छत्तीसगढ़

खाद्य विभाग की टीम ने मिष्ठान दुकानों से कलेक्ट किया सैंपल
Posted Date : 11-Nov-2020 2:04:26 pm

खाद्य विभाग की टीम ने मिष्ठान दुकानों से कलेक्ट किया सैंपल

रायपुर। दीपावली में मिलावटी और अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से खाद्य विभाग की टीम लगातार जांच कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में विभागीय टीम ने कई मिष्ठान दुकानों से सेंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया है। 
खाद्य विभाग के वरिष्ठ अफसरों के दिशा-निर्देश पर टीम ने शहर के कई मिष्ठान दुकानों पर औचक जांच-पड़ताल करते हुए बिक्री के लिए रखी मिठाईयों, ड्राय फू्रट, सोनपापड़ी, खोवा आदि का नमूना कलेक्टर करते हुए सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। टीम को शंका है कि इन खाद्य पदार्थों में मिलावट  हो सकता है, चूंकि त्योहारी सीजन है लिहाजा अधिकांश व्यापारी मुनाफे के लालच में इस तरह की मिलावट करने से नहीं चूकते। लिहाजा टीम ने अलग-अलग मिठाईयों व अन्य खाद्य पदार्थों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। 

ग्रामीणों ने ग्राहक सेवा केंद्र से खातेदारों के लेनदेन की जांच की मांग किया
Posted Date : 11-Nov-2020 2:03:14 pm

ग्रामीणों ने ग्राहक सेवा केंद्र से खातेदारों के लेनदेन की जांच की मांग किया

कोंडागांव । केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अरण्डी के ग्राहक सेवा केंद्र के ऑपरेटर पर लॉकडाउन के दौरान पैसे निकालने आने वाले हितग्रहियों के खाते से बिना बताए हजारों रुपए का आहरण करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सर्वर की परेशानी का हवाला देते हुए आहरण किये हुए पैसे वापस खाते में जरूर डाल दिये हैं। लेकिन ग्रामीण उक्त ग्राहक सेवा केंद्र के लेनदेन की जांच करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही बैंक की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम अरण्डी ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा खाते से सम्बंधित लेनदेन के लिए ग्रामीणों की सुविधा हेतु संचालित ग्राहक सेवा केंद्र में एक महिला अंगारमोती जायसवाल अपने खाते से पैसे निकालने गयी थी। महिला के खाते में कुल 4800 रुपए थे, उसने ऑपरेटर से 500 रुपए निकालने को कहा तो उक्त ऑपरेटर ने महिला का फिंगरप्रिंट लेते हुए खाते से पूरे 04 हजार 08 सौ रुपए निकाल लिए और महिला को केवल 500 रुपए दिया, और रजिस्टर में केवल 500 रुपए लिख दिया। लगभग छ: महीने बाद जब उक्त महिला पुन: पैसे निकालने गयी तो पता चला कि खाते में पैसे ही नही हैं। उक्त महिला के बेटे ने सिंगनपुर से खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि उसी दिन पूरे 04 हजार 08 सौ रुपए खाते से निकाल लिए गए थे। जब ग्रामीण इस बात की शिकायत लेकर अरण्डी स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पहुंच कर ऑपरेटर से इसके बारे में पूछा तो ऑपरेटर ने सर्वर प्रॉब्लम की वजह से तकनीकी त्रुटि का हवाला देते हुए आहरण किये गए 04 हजार 03 सौ रुपए वापस महिला के खाते में डाल दिये। हालांकि महिला के पैसे वापस मिल गए लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उक्त ऑपरेटर ने इसी प्रकार से न जाने कितने गरीब हितग्राहियों के खाते से पैसे निकाले हैं।   तेंदुभाटा सरपंच सियाराम चनाप ने बताया कि ग्राम की महिला अंगारमोती जायसवाल के द्वारा शिकायत पत्र मिला था, जिसके द्वारा खतेदार के बगैर जानकारी के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के द्वारा पैसा निकालना बतलाया गया है। सब ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के द्वारा कितने लोगों का पैसा हेरफेर किया गया है, उन सभी को जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की गई है।   इस विषय पर ग्राहक सेवा केंद्र के ऑपरेटर कमलेश का कहना है कि मेरे केंद्र में इस प्रकार की कोई बात नही हुई है जो भी ग्राहक यहां पैसे निकालने आते हैं उन्हें किसी प्रकार की शिकायत का मौका नही मिला है। कभी-कभी तकनीकी त्रुटियों की वजह से कुछ पैसे कट जाते हैं तो बैंक उन पैसों को खाते में रिफंड कर देता है।

