मामला दर्ज
रायपुर। अमेजन कंपनी का कर्मचारी बताकर ऑनलाईन पेमेन्ट का ऑफर का लालच देकर एक व्यक्ति से 92 हजार रुपयें की ठगी करने की रिपोर्ट दीनदयाल थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंजीत ग्रीन सिटी रायपुरा निवासी हरिहरण अय्यर ने 34 वर्ष पिता आरएस अय्यर ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी कें मोबाईल पर 09 नवंबर 2020 को 096742-94874 एवं 096743-44323 से कॉल करने वाले ने अमेजन कंपनी का कर्मचारी बताकर ऑनलाईन खरीदी करने पर छुट मिलने की जानकारी दी। जिसके बाद कर्मचारी ने अपने सिनीयर अधिकारी माया से बात कराया। बात करने पर माया ने अमेजन कंपनी के द्वारा ऑनलाईन शॉपिक करने पर बड़ी छुट का ऑफर का झांसा दिया व पीडि़त से एड टु कार्ड में 5 हजार रुपयें तक का सामान खरीदने को बोला जिस पर प्रार्थी ने अपने दोस्त पदमिनी साहु के गुगल पे आईडी से खरीदे गए सामान का पेमेन्ट 5129 रुपयें किया। इस पर आरोपी ने 9772 रुपयें का टैक्स जमा करने कहने पर भेज दिया। आईडी गलत होने की बात कहकर फिर से पैसा भेजने कहने पर दोबारा रुपयें आरोपी के द्वारा भेजे गए खाते में ऑनलाईन जमा करा दिया। लेकिन फिर एक मिनट के अंदर ही भेजना था कहकर पुन:रुपयें जमा करने को बोलने पर एक बार फर रुपयें ऑनलाईन जमा करा दिया। इस तरह से 6 बार में आरोपी ने अलग-अलग कर 92 हजार रुपयें खाते में जमा कराकर धोखाधड़ी किया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोबाईल नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी कर ठगी करने का मामला दर्ज कर लिया है।
मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। सड़क किनारे अंधेरे में पड़े व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने एक्सीडेन्ट कर दिया। जिसके चलते उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुराना काशीरामनगर तेलीबांधा निवासी पिताम्बर साहु 50 वर्ष को लाभाण्डी शराब भट्ठी के पास अंधेरे में शराब के नशे में पड़े हुआ था तभी 9 नवंबर को रात्रि 7.30 बजे किसी अज्ञात वाहन ने एक्सीडेन्ट कर दिया। इसके चलते सिर व सीने में गंभीर चोट आने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था,जहां उपचार के दौरान 10 नवंबर को रात्रि 12.45 मिनट पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर मृतक के परिजनों व शराब भट्ठी के पास मौजूद लोगों के बयान लेने पर उन्होंने बताया कि मृतक रोजी मजदूरी का काम करता था व नशे का आदी था जिसके चलते ज्यादातर समय शराब भट्ठी के आस-पास दिखाई देता था। घटना वाले दिन नशे में होने के चलते वह सड़क किनारे अधेंरे में पड़ा हुआ था तभी किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने एक्सीडेन्ट की दिया। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना 112 को देने पर उसे मेकाहारा अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया था ,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मर्ग कायम कर लिया है।
रायपुर। सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के खुलने का रास्ता अब साफ हो गयाहै। सामान्य प्रशासन से जारी दिशा-निर्देश के बाद आज जिला प्रशासन की ओर से भी आदेश जारी हो गया है। आदेश में क्षमता से आधे दर्शकों को प्रवेश की अनुमति के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चत किया गया है।
जिला प्रशासन से जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों पर सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स में व्यक्तियों के बैठने की संख्या की क्षमता के आधार पर अधिकतम 50 प्रतिशत व्यक्तियों को बैठने की अनुमति दी गई है। दर्शकों के बीच कम से कम 6 फुट का अंतर रखना, एयर कंडीशनर चलाने की स्थिति में तापमान 24 से 30 डिग्री तक रखने, प्रवेश के पूर्व हाथ धोने, सेनेटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, प्रवेश पर निकासी के समय फिर से सेनेटाइजर की उपलब्धता तय करने, प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनने की अनिवार्यता, खांसते, छींकते समय मुंह ढंकने की बाध्यता जैसे सुरक्षात्मक उपाए अपनाते हुए सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स संंचालन की अनुमति दी गई है।
दोनों आरोपी कोतरारोड़ पुलिस की हिरासत में
