0 यह लिमिट वित्तीय समावेश को प्रोत्साहित करेगा और एमएसएमई, छोटे व्यवसायों और रिटेल ग्राहकों भी फायदेमंद होगा
रायपुर, 20 मई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआय) के संशोधित दिशानिर्देशों के अनुरूप, फिनो पेमेंट्स बैंक ने अपने ग्राहकों के खाते की डेली डिपॉझिट लिमिट राशि 2 लाख रुपए तक बढ़ा दी है। फिनो पेमेंट्स बॅंक, जिसने आर्थिक वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में लाभ कमाया था, अपनी नई डिपॉझिट लिमिट को 1 मई 2021 से लागू किया।
आरबीआय द्वारा 2014 की भुगतान बैंकों पर जारी शुरवाती दिशानिर्देशों के अनुसार, जमा सीमा 1 लाख रुपये थी। 7 अप्रैल, 2021 की आरबीआई अधिसूचना के अनुसार, भुगतान बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद और उनके वित्तीय समावेशन के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए, व्यक्तिगत ग्राहकोंके दिन के अंत तक अधिकतम बैलेंस सीमा 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया है।
अपने नजदीकी फिनो बॅंकिंग पॉईन्ट पर ग्राहक नगद जमा या निकाल सकते है तथा मनी ट्रान्सफर कर सकते है। इस महामारी के वक्त सुविधाजनक बॅंकिंग सेवा प्राप्त करने के लिए किसी भी बॅंक का ग्राहक अपने नजीदिकी फिनो पॉईन्ट को यूआरएल को क्लीक कर के या क्युआर को स्कॅन करके या 9008890088 पर अपना पिनकोड एसएमएस करके आसानीसे ढुंढ सकते है ।
डेली डिपॉझिट लिमिट की घोषणा करते हुए फिनो पेमेंट्स बैंक के सीओओ आशीष आहूजा ने कहा, आरबीआय के निर्देशों के अनुसार हमने अपने सिस्टिम और प्रोसेस को बेहतर बनाया औऱ 1 मे 2021 से लागू किया । इससे हमारे ग्राहक अपने खाते में अधिक धन बचा सकते है। इसके इलावा हमारी वर्तमान स्वीप खाता प्रणाली हमारे सहयोगी बैंक के साथ जारी है, जिसमे ग्राहक 2 लाख रुपये से अधिक धनराशी बचा सकते हैं।
फिनो खाते में 2 लाख रुपये तक की बचत पर मौजुदा ब्याज दर लागू रहेगा । जो धनराशी स्वीप खाते में है उसका ब्याजदर हमारा सहयोगी बॅंक सूर्योदय लघु वित्त बैंक द्वारा निर्धारित किया जाएगा। बैंक के डिपॉजिट्स को डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (डीआयसीसीआय) के तहत बीमा किया जाता है, जो आरबीआय की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
डिपॉजिट लिमिट बढने से वित्तीय समावेश को प्रोत्साहन मिलेगा जिसके तेहत अधिक लोग बैंकिंग क्षेत्र में शामिल होंगे। एमएसएमई, छोटे व्यापारी और दुकानदारों से अपेक्षा की जाती है की वे इस सेवा से अपना समय बचा सकते है और बेहतर वित्तीय योजना बना सकते है। ऐसे श्री. अहुजाने आगे कहा।
फिनो पेमेंट्स बैंक का माइक्रो एटीएम और एईपीएस सक्षम वित्तीय सेवा वितरण नेटवर्क बॅंकिंग को आम जनता के पास लेके आता है। इन बैकिंग पॉइंट्स पर लोग नया बैंक खाता खोल सकते हैं, डेबिट कार्ड ले सकते हैं, नगद जमा या निकाल सकते हैं तथा मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं, लोन की ईएमआई जमा सकते हैं और स्वास्थ्य, जीवन और मोटर बीमा खरीद सकते हैं। यह सेवांए अब पडोस मैं ही मिलेंगी, पूरे कागजरहित तरीके से, औऱ हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
० छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्ग निर्देशन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में खाद की मूल्य वृद्धि के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाई
रायपुर, 20 मई । प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि डीएपी खाद का मूल्य न बढ़ाए जाने का फैसला किसानों और कांग्रेस के संघर्ष का परिणाम है। अंतत: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में खाद की मूल्यवृद्धि के विरोध में किसानों और कांग्रेस का संघर्ष रंग लाया और केंद्र सरकार को डीएपी खाद का मूल्य नहीं बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्ग निर्देशन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने खाद की मूल्य वृद्धि के खिलाफ आवाज उठाने का काम किया। सोशल मीडिया से लेकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कांग्रेस जनों के द्वारा खाद की मूल्य वृद्धि का आक्रामक विरोध और संघर्ष रंग लाया और मोदी सरकार को यह तुगलकी तानाशाही फैसला वापस लेना पड़ा।
० वीडियो कांफ्रेंस और दूरभाष पर चर्चा के दौरान बघेल ने प्रधानमंत्री से किया था अनुरोध
