छत्तीसगढ़

सीजीपीएससी में टॉपटेन का 7 वां रैंक हासिल कर मीनू नंद बनी सिविल जज
Posted Date : 08-Nov-2020 2:01:52 pm

सीजीपीएससी में टॉपटेन का 7 वां रैंक हासिल कर मीनू नंद बनी सिविल जज

पीएससी : 39 बने सिविल जज, अंकिता अग्रवाल ने किया टॉप
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने सिविल जज के लिए 39 पदों पर अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों का दबदबा रहा। 39 में से 25 महिला अभ्यर्थियों का सिविल जज में चयन हुआ है। जबकि शेष 14 पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। राज्य में लागू आरक्षण रोस्टर के अनुसार कुल रिक्त पदों में से 10 महिला आरक्षित सीट था। सिविल जज की चयन सूची में टॉप टेन में भी 9 महिला अभ्यर्थियों ने कब्जा जमाया है। 
सिविल जज में टॉप करने वाली 25 वर्षीया अंकिता अग्रवाल प्रथम स्थान पर रहीं। तो दूसरे स्थान में दिव्या गोयल व तीसरे स्थान ऐश्वर्या दिवान महिला अभ्यर्थी चयनित हुई हैं। वहीं 4 वां रैंक पर शैलेष कुमार वशिष्ठ ने पुरुष अभ्यर्थियों में स्थान प्राप्त किया है। अनुपूरक सूची में 39 अभ्यर्थी का नाम शामिल है। चयनित अभ्यर्थियों में 14 पदों पर अनारक्षित, 6 पदों पर अजा, 13 पदों पर अजजा व 6 पदों पर ओबीसी वर्ग ने कब्जा जमाया है। यानी 4 अनारक्षित सीटों पर दो अजा व 2 ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार ने साक्षात्कार व लिखित परीक्षा में बेहतर रैंक हासिल कर सिविल जज के पद पर कब्जा जमाया है।
अनारक्षित सीट पर अजा वर्ग से मीनू नंद ने जमाया कब्जा
छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग द्वारा व्यवहार न्यायाधीश के कुल 39 पदों की चयन सूची कर दी गई है। चयन सूची में 17 अनारक्षित पदों में से टॉपटेन में 7 वें रैंक मीनू नंद और 12 वें रैंक में सारीका नंदे अनूसचित जाति की महिला उम्मीदवार ने कब्जा जमाया है। जबकि अनारक्षित श्रेणी में ही 16वें तिश्या पटेल व 17 वें रैंक में कोनिका यादव ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अपना स्थान बनाया है। सिविल जज की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली 25 वर्षीया अभ्यर्थी मीनू नंद सराईपाली विधायक व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) किस्मत लाल नंद की तीसरी सुपुत्री हैं। 
रायपुर में रहते हुए मीनू ने चाणक्य लॉ एकडमिक को ज्वाइन कर परीक्षा की तैयारी की। लॉकडाउन की वजह से परीक्षा और साक्षात्कार की ऑनलाइन क्लास भी अटेंड किया। मीनू ने अपने सफल होने का मंत्र बताते हुए सिविल जज व अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में चयन होने के लिए कुछ टीप्स भी दिए हैंं। मीनू बताती हैं कि आप अपने लक्ष्य के प्रति धैर्य रखते हुए पूरी फोकस कर सफलता हासिल कर सकते हैं। इंटरनेट में मिलने वाली सामाग्रियों का बेहतर प्रयोग कर अपनी दक्षता बढा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्टडी के दौरान घुमने, फिरने व पार्टी में जाने से अवाइड कर पेसेंस रखते हुए कोई भी परीक्षा में सफलता की परचम लहरा सकते हैं।  सिविल जज चयन सूची में टॉपटेन 7 वें रैंक पर शामिल होने वाली मीनू नंद बताती हैं जज बनने की प्रेरणा उन्हेंं पुलिस अफसर पिता से मिला।
पिता के प्रेरणा से जज बनने का लक्ष्य बनाया
पिता डीएसपी होने से न्यायालय लगातार जाया करते थे। वे जज के पद व पावर के साथ समाज में सम्मान से काफी प्रभावित रहते थे। और अपनी बेटी को जज की पढाई करने के लिए प्रेरित किए। विधायक किस्मत लाल ने पुलिस सेवा से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव में मैदान पर उतर कर सर्वाधिक वोटों से जीत हासिल कर राजनिती में कदम रखे हैं। नंद जी के तीन पुत्री व एक सुपुत्र अंकित नंद हैं। एक पुत्री दिलेश्वरी नंद पुलिस सेवा में जांजगीर-चांपा जिले में डीएसपी के पद पदस्थ हैं और दूसरी पुत्री शिक्षिका हैं। बेटी मीनू नंद के चयन होने पर पिता ने बधाई देते हुए कहा कि मीनू बचपन से पढाई लिखाई में तेज थी आज उसने अपना सपना पूरा कर क्षेत्र के लिए गर्व हासिल किया है। मीनू ने वर्ष 2015 से साइंस कॉलेज बिलासपुर से बीएससी साइंस की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने कम्प्यूटर साइंस की डिग्री भी हासिल कर वर्ष 2018 में छत्तीसगढ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री प्राप्त करके सिविल जज की परीक्षा में शामिल हुई। सांइस विषय में स्नातक की पढाई होने के बाद भी मीनू के लक्ष्य भेद लिया। 
39 में से 25 पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन-
छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग द्वारा व्यवहार न्यायाधीश 2019 के अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट क्रम में वर्गवार मुख्य चयन सूची एवं अनुपूरक सूची , 07 नवम्बर 2020 जारी कर दी गई है। जिसका अवलोकन लोक सेवा आयोग की वेबसाईट श्चह्यष्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ पर किया जा सकता है। ऑनलाइन परीक्षा के प्राप्तांकों व वर्गवार तथा उपवर्गवार अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुल 427 अभ्यर्थियों को चिंहांकित किया गया था। जिसमें 127 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। व्यवहार न्यायाधीश (विधि एवं विधायी कार्य विभाग) के लिए पीएससी द्वारा अनारक्षित 17 पदों में 5 महिला, अजा वर्ग के 4 पदों में से महिला 1, अजजा के 13 में से महिला 3, अपिवर्ग के 5 पदों में से महिला 1 व एक निशक्तजन के लिए आरक्षित हैं। कुल 39 पदों में से 10 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया था। व्यवहार न्यायाधीश (विधि एवं विधायी कार्य विभाग) पद के साक्षात्कार के लिए कुल 127 अभ्यर्थियों में से 2 नवंबर 2020 को 126 उपस्थित व एक अनुपस्थित रहें। लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के मेरिट क्रम के आधार पर छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग द्वारा व्यवहार न्यायाधीश के कुल 39 पदों की चयन व अनुपूरक सूची 7 नवंबर को वेबसाइट पर जारी किया गया है।
व्यवहार न्यायाधीश की चयन सूची जारी -

