रायपुर/बिलासपुर, 14 मई । जिले बढ़ते करोना को देखते हुए में विगत एक महीने से लॉक डाउन लगाया गया है। 15 मई तक लगे लॉकडाउन की अवधि को जिला प्रशासन ने फिर एक बार बढ़ाते हुए आगामी 24 मई की रात 12:00 बजे तक कर दिया है। कुछ छूट के साथ लॉकडाउन में फिर एक बार विस्तार किया गया है। कुछ दिनों से जिले में लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा भी कम होता जा रहा है। लेकिन खतरे को देखते हुए और कोरोना को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने जारी आदेश में गली मोहल्ले कॉलोनियों में एकल किराना अंडा, पोल्ट्री, मछली, मटन की दुकानों को अधिकतम शाम 4 बजे तक खोलने की छूट दी गई है। लेकिन मॉल बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाके की दुकानों को पूरी तरह बंद रखा गया है। इसके अलावा निजी कार्य निर्माण और औद्योगिक संस्थानों में कार्य निर्माण को समयावधि के साथ शाम 5 बजे तक कार्य संचालित करने कि छोड़ दी गई है। इसके अलावा बिलासपुर जिला प्रशासन ने रविवार को व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित कर संपूर्ण लॉकडाउन रखने का आदेश जारी किया है केवल अत्यावश्यक चीजों जैसे मेडिकल, पेट्रोल पंप अस्पताल, पशु चिकित्सालय जैसे ही महत्वपूर्ण सेवाएं ही संचालित की जा सकेंगी।
पुसौर। दिनांक 14/05/2021 को थाना पुसौर में पदस्थ प्रधान आरक्षक उमाशंकर नायक हमराह स्टाफ लक्ष्मी पटेल के साथ ग्राम भ्रमण, लॉकडाउन ड्यूटी में थे। ग्राम टिनमिनी में इन्हें मुखबीर के जरिए सूचना मिला कि कि ग्राम टपरदा से एक व्यक्ति प्लेटिना मोटर सायकल में महुआ शराब जरकिन में भरकर कलमी की ओर लेकर जा रहा है। सूचना पर कार्यवही के लिये स्टाफ गवाहों को साथ लेकर टिनमिनी मोड के पास आड लिये उस व्यक्ति के आने का इंतजार किये कुछ देर पश्चात प्लेटिना सोल्ड़ काला रंग मोटर सायकल में दो जरकिन लटकाये हुये एक व्यक्ति आया जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम हेमसागर यादव पिता गुरूदेव यादव उम्र 24 साल सा0 रनभाठा का रहने वाला बताया तथा जरकिन में महुआ शराब को लेकर ग्राम कलमी बिक्री करने ले जाना बताया। आरोपी हेमसागर के कब्जे में रखी हुई 50 लीटर महुआ शराब कीमती 5000 रूपये एवं एवं उसकी मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।
रायगढ़। लॉकडाउन के बीच नगर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों की सूचना पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी बीच आज दिनांक 14-05-2021 को कोतवाली टी.आई. नागर को उनके विश्वासनीय मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि एक 12 चक्का ट्रक में अवैध कबाड़ का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर टीआई नागर हमराह स्टाफ के साथ उर्दना मुख्य मार्ग में नाकाबंदी कर सुबह करीब 11 बजे 12 चक्का वाहन ट्रक क्र सीजी 12 एस-2649 को चेक किया गया जिसमें तिरपाल ढका हुआ था, तिरपाल को हटाकर देखने पर ट्रक में गाडियों के कटिंग पाटर्स, लोहे के प्लेट, जेक वगैरह, लोहे के स्क्रेप लोड था। वाहन का चालक मुमताज अंसारी पूछताछ में ट्रक में लोड माल को पूंजीपथरा के किसी कंपनी में खपाना बताया परन्तु कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। लोहे के बने पाटर्स व स्क्रैप का वजन करीब 15 टन कीमती 05 लाख रूपये को मय वाहन के चोरी की मसरूका होने के संदेह पर जप्त किया गया। जप्त वाहन को मय माल पुलिस लाइन उर्दना में खडी कराया तथा वाहन चालक आरोपी मुमताज अंसारी पिता इमाम अंसारी उम्र 37 साल साकिन कोल्हवा थाना मोहम्मद गंज जिला गढवा झारखण्ड हाल मुकाम विकास नगर थाना कुसमुंडा जिला -कोरबा के विरूद्ध थाना कोतवाली में इस्तगासा क्रमांक 20 /2021 धारा 41(1-4)जाफौ/379 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में किया है जमा
रायगढ़, 14 मई2021/ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जिला प्रशासन से समन्वय कर कोविड प्रबंधन हेतु जिले में सुविधाओं के विस्तार के लिए सतत प्रयासरत हैं। उन्होंने अपने विधायक निधि से 2 करोड़ का सहयोग कोविड की रोकथाम के लिए दिया है। साथ ही स्वयं के एक माह का वेतन 1 लाख दस हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है। उन्होंने कोविड-19 के मरीजों के सहयोग मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक अपील कर दान करने हेतु आग्रह किया।
बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वर्चुवल बैठक में शामिल होकर उन्होंने पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन एवं रेमेडेसीवीर इंजेक्शन उपलब्धता तथा सभी टेस्टिंग सेंटरों में एक अलग से काउंटर खोल कर दवा वितरण कराने की बात रखी थी। जिस पर अमल करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
विधायक प्रकाश नायक ने मेडीकल कॉलेज, केआईटी रायगढ़ का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया एवं मरीजों के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित भी किया। मरीजों के लिये ऑक्सीजन बेड बढ़ाने हेतु लगातार जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने निजी हास्पिटलों में भी बेड बढ़ाने एवं मरीजों के बेहतर ईलाज हेतु अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया है।
उन्होंने कोरोना संक्रमण के जल्द रोकथाम के लिए सभी लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क लगाने, हाथों को सेनिटाइज करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही कोविड टीके को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाहों और भ्रांतियों से दूर रहते हुए सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की है।
कलेक्टर भीम सिंह ने ली कृषि, उद्यान, रेशम, मछली-मुर्गी, पशुधन विभाग की वर्चुअल समीक्षा बैठक
रायगढ़, 14 मई2021/ राज्य शासन द्वारा रागी के लिए 33.97 रूपए प्रति किलो दर तय किया गया है, लेकिन जिले के किसानों के बीच रागी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि के साथ किसानों से 45 रुपए प्रति किलो के हिसाब से रागी लिया जाएगा। इसके साथ ही रागी उत्पादन करने वाले किसानों को शासन द्वारा बोनस आदि का भी लाभ दिया जाएगा।
उक्त बातें कृषि, उद्यान, रेशम, मछली एवं मुर्गी पालन व पशुधन विभाग के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में कलेक्टर भीम सिंह ने कहीं। कलेक्टर सिंह ने जिले के सभी विभागों के लिए राज्य शासन से दिए गए लक्ष्य पर बात की। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण कार्य प्रभावित है, लेकिन सभी विभागों को शासन द्वारा तय किए गए लक्ष्य को हर हाल पर प्राप्त करना है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी विभागों को बेहतर कार्य योजना बनाना होगा। इसके लिए जिले में ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर कहां पर लक्ष्य की प्राप्ति कम है, इसकी वजह क्या है, इस पर कार्य करते हुए शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूर्ण क्षमता के साथ गंभीरता से कार्य करने की बात कही। बैठक के दौरान कलेक्टर सिंह ने सबसे पहले कृषि विभाग के लिए खरीफ फसल के साथ दलहन, तिलहन के लक्ष्य पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पूर्व वर्ष और जारी वित्तीय वर्ष के दिए गए आंकड़ों अनुसार सभी ब्लॉक के ग्रामीण कृषि विस्तार विकास अधिकारियों से बात की। उन्होंने ब्लॉक वाइज खरीफ की फसल में धान के साथ दलहन, तिलहन की फसल लेने वाले किसानों की सहमति लेने से लेकर दलहन तिलहन फसल के लिए कुल रकबा बढ़ाने संबंधित कार्य योजना पर चर्चा की। कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में धान फसल लेने वाले कुल रकबा में कटौती करते हुए दलहन और तिलहन फसल लेने के लिए कुल रकबा और किसानों की संख्या में वृद्धि करनी है। इसके लिए सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र के किसानों के साथ सतत संपर्क करने और तय लक्ष्य के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर सिंह जिले के किसानों को वितरण होने वाले बीज के भंडारण की स्थिति की जानकारी लेते हुए जल्द ही बीज भंडारण करने और आने वाले समय में किसानों को दलहन तिलहन के साथ धान के उच्च कोटि के बीच उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट किया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा तय धान के साथ दलहन तिलहन उत्पादन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है। इसके बाद उद्यान विभाग के अंतर्गत व्यक्तिगत, विभागीय एवं सामुदायिक बाड़ी निर्माण के लक्ष्य पर चर्चा की गई। कलेक्टर सिंह ने शासन द्वारा तय 2650 बाड़ी निर्माण कार्य को