 12 और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष कक्षा 12वीं में 5 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।इस अवसर पर विद्यामंडलम् की सचिव महोदया श्रीमती पूर्णिमा पांडेय, सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू, श्री दूधाधारी वैष्णव संस्कृत विद्यालय मठपारा के प्राचार्य श्री कृष्णवल्लभ शर्मा, स्टेनोग्राफर संतोष सिंह ठाकुर उपस्थित थे।