छत्तीसगढ़

दीपावली, छठ, गुरूपर्व, नववर्ष एवं क्रिसमस पर पटाखा फोडऩे के लिये दो घंटे की अवधि निर्धारित
Posted Date : 10-Nov-2020 1:44:55 pm

दीपावली, छठ, गुरूपर्व, नववर्ष एवं क्रिसमस पर पटाखा फोडऩे के लिये दो घंटे की अवधि निर्धारित

हरित पटाखे के विक्रय एवं उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के संबंध में आदेश जारी किये हैं। दीपावली, छठ, गुरूपर्व तथा नया वर्ष/क्रिसमस इत्यादि के अवसर पर केवल हरित पटाखे ही विक्रय एवं उपयोग किये जाने एवं उक्त अवसरों पर पटाखों को फोडऩे की अवधि दो घंटे ही निर्धारित की गई है।
   हरित पटाखों के फोड़े जाने की अवधि दीपावली पर्व पर रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक, छठ पूजा पर प्रात: 6 बजे से प्रात: 8 बजे तक, गुरूपर्व पर रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक और नया वर्ष अथवा क्रिसमस पर रात्रि 11.55 बजे से 12.30 बजे तक निर्धारित की गई है। इसी तरह पटाखों के उपयोग के संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री केवल लायसेंस्ड ट्रेडर्स द्वारा की जा सकेगी। केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिए बाजार में बेचा जा सकेगा, जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरीज पटाखे अथवा लडियों की बिक्री, उपयोग तथा निर्माण प्रतिबंधित किया गया है। पटाखों के ऐसे निर्माताओं का लायसेंस भी रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनके द्वारा पटाखों में लिथीयम, आरसेनिक, एन्टिमनी, लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया है। ऑनलाइन अर्थात ई-व्यापारिक वेबसाइटों जैसे-फ्लिपकार्ट, अमेजॉन आदि से पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगा।  पटाखों का बहुतायत में उपयोग होने से वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होती है। वायु प्रदूषण बढऩे के कारण कोविड-19 वायरस के घातक रूप की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वायु प्रदूषण अधिक होने से कोविड-19 वायरस के रोगियों की संख्या भी बढ़ सकती है। इसके मद्देनजर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी आदेश का राज्य में कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं।

 

शासकीय अधिकारी संवेदनशीलता से आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करें-कलेक्टर भीम सिंह
Posted Date : 10-Nov-2020 1:44:24 pm

शासकीय अधिकारी संवेदनशीलता से आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करें-कलेक्टर भीम सिंह

