छत्तीसगढ़

तलवार, हॉकी स्टिक से लैस होकर उत्पात मचाने वालों पर घरघोड़ा पुलिस ने की कार्यवाही
Posted Date : 10-Nov-2020 2:59:08 pm

तलवार, हॉकी स्टिक से लैस होकर उत्पात मचाने वालों पर घरघोड़ा पुलिस ने की कार्यवाही

 

 उत्पात करने वाले तीन युवक व एक बाल अपचारी बालक भेजे गये न्याायिक अभिरक्षा में

न्याय साक्षी/रायगढ़। ब्लाक कालोनी वार्ड नं0 02 दिनांक 09.11.2020 के रात्रि सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे  घरघोडा में रहने वाले राजा खान पिता श्री इब्राहिम खान आवेदक राजा खान के घर पुरानी रंजिश को लेकर रात्रि लगभग 7 से 8 बजे के बीच सफेद रंग की वेगनार में जनेश्ववर जाने, महाबीर,  विकास एवं उसके साथी तलवार, हाकी, स्टम्प, लोहे के राड लेकर राजा खान के घर के अंदर घुसकर राजा खान और उसके परिवारवालों को मारने पीटने की धमकी दिये । आरोपीगण के द्वारा खुले में तलवार लहराने और धमकी दिये जाने की रिपोर्ट देर रात्रि राजा खान द्वारा थाना घरघोड़ा में दर्ज कराया गया । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह द्वारा अपराध कायमी पश्चात आरोपियों की धरपकड़ के लिये स्टाफ लगाये । घटना में शामिल एक अपचारी बालक एवं आरोपी 1- जनेश्वर कुर्रे उर्फ जने पिता बाबूलाल कुर्रे उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा थाना घरघोड़ा 2- विकास सारथी पिता बहादुर सारथी 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 उरांवपारा घरघोड़ा 3- महावीर सोनवानी पिता स्वर्गीय फूलचंद सोनवानी 20 साल वार्ड क्रमांक 4 सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा को आज दोपहर गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय भेजा गया है । घटना के संबंध में प्रार्थी राजा खान के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 267/2020 धारा 458, 294, 506, 34 आईपीसी 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध आरोपियों के विरुद्ध दर्ज है । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार, तलवार, हॉकी स्टिक, क्रिकेट स्टंप आदि जप्त किया गया है।

ठगबाज शशीभूषण महेन्द्र को कोतरारोड़ पुलिस गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर
Posted Date : 10-Nov-2020 2:25:32 pm

ठगबाज शशीभूषण महेन्द्र को कोतरारोड़ पुलिस गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर

आरोपी बैंक में एफडी और गाड़ी फायनेंस के नाम पर किया था 4.76 लाख रूपये की धोखाधड़ी 
 न्याय साक्षी/रायगढ़। कोतरारोड़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.11.2020 को एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा एक ड्रायवर को बैंक में एफडी कराने एवं गाड़ी फायनेंस के नाम पर  चार लाख छिहत्तर हजार रूपये की ठगी किया था। आरोपी पिछले चार दिनों से गिरफ्तारी के भय से पुलिस से लूकछिप रहा था, थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा मुखबिर एवं स्टाफ लगाकर आरोपी को धर दबोचा गया जिसे आज न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है।  
 जानकारी के अनुसार आवेदक रमजान अंसारी आ. कलीम अंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी जय जगन्नाथ ट्रांसपोर्ट मंगलूडीपा रायगढ जो पेशे से ड्राईवर है। आवेदक ने बताया कि जगन्नाथ ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने शशिभूषण महेन्द्र का मकान है। शशिभूषण को लगभग 4 वर्ष से जानता है। वर्ष 2016 जनवरी में शशिभूषण इसे बैंक में एफडी एवं गाडी फायनेंस कराने वाला बताया था। आवेदक को शशिभूषण आश्वासन दिया  कि वह  उसके नाम से 12 चक्का 3118 टाटा गाडी फायनेंस करवा देगा जिससे वह अपनी गाडी का मालिक बनकर ज्यादा पैसा कमायेगा। उसकी बातों में आकर रमजान फरवरी 2016 में 80,000/- रूपये शशिभूषण को एफडी कराने के नाम पर दिया,  जिसके कुछ दिन बाद शशिभूषण एक पास बुक बनवाकर रमजान को दिया। शशिभूषण की बातों में आकर जून 2017 में रमजान उसे गाडी फायनेंस कराने के लिए 3,96,000/- रूपये अपने दोस्तों  के सामने दिया था। शशिभूषण एक माह के अंदर गाडी फायनेंस हो जायेगा, दो माह के अंदर गाडी का डाला बनवाकर दिलवा दूंगा कहकर टाल मटोल कर रहा था किन्तु आज पर्यन्त तक उसके द्वारा गाडी फायनेंस कराकर नही दिया गया और न ही पैसा वापस किया गया और शशिभूषण के द्वारा जो एफडी का पास बुक प्रिंट कराकर दिया गया था वह पास बुक भी फर्जी निकला जिसमें सील भी नही लगी थी। आवेदक के शिकायत पत्र की जांच पर दिनांक 06.11.2020 को अप.क्र. 220/2020 धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी को भनक लग गई थी कि उसके विरूद्ध थाना कोतरारोड में कार्यवाही हुई है, तब से वह फरार था जिसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पतासाजी व गिरफ्तारी में टीआई कोतरारोड के साथ सहायक उपनिरीक्षक डी.पी. भारद्वाज, एएसआई अर्जुन चंद्रा, आरक्षक विनोद सिंह, उमाशंकर, संतोष मिरी एवं महिला आरक्षक मिथिलेश पैंकरा की सक्रिय भूमिका रही है। 

