छत्तीसगढ़

झाराडीह, राबर्टसन, भूपदेवपुर, किरोड़ीमल नगर, जामगा एवं कोतरलिया स्टेशनों में ठहरने वाली विभिन्न मेमू स्पेशल गाडिय़ों के ठहराव को अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है
Posted Date : 19-May-2021 6:57:08 pm

झाराडीह, राबर्टसन, भूपदेवपुर, किरोड़ीमल नगर, जामगा एवं कोतरलिया स्टेशनों में ठहरने वाली विभिन्न मेमू स्पेशल गाडिय़ों के ठहराव को अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है

रायपुर । रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु रायगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले झाराडीह, राबर्टसन, भूपदेवपुर, किरोड़ीमल नगर, जामगा एवं कोतरलिया स्टेशनों में ठहरने वाली विभिन्न स्पेशल गाडिय़ों के ठहराव को कंटेनमेंट अवधि तक अस्थायी रूप बंद किया गया है । इस पर रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न मेमू स्पेशल ट्रेनों के ठहराव को उपरोक्त स्टेशनों से अस्थायी बंद किया गया जा रहा है 7 जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-  
झाराडीह, राबर्टसन, भूपदेवपुर एवं किरोड़ीमल नगर स्टेशनों में नहीं ठहरने वाली गाडिय़ां - 
1) 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल दिनांक 20 मई से 19 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशनों में नहीं रुकेगी ।  
2) 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल दिनांक 21 मई से 20 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशनों में नहीं रुकेगी ।  
3)  08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल दिनांक 20 मई से 19 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशनों में नहीं रुकेगी ।  
4)  08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल दिनांक 20 मई से 19 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशनों में नहीं रुकेगी ।  
झाराडीह, राबर्टसन, भूपदेवपुर, किरोड़ीमल नगर, जामगा एवं कोतरलिया स्टेशनों में नहीं ठहरने वाली गाडिय़ां - 
1)  08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 मई से 20 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशनों में नहीं रुकेगी । 
2)  08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 22 मई से 21 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशनों में नहीं रुकेगी । 
3) 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल दिनांक 21 मई से 20 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशनों में नहीं रुकेगी । (यह गाड़ी वर्तमान में 30 मई 2021 तक रद्द की गई है)
4)  08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल दिनांक 22 मई से 21 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशनों में नहीं रुकेगी । (यह गाड़ी वर्तमान में 31 मई 2021 तक रद्द की गई है । 

महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय को स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से किया गया अधिग्रहित
Posted Date : 19-May-2021 6:49:17 pm

महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय को स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से किया गया अधिग्रहित

रायगढ़, 19 मई2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों के तहत कोविड-19 आईसोलेशन वार्ड के रूप में महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय, रायगढ़ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ के पक्ष में स्वास्थ्य सुविधा हेतु आगामी आदेश पर्यन्त अधिग्रहित किया है।
 

मदिरा दुकान से होम डिलीवरी के साथ दुकान से पिक-अप का मिला विकल्प
Posted Date : 19-May-2021 6:49:03 pm

मदिरा दुकान से होम डिलीवरी के साथ दुकान से पिक-अप का मिला विकल्प

जारी किया गया अनुमति आदेश
रायगढ़, 19 मई2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा मदिरा उपभोक्ताओं को मदिरा की ऑनलाईन डिलीवरी व्यवस्था के अंतर्गत होम डिलीवरी तथा मदिरा दुकान से पिक-अप, दोनों ही विकल्पों की सुविधा प्रदान किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है। ऐसे मदिरा उपभोक्ता जो मदिरा दुकान से पिक-अप का विकल्प चयन करते है, उक्त उपभोक्ताओं को ऑनलाईन अग्रिम भुगतान उपरांत, कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किये जाने की शर्त पर संबंधित फुटकर मदिरा दुकान से मदिरा का प्रदाय किये जाने की अनुमति प्रदान किया गया है।
 

10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित... रायगढ़ जिले से शामिल सभी 23 हजार 260 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण
Posted Date : 19-May-2021 6:48:52 pm

10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित... रायगढ़ जिले से शामिल सभी 23 हजार 260 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण

रायगढ़, 19 मई2021/ छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम आज प्रात: 11 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आनलाईन जारी किया गया। इस परीक्षा में जिले के 23 हजार 260 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये है।
जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री आदित्य ने बताया कि हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए इस वर्ष जिले के कुल 23 हजार 535 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 11292 बालक और 12243 बालिकाएं शामिल हैं। इनमें से 275 परीक्षार्थी मूल्यांकन में शामिल नही हुए। शेष 23 हजार 260 पात्र परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इनमें 11154 बालक एवं 12106 बालिकाएं शामिल हैं। सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। इस तरह परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत है।
उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 22584 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 436 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 240 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी में 10722 बालक और 11862 बालिकाएं, द्वितीय श्रेणी 266 बालक तथा 170 बालिकाएं और तृतीय श्रेणी में 166 बालक व 74 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई।
इस वर्ष कोविड 19 महामारी के कारण 10 वीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त करते हुए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इस वर्ष पुर्नगणना एवं पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान समाप्त किया गया है। जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होंगे उन्हें आगामी परीक्षा में श्रेणी सुधार हेतु सम्मिलित होने की पात्रता होगी।
 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने ली कोरोना महामारी के संबंध में वर्चुअल समीक्षा बैठक
Posted Date : 19-May-2021 6:48:32 pm

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने ली कोरोना महामारी के संबंध में वर्चुअल समीक्षा बैठक