  • जिले में वर्मी खाद की बिक्री प्रारंभ
  • कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में टीएल (समय-सीमा)की बैठक लेकर सभी विभागीय कार्यों के साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की। गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि जिले की गोठानों में वर्मी खाद की बिक्री प्रारंभ हो गयी है। सभी जनपद सीईओ इस बात का ध्यान रखें कि शासन के निर्देशों के अनुसार खाद की बिक्री एप के माध्यम से होगी और पैकेजिंग करके ही खाद की बिक्री की जाये, गोबर बिक्री से प्राप्त राशि से ही पशुपालकों और किसानों से गोबर की खरीदी की जायेगी। इस प्रकार जिले की सभी गोठान आत्मनिर्भर हो सकेंगे। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले के कौन से गोठानों में कितनी मात्रा में खाद उपलब्ध है इसकी सूचना निरंतर जारी करते रहे और उन्होंने ग्रुप में भी शेयर करने के निर्देश दिये, जिससे शासकीय विभाग तथा जिले के किसानों सहित कोई भी व्यक्ति अपनी उपयोग के अनुसार वर्मी खाद क्रय कर सकेंगे। खाद बिक्री की ऑनलाइन जानकारी सीएम पोर्टल में भी दर्ज करावें। गोबर खरीदी में गड़बड़ी पाये जाने पर जनपद सीईओ जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर सिंह ने कहा कि राज्य शासन के निर्णय अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में गोठान और चारागाह बनाया जाना है अत: सभी एसडीएम और जनपद सीईओ यह सुनिश्चित करें कि गोठान के साथ चारागाह भी स्वीकृत किया जाये और जहां पर गौठान के लिये चिन्हांकित जमीनों पर अतिक्रमण है वहां से अतिक्रमण हटाया जाये, साथ ही औद्योगिक क्षेत्र होने तथा अन्य कारणों से यदि गोठान-चारागाह नहीं बन सकता है तो इसका भी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने प्रत्येक गोठान के पास चारागाह की स्थिति और चारागाहों में लगाई गई फसल की भी जानकारी ली और जिन चारागाहों में फेंसिग नहीं है वहां पर चौड़े सीपीटी तैयार करने के निर्देश दिये जिससे हरे चारा की पशुओं से सुरक्षा हो सकेगी।
कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मैदानी क्षेत्र के कार्यालयों तथा जिला मुख्यालय द्वारा प्रस्तुत जानकारियों में एकरूपता होनी चाहिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपना कार्य संवेदनशीलता के साथ करने को कहा और एक दूसरे विभागों से समन्वय और संवाद बना रहना चाहिये। कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों के कार्यक्षमता में वृद्धि के लिये आवश्यक प्रशिक्षण दिये जाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों का विश्वास अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यशैली से बढ़ता है। सरकार के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिये अधिकारियों को कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करना होगा, जिले के ग्रामीण अंचल से आने वाला कमजोर व्यक्ति बहुत उम्मीद लेकर अधिकारियों के पास आता है। अत: उनकी भावनाओं को समझते हुये उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करना चाहिये। जब सामान्य व्यक्ति को स्थानीय प्रशासन से न्याय नहीं मिलता है तो वह विवश होकर प्रदेश की राजधानी जाकर मुख्यमंत्री जी से मिलकर अधिकारियों की शिकायत करता है। ऐसी स्थिति में हमारा प्रयास होना चाहिये कि जिले के सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के लोगों की समस्यायें सुने और उनका निराकरण करें। उन्होंने जिले के धान खरीदी केन्द्रों में पहुंच मार्ग, शौचालय, किसानों के बैठने का स्थान, स्वच्छ पेयजल, बिजली व्यवस्था की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश उप पंजीयक सहकारी समिति को दिये। एक दिसम्बर से धान खरीदी आरंभ हो रही है इसमें किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आना चाहिये।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि वर्तमान त्यौहार के समय में बाजारों में भीड़ बढ़ गई है, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव हेतु प्रशासन और पुलिस विभाग मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन कड़ाई से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच कराये जाने हेतु सभी श्रमिकों के लेबर कार्ड बनाये जाने के लिये श्रम विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया और श्रम निरीक्षक को स्वास्थ्य जांच के दौरान मोबाइल यूनिट में उपस्थित रहने को कहा। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय रायगढ़ में अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन के लिये चिन्हांकित भवन के मरम्मत हेतु 3 करोड़ 22 लाख रुपये स्वीकृत किये गये है इस राशि से आकर्षक और सभी आवश्यक सुविधाओं लैब, लायब्रेरी, स्टाफ रूम से सुसज्जित भवन तैयार होगा जिससे वहां पढऩे वाले छात्र और पढ़ाने वाले शिक्षक स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर सकेंगे। उन्होंने राजस्व तथा आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन क्षेत्र में निवास कर रहे व्यक्तियों का सर्वेक्षण कर अधिक से अधिक संख्या में वन अधिकार पट्टा स्वीकृत करने की कार्यवाही करें। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड तैयार किये जाने की प्रगति और हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिये ऋण संबंधी प्रकरणों की भी समीक्षा की तथा बैंक खाता खोले जाने पर केन्द्र शासन द्वारा दी जाने वाली बीमा कवर राशि तथा अन्य योजनाओं की जानकारी खाता धारकों को एसएमएस या पत्र द्वारा सूचित करने के निर्देश लीड बैंक प्रबंधक को दिये।
कलेक्टर सिंह ने मुख्यमंत्री जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण दो माह के निर्धारित समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी, निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय सहित सभी जिला स्तर के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे और सभी एसडीएम, तहसीलदार और जनपद सीईओ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