शातिर सायकल चोर को चक्रधरनगर पुलिस ने पकड़ा
Posted Date : 10-Nov-2020 2:25:04 pm

शातिर सायकल चोर को चक्रधरनगर पुलिस ने पकड़ा

आरोपी से  2,10,000 रुपए कीमत के 38 सायकिलें बरामद
 न्याय साक्षी/रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा दोपहर करीब 12:10 बजे कमला नेहरू गार्डन के पास से एक शातिर सायकल चोर को पकड़े हैं, आरोपी से चोरी की नई, पुरानी 38 सायकलों को जप्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब रू.2,10,000 के हैं। आरोपी चोर को पूर्व में भी सायकल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं सीएसपी रायगढ़ अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा लंबित संपत्ति संबंधी अपराधों  की डायरी  की समीक्षा कर थाना, चौकी प्रभारियों को सम्पत्ति संबंधी अपराधों में अधिक से अधिक बरामदगी के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है जिस पर सभी थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा अपने स्टाफ एवं मुखबिर को संदेहियों एवं पूर्व में चोरी, लूट, डकैती में शामिल आरोपियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज सुबह चक्रधनगर पेट्रोलिंग पार्टी के प्रधान आरक्षक लोमेश सिंह राजपूत द्वारा टाउन पेट्रोलिंग दौरान दोपहर करीब 12:10 बजे नकुल साहू निवासी औरदा थाना पुसौर को कमला नेहरू गार्डन के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखे, पूर्व में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा नकुल साहू को साइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था इसलिए पेट्रोलिंग पार्टी उसे संदिग्धावस्था में देखकर पूछताछ के लिये थाना लाई। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह द्वारा वैज्ञानिक तरीके से नकुल साहु से पूछताछ कर बोले कि " शहर में फिर से साइकिल चोरी हो रही है और हमें पूरी जानकारी मिली है कि तुम्हारा ही काम है, तुम जूटमिल में आकर रहने लगे हो और चोरियों को अंजाम दिये हो, बताओ। तब कड़ी पूछताछ में उसने बताया की उसने पुन: चक्रधरनगर, कोतरारोड़, चौकी जूटमिल, खरसिया, सारंगढ़, घरघोड़ा तथा डबरा क्षेत्र में साइकिलें चोरी की है और उन्हें  अपने घर औरदा में छुपा कर रखा है तथा वर्तमान में संत विनोबा नगर जूटमिल में रहता है। टी.आई. अभिनव कांत सिंह द्वारा पुलिस पार्टी आरोपी के मूल घर ग्राम औरदा भेजें , जहां आरोपी के घर से 38 साइकिलें जिसमें नई पुरानी रेंजर लेडीस साइकिल है जिनकी वर्तमान कीमत करीब दो लाख दस हजार रुपए की हैं बरामद कर थाना लाया गया है। जप्त साइकिलों के संबंध में नकुल साव के पास कोई कागजात नहीं है, सभी साइकिलें चोरी की शंका पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा इस्तगासा क्रमांक 03/20 धारा 41-(1+4) सीआरपीसी/379 आईपीसी की कार्यवाही आरोपी के विरुद्ध कर आरोपी नकुल साहू पिता गोपीनाथ साहू उम्र 50 साल साकिन औरदा थाना पुसौर हाल मुकाम संत विनोबा नगर चौकी जूटमिल जिला रायगढ़ को रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी में निरीक्षक अभिवनकांत सिंह के साथ उप निरीक्षक बीपी मिश्रा, प्रधान आरक्षक 06 लोमश सिंह राजपूत, आरक्षक 679 जितेंद्र दुबे, 748 सुशील यादव , 607 दिनेश गोंड़, 856 अखिलेश कुशवाहा, 664 जगमोहन , 529 चंद्रकुमार बंजारे की सराहनीय भूमिका रही है। 

