लैलूंगा। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा गत दिनों क्राइम मीटिंग में थाना प्रभारी लैलूंगा को मानव तस्करी के लंबित प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में चर्चा किये। थाना प्रभारी बताये कि फरार आरोपी बनमाली यादव गिरफ्तारी के भय से घर में न होकर जंगल में छिपे होने की सूचना मिल रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरा जंगल सर्च कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश थाना प्रभारी को दिये , जिस पर थाना प्रभारी द्वारा हमराह सहायक उपनिरीक्षक विजय गोपाल, आरक्षक अमरदीप एक्का, मयाराम राठिया, राजू तिग्गा के साथ धुमागुडा के जंगल में सर्च ऑपरेशन कर आरोप बनमाली यादव को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र में रहने वाले 16 वर्षीय बालक की मां दिनांक 03/03/2021 को थाना लैलूंगा में उसके नाबालिग बालक को लल्लू गांडा और बनमाली महकुल दोनों निवासी आमापाली लैलूंगा द्वारा अवैध लाभ प्राप्त करने के लिये बालक को सितम्बर 2020 से अपने साथ मार्शल वाहन में बिठाकर ले गये। दोनों गांव आ गये पर बालक नहीं आया। तब उनसे पूछी तो बोले तुम्हारा बेटा असम शहर में गुम गया हमको कोई पता नहीं है और कहां गया उसे भी नहीं जानते हैं। बालक की मां उनसे बालक को खोजकर लाओ कहकर गुहार लगाती रही पर वे ध्यान नहीं दिये। तब उच्च कार्यालय एवं थाने में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई, रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 66/2021 धारा 370 भादवि, 9 प्लेसमेंट, 14 बाल श्रम अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी लल्लू उर्फ लालकुमार चौहान पिता सुकरूराम चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी आमापाली को चार दिन पहले गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। दोनों आरोपी रिपोर्ट दिनांक से गिरफ्तारी के भय से फरार थे। आरोपी बनमाली यादव कभी गांव कभी जंगल में अपना लुक छिप कर रह रहा था। कई बार पुलिस उसके गांव में दबिश दी पर आरोपी पकड़ में नहीं आ पा रहा था। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर धुमागुड़ा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज दिनांक 21/05/2021 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। बालक की मां बताई कि बालक का अब तक पता नहीं चला है, आरोपियों पर कार्यवाही का दबाव बनाने के बाद उनके द्वारा बालक की गुम रिपोर्ट असम में दर्ज कराई गई है।
दुल्हे के पिता पर लैलूंगा पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, ग्राम सराईमुड़ा का मामला
लैलूंगा। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने के बाद से शहरों में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना गांव की अपेक्षा कम हो रहा है। गांव में अभी भी लोग शादी घर, गांव के निस्तारी स्थान, चौपाल जैसी जगहों में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को गांव में विशेष कर शादी घर, निस्तारी स्थान, चौपाल पर भीड़ लगाकर बैठे लोगों पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। निर्देशों के तहत दिनांक 20/05/2021 को थाना लैलूगा प्रभारी निरीक्षक एल.पी. पटेल हमराह आरक्षक अमरदीप एक्का एवं मयाराम राठिया के साथ ग्राम राजपुर, सराईपाली, बगुडेगा की ओर पेट्रोलिंग करते हुये बेरियर चेकिंग, बिना मारक की कार्यवाही, एम.व्ही. एक्ट किया जा रहा था। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि ग्राम सराईमुड़ा का जयलाल भगत पिता बलेराम भगत उम्र 45 वर्ष अपने लडक़े धनतराम की शादी सामाजिक रीति रिवाज से कर रहा है। शादी में ग्राम चारपाली, गोपालपुर डभरा से बहुत से लोग शामिल होने आये हैं। शादी घर में सोशल-डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहें हैं न ही शादी में शामिल लोग सनेटाईजर मास्क / फेस कवर का प्रयोग किया जा रहा है। पुलिस टीम जब शादी घर पहुंची तो घर अन्दर इक्_े लोग नाच गाना कर रहे थे। गांव का कोटवार और सरपंच बताए कि दुल्हे के पिता को समझाये भी थे पर वे कोविड गाइडलाईन का पालन करने को तैयार नहीं थे। थाना प्रभारी द्वारा जयलाल भगत से एसडीएम से लिये गये शादी परमीशन की मांग किये तो जयलाल भगत परमीशन नहीं लेना बताया। टीआई लैलूंगा द्वारा जयलाल भगत पर थाना लैलूंगा में अप.क्र. 136/2021 धारा 269,270 भादवि पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
