अपचारी बालक न्यायिक अभिरक्षा में
रायगढ़। 14 मई को पुलिस चौकी जूटमिल में नाबालिग बालिका के परिजन बालिका को बरगढ़ ओडिशा में रहने वाला उसके हम उम्र का बालक बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराये, बालिका के पिता बताये कि बालक के रिस्तेदार गांव में रहते हैं, जिनके घर बालक का आना जाना था, उसी बालक पर बालिका को साथ ले जाने का संदेह व्यक्त किये, रिपोर्ट पर थाना कोतवाली (चौकी जूटमिल) में अप.क्र. 643/2021 धारा 363 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला द्वारा चौकी से उप निरीक्षक थानूराम नायक के हमराह महिला स्टाफ के साथ संदेही एवं बालिका की पतासाजी के लिये बरगढ़ ओडिशा रवाना किया गया, संदेही के घर से बालिका को दस्तयाब कर चौकी लाया गया। बालिका का चाईल्ड लाईन व महिला पुलिस अधिकारी के पास कथन कराया गया पश्चात डॉक्टरी मुलाहिजा पर प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376 भादवि 6 पास्को एक्ट जोड़ी गई। उल्लंघनकारी बालक को आज किशोर न्याय बोर्ड न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा बालिका उसके परिजनों के सुपुर्द की गई है।
आरोपी पिता-पुत्र पर लैलूंगा थाने में दर्ज एफआईआर
रायगढ़। 15 मइको थाना लैलूंगा में नाबालिग बालिका की मां द्वारा सुंदरगढ उडिसा के रहने वाले व्यक्ति पर उसकी बेटी की परवरिश करने के नाम पर अपने घर ले जाकर घर के घरेलू काम कराने और उसकी शादी जबरन अपने बेटे के साथ कर दिये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्टकर्ता बताई कि रोजी मजदूरी का काम कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है। करीब चार माह पहले सुन्दरगढ़, ओडिशा में रहने वाला जाति समाज का परिचित व्यक्ति इसकी बेटी (15 साल) को अपने साथ ले जाकर अच्छे से रखूंगा, घर का काम करेगी कहकर साथ ले गया। महिला अपने परिवारवालों से सलाह लेकर जान परिचित होने के कारण उसके साथ बेटी भेज दी। करीब 02 माह बाद अपने रिस्तेदार के साथ अपने बेटी को देखने सुंदरगढ़ ओडिशा गई तो उस घर में उससे बहुत ज्यादा घरेलू काम कराया जा रहा था, यही नही बालिका की शादी उस व्यक्ति ने बेटे (20 साल) के साथ बालिका और इनके जानकारी बगैर कर दिया था। महिला अपनी बेटी को अपने साथ लेकर लैलूंगा जाऊंगी बोली तो उसे झगड़ा कर भगा दिये। महिला बेटी का शोषण किये जाने के संबंध में थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी पिता-पुत्र के विरूद्ध अप.क्र. 132/2021 धारा 370,370(ए) भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। थाना प्रभारी लैलूंगा पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए रवाना हुए हैं।
पूंजीपथरा। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा लॉकडाउन दौरान महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं, निर्देशों पर मुखबीर लगाकर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आज बड़ी कार्यवाही की गई है।
जानकारी के अनुसार आज दिनांक 16.05.2021 के शाम थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को मोबाइल पर पूंजीपथरा बस्ती के रंजीत गुप्ता को कार में छर्राटांगर की ओर शराब लेने जाने की सूचना उनके सक्रिय मुखबिर द्वारा दिया गया। सूचना पर कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी पूंजीपथरा द्वारा थाने के उपनिरीक्षक एमडी जायसवाल के हमराह सहायक उपनिरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, आरक्षक भूपेश राठिया, प्रबंध राठिया को नाकेबंदी कर कार्यवाही के लिए पूंजीपथरा बस्ती की ओर भेजा गया। शाम करीब 16:30 बजे स्टाफ द्वारा संदेही रंजीत गुप्ता को पूंजीपथरा बस्ती जाने के पहले पकड़े, उसकी कार हुडोई आई-10 सीजी13 यूसी 9802 के अंदर एक जूट के बोरी जिसके अंदर एक और प्लास्टिक की बोरी जिसमें एक-एक लीटर वाली 65 पैकेट प्लीथिन के महुआ शराब रखा हुआ था। आरोपी रंजीत गुप्ता पिता मिश्री साव उम्र 34 वर्ष निवासी पूंजीपथरा बस्ती महुआ शराब को बस्ती में अवैध रूप से बेचना स्वीकार किया। आरोपी से महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त कार की जब्ती कर आरोपी के विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