जिला पंचायत व जनपद पंचायत के प्रतिनिधि हुए शामिल
रायगढ़, 19 मई2021/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने रायगढ़ जिले के जिला व जनपद पंचायत के जन प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटेल ने जिला पंचायत के सदस्यों, जनपद पंचायत के अध्यक्षों और सदस्यों तथा अन्य जन प्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्रों का हाल चाल जाना और कोरोना महामारी से बचाव हेतु उनके क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही उनके सुझाव भी जाने। सभी ने अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने सभी से कोरोना संक्रमण के जल्द  रोकथाम के लिए कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन, नियमित रूप से हाथों को धोना और सेनिटाइज करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। लक्षण दिखने पर तत्काल टेस्ट कराने, होम आइसोलेशन के नियमों का पूरी तरह से पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि गांवों में संक्रमित व्यक्ति अपने घर में ही रहे बाहर नही निकले तो संक्रमण को बढऩे से जल्द रोका जा सकता है। प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। हमें भी इस दिशा में लोगों को लगातार जागरूक करना है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिये भी सभी लोगों को जागरूक करते हुए और अफवाहों भ्रांतियों से दूर रहकर टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस दौरान उन्होंने सभी से उनके सुझाव भी जाने। सदस्यों ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लिए लगातार टीकाकरण कार्यक्रम चलाने और ग्रामीणों के लिए निर्धारित केन्द्रों में प्राथमिकता से उन्हें टीका लगवाने की बात कही।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने समस्त मांगो को कलेक्टर श्री भीम सिंह के समक्ष रखने तथा शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाने की बात कही। साथ ही इस विकट परिस्थितियों में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा सहायता की जा रही है उसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं समस्त जन प्रतिनिधियों ने कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल एवं अन्य सभी विभागों का आभार जताया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य-श्रीमती संगीता गुप्ता, श्रीमती पुनीता पटेल, श्री आकाश मिश्रा, श्रीमती गोपिका गुप्ता, श्रीमती सविता नायक, श्रीमती वैजंती लहरे, श्रीमती सीता पटेल, श्रीमती अनिका भारद्वाज, श्री कैलाश नायक, श्री अजय नायक, श्रीमती विलास सारथी, श्रीमती संतोषी राठिया, श्रीमती पूर्णिमा जायसवाल, श्री अवध राम पटेल, श्री संतोष राठिया, श्रीमती सहोद्रा राठिया, श्रीमती रोहिणी राठिया, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती यशोमति सिदार, श्रीमती मालती राठिया, श्री रामनाथ बैगा, श्री गौरीशंकर राठिया, श्रीमती तुलसी बसंत उपस्थित रहे। बैठक में सभी जनपद पंचायत अध्यक्ष भी शामिल हुये जिनमें रायगढ़ से श्रीमती भूमिसुता विनोद चौहान, पुसौर श्री सुशील भोय, सारंगढ़ श्रीमती मंजू मालाकार, बरमकेला श्रीमती तारा अरूण शर्मा, खरसिया श्री महेत्तर राम उरांव, घरघोड़ा श्रीमती सहोद्रा राठिया, तमनार श्रीमती सविता राठिया, लैलूंगा श्रीमती किरण पैकरा उर्फ लाजमती पैकरा एवं धरमजयगढ़ से श्री पुनीत कुमार राठिया साथ ही जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण भी वर्चुअल बैठक में शामिल हुये।
 

सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए जल्द पूरी करें प्रक्रिया-कलेक्टर श्री भीम सिंह
Posted Date : 19-May-2021 6:48:12 pm

सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए जल्द पूरी करें प्रक्रिया-कलेक्टर श्री भीम सिंह

अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी की बैठक में दिए निर्देश
रायगढ़, 19 मई2021/ शहर के लोगों को सस्ती जांच सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी। राज्य सरकार के निर्णय अनुसार रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू किया जा रहा है। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी की बैठक में इसे जल्द स्थापित करने के निर्देश दिए।
वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्री भीम सिंह ने योजना की पूरी जानकारी ली। इसमें पूरी प्रक्रिया की जानकारी पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निगम के उपअभियंता श्री ऋषी राठौर ने दी। प्रेजेंटेशन में बताया गया कि इसके संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया किया जाएगा, जिसमें नियम और अनुभव की शर्तों को पूर्ण करने वाले संस्थान को टेंडर दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा संस्थान को 15 वर्ष के लिए भवन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके एवज में संस्थान द्वारा नगर निगम को किराया भी दिया जाएगा। इसमें पैथोलाजी व रेडियोलाजी के एमडी डाक्टर की सेवा मिलेगी। टेंडर प्रक्रिया में दिए गए जांच की सूची में जो सबसे कम दर निर्धारित करेगा। उसी संस्थान को टेंडर मिलेगा। इसमें ब्लड, यूरिन के सभी जांच के साथ सीटी स्केन और एमआरआई जांच की सुविधा भी लोगों बहुत सस्ते दरों में मिलेगी। इस पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने प्रक्रिया को जल्द करने और जगह चयन के संबंध में एमआईसी स्वीकृति आदि की प्रक्रिया पूर्ण करने निगम कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय को निर्देशित किया। आने वाले तीन से चार माह में सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर की सुविधा लोगों को मिलेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी सहित सोसायटी के अन्य सदस्य शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्रों में ब्लड टेस्ट से लेकर सीटी स्कैन और एमआरआई जैसे महंगे जांच किफायती दरों पर उपलब्ध कराने राज्य सरकार 14 शहरों में सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने जा रही है। जिसके तहत रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में सेंटर प्रारम्भ करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। सेंटर शुरू होने के बाद शहर के लोगों को रियायती दर पर पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी। इससे लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले खर्च में कमी आएगी। ये सेंटर अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी (यूपीएसएस) के माध्यम से संचालित होंगे।