न्याय साक्षी/रायगढ़। कोतरारोड़ राइनो को किरोड़ीमलनगर दिनांक 11.11.2020 के दोपहर करीब 12.00 बजे शराब भट्टी के पास एक व्यक्ति से रूपये लूटपाट का इंवेट मिला। इंवेट पर तत्काल मौके पर कोतरारोड़़ राइनो मौके पर पहुंची कॉलर आसनारायण यादव निवासी ग्राम बेला थाना ईसुआपुर जिला छपरा सारन (बिहार) हा0मु0 किरोडीमल नगर वार्ड नं. 03 मौके पर मिला जो राइनो स्टाफ को लूटपाट होने की जानकारी दिया। राइनो स्टाफ आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर कॉलर/पीडित को थाना कोतरारोड़ लेकर आये। पीडित आसनारायण यादव ने बताया कि किरोडीमलनगर में शेखावत का किराये का मकान में किराये में रहता है तथा जिंदल कंपनी में आर.एम.एच. 3 वेल्डर का काम करता है। दिनांक 11.11.2020 को सुबह करीब 11.30 बजे स्क्चढ्ढ किरोड़ीमलनगर के एटीएम से 7,000 रूपये निकाला और किरोड़ीमलनगर के शराब भ_ी से एक पाव प्लेन शराब लेकर पास के दुकान के पास शराब पिया और घर तरफ जाने लगा कि करीब 12.00 बजे आसनारायण को बीरू और सन्नी नाम के दो व्यक्ति मिले जो उससे शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे, आसनारायण द्वारा रूपये नहीं देने पर दोनों उसके पैंट के पीछे पैकेट में रखे हुये 6,500 रूपये तथा सामने पैकेट में रखा 420 रूपये और मोबाइल को छिन लिये। दोनों व्यक्ति आसनाराण से धक्का मुक्की किये बाद में आसनारायण के मोबाइल को वहीं फेंक दिये और रूपये को लेकर किसी को घटना नहीं बताने की धमकी दिये। पीडि़त की रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड़ में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 224/2020 धारा 392 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। कोतरारोड़ पुलिस पीडि़त को लेकर घटनास्थल पहुंचे जहां आसपास के लोगों से पूछताछ में किरोड़ीमल के वीरू और सन्नी द्वारा वारदात को अंजाम देने की जानकारी दिए जिस पर कोतरारोड पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से लूट की रकम जप्त की गई है, कल दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा जावेगा।
रायपुर। धनतेरस पर्व के साथ ही कल से दीपोत्सव का आगाज हो जाएगा। धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयार हो चुका है और अब लोग कोरोना की परवाह किए बगैर खुलकर खरीददारी कर रहे हैं। बाजार में अब अच्छी ग्राहकी से ज्यादा रौनकता दिख रही है।
कल 12 नवंबर को धनतेरस पर्व के साथ ही दीपावली पर्व की शुरूआत हो जाएगी। धनतेरस में ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में तरह-तरह के ऑफर आ चुके हैं। धनतेरस में लोगों को ज्वेलरी लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सराफा लाइन में भी तरह-तरह के ऑफर चल रहे हैं। इसी तरह होम एम्पलायंस, बर्तन दुकान और इलेक्ट्रानिक सेक्टर में इस समय ग्राहकी जोरदार हो रही है। धनतेरस में खरीददारी करना काफी शुभ माना जाता है। इसीलिए अधिकांश जनों ने अपने-अपने स्तर पर पहले से ही सोना-चांदी खरीदी के लिए बुकिंग कर ली थी। हालांकि कोरोनाकाल में आर्थिक मंदी का असर भी दिख रहा है, फिर भी लोग अपनी बचत के अनुसार खरीददारी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी तरह बर्तन दुकानों में भी अब काफी अच्छी ग्राहकी शुरू हो गई है। शहर के गोलबाजार स्थित बर्तन दुकानों तथा होम एम्पलायंस की दुकानों में भी ग्राहकों की आवाजाही बढ़ चुकी है। इस समय इलेक्ट्रानिक सेक्टरों में अच्छी ग्राहकी देखने को मिल रही है। धनतेरस में नए मोबाइल फोन तथा टीवी, फ्रिज तथा घर की जरूरत की वस्तुएं खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते इलेक्ट्रानिक सेक्टर अच्छी ग्राहकी से गुलजार बना हुआ है। व्यापारियों का स्पष्ट मत है कि कल धनतेरस के अवसर पर बाजार में त्योहारी ग्राहकी और बेहतर होगी और आने वाले दो-तीन दिनों में अधिकांश सेक्टरों में अच्छी ग्राहकी होगी।
रायपुर। ठेला लगाकर फुटपाथ पर कपड़ा बेच रहे व्यक्ति के ठेला के पास रखे एक बाक्स कपड़ा बाईक सवार चोरी कर लिये। घटना की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 32 गांधीनगर बीरगांव उरला निवासी अमर साहु 36 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी कपड़ा दुकान फुटपाथ पर लगाकर बेचता है। 8 नवंबर को 7.15 बजे पीडि़त के ठेला में ग्राहकों की भीड़ देखकर बाईक सवार तीन अज्ञात व्यक्ति आकर रुके व कुछ देर बाद चले गए। रात में दुकान बंद करते समय शक होने पर कपड़ा चेक करने के दौरान ठेला के सामने रखा कपड़ा का एक बाक्स जिसमें 28 नग शर्ट कीमत 3724 रुपयें था। नही मिला जिसके बाद कपड़ा दुकान के सामने लगे सीसी केमरा फुटेज चेक करने पर बाईक सवार तीन व्यक्ति कपड़ा का पेटी चोरी करके ले जाते दिख रहे है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बाईक सवार के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।