रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली के पावन पर्व पर शहीद जवानों के परिजनों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज स्वयं दुर्ग जिले के शहीद श्री अमित नायक के घर पहुंचे और उनके परिजनों से भेंट कर मुख्यमंत्री का संदेश देते हुए उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनााएं दी। इस अवसर पर दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेकानंद सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित झा भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दीपावली के पावन पर्व पर शहीद जवानों के परिजनों को शुभकानाएं प्रेषित की हैं। मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेश को पुलिस महानिदेशक और संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों के भी माध्यम से शहीदों के परिजनों को भेंट किया जा रहा है। श्री बघेल ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा है कि राज्य बनने के बाद अब तक छत्तीसगढ़ पुलिस के 517 वीर जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर राज्य और देश के लिए बलिदान दिया है। हमारे जवानों के शौर्य और पराक्रम को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। शासन द्वारा शहीदों के परिजनों के कल्याण हेतु तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। विगत दो वर्षों में 47 शहीदों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गयी है। इसके साथ ही शहीदों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है, विगत दो वर्षो में शहीदों के परिजनों को लगभग 21 करोड़ रूपए की सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक कठिनाई न उठाना पड़े इसके लिए हम सदैव चिंतित हैं। इसी तारतम्य में शहीद जवानों के परिजनों को दी जाने वाली एक्सग्रेशिया राशि (अनुग्रह अनुदान) 03 लाख रूपये से बढ़ाकर 20 लाख रूपए भी कर दी गयी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि शहीदों के परिजन स्वयं को अकेला ना समझें, आप हमारे परिवार का हिस्सा हैं और आपके हर सुख-दुख में हम हमेशा आपके साथ हैं। दीपावली अंधकार को मिटाकर रोशनी फैलाने का पर्व है। इस पर्व पर मेरी शुभकानाएं हैं कि आपके परिवार में हमेशा खुशियों की रोशनी बनी रहे।
न्याय साक्षी/रायगढ़। तमनार पुलिस की टाउन पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा दिनांक 10/11/2020 को पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना पर ग्राम धौंराभांठा के प्रतीक अग्रवाल के किराना स्टोर में अवैध रूप से फटाखा संग्रहण कर बिक्री करने हेतु रखे होने की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी के किराना स्टोरर से पुलिस को रेड में 52,385 रूपये के विभिन्न प्रकार के फटाके मिले हैं। आरोपी प्रतीक अग्रवाल निवासी धौंराभाठा थाना तमनार से फटाखे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 9 ख भारतीय विस्फोटक अधिनियम की कार्यवाही की गई है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। पुलिस चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा आज दिनांक 11/11/2020 को मुखबिर सूचना पर ग्राम लहंगापाली मिडमिडा में शराब रेड कार्यवाही किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि विजय कुमार किसान अपने घर में हाथ भटटी से बनी महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री कर रहा है । पुलिस की दबिश में आरोपी विजय कुमार किसान पिता संतोष कुमार किसान उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम लहंगापाली मिडमिडा उसके घर के बाहर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करते हुए मिला। आरोपी से 05 नग 20 लीटर क्ष्मता वाली डिब्बा में रखा हुआ कुल 80 वल्क लीटर महुआ शराब कीमती 16,000 रूपये का जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली, चौकी जूटमिल में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्टा की कार्यवाही की गई है।
रायपुर। नगर निगम क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज महानदी भवन में नगर निगमों के महापौर तथा आयुक्तों की बैठक में निर्माण कार्यों में स्थल परिवर्तन के अधिकार तथा निविदा में कम टेण्डर दर प्राप्त होने पर बचत राशि व्यय करने के अधिकार महापौर परिषद को देने की घोषणा की। बैठक में महापौरों ने विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान व्यवहारिक दिक्कतों का उल्लेख करते हुए इन अधिकारों की मांग की थी। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. डहरिया ने बैठक में कहा कि सभी आयुक्त, महापौर एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निगम की जनता के हित में तेजी से काम करें। उन्होंने शासन की फ्लैगशिप योजनाओं मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, पौनी पसारी के साथ साथ मोर जमीन मोर मकान, मोर मकान मोर चिन्हारी, अमृत मिशन, अधोसंरचना तथा राज्य प्रवर्तित योजनाओं की निगमवार विस्तृत समीक्षा की। डॉ. डहरिया ने समीक्षा बैठक में पौनी पसारी योजना में और अधिक प्रगति लाने तथा सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगमवार एक-एक कर निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। डॉ. डहरिया ने निगम करों तथा यूजर चार्ज की वसूली करते हुए निगमों को सेल्फ सस्टेनेबल बनाने की दिशा में गंभीरतापूर्वक प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी., सूडा के एडिशनल सी.ई.ओ. श्री सौमिल रंजन चौबे एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कोरबा, अंबिकापुर तथा जगदलपुर के महापौर ऑनलाइन जुड़े और अन्य नगर निगमों के महापौर महानदी भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित थे।
न्याय साक्षी/रायगढ़। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1.1.2021 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 16 नवम्बर 2020 (सोमवार), दावा/आपत्ति प्रस्तुत करने की अवधि 16 नवम्बर 2020 (सोमवार) से 15 दिसम्बर 2020 (मंगलवार) तक, दावा/आपत्तियों का निराकरण 5 जनवरी 2021 (मंगलवार), डाटाबेस का अद्यतनीकरण एवं पूरक सूची का मुद्रण 14 जनवरी 2021 (गुरूवार) एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 (शुक्रवार) निर्धारित की गई है। उक्त कार्यक्रम अंतर्गत जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित 1470 मतदान केन्द्रों में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 16 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक घर-घर जाकर सत्यापन के दौरान ऐसे मतदाताओं जिनकी उम्र 01.01.2021 को 18 वर्ष पूर्ण हो गये है उनसे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये फार्म-6 भराया जावेगा साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई हो या स्थायी रूप से अन्यत्र चले गये हो उनके फार्म-7 भरा जाकर मतदाता सूची से नाम विलोपित किये जाने की कार्यवाही की जावेगी एवं मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम में त्रुटि/आयु में त्रुटि/पता में सुधार की आवश्यकता हो उनके फार्म-8 भरा जाकर संशोधन की कार्यवाही की जावेगी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त फर्मो का निराकरण 5 जनवरी 2021 तक किया जाकर डाटा बेस का अद्यतनीकरण एवं पूरक सूची तैयारी/मुद्रण दिनांक 14 जनवरी 2021 तक करते हुये 15 जनवरी 2021 को पूरक सूची के साथ मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जावेगा।
न्याय साक्षी/रायगढ़। कार्यालय कलेक्टर (खनि शाखा) जिला-रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय)नियम के तहत नीलामी (रिवर्स ऑक्शन)के माध्यम से रेत खदान समूहों के अंतर्गत रेत उत्खनन पट्टा आबंटन किया जाना है, जिसके लिये अर्हता प्राप्त बोलीदार नीलामी (रिवर्स ऑक्सन)में भाग ले सकता है। नीलामी (रिवर्स ऑक्सन)हेतु बोली प्रारंभ करने की प्रारंभिक तिथि 30 नवम्बर 2020 तथा अंतिम बोली तिथि 7 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गई है। इच्छुक बोलीदार खदानों का आबंटन हेतु निविदा की नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट या अथवा कार्यालय कलेक्टर (खनि शाखा), संबंधित ग्राम/ जनपद/जिला पंचायत भवन के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।