रायगढ़. रविवार की सुबह तेंदूपत्ता तोडऩे गए एक युवक के उपर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। भालू के हमले से घायल युवक को धरमजयगढ़ अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ के जमरगी डीह ग्राम पंचायत के आश्रीत ग्राम रजीदा में रविवार की सुबह करीब सात बजे तेंदूपत्ता तोडऩे गए सुखदेव राम नामक युवक के उपर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत थी कि युवक के आस पास में भी उसके कुछ साथी तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे और उसकी चीख पुकार सुनकर उसके पास जाने लगे तो भालू जंगल की ओर भाग गया। बताया जा रहा है भालू दल के थे जिनकी संख्या तीन थी। जबकि एक ही भालू ने युवक पर हमला किया था। किसी तरह युवक की जान तो बच गयी, लेकिन भालू के हमले से उसका पैर, जांघ लहू लुहान हो गया। उसी हालत में उसे चारपाई (खटिया)के सहारे घटना स्थल से जमरगी डीह (तकरीबन 3 किमी)लाया गया। उसके बाद निजी वाहन से उसे धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया। जहां उसका गहन इलाज जारी है।
रायगढ़, 16 मई2021/ विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जिला प्रशासन से समन्वय कर कोविड प्रबंधन के लिये जिले में सुविधाओं के विस्तार के लिये सतत् प्रयासरत है। उन्होंने अपने विधायक निधि की 2 करोड़ की राशि 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के कोविड टीकाकरण के लिए दिया है। इसके साथ ही एक माह का वेतन और भत्ता मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया। जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा ली गयी समीक्षा बैठक में सारंगढ़ में कोविड की स्थिति से अवगत कराकर ऑक्सीजन बेड की सुविधा प्रारंभ करने की बात रखी। जिस पर प्रभारी मंत्री चौबे के निर्देश पर निजी अस्पताल में 40 ऑक्सीजन बेड प्रारम्भ करने की अनुमति मिली व कोविड केयर सेंटर में सुविधा प्रारम्भ करने की तैयारी शुरू की गयी।
उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में जिले में कोविड प्रबंधन के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में सारंगढ़ में मरीजों की सुविधा के लिए 50 ऑक्सीजन बेड का कोविड केयर सेंटर खोलने की बात रखी। उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने सारंगढ़ में ऑक्सीजन बेड की सुविधा जल्द प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। जिस पर अमल करते हुए सारंगढ़ में 50 ऑक्सीजन बेड की सुविधा प्रारम्भ कर दी गयी है। इसके साथ ही यहां ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की भी योजना है। इसके साथ ही उन्होंने सारंगढ़ में निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की सुविधा शुरू करने तैयारी की जा रही है।
उन्होंने विधायक निधि से सामुदायिक स्वा.केन्द्र सारंगढ़ को कोविड मरीजों के लिये एम्बुलेंस हेतु 7 लाख रुपये प्रदान किया। साथ ही मंगल भवन में संचालित कोविड केयर सेंटर में मरीजों की सुविधा के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर व कूलर प्रदान किया है। कोविड अस्पतालों के निरीक्षण कर वहां मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कोरोना संक्रमण के जल्द रोकथाम के लिए सभी लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क लगाने, हाथों को सेनिटाइज करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही कोविड टीके को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाहों और भ्रांतियों से दूर रहते हुए सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की है।
रायगढ़, 16 मई2021/ कलेक्टर भीम सिंह द्वारा कोविड पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत रायगढ़ जिला के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र को 31 मई 2021 तक कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त आदेश में आशिक संशोधन करते हुए ई-कामर्स एप्लिकेशन जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्विगी, जोमेटो इत्यादि एवं ऑन लाईन मदिरा की होम डिलीवरी विक्रय की अनुमति दी गई है उक्त सेवाऐं अपनी निधारित समयावधि में रविवार को भी संचालित की जा सकेगी।
आदेश की समस्त कंडिका की शर्तें एवं निर्देश पूर्ववत् लागू रहेंगे। यह आदेश दिनांक 16 मई 2021 रात्रि 12 बजे से प्रभावशील होगा।