रायगढ़ शहरी क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी सुविधा
रायगढ़, 17 मई2021/ रायगढ़ में कोविड पॉजिटिव आये मरीजों के लिए होम आइसोलेशन अलॉटमेंट तथा फॉलोअप कार्य को सुविधा जनक बनाया जा रहा है। यह कार्य अब पोर्टल के जरिये होगा। अभी शुरुआत में यह सुविधा रायगढ़ शहरी क्षेत्र के मरीजों को ही मिलेगी। इसके लिए होम आइसोलेशन चाहने वाले व्यक्ति को cghomeisolation.com पर जाकर आवेदन करना होगा। इसमें उन्हें अपनी पूरी डिटेल्स भरनी होगी। जिसमें मरीज का नाम, पता, आयु सैंपलिंग की डेट, रिपोर्ट की डेट, कोमॉर्बिड हैं या अन्य कोई और बीमारी है, मेडिकल हिस्ट्री जैसी जानकारी पोर्टल में इंट्री करनी होगी। इसके बाद मरीज इसमें यूजर नेम और पासवर्ड के जरिये अपना अकॉउंट बना पायेगा। पोर्टल में मरीज को टेली कालिंग के लिए डॉक्टर चुनने का विकल्प भी मिलेगा। सारी जानकारी भरने के पश्चात कोविड होम आइसोलेशन गाइडलाइन्स के अनुसार आवेदन किये हुए व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रहने की पात्रता है या नही इस आधार पर उसका आवेदन स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाएगा। स्वीकृत किये जाने पर मरीज को घर पर रहकर इलाज कराने की अनुमति मिलेगी। आवेदन अस्वीकृत किये जाने पर मरीज को हॉस्पिटल शिफ्ट कर इलाज किया जाएगा। जिन मरीजों का होम आइसोलेशन स्वीकृत किया जाता है उन्हें आइसोलेशन दिनांक से अगले 17 दिन तक दिन में चार बार प्रात: 8 बजे, दोपहर 12 बजे, शाम 4 बजे और रात 8 बजे अपना ऑक्सीजन सेचुरेशन, पल्स और तापमान की रीडिंग पोर्टल में लॉगिन कर अपडेट करना होगा।
विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने किया शुभारंभ
रायगढ़, 17 मई2021/ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुये धरमजयगढ़ में भी कोविड से संक्रमित मरीजों को इलाज की पर्याप्त सुविधा मिले इसके लिए धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया की पहल पर धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। यहां 50 ऑक्सीजन बेड तथा 20 नार्मल बेड की सुविधा तैयार की गयी है। जिसका शुभारंभ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने किया। धरमजयगढ़ में कोविड केयर सेंटर तैयार हो जाने से अब यहां के निवासियों को इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर ही सुविधा मुहैय्या हो पाएगी।
विधायक श्री राठिया ने कहा कि जिले में कोविड के संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जिला स्तर पर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गयी हैं। इसके साथ ही जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर धरमजयगढ़ में भी मरीजों की सुविधा के लिए 50 ऑक्सिजनेटेड बेड वाला कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है। इससे आसपास के इलाकों के गंभीर मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत होती है, वे अब इस कोविड केयर सेंटर में मिल पाएगी।
कोविड केयर सेंटर में कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के लिये पृथक वार्ड बनाया गया है। इसके साथ ही यहां सीसीटीवी और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था भी की गयी है। सिविल अस्पताल में कोविड केयर सेंटर प्रारम्भ करने से अन्य मरीजों के इलाज के लिए ओपीडी और आईपीडी तथा सिविल अस्पताल के अन्य कार्य प्रभावित न हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं खेल परिसर में की गयी हैं। यह सुविधाएं यहाँ सिविल अस्पताल के समान 24 घंटे मिलेंगी। इसके साथ ही प्रसव की सुविधा नजदीकी बायसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में की गयी है।
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा लॉकडाउन के बीच अपराधों की समीक्षा तथा लॉकडाउन दौरान की गई कार्यवाही को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष से थाना, चौकी प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग लिया गया। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए पुलिस कन्ट्रोल रूम में शहर के राजपत्रित अधिकारी, थाना, चौकी प्रभारीगण शामिल हुए शेष राजपत्रित अधिकारी व प्रभारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक से जुड़े।
एसपी संतोष सिंह द्वारा सबडिवीजन सारंगढ़ की समीक्षा कर वर्चुअल मीटिंग की शुरुआत की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्चुअल मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि लाकडाउन का पालन कराने के साथ ही अपराध, शिकायतों का भी निकाल होना चाहिए। ड्यूटी दौरान संक्रमित अधिकारी, कर्मचारियों की जानकारी लेकर लंबे समय से गैरहाजिर रहने वाले अधिकारी, कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने फाइल तैयार कर पेश करने निर्देशित किया गया।
