छत्तीसगढ़

कोरोना संकट के बावजूद तेंदूपत्ता संग्रहण इस साल भी दु्रत गति से जारी
Posted Date : 14-May-2021 6:05:12 pm

कोरोना संकट के बावजूद तेंदूपत्ता संग्रहण इस साल भी दु्रत गति से जारी

0 छत्तीसगढ़ में अब तक एक चौथाई से अधिक तेंदूपत्ता का हो चुका संग्रहण
0 16.71 लाख मानक बोरा के लक्ष्य के विरूद्ध 4.77 लाख मानक बोरा संग्रहित

रायपुर, 14 मई । छत्तीसगढ़ में चालू वर्ष 2021 के दौरान अब तक 4 लाख 76 हजार 631 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हो चुका है, जो लक्ष्य के एक चौथाई से अधिक है। राज्य में चालू वर्ष के दौरान 16 लाख 71 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता के संग्रहण का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना-संकट के दौरान आर्थिक गतिविधियों के सुचारु संचालन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। 
वन मंत्री  मोहम्मद अकबर ने बताया है कि कोविड-19 की गाइडलाइन तथा आवश्यक सावधानियों का पालन करते हुए वनवासियों द्वारा तेंदूपत्ता का संग्रहण द्रुत गति से जारी है। राज्य में अब तक संग्रहित मात्रा में से वनमण्डल बीजापुर में 40 हजार 239 मानक बोरा तथा सुकमा में 56 हजार 996 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण शामिल है। इसी तरह वनमण्डल दंतेवाड़ा में 10 हजार 252 मानक बोरा, जगदलपुर में 14 हजार 736 मानक बोरा, दक्षिण कोण्डागांव में 12 हजार 453 मानक बोरा तथा केशकाल में 17 हजार 255 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हुआ है। वनमण्डल नारायणपुर में 11 हजार 238 मानक बोरा, पूर्व भानुप्रतापपुर में 13 हजार 911 मानक बोरा, पश्चिम भानुप्रतापपुर में 11 हजार 30 मानक बोरा तथा कांकेर में 20 हजार 167 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हो चुका है।
इसी तरह वनमण्डल राजनांदगांव में 12 हजार 677 मानक बोरा, खैरागढ़ में 4 हजार 3 मानक बोरा, बालोद में 13 हजार 565 मानक बोरा तथा कवर्धा में एक हजार 373 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हुआ है। वनमण्डल धमतरी में 13 हजार 510 मानक बोरा, गरियाबंद में 61 हजार 126 मानक बोरा, महासमुंद 47 हजार 619 मानक बोरा तथा बलौदाबाजार 12 हजार 183 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया है। वनमण्डल बिलासपुर में 5 हजार 311 मानक बोरा, मरवाही में 104 मानक बोरा, जांजगीर-चांपा में 3 हजार 297 मानक बोरा, रायगढ़ में 23 हजार 20 मानक बोरा, धरमजयगढ़ में 29 हजार 100 मानक बोरा, कोरबा में 9 हजार 872 मानक बोरा तथा कटघोरा में 10 हजार 202 मानक बोरा का संग्रहण हुआ है। इसी तरह वनमण्डल जशपुर में 7 हजार 978 मानक बोरा, मनेन्द्रगढ़ में 5 हजार 161 मानक बोरा, कोरिया में 464 मानक बोरा, सरगुजा में 6 हजार 963 मानक बोरा और सूरजपुर में 813 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हो चुका है।

कोविड-19 संक्रमण से मुक्त करने  के लिए चेंबर ऑफ  कॉमर्स और केट ने बाजार खोलने के लिए मुख्यमंत्री दिया सुझाव
Posted Date : 14-May-2021 6:04:37 pm

कोविड-19 संक्रमण से मुक्त करने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स और केट ने बाजार खोलने के लिए मुख्यमंत्री दिया सुझाव

