छत्तीसगढ़

विद्युत तार के चपेट में मृत राठिया की पत्नी को विद्युत विभाग ने दी 4 लाख रुपये की सहायता राशि
Posted Date : 17-Jun-2024 11:08:27 am

विद्युत तार के चपेट में मृत राठिया की पत्नी को विद्युत विभाग ने दी 4 लाख रुपये की सहायता राशि

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में गत दिवस विद्युत तार के चपेट में मृत हरि नारायण राठिया की पत्नी पवित्रा राठिया को विद्युत विभाग द्वारा चार लाख की सहायता राशि प्रदान की गई है। बिजली विभाग की ओर से कनिष्ठ यंत्री पूजा थवाईत ने यह चेक सौंपा।
उल्लेखनीय है गत 14 जून शुक्रवार को दोपहर बिजली खंबे का तार टूटकर गिरने एवं टूटे तार के प्रवाहित करंट के चपेट में आने से बाइक सवार बरकसपाली, तमनार निवासी 32 वर्षीय हरि नारायण राठिया की मौके पर ही मौत हो गई थी। जानकारी अनुसार राठिया घरघोड़ा से होकर अपने गांव बरकसपाली गांव आ रहे थे, तभी यह घटना घटित हुई।

 

24 से 27 जून तक होगा छत्तीसगढ़ का राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023
Posted Date : 17-Jun-2024 11:08:09 am

24 से 27 जून तक होगा छत्तीसगढ़ का राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है। इस सूचना अनुसार 24, 25, 26 और 27 जून 2024 को संभाग मुख्यालय रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर, अंबिकापुर एवं बिलासपुर में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित किया जाएगा। इन सभी संभाग मुख्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें 24 जून 2024 सोमवार को प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक पहला प्रश्न पत्र भाषा, द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक में दूसरा प्रश्न पत्र निबंध का परीक्षा होगा। 25 जून 2024 मंगलवार को सुबह 9 से 12 बजे में तीसरा प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन-प्रथम और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चौथा प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन-द्वितीय का परीक्षा होगा। 26 जून 2024 बुधवार को सुबह 9 से 12 बजे पांचवा प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन-तृतीय और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक छठवां प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन-चतुर्थ का परीक्षा होगा। 27 जून 2024 गुरुवार को सुबह 9 से 12 बजे तक सातवां प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन-पंचम का परीक्षा आयोजित किया जाएगा। इन सभी परीक्षा के लिए आयोग द्वारा प्रवेश पत्र 14 जून 2024 को जारी कर दिया गया है, जिसे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in (पीएससी डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन) से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने सूचना में लिखा है कि आयोग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को पृथक से प्रवेश पत्र व्यक्तिगत नहीं भेजा जाएगा।

 

दुकानदारों की बातों में न आएं किसान, सलाह के लिए कृषि अधिकारी से संपर्क करें
Posted Date : 17-Jun-2024 11:07:55 am

दुकानदारों की बातों में न आएं किसान, सलाह के लिए कृषि अधिकारी से संपर्क करें

  • संयुक्त संचालक कृषि मनोज कुमार चौहान और वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ अंगद सिंह राजपूत ने आरईओ को दिया प्रशिक्षण