रायपुर, 20 मई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केन्द्र सरकार से स्टील इंडस्ट्री को ऑक्सीजन के उपयोग की अनुमति के संबंध में भेजे गए प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी है। केन्द्र सरकार की सचिव स्तर की समिति ने छत्तीसगढ़ के 11 इस्पात उद्योगों को ऑक्सीजन उपयोग की सहमति दी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इसके लिए केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल के प्रति आभार प्रकट किया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के स्टील उद्योगों को राज्य में उत्पादित 20 प्रतिशत आक्सीजन के उपयोग की अनुमति दिए जाने के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के द्वारा अवगत कराया गया है कि गृह मंत्रालय द्वारा चिकित्सा और रक्षा उत्पादन से जुड़े उद्योगों को मेडिकल आक्सीजन के उपयोग की अनुमति 26, 27 और 28 अप्रैल को जारी की जा चुकी है। इसी प्रकार इंडियन स्टील एसोसिएशन से आक्सीजन की आवश्यकता के संबंध में प्रस्ताव पर उद्योगों को प्रतिदिन 17 मेट्रिक टन आक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है। स्टील उद्योगों में लगातार कामकाज के संचालन के लिए सचिवों के अधिकार प्राप्त समूह भी बनाया गया है, इस समूह द्वारा स्टील उद्योगों में आक्सीजन के उपयोग पर मंजूरी दे दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस संबंध प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से 16 मई को दूरभाष पर हुई चर्चा और इसके पहले प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ ली गई वीडियो कांफ्रेसिंग में कोरोना की स्थिति में सुधार तथा आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए स्टील उद्योगों को 20 फीसदी आक्सीजन के उपयोग की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया था। श्री मोदी ने इस पर विचार का आश्वासन दिया था।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को इस संबंध में पत्र लिखकर यह अवगत कराया था कि राज्य में कोरोना महामारी की स्थिति में निरन्तर सुधार हो रहा है। ऑक्सीजन उत्पादक इकाईयों को ऑक्सीजन की मांग के अभाव में क्षति हो रही है तथा ऑक्सीजन की कमी के कारण राज्य की सभी स्टील निर्माता इकाईयां बंद पड़ी है, जिसके कारण लाखों मजदूर बेरोजगार हो गये हैं। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य की स्टील निर्माता इकाईयों को राज्य में उत्पादित 20 प्रतिशत मात्रा (92 मीट्रिक टन) के उपयोग की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि भविष्य में किसी भी समय अतिरिक्त मेडिकल ऑक्सीजन की मांग यदि उत्पन्न भी होती है, तो स्टील निर्माता इकाईयों को ऑक्सीजन की आपूर्ति रोकी जा सकती है।
० प्रधानमंत्री ने जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर से की चर्चा
० छत्तीसगढ़ के पांच जिलों बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा और बिलासपुर के कलेक्टर बैठक में जुड़े
रायपुर, 20 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश के 11 राज्यों के 60 जिलों में कोविड-19 प्रबंधन तथा कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा और बिलासपुर जिलों के कलेक्टर जुड़े। प्रधानमंत्री मोदी ने जांजगीर-चांपा के कलेक्टर यशवंत कुमार से चर्चा कर जिले में कोविड प्रबंधन की स्थिति की जानकारी ली। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित थे।
जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर ने चर्चा के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों के अनुसार जिले में अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां जनजागरूकता अभियान चलाया गया तथा सघन टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के 31 गांवों में 90 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में शतप्रतिशत हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इन दोनों ही वर्गों में 85 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। जल्द ही इन वर्गों के सभी लोगों को वैक्सीनेशन कर लिया जाएगा। जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के 70 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है। जैसे-जैसे वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ेगी, तेजी से वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिले में पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 14 प्रतिशत हो गई है। बहुत जल्द यह 10 प्रतिशत के नीचे आ जाएगी।
कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिले में स्वास्थ्य अधोसंरचना की स्थिति अच्छी है। जिले के अस्पतालों में कुल 1691 सामान्य बेड हैं, जिनमें से 883 रिक्त हैं। इसी तरह जिले में 621 ऑक्सीजन बेड हैं, जिनमें से 303 भरे हैं। आईसीयू के 20 बिस्तरों में 9 बिस्तर भरे हैं। जिले के कोविड सेंटरों में 150 बेड उपलब्ध हैं। कोविड सेंटरों में योगा और टीव्ही की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के सहयोग से ऑक्सीजन की उपलब्धता सरप्लस है। जिले में ऑक्सीजन के 350 सिलेण्डरों की आवश्यकता पड़ती है, जबकि जिले में 550 सिलेण्डरों की आपूर्ति हो रही है। जिले में एनजीओ, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं मंदिर ट्रस्ट समिति की सहायता से 100 जम्बो सिलेण्डर और 90 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट विलंब से प्राप्त होती है, इस कारण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों को कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर तैयार किए गए दवाईयों के किट वितरित किए जा रहे हैं। जिससे मरीजों का जल्द इलाज प्रारंभ हो जाता है और उनकी स्थिति ज्यादा नहीं बिगड़ती। कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि कई गांवों में लोगों ने स्वयं ही बाहर से आने वाले लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है, जिससे संक्रमण न फैले। जिले में आयुष काढ़े के 10 हजार पैकेट हाट बाजारों में वितरित किए गए हैं। अस्पतालों में पोस्ट कोविड ओपीडी भी प्रारंभ की गई है।
कांकेर, 20 मई । जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पीवी -09 में तालाब किनारे खेत में एक प्रेमी जोड़े विश्वजीत बैरागी और संगीता देवनाथ का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शव को पोस्टमार्टम को भेजकर घटना की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पीवी 09 निवासी विश्वजीत बैरागी पिता रंजीत बैरागी उम्र 23 वर्ष का प्रेम संबंध गांव से करीब दो किमी दूर ग्राम पखांजूर काली मंदिर निवासी संगीता देवनाथ पिता खोखन देवनाथ उम्र 17 वर्ष के साथ था और इसकी जानकारी दोनों परिवार के लोगों को भी थी। उक्त प्रेमी जोड़े ने बुधवार को ग्राम पीवी -09 में तालाब किनारे खेत में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
० रायगढ़-बिलासपुर में सबसे ज्यादा मौत
रायपुर, 20 मई । छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में जरूर कमी आयी है, लेकिन मौत की रफ्तार घट नहीं रही है।
प्रदेश में 146 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5680 नये मरीज मिले हैं, हालांकि आज नये मरीज की तुलना में 9448 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस अब घटे हैं। मौजूदा वक्त में प्रदेश में 85 हजार 868 एक्टिव केस हैं।
जिलेवार मरीजों की संख्या में
रायपुर- 309
बिलासपुर- 204
दुर्ग- 154
राजनांदगांव- 112
बालोद- 116
बेमेतरा- 101
कवर्धा- 86
धमतरी- 128
बलौदाबाजार- 317
महासमुंद- 133
गरियाबंद-107
रायगढ़- 441
कोरबा- 387
जांजगीर- 363
मुंगेली- 225
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 151
सरगुजा- 275
कोरिया- 419
सूरजपुर-436
बलरामपुर- 329
जशपुर- 306
बस्तर- 168
कोंडागांव- 115
दंतेवाड़ा- 70
सुकमा- 24
कांकेर- 136
नारायणपुर- 36
बीजापुर- 31
अन्य राज्य-1
बिलासपुर- 204
दुर्ग- 154
राजनांदगांव- 112
बालोद- 116
बेमेतरा- 101
कवर्धा- 86
धमतरी- 128
बलौदाबाजार- 317
महासमुंद- 133
गरियाबंद-107
रायगढ़- 441
कोरबा- 387
जांजगीर- 363
मुंगेली- 225
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 151
सरगुजा- 275
कोरिया- 419
सूरजपुर-436
बलरामपुर- 329
जशपुर- 306
बस्तर- 168
कोंडागांव- 115
दंतेवाड़ा- 70
सुकमा- 24
कांकेर- 136
नारायणपुर- 36
बीजापुर- 31
अन्य राज्य-1
प्रदेश में सर्वाधिक मौत रायगढ़ में हुई है। रायगढ़ में आज 17 लोगों की जान गयी है, जबकि बिलासपुर में 14 लोगों ने दम तोड़ा है। जांजगीर में 12, मुंगेली में 11 और गौरेला-पेड्रा-मरवाही में 10 लोगों की जान गयी है। दूसरे राज्यों के भी 13 मरीजों की आज मौत हुई है।