फर्जी दस्तावेज जमा कर निकाल लिये 40 लाख का लोन,जांच में तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
Posted Date : 08-Nov-2020 2:00:48 pm

फर्जी दस्तावेज जमा कर निकाल लिये 40 लाख का लोन,जांच में तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

रायपुर। फर्जी दस्तावेज बनाकर 1520 वर्गफीट जमीन के सौदा के दौरान के्रता व ब्रिकेता ने 2520 वर्गफीट का कागजात बनाकर 40 लाख रुपयें बैंक से लोन निकाल लिये। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार निश्चल पाण्डे पिता कृष्ण कुमार पाण्डे प्रबंधक इक्वाटास फाईनेस लिमिटेड रायपुर के द्वारा देवेन्द्रनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि प्रार्थी के बैंक से लोन लेने के लिये गोगांव बडा अशोकनगर वार्ड क्रमांक 3 स्थित जमीन के नाम पर 40 लाख रुपयें के लिये आवेदन किया गया था। जमीन स्वामी पुष्पा पाण्डे के साथ निष्पादित विक्रय इकरारनामा 8 जनवरी 2020 को पेश किया गया। बैंक द्वारा आवश्यक औपचारिकता एवं सर्च रिपोर्ट राजस्व दस्तावेजों को सही होने पर चंद्रशेखर दीवान के नाम से लोन सेक्शन कर दिया। 18 जून 2020 को संपत्ती रकबा 2520 वर्गफीट विक्रय पत्र का पंजीयन जमा करवाने पर बैंक द्वारा 40 लाख रुपयें का चेक प्रदान किया गया था। बैंक अधिकारियों द्वारा गिरवी रखे उक्त भूमि का अगस्त 2020 माह में अवलोकन करने पर पता चला कि वहां बिक्रेता पुष्पा पाण्डें ही रह रही है। शक होने पर पुछताछ में गोल-मोल जवाब देने पर भूमि को सत्यापित कराने पर आरोपियों द्वारा जमा किये गये दस्तावेज के अनुसार 1 हजार वर्ग फीट जमीन कम मिला। जांच के बाद पुलिस ने चंद्रशेखर दीवान,राजेश पाण्डे,मुकेश मोंगराज एवं अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। 

फेसबुक पर दोस्ती के बाद चेहरे का दाग ठीक करने का झांसा देकर ठग लिये 7 लाख 54 हजार रुपयें ,420 का मामला दर्ज
Posted Date : 08-Nov-2020 2:00:04 pm

फेसबुक पर दोस्ती के बाद चेहरे का दाग ठीक करने का झांसा देकर ठग लिये 7 लाख 54 हजार रुपयें ,420 का मामला दर्ज