 

जैविक खाद से आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर गौमाता समूह की महिलाएं
Posted Date : 10-Nov-2020 1:36:34 pm

जैविक खाद से आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर गौमाता समूह की महिलाएं

 गोबर से तैयार दिये से दीपावली में जगमग होगा घर-आंगन
   रायपुर छत्तीसगढ़ शासन की सुराजी गांव योजना एवं गोधन न्याय योजना से ग्रामीणों विशेषकर गौठानों से जुड़ी महिला स्व-सहायता समूहों के जीवन में बदलाव आ रहा है। ग्रामीण महिलाओं ने गोबर को अपनी आर्थिक और सामाजिक स्थिति मजबूत करने का जरिया बना लिया है। कभी परिवार पर आश्रित रहने वाली गौमाता समूह की महिलाएं आज परिवार की धुरी बन गई हैं।
    विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम पंचायत वेद परसदा में निवासरत १३ महिलाओं के पास आजीविका को कोई जरिया नहीं था। सुराजी गांव योजना एवं गोधन न्याय योजना के शुरू होने से उन्हें उम्मीद की किरण नजर आई। अध्यक्ष रैतकुंवर मरावी के साथ मिलकर १२ महिलाओं ने एक समूह बनाया और उन्होंने आजीविका के लिए कुछ करने का निश्चय किया। कृषि विभाग एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा जब उन्हें योजना संबंधी जानकारी दी गई तो उन्होंने जैविक खाद बनाने का निर्णय लिया। जैविक खाद बनाने के संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रशिक्षित किया गया। समूह की अध्यक्ष श्रीमती रैतकुंवर मरावी ने बताया कि इस गौठान में जैविक खाद बनाने के लिए ५ टांके पूर्व से है एवं १० टांके अभी मनरेगा से स्वीकृत किये गये हैं। हमने सुराजी योजना में १५ क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाया जिसमें से १२ क्विंटल खाद वन विभाग को एवं ०३ क्विंटल खाद अन्य लोगों को विक्रय किया है। उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत् ०५ क्विंटल से अधिक खाद तैयार कर लिया है एवं अब इसकी पैकेजिंग कर विक्रय किया जायेगा। समूह की महिलाओं ने कहा कि इस काम को करने से हमारी आर्थिक स्थिति बेहतर होते जा रही है। आने वाले दिनों में वर्मी खाद का हम वृहद पैमाने पर उत्पादन एवं विक्रय कर अपने मुनाफे को और बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे। गौमाता समूह की महिलाओं ने आत्म निर्भरता की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए गोबर से ही रंग-बिरंगे दीये भी इस बार तैयार किये हैं। इन दीयो से इस दीवाली पर कई घर भी रोशन होंगे। समूह की महिलाओं ने गोबर से १६०० दीये तैयार किये हैं।
 

 

विभिन्न थाना क्षेत्रों से जुआरियों से 3280 जब्त
Posted Date : 10-Nov-2020 1:27:01 pm

विभिन्न थाना क्षेत्रों से जुआरियों से 3280 जब्त

रायपुर।  सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने कानूनन निषिद्ध है। बावजूद इसके गली नुक्कड़ों में जुआ खेलने की संख्या में इजाफा हो रहा है। राखी थाना क्षेत्रे से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुरेश यादव आयु 29 वर्ष पिता कुमार यादव एवं अन्य एक निवासी सेक्टर 28 स्कूल मैदान नवागांव निवासी खुलेआम सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे थे। मौके पर पहुंची  पुलिस ने आरोपियों से 600 रूपये की राशि एवं ताश पत्ती जब्त की। वहीं अभनपुर थाना क्षेत्र से किशन टंडन आयु 28 वर्ष पिता अश्वनी टंडन एवं अन्य 4 नायक बांधा निवासी खुलेआम चबूतरे पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर घटना स्थल से आरोपियों से 1680 रूपये की राशि जब्त की। दोनों थाना क्षेत्रों से कुल 3280 की राशि जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला कायम कर  मौके पर गिरफ्तार किया है। 