 

 

कलेक्टर न्यायालय से अपील एवं पुनर्विलोकन के मामले अपर कलेक्टर व अतिरिक्त कलेक्टर न्यायालय में हस्तांतरित
Posted Date : 10-Nov-2020 1:47:44 pm

कलेक्टर न्यायालय से अपील एवं पुनर्विलोकन के मामले अपर कलेक्टर व अतिरिक्त कलेक्टर न्यायालय में हस्तांतरित

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर कार्यालय में न्यायालयीन प्रकरणों के नवीन कार्य विभाजन आदेश के तहत न्यायालय कलेक्टर रायगढ़ में छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 के तहत दर्ज तहसील धरमजयगढ़ व लैलूंगा के अपील/पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन के समस्त प्रकरण आगामी कार्यवाही हेतु अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा तथा तहसील तमनार के प्रकरण अतिरिक्त कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी के न्यायालय में हस्तांतरित किये गये है। उक्त प्रकरणों की विस्तृत जानकारी न्यायालय कलेक्टर रायगढ़ तथा अतिरिक्त कलेक्टर रायगढ़ के नोटिस बोर्ड में भी चस्पा की गई है।  

 

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समय-सीमा का रखे ध्यान-कलेक्टर भीम सिंह
Posted Date : 10-Nov-2020 1:47:28 pm

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समय-सीमा का रखे ध्यान-कलेक्टर भीम सिंह

  • शहर के चारों ओर बनने वाली रिंग रोड का सर्वे का काम जल्द शुरू करने ईई पीडब्ल्यूडी को मिले निर्देश
  • कलेक्टर सिंह ने निर्माण एजेंसियों की ली समीक्षा बैठक  

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर जिले में चल रहे सड़क व भवन निर्माण कार्येां की समीक्षा की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के द्वारा करवाये जा रहे प्रत्येक निर्माण कार्य की विस्तार से समीक्षा की। घरघोड़ा शहर के कारगिल चौक से बायपास मार्ग तक बनने वाली सड़क के संबंध में कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य के लिये एनटीपीसी से राशि प्राप्त हो चुकी है तथा टेण्डर भी जारी कर दिया गया है शीघ्र काम चालू कर दिया जायेगा। इसी प्रकार कुर्रूंभांठा, बड़े जामपाली तथा जिले के अन्य स्थानों पर चल रहे सड़क निर्माण के संबंध में अद्यतन स्थिति तथा कार्य पूर्णता की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूर्ण किये जाये। उन्होंने पीडब्लयूडी के कार्यपालन यंत्री को प्रदूषण नियंत्रण के कार्ययोजना के तहत रायगढ़ शहर के चारों ओर भारी वाहनों के आवागमन के लिये बीओटी मोड से बनाये जाने वाली रिंग रोड का सर्वे कार्य तेजी से आगे बढ़ाने के लिये कहा।
कलेक्टर सिंह ने भू-अर्जन से जुड़े मामलों के निराकरण व पूर्व में विभागों द्वारा अर्जित भूमि के बकाया भुगतान की भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों से पत्राचार करते हुये  भू-अर्जन के लंबित भुगतानों को शीघ्र जारी करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने भवन निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान लैलूंगा में आईटीआई के लिये बनने वाले हॉस्टल के लिये चयनित जगह पर हुये अतिक्रमण को हटाने के निर्देश लैलूंगा एसडीएम को दिये। चिकित्सा महाविद्यालय भवन के निर्माण के लिये पीडब्ल्यूडी को शेष स्वीकृतियां मिलने से वहां के कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस दौरान सेतु विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में सभी एसडीएम सहित पीडब्ल्यूडी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, सेतु विभाग के अधिकारी शामिल हुये।

 

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष /एम.पी.डब्ल्यू (पुरूष) के रिक्त पदों की अंतिम मेरिट सूची जारी
Posted Date : 10-Nov-2020 1:46:36 pm

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष /एम.पी.डब्ल्यू (पुरूष) के रिक्त पदों की अंतिम मेरिट सूची जारी

न्याय साक्षी/रायगढ़। ऑनलाईन आवेदन के आधार पर प्राप्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष/एम.पी.डब्ल्यू. (पुरूष)के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र-अपात्र सूची में दावा-आपत्ति उपरांत दावा-आपत्ति निराकरण सूची एवं अंतिम मेरिट सूची तथा चयन/प्रतीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है एवं जिले के तथा विभागीय वेबसाईट  में अपलोड किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये उक्त वेबसाईट पर अवलोकन कर सकते है।