महिला सुरक्षा और उनके अधिकारो के प्रति राज्य सरकार सजग : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने की प्रकरणों की सुनवाई
Posted Date : 11-Nov-2020 2:02:20 pm

महिला सुरक्षा और उनके अधिकारो के प्रति राज्य सरकार सजग : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने की प्रकरणों की सुनवाई

    रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने रायपुर जिले के पंजीकृत प्रकरणों की आज आयोग कार्यालय रायपुर मुख्यालय में सुनवाई की। डॉ. नायक ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति राज्य सरकार सजग है। उन्होंने महिलाओं के लिए अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करने, अपमानित करने और बदनाम करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवई करने की बात कही। अध्यक्ष डॉ. नायक ने महिला को अपमानित और बदनाम करने, पति द्वारा उधार में दी गई राशि को उनकी पत्नी को वापस दिलाने, पति-पत्नी के बीच झगड़ा, पति द्वारा अश्लील वीडिय़ों डाऊनलोड कर पत्नी को ब्लेकमेल करने आदि से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की और आवश्यक निर्देश दिए।

 

 राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में अंतरविभागीय समिति की बैठक सम्पन्न
Posted Date : 11-Nov-2020 2:01:59 pm

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में अंतरविभागीय समिति की बैठक सम्पन्न

    रायपुर। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में आज यहां रायपुर में उनके निवास कार्यलय में अंतर विभागीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भूमि आबंटन संबंधी आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया और चार प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री अंकित आंनद, विशेष सचिव वित्त विभाग श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा सहित अन्य अधिकारी  उपस्थित थे।

 

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लगाया आम का पौधा
Posted Date : 10-Nov-2020 3:26:03 pm

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लगाया आम का पौधा

रायपुर। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम मथेना में ग्राम सुरक्षा समिति सभागृह के परिसर में आम का पौधा लगाया। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों को भी वृक्षारोपण कर उसकी देखभाल करने प्रेरित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा सहित जनप्रतिनिधि आदि 
मौजूद थे।

 

गृहमंत्री ने मथेना में किया ग्राम सुरक्षा समिति सभागृह का लोकार्पण : तालाब एवं कर्मा भवन के निर्माण की स्वीकृति
Posted Date : 10-Nov-2020 3:25:33 pm

गृहमंत्री ने मथेना में किया ग्राम सुरक्षा समिति सभागृह का लोकार्पण : तालाब एवं कर्मा भवन के निर्माण की स्वीकृति

    रायपुर प्रदेश के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम मथेना पहुंचे। उन्होंने मथेना में नवनिर्मित ग्राम सुरक्षा समिति सभागृह का लोकार्पण किया और ग्रामीणों को बधाई और शुभकामनाएं दी।   मंत्री श्री साहू ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम मथेना में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब निर्माण, कर्मा भवन के लिए पांच लाख रूपए, शीतला मंदिर निर्माण के लिए पॉच लाख रूपए और मितानीनों के लिए कुर्सी टेबल क्रय हेतु बीस हजार रूपए की स्वीकृति दी। मंत्री श्री साहू ने ग्राम मथेना में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत मुख्य मार्ग से स्कूल भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन तक सी.सी.सड़क के लिए प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को दीपावली पर्व की अग्रिम बधाई दी।
इससे पूर्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू का ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, पूर्व विधायक श्री डोमेन्द्र भेंडिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मिथिलेश निरोटी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक श्री भूपत साहू, श्री कृष्णा दुबे, श्री पुरूषोत्तम पटेल, श्री पीयूष सोनी आदि मौजूद थे।