अपराध समीक्षा दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑनलाइन ठगी के मामलों में थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे प्रकरणों में पीडि़त के रुपए रिकवर करने का भरसक प्रयास करें। एसपी रायगढ़ द्वारा आने वाले दिनों में पूरे जिले में एक सिरे से ऑनलाइन ठगी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाना बताएं।
महुआ शराब बिक्री की शिकायतों के अनुरूप कई थाना क्षेत्र में कार्यवाही को कम बताते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
लंबे लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन के उल्लंघन पर दर्ज किए गए एफआईआर से असंतुष्ट होकर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट रूप से थाना प्रभारियों को हिदायत दिया गया कि द्यशष्द्मस्रश2ठ्ठ पर नरमी न बरते, जहां कहीं नियमों की अनदेखी हो रही हो एफआईआर दर्ज किए जायें।
सडक़ दुर्घटनाओं की समीक्षा कर पुलिस अधीक्षक बताए कि लाकडाउन में सडक़ दुर्घटनाओं में जिस प्रकार कमी आनी चाहिए वह नहीं देखी गई है। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही अपेक्षाकृत कम हुये हैं। ड्रंकन ड्राइविंग, खतरनाक तरीके से हाइवें पर वाहन खड़ी करने वालों पर कार्यवाही कम हो रही है जिसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारियों को इंटर स्टेट व डिस्ट्रिक्ट बेरियर में आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों पर कार्यवाही नहीं हो इसका ध्यान दिए जाने के लिये कहा गया है।
बैठक में उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को बताए कि कोरोना रिकवरी रेट बेहतर है। पुलिसकर्मियों को वैक्सीनेशन के दोनों डोज लग चुके हैं, वो भी सभी प्रकार के सावधानी बरतें, अगर संक्रमीत हो भी जाएं तो घबराए नहीं , समय पर दवाइयां ले।
समीक्षा बैठक में थाना लैलूंगा के शिकायत निकाल की स्थिति पर पुलिस अधीक्षक नाराज हुए वहीं भूपदेवपुर क्षेत्र में बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग पर हुई कार्यवाही को बेहतर बताए तथा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को दो हफ्तों के भीतर लॉकडाउन के उल्लंघन के मामलों में अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। साथ ही उनके द्वारा पुलिस हेल्प डेस्क के जरिए जरूरतमंदों की मदद जब तक लॉकडाउन प्रभावसील है किये जाने निर्देशित किया गया है।
छाल टीआई की कार्रवाई
छाल। थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा दिनांक 17.05.2021 को स्टाफ के साथ क्षेत्र की पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान ग्राम बांधापाली चौक के पास मुख्य मार्ग में देखें कि ट्रेलर क्र0 सीजी10 एक्य ू9799, ट्रेलर क्र0 सीजी 11 एएन ७707 एवं ट्रेलर क्र0 सीजी 13 वाई 3935 के चालकों अपनी खाली ट्रेलर को खतरनाक तरीके से रोड़ पर खड़ी कर दिए थे, जिससे आने जाने वाले को परेशानी हो रही थी, साथ ही उनके खतरनाक तरीके से वाहन खड़ी करने पर दुर्घटना को संभावना बनी थी। थाना प्रभारी द्वारा ट्रेलर चालकों को वाहन समेत थाना लेकर आये। वाहनों एवं चालकों के ड्रायविंग लायसेंस जप्त कर वाहन चालकों के विरूद्ध थाना छाल में धारा 283 भादवि की कार्यवाही की गई है। सडक़ दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने यह कार्यवाही सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत निरंतर की जावेगी।
रायगढ़। मंगलवार को थाना कोतवाली प्रभारी टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर सार्किट हाउस तिराहा पर नाकेबंदी कर मोटर सायकल बजाज प्लेटीना क्रमांक सीजी-13 एए 1823 में दो व्यक्तियों को प्लास्टिक बोरी में महुआ शराब लेकर आते हुये पकड़े। मोटर सायकल का चालक अपना नाम सुदर्शन सारथी पिता अजय सारथी उम्र 20 साल तथा पीछे बैठा गजेश्वर सारथी पिता सीता राम सारथी उम्र 23 साल दोनों निवासी जोगीडीपा थाना कोतवाली रायगढ के कब्जे से 18 लीटर महुआ शराब किमती 5,400 रूपये की जप्ती की गई है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राकेश शर्मा आरक्षक मनोज पटनायक की सक्रिय भूमिका रही है।
पुसौर। मंगलवार को दोपहर करीब 12:00 बजे पुसौर थाने के सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव , हमराह स्टाफ के साथ कंटेनमेंट जोन, वैक्सीनेशन सेंटर में पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था चेक किया जा रहा था। इसी दौरान उन्हें महलोई वैक्सीनेशन सेंटर में एक युवक द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किए जाने की सूचना मिली। एएसआई इगेश्वर यादव वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे जहां ग्राम महलोई निवासी अर्चिसमान मिश्रा पिता बुद्धदेव मिश्रा उम्र 31 वर्ष पहले वैक्सीन डोज लगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर खड़े लोगों को धक्का-मुक्की करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर के अंदर घुस कर मेडिकल सपोर्ट स्टाफ के साथ अभद्रता करने लगा। प्रभारी थाना पुसौर आरोपी युवक अर्चिसमान मिश्रा को पुलिस हिरासत में लेकर थाने लाए, आरोपी के विरुद्ध धारा 269, 270 भादवि की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।