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर मनोज कुमार चौहान और वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अंगद सिंह राजपूत की उपस्थिति में गत दिवस कलेक्ट्रेट सारंगढ़ के सभाकक्ष में कृषि विस्तार अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव सहित सीनियर और जूनियर कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अंगद सिंह राजपूत ने कहा कि कृषि खाद बीज दवा के दुकानदार की बातों में किसान नही आएं। वे अपना सामग्री बेचने के लिए किसी भी उत्पाद को पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्पादक बता सकते हैं, उस उत्पाद के संबंध में किसान कृषि अधिकारी से जानकारी लें।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मनोज चौहान ने कहा कि कृषि विभाग किसानों के सहयोग के लिए है और कृषि विस्तार अधिकारी (आरईओ) अपने क्षेत्र में किसान को सहयोग प्रदान करने के लिए कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारी हैं। चौहान ने जिले के सभी आरईओ को सरकारी समितियां में खाद बीज के भंडारण,वितरण के संबंध में जानकारी लिया और शीघ्र मांग के लिए आवेदन करने कहा ताकि जो किसान वंचित हो गए हैं उनको समितियां में अतिरिक्त के रूप में रखे गए खाद बीज उपलब्ध कराया जा सके। इसी प्रकार उन्होंने केसीसी के संबंध में सभी से जानकारी लिया। उन्होंने कृषि विस्तार अधिकारियों को कहा कि वे सभी समितियां में जाकर डबल लॉक के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त रूप से खाद बीज वितरण के डबल लॉक प्रणाली का जांच करें और समितियां में भी जाकर दुकानदारों से यह जानकारी ले कि कौन सा खाद कितनी मात्रा में समितियां में आया है और उसका वितरण किया जा चुका है। उन्होंने पिछले वर्ष की मांग और इस वर्ष की मांग का तुलना करने के लिए आरईओ को निर्देश दिए। चौहान ने कहा कि खाद बीज के पॉश मशीन और ऑफ लाइन खरीदी का भौतिक सत्यापन करें। चौहान ने बीज के अंकुरण टेस्ट बताते हुए कहा कि एक कपड़े में बीजों को बांधकर 24 घंटे रख देना चाहिए और 24 घंटे के बाद में अंकुरण की स्थिति से बीच का पता लगाया जा सकता है कि बीज का उत्पादक क्षमता कितनी है। उन्होंने सॉइल टेस्ट की परीक्षण को पूरा करने के लिए कहा।
श्री चौहान ने कहा कि एचएमटी के विकल्प के रूप में देवभोग धान की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। अन्य धान के अपेक्षा देवभोग धान का प्रति हेक्टेयर उत्पादन क्षमता अन्य से अधिक है। उन्होंने कहा कि देवभाग की खेती से जब किसानों को फायदा मिलेगा तो इसका प्रचार प्रसार एक किसान से दूसरे किसान के माध्यम से अपने आप बढ़ता चला जाएगा। आज हमारे देश में दलहन तिलहन की उत्पादन कम है। इसलिए किसानों को दलहन तिलहन का उपज करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। किसान खेत के मेड़ में दलहन तिलहन का उत्पादन करें।
श्री चौहान ने कृषि विस्तार अधिकारियों को दवा का छिड़काव, बारिश के पहले और बाद में किए जाने वाले खेती कार्य, खुर्रा, रोपा बोनी, पेस्टिसाइड का उपयोग, सरसों उड़द और धान का उत्पादन, उनके समय-समय पर उपयोग किए जाने वाले प्रत्येक खाद के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया।
0

किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वी किश्त 18 जून को मिलेगा
Posted Date : 17-Jun-2024 11:07:38 am

किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वी किश्त 18 जून को मिलेगा

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 17वी किश्त की राशि 18 जून को शाम 4 से 6 बजे तक पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी किया जाएगा, इसके लिए वाराणसी में वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला के जनपद पंचायत सभाकक्ष में यह कार्यक्रम किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के वेबकास्ट प्रसारण अंतर्गत बरमकेला से 25 किसान कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ में और 25 किसान बिलाईगढ़ से भाटापारा के कृषि विज्ञान केंद्र में उपस्थित रहेंगे। इस दिवस को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

 

तीन से चार दिनों में आ रहा है मानसून....
Posted Date : 17-Jun-2024 11:07:20 am

तीन से चार दिनों में आ रहा है मानसून....

रायपुर |  देश के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है। वहीं, अब छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गर्मी से राहत मिलने वाली है।
स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 से 5 दिनों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मानसून के आने की संभावना है। मानसून के चलते तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है। 
राजधानी समेत आसपास के जिलों में बारिश का अनुमान
पिछले कई दिनों से राजधानी रायपुर में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। राजधानी में रविवार को हल्के बादल छाए रहे। शनिवार को रात में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। ऐसे में मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को रायपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, और कांकेर जिलों में बारिश होने का अनुमान है।
बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है। इससे राजधानी समेत अन्य जिले के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों में राज्य में मानसून आ जाएगा। राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। लोगों को दिन के समय चलने वाली भीषण लू  और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाएगी।
इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना- स्थानीय मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के अलावा सुकमा, बीजापुर, धमतरी, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, और बिलासपुर जिले में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही बताया कि इस दौरान कई जगहों पर आसमान से बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। पिछले दो महीनों से इन सभी जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।

कुदरगढ़ मेले में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान
Posted Date : 17-Jun-2024 11:06:58 am

कुदरगढ़ मेले में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान

सूरजपुर-रायपुर | छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रसिद्ध कुदरगढ़ देवी धाम के पास मेले में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो गैस सिलेंडरों के फटने से 11 दुकानों में आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। पूरा मामला कुदरगढ़ चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में आने से दुकानों में रखे खिलौने, फैंसी सामान और एक लूना बाइक जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, इस हादसे में 15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है, लेकिन दो गैस सिलेंडरों के फटने से आग और भी भयंकर हो गई।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकानों में सो रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जांच में जुटे हुए हैं।
आग लगने के बाद से दुकानदारों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन और पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और जल्द ही घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।