जारी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह रेशम विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें रेशम विभाग संयुक्त संचालक ने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष में जिले के 160 हेक्टेयर भूमि पर टसर का उत्पादन किया जाएगा। पूर्व वर्ष की तुलना में जारी वित्तीय वर्ष में उत्पादन बेहतर और अच्छा होगा। कलेक्टर सिंह ने मछली पालन और पशुधन विभाग के अंतर्गत शासन द्वारा तय लक्ष्यों पर चर्चा की। सभी विभागों को लक्ष्य के अनुसार ही कार्य योजना बनाकर गंभीरता से कार्य करने और तय लक्ष्य को गुणवत्ता के साथ प्राप्त करने के निर्देश कलेक्टर भीम सिंह ने दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर सिंह ने गौठान न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी करने और इसके एवज में वर्मी कंपोस्ट बनाने संबंधित कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने ब्लॉक वॉइस गौठान के अंतर्गत गोबर खरीदारी करने से लेकर वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, भंडारण और विक्रय की स्थिति की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। कलेक्टर सिंह ने कम गोबर खरीदारी करने वाले और कम वर्मी कंपोस्ट विक्रय करने वाले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य पर सुधार लाने के निर्देश दिए। इसी तरह पूर्व में हुए गोबर खरीदारी एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण का भौतिक सत्यापन कराया गया था इसके रिपोर्ट अनुसार जहां कमी मिली है वहां संबंधित पर कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल को दी। वर्चुअल बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. रवि मित्तल सहित सभी संबंधित विभागों के जिलाधिकारी व कृषि विकास विस्तार अधिकारियों ने भाग लिया।
सभी ग्रामीण कृषि विस्तार एवं विकास अधिकारी रहेंगे मुख्यालय में
बैठक के दौरान यह बातें सामने आई कि कई ग्रामीण कृषि विकास एवं विस्तार अधिकारी मुख्यालय में नहीं रह कर 25-30 किलोमीटर दूर रहते हैं और संबंधित ग्राम पंचायत अंतर्गत कम ही फील्ड विजिट करते हैं। इस पर कलेक्टर सिंह ने ऐसे ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी की सूची बनाने और उन्हें मुख्यालय पर रह कर कार्य करने संबंधित निर्देश जारी करने की बात कही। इसी तरह ऐसे ग्रामीण कृषि विकास एवं विस्तार अधिकारी जिनका कार्य लक्ष्य के अनुरूप बहुत कम है उन पर कार्रवाई करने और लक्ष्य के अनुसार बेहतर कार्य करने वाले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को पुरस्कृत करने के निर्देश कलेक्टर सिंह ने दिए।
अधिक मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन वाले गौठानों का बनाएं वीडियो
बैठक के दौरान कलेक्टर सिंह ने गोबर खरीदी करने के एवज में वर्मी कंपोस्ट उत्पादन की चर्चा की। इस पर कई जगह कंपोस्ट पिट में डाले गए गोबर की मात्रा के एवज में 40 से 50 प्रतिशत तक वर्मी कंपोस्ट उत्पादन होने की बात सामने आई। इस पर कलेक्टर सिंह ने कंपोस्ट पिट में डाले गए गोबर के एवज पर ज्यादा मात्रा में वर्मी कंपोस्ट उत्पादन करने की प्रक्रिया का वीडियो बनाने और उसे जिले के अन्य ग्रामीण कृषि विस्तार विकास अधिकारी को शेयर करने के निर्देश दिए, ताकि अन्य गौठान के वर्मी कंपोस्ट उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके। इसी तरह जिले के गौठान में वर्मी कंपोस्ट के अलावा वर्मी वाश, गोमूत्र, ब्रह्मास्त्र आदि उत्पादन पर भी ध्यान देने और गौठान समितियों को इस संबंध पर प्रशिक्षण देने और अधिक से अधिक लाभ कमाने संबंधित बातों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश कलेक्टर सिंह ने दिए। कम उत्पादन पर कुछ गौठानों में संसाधनों की आवश्यकता की बात सामने आई। इस पर कलेक्टर सिंह ने जिले के गौठान में पानी, शेड निर्माण सहित अन्य संसाधन की कमी की सूची बनाने और उसे समय-सीमा की बैठक में रखने के निर्देश दिए। इसी तरह सभी गौठान के सामने गोबर खरीदारी की मात्रा, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन की मात्रा, समिति का नाम, कुल लाभ आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी का एक बोर्ड लगाने की बात कलेक्टर सिंह ने कही। इससे वहां आने वाले लोगों को एक नजर में ही गौठान से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।