0-मुख्यसचिव एवं कलेक्टर से नियमानुसार बाजार खोलने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया
रायपुर, 14 मई । शराब की दुकानों को एक निश्चित समय के लिए खोला जाए यहां भी कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए। मास्क लगाकर बाजार क्षेत्र में नहीं आने वाले उपभोक्ताओं को जहां पकड़े जाएं वही उठक - बैठक लगवाई जाए । (06) 
शहर के अंदर वाहनों को प्रतिबंधित किया जाए या व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की जाए ।
उपभोक्ता सामग्री की मूल्य सूची नियंत्रित की जाए खाद्य एव औषधि विभाग को उपरोक्त संदर्भ में तत्काल प्रभाव से सजग किया जाना चाहिए।
संक्रमण के दौर में जिला प्रशासन, राजनीतिक दल के प्रमुख, समाचार पत्र के प्रतिनिधि, व्यापार एव उद्मोग संगठनों के प्रमुखों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जोडक़र एक वृहद टीम का गठन जिला, तहसील,ब्लॉक स्तर पर किया जाना चाहिए। कोविड-19 संक्रमण के दौरान सिर्फ व्यापार एवं उद्योग जगत को शासन प्रशासन प्रतिबंधित करता है क्या इन वर्गों पर लगाम लगाने से संक्रमण समाप्त हो जाता है विचार करे । जिलाधीश के संरक्षण में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य चिकित्सा, व्यापार उद्योग की संयुक्त टीम समय-समय पर बैठक आयोजित होनी चाहिएऔर सभी से सारगर्भित सुझाव लेकर कार्य योजना को तैयार किया जाना चाहिए । अंतिम और महत्वपूर्ण जब कभी भी किसी भी तरह का संक्रमण फैलता है तो केंद्र की सरकार से संबंद्व सभी वित्तीय संस्थाएं या निजी फाइनेंस कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की राहत नहीं देती बल्कि उस दौरान उनके सभी कार्य यथावत चालू रहते हैं आम व्यापारियों उद्योगपतियों एवं उपभोक्ताओं के खाते में ब्याज यथावत जुड़ते रहता है जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और संक्रमण के दौर में शासन द्वारा घोषित तारीख से ही ब्याज सहित अन्य वित्तीय जटिल समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से केंद्र और राज्य सरकार को करना चाहिए। जिले  के सर्वोच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर ब्लॉक, तहसील, ग्राम पंचायत अधीनस्थ क्षेत्रों में जिला पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर स्थानीय स्तर पर कार्य योजनाओं को अमल में लाने एव व्यापार उद्योग क्षेत्र के लोगों की टीम तैयार कर सामंजस्य बैठाकर आम उपभोक्ताओं को राहत कैसे दी जाए इस पर प्रतिमाह बैठकों का आयोजन भी होना चाहिए । उपरोक्त सभी सुझावों से सम्माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन सम्मानीय प्रभारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन सहित कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेंबर के प्रदेश श्री अमर परवानी जी को यह सुझाव पत्र भेजा जा रहा है इस आशा और विश्वास के साथ की देश और प्रदेश में उद्योग और व्यापार का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स रायपुर इन सुझावों पर विचार करें और जहां आवश्यक समझे संशोधित कर कार्य रूप में परिणित करें हम सब लोग मिलकर आपसी तालमेल बैठाकर शासन-प्रशासन और व्यापार को संचालित करेंगे तो प्रदेश और देश की आर्थिक रीढ़ को बचा सकने में सक्षम होंगे अन्यथा व्यापार उद्योग और इससे जुड़ा हुआ वर्ग समाप्त होता नजर आएगा अत: समय रहते इन सुझावों पर विचार किया जाना चाहिए यह मेरा व्यक्तिगत मत है सोचे समझे फिर अमल में लाएं। 

मेडिकल कारोबारी से 6 लाख 80 हजार की ठगी हुई, मामला दर्ज
Posted Date : 14-May-2021 6:04:16 pm

