छत्तीसगढ़

डोंगाघाट में स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जनता की हुई जांच
Posted Date : 09-Nov-2020 1:22:13 pm

डोंगाघाट में स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जनता की हुई जांच

मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने संसदीय सचिव व महापौर ने छेड़ा अभियान
रायपुर। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल स्वास्थ्य युनिट? दूसरे दिवस शिव मंदिर के डोंगाघाट में पहुंची। इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद महापौर सफीरा साहू भी शिरकत किये और लोगों को स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित किया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय क्षेत्रों के निचली बस्तियों में रहने वालों तक स्वास्थ्य सुविधाएं घर पहुंच हो,इसके उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है जिसमें चिकित्सकों के दलों के साथ स्वयं संसदीय सचिव रेखचंद जैन व महापौर श्रीमती सफीरा साहू जनता के बीच पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। डोंगाघाट के निवासियों ने भी  संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन व महापौर श्रीमती सफीरा साहू की बातों को गंभीरता से लेकर अपना स्वास्थय जांच करवाया जिसके बाद उन्हें नि: शुल्क  दवाईयां दी गई। इस दौरान जनता के मन से डर निकालने   महापौर श्रीमती सफीरा साहू व जिला महामंत्री अनवर खान ने भी अपना रक्त चाप जांच कराया। इस दौरान चिकित्सक खिलेश्वर साहू व स्टाफ के अलावा निगम व श्रम विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी इस अभियान में लगे हुए। संसदीय सचिव रेखचंद जैन का कहना है कि हर वर्ग को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसलिए संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व नगरीय निकाय मंत्री शिवलाल डहरिया द्वारा संसाधन उपलब्ध करा रहें हैं, जनता को बढ़- चढ़ कर इन शिविरों में अधिक से अधिक पहुंचना चाहिए । इस स्वास्थ्य शिविर में वार्ड पार्षद निर्मल पानीग्राही, जिला महामंत्री अनवर खान आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही , हरिशंकर सिंह , राजा तिवारी,श्रमिक नेता रामसिंह ठाकुर, मोईन अख्तर भी मौजूद रहकर जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसलिए प्रेरित करते रहे।

जुआ खेलते 15 जुआरी गिरफ्तार,नगदी 17 हजार 710 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त
Posted Date : 09-Nov-2020 1:21:15 pm

जुआ खेलते 15 जुआरी गिरफ्तार,नगदी 17 हजार 710 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त

अलग-अलग थानाक्षेत्र में जुआ खेलते पकड़ाए जुआरी
रायपुर। जुआ खेलने की सूचना पर अलग-अलग थानाक्षेत्र में पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास नगदी 17 हजार 710 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। 
मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान संतोषीनगर बाजार के पास बिजली खंबा के नीचे   घेराबंदी कर जुआ खेलते बीती रात मनोज सोनी 51 वर्ष पिता गोविन्दलाल सोनी  एवं अन्य दो जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ उनके पास से 11 हजार 250 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। इसी तरह तिल्दा नेवरा पुलिस ने 8 नवंबर को बुटियातालाब ग्राम टण्डवा भाटापारा के पास रामनंद भतपहरी,ईश्वरलाल व संतराम जांगड़े को जुआ खेलते पाए जाने पर गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 22 सौ रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। वहीं बाजार चौक ग्राम खोलहा के पास जुआ खेलते रविवार को पुलिस ने प्रमोद कुमार धीवर 28 वर्ष एवं अन्य 4 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 1175 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। एवं अभनपुर में जुआ खेलने की सूचना पर ठेलका बांधा व सरकारी अस्पताल के पास से पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 3085 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। इस तरह सभी जुआरियों के पास से कुल 17710 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की गई है। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है। 

 निर्माणाधीन मकान के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल में किसी लगा दी आग,अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
Posted Date : 09-Nov-2020 1:20:39 pm

