छत्तीसगढ़

एयर इंडिया के विशेष विमान से वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर
Posted Date : 15-May-2021 5:47:59 pm

एयर इंडिया के विशेष विमान से वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर

० खेप में 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन
रायपुर, 15 मई । छत्तीसगढ़ में टीका की किल्लत के बीच राहत भरी खबर सामने आ रही है।
वैक्सीन की खेप रायपुर एयरपोर्ट पहुँच चुकी है. खेप में 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों की वैक्सीन एक साथ रायपुर पहुंची है. रायपुर एयरपोर्ट से कोविशील्ड की खेपरिसीव कर ली गई है. 
राज्य सरकार की 2 लाख 97-हजार 110 वैक्सीन है. ये वैक्सीन 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी. खेप में केंद्र की 3 लाख 47 हजार 300 कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है. ये वैक्सीन 45 से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी।  साथ ही 18 साल से अधिक एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर को लगेगी।

एक कोरोना पॉजिटिव नक्सली के साथ 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Posted Date : 15-May-2021 5:47:43 pm

एक कोरोना पॉजिटिव नक्सली के साथ 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा, 15 मई । जिले के कुआकोंडा थाने में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव बीमार एक नक्सली के साथ 05 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में बड़े बेड़मा के हुंगा डीएकेएमएस, लिंगाराम मिलिशिया सदस्य, जोगा उर्फ पांता, सीएनएम सदस्य जोगा कुंजाम, पांड पिता फागू शामिल हैं, सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों का कोरोना जांच की गई तो एक नक्सली हुंगा पॉजिटिव पाया गया। जिले में आत्मसमर्पित नक्सली के कोरोना पॉजिटिव का यह पहला मामला है। आत्मसमर्पित सभी नक्सलियों के विरूद्ध कुआकोंडा थाना में अपराध दर्ज हैं।
कोरोना पॉजिटिव नक्सली डीएकेएमएस सदस्य हुंगा ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले सुकमा जिले के मानकापाल में कैंप खोलने के विरोध में नक्सली देवा, सोमडू, प्रदीप के कहने पर सभी नक्सली ग्रामीणों के साथ रैली निकाली व बैठक किए थे। इसके बाद कई नक्सली बीमार होने लगे, मेरी भी तबीयत खराब होने लगी। मुझे जानकारी मिली कि नक्सलियों में कोरोना फैल रहा है। उन्होने कहा कि मुझे डर सताने लगा, संगठन में रहते इलाज नहीं मिल रहा था। ऐसे में मैंने भी सोचा कि सरेंडर कर अपनी जान बचा लूं। 
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सल संगठन में कोरोना फैला हुआ है। आज जिन 05 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें से एक नक्सली कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसे बेहतर इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेजा गया है। एसपी ने पुन: आह्वान किया कि जो भी नक्सली बीमार हैं, हुंगा की तरह आकर आत्मसमर्पण करे उनका इलाज कराया जायेगा। 

बेहतर टेस्टिंग, ट्रेसिंग, टीकाकरण और उपचार से छत्तीसगढ़ ने कोरोना पर कसी नकेल
Posted Date : 15-May-2021 5:44:43 pm

बेहतर टेस्टिंग, ट्रेसिंग, टीकाकरण और उपचार से छत्तीसगढ़ ने कोरोना पर कसी नकेल

0-राज्य में हर रोज प्रति दस लाख आबादी पर 2197 टेस्ट, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 1245 ही
0-सुविधाओं के विस्तार के बाद अब 39 लैबों में ट्रूनाट और 15 में आरटीपीसीआर टेस्ट
0-आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 6 नये शासकीय लैब और हो रहे तैयार
0-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक एंटीजन टेस्ट की सुविधा
0-संक्रमण दर में तेज गिरावट, 30 प्रतिशत से उतरकर अब 12 प्रतिशत हुई
0-हर कोविड मरीज के 7 संपर्को की तलाश और जांच हुई सुनिश्चित