मेडिकल कारोबारी से 6 लाख 80 हजार की ठगी हुई, मामला दर्ज

 रायपुर, 14 मई । राजधानी रायपुर के एक मेडिकल कारोबारी को सूरत के कारोबारी द्वारा रेमडेसीविर इंजेक्शन और डेड बाडी बेड की सप्लाई करने का झांसा देकर 6.80 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार पंकज जैन ने माना कैंप पुलिस थाने में गुरुवार को इसकी शिकायत की है। फि लहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है। जांच के बाद कार्रवाई करने की जानकारी थाना प्रभारी ने दी है।
जानकारी के मुताबिक डूमरतराई स्थित औषधि वाटिका मेडिकल काम्पलेक्स में शाप नंबर 167 में पंकज जैन की डायमंड एजेंसी के नाम से फर्म है। यह फ र्म मेडिकल उपकरणों, दवाइयों की खरीद-बिक्री का काम करती है। पंकज जैन ने बताया कि इंडिया मार्ट के माध्यम से सूरत की आदिनाथ डिस्पोजल नामक फर्म ने संपर्क कर मेडिकल सामान की उपलब्धता बताकर आर्डर करने को कहा। पंकज ने फर्म पर भरोसा कर 16 अप्रैल को डेड बाडी बेड और रेमडेसीविर इंजेक्शन की सप्लाई करने का आर्डर देते हुए फर्म द्वारा बताए गए बैंक खाते में दो बार में कुल 6.80 लाख चार सौ रुपये का भुगतान कर दिया। पैसे मिलने के बाद आदिनाथ फ र्म के संचालक कौशल बोरा ने जल्द से जल्द सामान की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक सामान की डिलीवरी नहीं की। फ ोन करने पर रीसिव भी नहीं किया। बाद में फोन भी स्वीच आफ हो गया। फ ोन बंद होते ही ठगी की आशंका पर पंकज जैन ने थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कटीली तारों के बीच लटकती मिली आरक्षक की लाश, मची सनसनी
Posted Date : 14-May-2021 6:04:10 pm

कटीली तारों के बीच लटकती मिली आरक्षक की लाश, मची सनसनी

जांजगीर-चांपा , 14 मई । जिले में बीती रात कांस्टेबल का शव लकड़ी से बंधे तारों के साथ लिपटा हुआ पाया गया है। पुलिस इसे एक हादसा बताकर इस मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने कांस्टेबल पुष्पराज की मौत को हत्या बताकर उसकी जांच उच्च अधिकारियों से कराने की मांग कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार के रात 12 से 1 बजे की बतायी जा रही है। जांजगीर थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके पर पुष्पराज सिंह की लाश तारों से लिपटी हुई पायी गई है। शव के पास उसकी स्कूटी भी पड़ी मिली है। इधर इस घटना की जानकारी के बाद कांस्टेबल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक कांस्टेबल के परिजनों ने इस पूरे मामले को हत्या से जोडक़र इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे है।
दरअसल परिजनों का कहना हैं कि पुष्पराज पीडि़त पुलिसकर्मियों की आवाज सोशल मीडियां के माध्यम से लगातार उठा रहा था। इसी वजह से उसे कई बार धमकी भरे फोन भी आते थे। साथ ही जान से मारने की धमकी भी उसे दी जाती थी। परिजनों को आशंका हैं कि इसी वजह से उसकी हत्या की गयी होगी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को महज एक हादसा बताकर इसकी जांच की बात कह रही है।

  • आरक्षक पुष्पराज की मौत मामलें में एसपी ने न्यायायिक जांच के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध मौत के मामलें में एसपी पारूल माथुर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मजिस्ट्रियल जांच के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने कहा है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियोरैसपाइरेटरी अरेस्ट (हृदय की धडक़न रुकने) से मौत होने की बात सामने आई है। 
आरक्षक पुष्पराज सिंह की मौत के मामले में पुलिस का कहना था कि आंधी तूफ ान की वजह से टूटे थे बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। जबकि परिजन सहित कई राजनीतिक पार्टी ने हत्या की आशंका जाहिर की है। आरक्षक पुष्पराज सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर लगातार पोस्ट किया करता था। वहीं पुष्पराज के एक विडियों के अनुसार उसके  पास पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार का कई सबूत थे जिसे वह जल्द ही वह सबके सामने लाने वाला था। इसी दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरक्षक की मौत के बाद तीन डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफ ी के साथ आरक्षक के शव का पोस्टमार्टम किया है। उसकी शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें डॉक्टरों ने कार्डियोरैसपाइरेटरी अरेस्ट (हृदय की धडक़न रुकने से मौत) का कारण बताया है। 

सेंट्रल जेल में महिला बंदी का किया गया टीकाकरण
Posted Date : 14-May-2021 6:03:17 pm

