मदिरा की ऑनलाईन होम डिलीवरी रहेगी चालू
रायगढ़, 16 मई2021/ कलेक्टर भीम सिंह द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु रायगढ़ जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 31 मई 2021 रात्रि 12 बजे तक कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर सिंह ने 31 मई तक जिले की समस्त देशी व विदेशी मदिरा दुकानें, सी.एस.2 (घघ कम्पोजिट शॉप)एवं एफ.एल.3 होटल बार को पूर्णत: बंद रखे जाने हेतु आदेश जारी किया है। इस दौरान जिले की एकमात्र भण्डारण भाण्डागार, रायगढ़ चालू रहेगी तथा मदिरा की ऑनलाईन होम डिलीवरी पूर्ववत संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान भी चालू रहेगी।
बीजापुर, 15 मई । जिला मुख्यालय के पुजारी पारा में कुछ लोग गोहत्या कर उसका मांस का वितरण कर रहे थे। इसकी भनक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगते ही वे मौके पर पहुंच गये, इससे पहले उन्होनें पुलिस को भी घटना से अवगत करवा दिया था। पुलिस मौके पर पहुंचकर गोहत्या के 10 आरोपियों को रंगे हाथ गोमांस के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है।
उल्लेखनिय है कि छत्तीसगढ़ में गौहत्या निरोधक कानून लागू है जिसमें गौ वंश की हत्या पर 03 से 07 साल की जेल और 50 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। इसके बाद भी कुछ क्षेत्रों में गौहत्या रुक नहीं रही है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मुस्तैदी से पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।
महासमुंद, 15 मई । खेत में काम कर रहे किसान को हाथ ने पटक-पटक कर मार डाला। वहीं बेटे ने पेड़ पर चढक़र अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम ग्राम परसाडीह में मनीराम यादव अपने पुत्र जयलाल यादव के साथ अपने खेत में धान के फ सल में दवाई छिडक़ाव करने गए थे। जैसे ही मनी राम दवाई छिडक़ाव कर रहे थे, तभी अचानक पीछे की तरफ से हाथी खेत में पहुंच कर किसान को पटक-पटक कर मार दिया। पुत्र खेत के दूसरे छोर पर खड़ा था। हाथी को देखते ही जान बचाने के लिए आवाज लगाई। खुद पेड़ पर चढ़ कर जान बच पेड़ पर चढक़र बेटे ने किसी तरह जान बचा ली, किसी तरह से हिम्मत जुटा कर गांव में फ ोन कर सूचना देकर ग्रामीणों को बुलाया, तब तक मनीराम की मौत हो चुकी थी। इसके बाद हाथी ग्राम परसाडीह के गली-मोहल्ले को पार करते हुए कुकराडीह बंजर में चला गया।
वन एवं पुलिस विभाग को सूचना दी गई। शव को रात में खेत से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वन विभाग की ओर से तत्कालीन सहायता राशि 25 हजार रुपये मृतक के बड़े भाई को एसडीओ वन एसएस नाविक एवं रेंजर सालिक राम डडसेना ने प्रदान किया। इसी तरह आज शनिवार को सुबह तेंदूपत्ता तोड़ेने पिरदा के बार जंगल गए युवक को हाथी ने दौडाया। जिसके बाद वह किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। लोग अत्यअधिक जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे है।
0-टिकट ही उनका ई-पास मान्य किया जायेगा
रायपुर, 15 मई । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद आज रायपुर जिला कलेक्टर ने जहां राजधानी में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अतिरिक्त छूट देने के साथ लॉकडाउन को 31 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है, वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट के यात्रियों को भी राहत देते हुए कोई भी पास की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। यानी यात्रियों की टिकट ही उनका ई-पास मान्य होगा।
रायपुर जिला कलेक्टर जारी आदेश में कहा है कि रेल, बस व हवाई यात्रा हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों को कोई पास की आवश्यकता नहीं होगी। यात्रियों को निवास, स्टेशन तक आने-जाने हेतु उनके पास उपलब्ध यात्रा टिकट ही उनका ई-पास मान्य किया जायेगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में रायपुर जिले से अन्यत्र आने-जाने वाले यात्रियों को ई-पास के माध्यम से पूर्व अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा तथा प्रतियोगी, अन्य परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों हेतु उनका एडमिट कार्ड तथा रेलवे, टेलीकॉम, एयरपोर्ट संचालन एवं रख-रखाव कार्य या हास्पिटल या कोविड-19 ड्यूटी में संलग्न कर्मचारियों-चिकित्सकों की दशा में नियोक्ता द्वारा जारी आईडी कार्ड ई-पास के रूप मान्य किया जायेगा। यह आदेश 17 मई से लागू होगा।
धमतरी, 15 मई । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी इलॉके में अपने दोस्तों के साथ जंगल पहाड़ी की ओर चार खाने गए मासूम बच्चे को जान गवानी पड़ी। उस क्षेत्र में मौजूद तेंदुआ ले हमला कर उसे घायल कर दिया नगरी अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तेंदुआ के हमले से पहली बार उस क्षेत्र में किसी इंसान की मौत हुई है अब तक जानवरों को ही घायल किया करता था। वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना
नगरी के सडक़पारा मुकुंदपुर के कुछ लोग लकड़ी के लिए जंगल की ओर गए थे। जिसमें यही का निवासी आशीष 8 वर्ष पिता विशंभर अपने दोस्तों के साथ भी गया हुआ था। लकड़ी वाले वापस लौट रहे थे। आशीष अपने दोस्तों के साथ चार खाने रुक गया ।दोस्त आगे चल रहे थे यह थोड़ा पीछे हो गया
तभी तेंदुआ ने उस पर हमला कर उसे ले गया। उसके दोस्त भागते गांव पहुंचे और लोगों को इसकी जानकारी दी। सभी ग्रामीण अगस्त्य ऋषि आश्रम की तरफ दौड़े, तो देखा तेंदुआ बच्चे को पकड़ा हुआ था। शोर मचाने के बाद तेंदुआ भाग खड़ा हुआ। घायल आशीष को तुरंत नगरी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही रेंजर जी एस परमार, डिप्टी रेंजर गोपाल वर्मा सहित वन विभाग की टीम पहुंच गई।
प्रशिक्षु आईफएस और नगरी रेंज के एसडीओ आलोक बाजपेई ने बताया कि इस क्षेत्र में बीच-बीच में तेंदुआ की जानकारी मिलती थी। अब तक जानवरों का ही शिकार करते थे,यह पहली घटना है जब किसी इंसान का शिकार किया गया है। उन्होंने बताया कि मुआवजाका प्रकरण बनाकर भेजा जा रहा है। जल्दी उस परिवार को छह लाख की राशि दी जाएगी ।वन विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही हैज्
डीएफओ सतोविशा समाजदार और वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि गर्मी के दिनों में जंगली जानवर आक्रमक होते हैं और पानी की तलाश में वे निकलते हैं इसलिए ग्रामीण जंगलों की ओर न जाएं।