विभिन्न थाना क्षेत्रों मेें जान से मारने की धमकी के मामले दर्ज हुए
Posted Date : 10-Nov-2020 1:25:33 pm

विभिन्न थाना क्षेत्रों मेें जान से मारने की धमकी के मामले दर्ज हुए

रायपुर। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी-छोटी बातों को लेकर आपसी झगड़े बढऩे के कारण जान से मारने की धमकी संबंधी मामलों में इजाफा हो रहा है। पुरानी बस्ती थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी उत्तम साहू पिता परदेशीराम साहू, निवासी साहू पारा भाटागांव द्वारा वहीं के निवासी प्रार्थी धनीराम साहू आयु 27 वर्ष पिता बलाराम साहू को प्रार्थी द्वारा यह कहने पर की मेरे भाई के साथ मारपीट क्यों किये हो कह कर जबरिया मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त मामले में पुरानी बस्ती थाने ने आरोपी उत्तम के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506बी एवं 323 के तहत मामला कायम किया है। 
वहीं उरला थाना क्षेत्र से आरोपी नारायण निषाद नरेन्द्र अश्वनी राम सजीवन ने प्रार्थी राजेश निषाद आयु 30 वर्ष पिता रतन निषाद निवासी ग्राम बेन्द्री उरला के पिता से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उक्त मामले में आरोपी के खिलाफ थाने ने आईपीसी की धारा 294/506/323 एवं 34 के तहत मामला कायम किया है। 
आमानाका थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी उदय सोनू-मोनू निवासी सिद्धेश्वरी मंदिर के पास कोटा सरस्वती नगर द्वारा प्रार्थी मनोज जगत आयु 18 वर्ष पिता स्व. बी जगत से अकारण गाली गलौज कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उक्त मामले में आमानाका थाने ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294/506बी, 323 एवं 34 के तहत मामला कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। जान से मारने की धमकी संंबंधी मामलों में उक्त थाना क्षेत्रों ने मामलों की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए सुक्ष्म जांच प्रारंभ कर दी है। 

 व्यवसाय के अवसर एवं व्यक्तित्व विकास पर एक दिवसीय वेबिनार आज
Posted Date : 10-Nov-2020 1:24:12 pm

व्यवसाय के अवसर एवं व्यक्तित्व विकास पर एक दिवसीय वेबिनार आज

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कैरियर डेवलपमेन्ट सेन्टर द्वारा राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना, हैदराबाद के सहयोग से ''व्यवसाय के अवसर एवं व्यक्तित्व विकासÓÓ विषय पर कल एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। वेबिनार का शुभारंभ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील द्वारा किया जाएगा। वेबिनार के दौरान मुख्य वक्ताओं के विशेष व्याख्यान आयोजित किए जाऐंगे जिसमें कमल कुमार, सलाहकार, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड, गुडग़ांव द्वारा 'कृषि संगठनों की भूमिका एवं अपेक्षाएंÓÓ, डॉ. अमित त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जियोलाईफ एग्रीटेक इंडिया प्राइवेट लिमेटेड, मुम्बई द्वारा 'कोविड-19 एवं कृषि उद्योग की चुनौतियां तथा अवसरÓ तथा डॉ. एस.के. पाटील, कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा 'कृषि में व्यवसाय के अवसरÓ विषय पर व्याख्यान दिए जाऐंगे। स्वागत उद्बोधन डॉ. जी.के. श्रीवास्तव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर एवं कार्यक्रम के आयोजन सचिव द्वारा दिया जाएगा।