रायपुर। फेसबुक पर स्वयं को डाक्टर बताकर भेजा महिला को फै्रंण्स रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद वाट्सअप नंबर पर बातचीत के दौरान चेहरे का दाग ठीक करने का दिया झांसा व पर गिफ्ट भेजने के नाम पर 7 लाख 53 हजार 860 रुपयें की ठगी किया।  घटना की रिपोर्ट पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर खमतराई रायपुर निवासी श्रीमती ममता जैन 30 वर्ष पति शरत कुमार जैन ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि महिला के फेसबुक आईडी पर एक फ्रेन्डस रिक्वेस्ट आने पर एक्सेप्ट करने के बाद महिला के वाट्सअप नंबर मांगा इसके बाद बात-चीत होने लगी। 31 अगस्त से 7 नवंबर 2020 के मध्य आरोपी ने वाट्सअप नंबर 447424133494, 9311635494, 447459946789पर बातचीत के दौरान स्वयं को डाक्टर बताया व चेहरे का दाग ठीक करने के एवज में मदद का झांसा देकर इंटरनेशनल पासपोर्ट बनाकर आरयरलैण्ड आने पर ठीक करवाने का झांसा देकर मदद के लिये कुछ गिफ्ट व पैसा भेजने की बात कही। कुछ दिनों बाद महिला के वाट्सअप नंबर पर 9311247528 नंबर से कॉल आया कि दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से बोल रहा हुं आपका पार्सल आया है व कस्टम चार्ज के रुप में 36 हजार 5 सौ रुपयें जमा करना पड़ेगा कहकर वाट्सअप नंबर पर एकाउन्ट नंबर आईएफसी कोड भेजा। जिसके बाद महिला ने पैसे जमा करा दिये। पैसा जमा करने के कुछ घंटे बाद आरोपी ने फिर से कॉल कर अलग-अलग बहाना बनाकर कई किस्तों में कुल 7 लाख 53 हजार 860 रुपयें जमा कर महिला ठगी कर लिया।  

मुख्यमंत्री ने शहीद नंदकुमार पटेल की जयंती पर नमन किया
Posted Date : 08-Nov-2020 1:58:48 pm

मुख्यमंत्री ने शहीद नंदकुमार पटेल की जयंती पर नमन किया

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व गृहमंत्री शहीद नंदकुमार पटेल की आज जयंती के अवसर पर यहां अपने निवास कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय नंदकुमार पटेल को याद करते हुए कहा कि पटेल जमीन से जुड़े जननेता थे। वे छत्तीसगढ़ को विकास की ऊंचाईयों तक ले जाने का सपना देखा करते थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार  राजेश तिवारी और दुर्ग जिले के पाटन तहसील साहू संघ के अध्यक्ष अश्वनी साहू भी उपस्थित थे।

एक्टीवा सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया,मौत
Posted Date : 08-Nov-2020 1:58:24 pm

एक्टीवा सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया,मौत

 लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के चलते हुआ हादसा
रायपुर। तेज रफ्तार एक्टीवा चालक अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गया। जिसके चलते घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर टिकरापारा पुलिस ने जांच के बाद एक्टीवा चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के जुर्म में अपराध दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को संतोषीनगर ओव्हरब्रिज के पास एक्टीवा से जा रहे एक व्यक्ति की सड़क किनारे बने डिवाईडर से टकराजाने की वजह से मौत हो जाने की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई थी। जांच में मृतक की शिनाख्ती सुजीत नाथ 25 वर्ष पिता सुशान्त नाथ निवासी देवीदासपुर थाना एगरा जिला पूर्वा मेदनापुर पश्चिम बंगाल के रुप में हुई। वर्तमान में मृतक तेलीबांधा स्थित रेल पटरी के पास रह रहा था। 29 अक्टूबर को रात्रि 9.30 बजे एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 सीबी 1060 से संतोषीनगर ओव्हर ब्रिज होकर मृतक अपने घर तेलीबांधा जा रहा था,तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाईडर से टकरा गया। जिसके चलते घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

जुआ खेलते 10 जुआरी पकड़ाए,नगदी व ताश की 52 पत्ती जब्त
Posted Date : 08-Nov-2020 1:56:59 pm

जुआ खेलते 10 जुआरी पकड़ाए,नगदी व ताश की 52 पत्ती जब्त

रायपुर। जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने आरंग व धरसींवा क्षेत्र छापामारकर रेड की कार्रवाही के दौरान 10 जुआरियों जुआ खेलते नगदी 58 सौ रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आरंगक्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर जुआ खेलने की सूचना के दौरान रेड की र्कावाही के दौरान ग्राम घूमराभाठा नाला के पास राकेश कुमार कोसले 37 वर्ष पिता स्व.साधूराम कोसले एवं अन्य तीन जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर उपने पास से नगदी 1920 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है व कृषि उपज मंडी के पास जुआ खेलते जीवनलाल निषाद 22 वर्ष पिता लक्ष्मणलाल निषाद एवं अन्य दो जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास 1620 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। इसी तरह धरसींवा क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर रेड की कार्रवाही के दौरान छम्मन पाल 20 वर्ष पिता भगत पाल एवं अन्य दो जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 2260 रुपयें जब्त की है। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है।