रायपुर, 15 मई । छत्तीसगढ़ राज्य बेहतर टेस्टिंग, ट्रेसिंग, टीकाकरण और उपचार से कोरोना पर नकेल कसने में कामयाब हुआ है। राज्य में हर रोज प्रति दस लाख आबादी पर 2197 टेस्ट किए जा रहे है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 1245 ही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सतत् मॉनिटंरिग और निर्देशन से अब 39 लैबों में ट्रूनाट और 15 में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा मुहैया करायी जा ही है। इसके साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए बलौदाबजार, दुर्ग, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चांपा, जशपुर और कोरबा में 6 नये शासकीय लैब और तैयार हो रहे है। एंटिजन टेस्ट राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों स्तर तक उपलब्ध है जबकि प्रत्येक जिले में अतिरिक्त मशीन प्रदाय कर टूऊनाअ लैब की जांच क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। 
कोरोना संक्रमण के लिए राज्य में किए जा रहे प्रयासों से संक्रमण दर में तेज गिरावट आयी है, अप्रैल में जो संक्रमण दर 30 प्रतिशत के करीब थी वह उतरकर अब 12 प्रतिशत हो गई है। पिछले साल जहां कोविड संक्रमित मरीज पर औसत 4 से 4 कॉंटेक्ट्स को ही टेऊक किया जा रहा था वहीं अब हर कोविड मरीज के 7 संपर्को की तलाश और उनकी जांच सुनिश्चित की जा रही है जिससे संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिली है। 
प्रदेश में वर्तमान में 1063 कॉटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गए हैं जहां घर-घर जाकर टेस्टिंग की जा रही है। राज्य में 6 मेडिकल कॉलेज और एम्स रायपुर सहित 37 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल तथा कुल 154 कोविड केयर सेण्टर बनाए गए हैं इसके साथ ही राज्य के प्रत्येक जिले में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल भी बनाए गए है। शासकीय डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 5294 बेड तथा कोविड केयर सेण्टर में 16405 बेड की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। निजी कोविड अस्पतालों में 9 हजार 596 बेड उपलब्ध कराए गए है। इसके साथ ही कुल 1151 वेटिंलेटर उपलब्ध कराए गए है जिसमें 526 शासकीय और 625 निजी अस्पतालों में है। 
ऑक्सीजेनेटेड बेड की संख्या बढ़ाये के लिए राज्य में 18 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स स्थापित किये गए हैं इसके अतिरिक्त 6 प्लांट्स प्रक्रियाधीन हैं इनमे से 3 प्लांट अगले एक सप्ताह में स्थापित हो जायेंगे। रायपुर मेडिकल कॉलेज में एक विशेष टेलीकंसल्टेशन हब स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से मई 2020 से कॉलेज के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रत्येक दिन सभी शासकीय डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क स्थापित कर उन्हें टेलीकंसल्टेशन प्रदान किया जा रहा है। आवश्यकता पडऩे पर टेली राउंड भी लिए जाते हैं। 
डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में वर्चुअल ओ.पी.डी. की सुविधा
वर्तमान में सामान्य मरीजों की सुविधा के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में वर्चुअल ओ.पी.डी. की सुविधा भी प्रारंभ की गई है। यह सुविधा प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक उपलब्ध है। इस दौरान मेडिसिन विभाग, पल्मोनरी मेडिसिन विभाग एवं मनोरोग विभाग के विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। भविष्य में मरीजों की संख्या बढऩे पर अन्य विभागों के चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे। लिंक के माध्यम से वर्चुअल ओ.पी.डी. ज्वाइन की जा सकती है। छत्तीसगढ़ में अब तक 7.72 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जिसमें से 1.38 लाख अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तथा 6.34 लाख मरीजों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी की है। होम आइसोलेटेड मरीजों की निगरानी के लिए प्रत्येक जिले में कण्ट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है। 
18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 3.99 लाख लोगों का टीकाकरण
बीते 11 मई को भारत सरकार की वीडियो कांफ्रेंसिंग के अनुसार 45 वर्ष से अधिक आयु समूह को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज देने में छत्तीसगढ़ राज्य का स्थान पूरे देश में छठा है। पूरे देश में सिर्फ लद्दाख, सिक्किम, त्रिपुरा, लक्षद्वीप और हिमाचल प्रदेशही छत्तीसगढ़ से आगे हैं। यदि हेल्थ केयर वर्कर्स की प्रथम डोज की कवरेज की बात करें तो छत्तीसगढ़ (98.4 प्रतिशत) के साथ देश में तीसरे नंबर पर है। 
प्रदेश में 2 अप्रैल 2021 को सर्वाधिक 3.26 लाख व्यक्तियों का तथा 3 अप्रैल को 2.92 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। 14 मई तक राज्य में कुल 64.20 लाख हितग्राहियों को वैक्सीन डोजेज दी गई हैं। 14 मई 2021 को 2,086 सेशन मे 40,266 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। 14 मई  तक 18-44 वर्ष के आयु वर्ग वाले कुल 3,99,262 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। 14 मई 2021 के टीकाकरण के पश्चात् केंद्र सरकार के चैनल में से 2,72,050 डोज तथा राज्य सरकार के चैनल में से 96,950 शेष हैं।
सार्वजनिक स्थल पर मास्क नही लगाने वाले लोगों से 3.44 करोड़ रूपए की वसूली
कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थलों में मास्क न पहनने की स्थिति में राज्य सरकार द्वारा 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है। 25 फरवरी 2021 से 10 मई 2021 तक सभी जिलों के 2.22 लाख लोगों से 3 करोड़ 44 लाख रुपये की वसूली की गई।