सेंट्रल जेल में महिला बंदी का किया गया टीकाकरण

0 नियमित रूप से किया जा रहा है टीकाकरण
रायपुर, 14 मई । रायपुर सेंट्रल जेल में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य जारी है । इसी के चलते सेंट्रल जेल में बंद निर्धारित आयु वर्ग की महिला बंदी को भी कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीककरण टीम सेंट्रल जेल में जाकर गाइड लाईन का पालन करते हुऐ टीकाकरण का कार्य कर रही हैं।
मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे ने बताया: ‘’सेंट्रल जेल में 1अप्रैल को वहां के बंदी को प्रथम डोज़ का कोरोना टीकाकरण किया गया था । कुल 95 बंदी का टीकाकरण हुआ जिसमें 45 अधिक आयु  के 70 और 60 से अधिक आयु  के 25 बंदी थे। वहीं  5 फ्रंटलाइन कर्मियों को दूसरे डोज़ का टीकाकरण हुआ । कुल 100 लोगों  का अब तक टीकाकरण किया गया था ।
उसके बाद 12 मई  को 45 वर्ष से ऊपर के 60 बंदी को वैक्सीन का प्रथम डोज़ लगाया गया था । अगले दिन  60 लोगों को प्रथम डोज और 30 लोगों को द्वितीय डोज़ स्वास्थ्य विभाग की स्टाफ नर्स मीला पटेल और एएनएम जूली साहू द्वारा दिया गया है । 14 मई को 48 महिला बंदी को प्रथम डोज और 40 पुरूष बंदी को द्वितीय डोज़ लगा है । इसी परिपेक्ष में शुक्रवार को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल के निर्देश पर मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे एवं सेक्रेटेरियल असिस्टेंट राज यदु द्वारा सेंट्रल  जेल  में चल रही थी टीकाकरण की मानिटरिंग का कार्य किया गया ।
जेल में बंद बंदी और जेल कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए वैक्सीनेशन किया जाना जरूरी था। वहीं, संक्रमण प्रसार को देखते हुए जेल में संचालित की जाने वाली टीकाकरण की गतिविधियों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुऐ किया जा रहा है।
टीकाकरण के बाद किसी प्रकार की प्रतिकूल घटना होती है तो बंदी को अस्पताल ले जाने के लिए एंबूलेंस आदि भी तैयार रहती है । हालांकि अब तक हुए टीकाकरण में किसी भी तरह के प्रतिकूल प्रभाव की बात नही है।
टीका लेने के बाद सभी बंदी की निगरानी की जा रही है। अब तक टीकाकरण के बाद किसी भी बंदी को कोई परेशानी नहीं हुई है। सेंट्रल जेल में चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान का जायजा प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
बताए जा रहे हैं सुरक्षा के टिप्स
मीडिया प्रभारी डोंगरे कहते है टीकाकरण के बाद बंदी को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के टिप्स भी दिए जा रहे हैं जिसका पालन कर वह स्वयं को संक्रमित होने से बचा सकें। उनको बताया जा रहा है कि वर्तमान कोरोना काल में बंदी अपने स्वजन से मुलाकात न के बराबर करें। अगर बहुत ही आवश्यक होने पर करना पड़े तो कोविड नियमों का पालन कठोरता से करते हुए करें।
वहीं जेल में कार्यरत कर्मचारियों से भी अनुरोध किया जा रहा है वह बंदी से शारीरिक दूरी बनाये रखें, ताकि उनके संक्रमित होने की संभावना में बंदी को कोरोना संक्रमण न होने पाये। 

राजधानी में 24 मई तक बढ़ा लाकडाउन : कलेक्टर का आदेश जारी
Posted Date : 14-May-2021 6:02:54 pm

राजधानी में 24 मई तक बढ़ा लाकडाउन : कलेक्टर का आदेश जारी

रायपुर, 14 मई । राजधानी रायपुर में 24 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। बीते चार दौर के लॉकडाउन के बाद अब पांचवे दौर का लॉकडाउन लगाया जा रहा है, यह लॉकडाउन रियायतों भरा रहेगा, इन रियायतों में राजधानी में दुकानों के खुलने का समय का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
बता दें कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में चौथे चरण का लॉकडाउन 17 मई सुबह 6 बजे खत्म हो जाएगा। दो दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने व्यापारियों और सभी कलेक्टरों की बैठक की थी, जिसमें प्रदेश के जिलों में रियायतों भरा लॉकडाउन लगाने के आदेश कलेक्टरों को दे दिए थे, जिसको लेकर अलग-अलग जिलों से लॉकडाउन बढ़ाए जाने की खबर आ रही है। 
इस दौरान सभी मॉल, स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक आयोजन पहले की तरह प्रतिबंधित रहेंगे।