छत्तीसगढ़

डाकघरों में मिल रहा आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन संबंधी सेवाएं
Posted Date : 19-Jun-2024 9:01:09 pm

डाकघरों में मिल रहा आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन संबंधी सेवाएं

रायगढ़।  भारतीय डाक विभाग द्वारा रायगढ़ डाक संभाग के अंतर्गत रायगढ़ सदर बाजार, चक्रधर नगर, हरदी, खरसिया एवं धरमजयगढ़ के डाकघरों में आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन संबंधी सेवाएं प्रदान की जा रही है। जिसके माध्यम से आम नागरिक अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते है एवं पुराने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार/अपडेशन जैसे पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, नाम, बायोमेट्रिक अपडेट, ईमेल अपडेट इत्यादि का कार्य करवा सकते है। चूंकि बच्चों का 5 एवं 15 वर्ष की आयु पर बायोमेट्रिक अपडेशन अति आवश्यक है। अत: अपने बच्चों का भी नि:शुल्क बायोमेट्रिक अपडेशन करा सकते है। अधीक्षक डाकघर समस्त नागरिकों से इस अवसर का लाभ उठाते हुए स्वयं का और अपने बच्चों का आधार अपडेशन/एनरोलमेंट का कार्य डाकघरों से कराने का आग्रह किया है।

 

तेन्दुमुड़ी में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 2 जुलाई तक मंगाये गये आवेदन
Posted Date : 19-Jun-2024 9:00:56 pm

तेन्दुमुड़ी में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 2 जुलाई तक मंगाये गये आवेदन

रायगढ़।  एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया, जिला-रायगढ़ अंतर्गत केन्द्र तेन्दुमुड़ी-1 वार्ड तथा नगरीय निकाय तेन्दुमुड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक रिक्त पद के लिए 2 जुलाई 2024 तक आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक आवेदिका कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के लिए 29 जून तक कर सकते है आवेदन, जुलाई में होगा आयोजन
Posted Date : 19-Jun-2024 9:00:44 pm

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के लिए 29 जून तक कर सकते है आवेदन, जुलाई में होगा आयोजन

  • कन्या को मिलने वाली सहायता राशि 21 हजार से बढ़ाकर की गई 35 हजार

रायगढ़।  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन जुलाई माह में संभावित है। जिसके लिए पात्र जोड़े 29 जून 2024 तक आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, रायगढ़ में जमा कर सकते है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सम्मिलित होने वाले जोड़ो को शासन की ओर से 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाती है। विभाग द्वारा विवाह में शामिल होने वाली कन्याओं की सहायता राशि 21 हजार से बढ़ाकर 35 हजार किया गया है, शेष राशि विवाह के आयोजन तथा अन्य मद में व्यय होगा। विवाह में सम्मिलित होने वाले जोड़ो को आवेदन के साथ उम्र संबंधी प्रमाण पत्र, कन्या का निवास प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र तथा कन्या का प्रथम विवाह होने का प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ जमा करना अनिवार्य है।

 

रायगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ
Posted Date : 19-Jun-2024 9:00:26 pm

रायगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ

रायगढ़।  प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत रायगढ़ जिले के लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित प्रशिक्षण में इलेक्ट्रिशियन, सिलाई मशीन, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन एवं रिटेल सेल्स एसोसिएट कोर्स में नि:शुल्क गैर अवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षण उपरांत सफल प्रशिणार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इच्छुक युवक-युवतियां लाईवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास, अग्रसेन आईटीआई के बगल में उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया रायगढ़ में समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अथवा लाईवलीहुड कॉलेज रायगढ़ के मोबाईल नं 9302413761, 9589846488, 9755940953 एवं 9893691249 में संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने हरी झंडी दिखाकर सिकलसेल रथ को किया रवाना
Posted Date : 19-Jun-2024 9:00:15 pm