दुष्कर्म के आरोपी को जूटमिल पुलिस ने किया गिरफ्तार
Posted Date : 15-May-2021 5:40:40 pm

दुष्कर्म के आरोपी को जूटमिल पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायगढ़। दिनांक 14.05.2021 को पुलिस चौकी जूटमिल क्षेत्र में रहने वाली युवती द्वारा कृष्णा साहू पिता सियाराम साहू उम्र 30 वर्ष  साकिन ट्रांसपोर्टनगर इसकी चोरी छिपे मोबाईल पर अंतरंग तस्वीरें खींच कर वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी।  आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 376 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को आज चौकी जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी की मोबाईल जप्त की गई है, साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में आईटी एक्ट की धारा जोड़ी जावेगी।
पीडि़त युवती बताई कि कृष्णा साहू पारिवार के लोगों की मदद करता था, जिसे अपना हितैशी मानकर उससे मदद लिया करती थी। कृष्णा साहू का घर आना जाना था और एक दिन नहाते समय अपने माबाईल पर फोटो  खींच कर उस फोटो को वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद कई बार बदनाम करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण किया। आरोपी कृष्णा साहू विवाहित है, पहली पत्नी को छोडक़र दूसरी पत्नी बनाया है। अपने दोस्तों को युवती को लेकर उल्टी-सीधी बातें करता और अपने एक दोस्त को युवती का फोटो व्हाटसअप भी किया, जिसे उसके दोस्त ने युवती को दिखाया। तब युवती अपनी मां को घटना बताई और पुलिस चौकी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। थाना कोतवाली में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 642/2021 धारा 376 आईपीसी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस हेल्प डेस्क... महीने भर से जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का सिलसिला है जारी
Posted Date : 15-May-2021 5:40:20 pm

पुलिस हेल्प डेस्क... महीने भर से जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का सिलसिला है जारी