निर्माणाधीन मकान के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल में किसी लगा दी आग,अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर। निर्माणाधीन मकान के पास खड़ी दो बाईक में किसी ने आग लगाकर जला  देने से करीब 50 हजार रुपयें के नुकशान होने की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिंधोरा थाना पलारी बलौदाबाजार निवासी  गेंदलाल यादव 30 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी मजदूरी का काम करता है। 7 नवंबर को रात्रि 12 बजे अपनीे मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एमक्यू 0958 एवं साथी की मोटरसाइकिल मेस्ट्रों क्रमांक सीजी 04 एमएफ 3428 को अपने रावतपुरा फेस-2 में निर्माणाधीन मकान के सामने के सामने खड़ी कर सो गए थे। देर रात में अचानक  कुछ फटने का तेज आवाज आने पर बाहर निकलकर देखने पर दोनों बाईक में आग की लपटों में जल रही थी। जिसके बाद प्रार्थी ने अपने साथी के साथ आग बुझाया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाईक में आग लगाकर जला दिया। जिसके चलते दोनेां गाड़ी बुरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से 50 हजार रुपयें की करीब नुकशान होने का अनुमान लगाया जा रहा हे। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 435 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज की है। 

नवनिर्मित तारबहार-सरकंडा थाना भवन का गृहमंत्री ने किया लोकार्पण
Posted Date : 09-Nov-2020 1:19:34 pm

नवनिर्मित तारबहार-सरकंडा थाना भवन का गृहमंत्री ने किया लोकार्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा नवनिर्माण पुलिस थाना भवन तारबहार एवं सरकंडा जिला बिलासपुर के वर्चुवल शुभारंभ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा किया गया।  इस अवसर पर गृह विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी उपस्थित थे। इस गरिमामयी कार्यक्रम में संसदीय सचिव रश्मि सिंह, शैलेश पांडे, डीएम अवस्थी, रामशरण यादव, अटल श्रीवास्तव, आरके विजय, दीपांशु काबरा, प्रशांत अग्रवाल एवं निगम आयुक्त आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। 

पेपर मिल में काम करने के दौरान युवती का दुपट्टा मशीन की बेल्ट में फंसा,घायल
Posted Date : 09-Nov-2020 1:19:02 pm

पेपर मिल में काम करने के दौरान युवती का दुपट्टा मशीन की बेल्ट में फंसा,घायल

पेपर मिल प्रबंधक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक काम कराने का मामला दर्ज 
रायपुर। पेपर मिल में काम करने के दौरान युवती का दुपट्टा मशीन के पट्टा में फसने की वजह से घायल हो गई। घटना की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार 7 नवंबर को सीजी पेपर मिल धरसींवा तरपोंगी में काम करने के दौरान शाम 7.30 बजे कुमारी पुन्नी बाई 19 वर्ष पिता प्रदीप शर्मा मशीन के पट्टा में दुपट्टा फंस जाने की वजह से प्रार्थिया घायल हो गई। पीडि़ता पेपर मिल में काम करने लिये बैठी हुई थी इसी दौरान अचानक दुपट्टा पीछे  से मशीन की बेल्ट में फंस गया ,जिसके चलते उसके गले में गहरे निशान हो गए व बेहोश हो गई। साथ काम करने वाले  लोगों ने दौड़कर मशीन बंद किया जिसके बाद उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने पेपर मिल के प्रबंधक के खिलाफ काम कराने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान ना रखना व लापरवाही पूर्वक काम कराने के जुर्म मं धारा 287,337 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

रेलवे चला रही 10 फेस्टिवल एक्सप्रेस टे्रने
Posted Date : 09-Nov-2020 1:18:34 pm

रेलवे चला रही 10 फेस्टिवल एक्सप्रेस टे्रने

रायपुर। त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए इस समय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए इससमय 10 स्पेशल टे्रन चलाई जा रही है जो कि फेस्टिवल स्पेशल के नाम से संचालित हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस के अलावा दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग, पूरी-लोकमान्य तिलक टमिनल-पुरी साप्ताहिक, पुरी-सूरज साप्ताहिक, विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन सप्ताह में 5 दिन, विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम सप्ताह में दो दिन, हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक, संतरागाछी-पुणे-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस के साथ ही हावड़ा-एलटीटी हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस का वर्तमान में संचालन हो रहा है।