कलेक्टर धर्मेश साहू ने हरी झंडी दिखाकर सिकलसेल रथ को किया रवाना

भेड़वन में मनाया गया जिला स्तरीय विश्व सिकलसेल दिवस
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में “होप थ्रू प्रोग्रेस एडवांसिंग ग्लोबल सिकल सेल एंड ट्रीटमेंट” थीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेड़वन में जिला स्तरीय विश्व सिकल सेल दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आदिम जाति विकास विभाग द्वारा निर्मित सिकलसेल रथ का कलेक्टर साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जिले के चिन्हित ग्राम पंचायतों में जाकर सिकलसेल बीमारी के बारे में प्रचार-प्रसार, इसके टेस्ट, उपचार और रोकथाम इत्यादि के बारे में लोगों में जागरूक करने का कार्य करेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि अगर सिकलसेल की बीमारी को आने वाली पीढ़ी में ट्रांसफर होने से रोकना है, तो सभी व्यक्तियों को सिकल  सेल का टेस्ट अनिवार्यतः कराना होगा एवं टेस्ट से पॉजिटिव आए व्यक्तियों को परस्पर विवाह से बचना होगा, तभी इस बीमारी का उन्मूलन संभव है।
कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि सिकलसेल की बीमारी एक अनुवांशिक बीमारी है, जिसमें हीमोग्लोबिन चैन के छठवें स्थान पर  ग्लूटामेट की जगह पर वेलीन नामक अमीनो एसिड चैन में प्रतिस्थापित हो जाते हैं, जिससे लाल रक्त कणिकाएं हंसिया आकार में परिवर्तित हो जाती है, जिससे हंसिया दात्र अरक्तता या “सिकलिन” नामक बीमारी उत्पन्न होती है। राज्य से हमें 40 वर्ष से कम आयु के लगभग 422000 लोगों का परीक्षण करने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से लगभग 180000 का टेस्ट किया जा चुका है, जिसमे 700 बीमार और 1000 कैरियर मिले हैं। हमारे पास टेस्ट के पर्याप्त साधन उपलब्ध हैं। लोग स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना सिकल सेल टेस्ट जरूर कराएं।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों का सिकल सेल टेस्ट करने के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी किया गया। कलेक्टर के द्वारा कार्यक्रम में सिकल सेल मरीजों को पीवीसी आईडी कार्ड तथा आमजनों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त आशीष बनर्जी, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, बीएमओ सारंगढ़ डॉ सिदार, डीपीएम नंदलाल इजारदार, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी, डब्ल्यूएचओ से प्रतिनिधि डॉ स्नेहाश्री, भेड़वन सरपंच रजनी चोकलाल पटेल, पीएचसी भेडवन के प्रभारी चंद्र कुमार पटेल, रोशन सचदेव, जगमोहन केरकेट्टा, भुवन साहू, डीपी रात्रे व ममता मैत्री सुपरवाइजर सहित जिला प्रशासन, स्वास्थ्य , महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति, आयुष विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।

 

कौशल विकास कोर्स में प्रवेश हेतु बरमकेला में 20 जून को होगा काउंसिलिंग
Posted Date : 19-Jun-2024 8:59:29 pm

कौशल विकास कोर्स में प्रवेश हेतु बरमकेला में 20 जून को होगा काउंसिलिंग

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  आईटीआई सरिया में शिक्षित बेरोजगारों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है।  इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन एवं प्लंबर जनरल (असिस्टेंट) कोर्स में आठवीं आवेदक को प्रशिक्षण दिया जाना है। इस कोर्स के लिए काउंसलिंग जनपद पंचायत बरमकेला के सभाकक्ष में 20 जून 2024 को सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है। इस प्रशिक्षण को सीखने के इच्छुक आवेदक अंक सूची, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट फोटो के  साथ उपस्थित होना है। आवेदक को इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन एवं प्लंबर जनरल (असिस्टेंट) में प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम योग्यता आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसी प्रकार डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं फिटर फैब्रिकेशन में प्रशिक्षण हेतु आवेदक का न्यूनतम योग्यता दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।