रायगढ़। 14 अप्रैल 2021 से जिले में लगाये गये लॉकडाउन में असहाय व दैनिकभोगी व्यक्तियों को भोजन, सूखा राशन में मदद के लिये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर 15 अप्रैल से जिला पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से पुलिस हेल्प डेस्क  प्रांरभ किया गया। पुलिस हेल्प डेस्क के जरिए  महीने भर से लगातार सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत जरूरतमंदों को रेडी-टू-ईट पैकेट के साथ सूखा राशन व अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदाय की जा रही है। 
जिले में जिला प्रशासन द्वारा सभी वार्डों में दैनिकभोगी परिवारों एवं जरूरतमंदों की सूची तैयार कर उनमें सूखा राशन वितरण किये जाने का कार्य भी नगर निगम के माध्यम से जारी है। वहीं आमजन द्वारा भोजन के अतिरिक्त एम्बुलेंश, कोविड टेस्ट, ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड आदि के लिये भी हेल्प डेस्क व पुलिस अधिकारियों को कॉल किया जा रहा है जिस पर यथासम्भव सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई गई है। बढ़ते लॉकडाउन के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में निवासरत हर एक निराश्रित वृद्धजनों से मिलकर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं को संज्ञान में लेकर विशेष तौर पर मदद किये जाने निर्देशित किया गया था। प्रभारीगण लगातार अपने क्षेत्रों में ऐसे निराश्रितों को मदद पहुंचा रहे हैं। 
फोनकॉल के अवाला लोग रायगढ़ पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल पर सहायता की मांग किये जिस पर उन्हें त्वरित मदद पहुंचाई गई है।  पिछले दिनों नवापारा घरघोड़ा का एक परिवार होम आईसोलेशन में था, ऐसे में यह परिवार घर के बाहर नहीं जा पा रहा है। परिवार को सहायता के लिये सोशल मीडिया पर पुलिस अधीक्षक को टैग कर मदद की अपील की गई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घरघोड़ा प्रभारी के जरिए परिवार तक मदद पहुंचाये। 
००० ग्राम बासनपाली के कोटवार दिया थाना प्रभारी तमनार को सूचना, थाना प्रभारी स्वयं पहुंची मदद के लिये -
प्रतिदिन मदद के लिये ऐसी अकेलों सूचनाएं थाना प्रभारियों को प्राप्त हो रही है। इसी कड़ी में आज थाना प्रभारी तमनार किरण गुप्ता को ग्राम कोटवार बासनपाली द्वारा गांव के कुछ असहाय परिवारों को मदद की सूचना दिया गया जिस पर थाना प्रभारी स्वयं स्टाफ के साथ ग्राम बासनपाली पहुंचकर लोगों में सूखा राशन का वितरण की। टीआई किरण गुप्ता लगातार क्षेत्र में निराश्रित वृद्धजनों को मदद कर रही है साथ ही उन्हें घरों में रहकर संक्रमण से वायरस से बचने की सलाह दे रही है। 
००० नेत्रहीन और 100 साल के बीमार वृद्ध की मदद के लिये थाना प्रभारी कापू के पास आया कॉल - 
थाना प्रभारी कापू के पास ग्राम समनी डीपापारा में रहने वाले बेहद बुर्जुग व बीमार के मदद के लिये कॉल आया। अपराध विवेचना में बाहर होने से थाने के सहायक उप निरीक्षक रमेश शर्मा को समनी जाने निर्देशित किये। सउनि शर्मा ग्राम समनी पहुंचकर बुर्जुग का हालचाल जाने। बुर्जुग को सूखा राशन की मदद कर स्वास्थ्य की जानकारी लिये, आसपास के लोग उसे 100 साल से अधिक का होना बताये, साथ ही गांव के नेत्रहीन व्यक्ति की मदद करने को बोले जिस पर स्टाफ द्वारा आसपास के निराश्रित वृद्धजनों में सूखा राशन का वितरण किया गया है।
०००अमलीभैना और पुराना बस स्टैंड में फंसे डेरावालों को प्रतिदिन दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध करा रही जूटमिल पुलिस -
जुटमिल क्षेत्र अन्तर्गत अमलीभौना में बाहर से आये जड़ी-बुटी बेचने वाले डेरा लगाकर रह रहे थे, जो लॉकडाउन के कारण फंसे हुये है, जिन्हें जूटमिल स्टाफ दोनों वक्त फुड पैकेट उपलब्ध कराती है, साथ ही पुराना बस स्टैंड सारंगढ, मिनीमाता चौंक व श्रमिक वार्डों में जूटमिल पुलिस द्वारा प्रतिदिन रेडी-टू-ईट पैकेट का वितरण कर रही है।
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्यशैली कुछ बदली हुई है।  शहर में क्राईम कन्ट्रोल में घूमने वाली कोतवाली पेट्रोलिंग असहाय, घूमतू लोगों में प्रतिदिन दोनों वक्त फूड पैकेट का वितरण कर रही है। पेट्रोलिंग वाहन में टीआई मनीष नागर, एएसआई राजेन्द्र पटेल व स्टाफ प्रतिदिन शहर में मानवीय कार्य करते देखे जा सकते हैं।

पिता की डांट से तमनार से रायगढ़ पैदल जाने निकला 11 वर्षीय बालक, डॉयल 112 टीम पे पहुंचाया घर
Posted Date : 15-May-2021 5:39:43 pm

पिता की डांट से तमनार से रायगढ़ पैदल जाने निकला 11 वर्षीय बालक, डॉयल 112 टीम पे पहुंचाया घर

रायगढ़। 15 मई के दोपहर डॉयल 112 घरघोड़ा ईआरवी को कारगिल चौक बस स्टैंड घरघोड़ा के पास अकेले घूम रहे बालक के लिये मिसिंग चाईल्ड का इवेंट मिला। इवेंट पर मौके पर पहुंचे आरक्षक मोहन भोई और ईआरवी वाहन चालक जनार सिंह को बालक मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अनीस उरांव पिता बृजलाल उरांव उम्र 11 वर्ष निवासी गोढ़ी थाना तमनार बताया। स्टाफ लॉकडाउन में अकेले बाहर घूमने का कारण पूछने पर बालक घरवाले खाना नहीं देते हैं, इसलिए रायगढ़ जा रहा हूं बताया। तब डायल 112 स्टाफ चलो आपके माता-पिता को समझायेंगे कहकर गाड़ी में घर जाने के लिये बैठने बोले। तब बालक वापस घर नहीं जाने की जीद करने लगा। बालक को भूखा जान डॉयल 112 स्टाफ द्वारा एक घर में खाना खिलाये और उसे घर जाने के लिये मनाकर उसके घर ले गये। बालक की मां को बालक के घर से जाने की जानकारी नहीं थी। उसका पिता उसे घर से जाने पर डांट फटकार कर रहा था जिसे डॉयल 112 स्टाफ कड़े शब्दों में बालक से डांट फटकार करने से मना किये और उसकी देखभाल करने की हिदायत दिये।