कंटेनमेंट जोन के रहवासियों से मिले एसपी, इंटर स्टेट बेरियर, वैक्सीनेशन सेंटर और शहर के चेक पाइंट का कएि निरीक्षण
रायगढ़। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एसपी, एडिशनल एसपी, सीएसपी व थाना प्रभारियों द्वारा कंटेनमेंट जोन, बेरियर, चेक पाइंट का निरीक्षण एवं कफ्र्यू के उल्लंघनकारियों पर जमकर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा आज शहर में बने वैक्सीनेशन सेंटर जतन, जामगांव कंटेनमेंट जोन, इंटर स्टेट बेरियर महापल्ली तथा शहर के सभी चेक पांइट का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा व जांच संबंधी महत्वपूर्ण दिया निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को 10 से अधिक पॉजिटिव केसेस वाले कंटेनमेंट जोन में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये गये हैं। आज वे स्वयं ऐसे कंटेनमेंट जोन लोईंग, महापल्ली, जामगांव की सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंचे। उनके साथ नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह, थाना प्रभारी चक्रधरनगर अभिनव कांत सिंह थे। कंटेनमेंट जोन के सरपंच, सचिव, बीडीसी को पुलिस अधीक्षक द्वारा संक्रमित लोगों से पूरे क्वॉरेंटाइन समय का पालन करने कहा गया, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों की सूचना देने निर्देशित किये हैं। उनके द्वारा थाना प्रभारी चक्रधरनगर को इन क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस दौरान वहां रह रहे लोगों से सोशल डिस्टेसिंग बनाकर चर्चा किये। चर्चा में कंटेनमेंट जोन में राशन की आपूर्ति को लेकर आ रही समस्या पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को थोक विक्रेता के मार्फत राशन व अन्य आवश्यक वस्तुएं शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही ग्राम प्रमुखों को बताया गया कि ऐसी कोई भी समस्या आने पर सूचना देंवे जिससे उसका निदान किया जा सके। कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक महापल्ली स्थित इंटर स्टेट बेरियर चेक किया गया। उपस्थित मिले कर्मचारियों से जानकारी लिये और रजिस्टर चेक किये। उन्होंने ओडिशा से आ रहे लोगों को कोविड जांच के बाद जिले में प्रवेश की व्यवस्था को इसी प्रकार बनाये रखने का निर्देश दिया गया है। आज कंटेनमेंट जोन निरीक्षण के पूर्व पुलिस अधीक्षक शहर के वैक्सीनेशन सेंटर जतन की सुरक्षा व्यवस्था देखा गया। वहां मौजूद मेडिकल सर्पोटेड स्टाफ से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा किये।
पुलिस अधीक्षक के साथ आज एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी अविनाश सिंह व थाना प्रभारियों द्वारा शहर के सभी मुख्य चेक पांइट पर आने-जाने वालों से पूछ परख किये, इस दौरान कई जगह पर उल्लंघनकारियों से जुर्माने का चालान कटवाया गया, साथ ही चौंक पर कई उल्लंघनकारियों को हाथ ऊपर कर खड़े रहने का दंड मिला।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने किया निरीक्षण
जल्द आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर संचालन शुरू करने के दिये निर्देश
रायगढ़, 21 मई2021/ रायगढ़ के अशर्फी देवी चिकित्सालय के बाजू में स्थित महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय को कोविड आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देश पर प्रशासन ने इसका अधिग्रहण कर लिया है। आज सुबह कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने पूरे अस्पताल परिसर का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के रेनोवेटेड हिस्से के हाल में कोविड मरीजों के लिए शुरुआत में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसमें कोविड गाइडलाइन्स के अनुसार बेडिंग और पार्टीशन तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने पेशेंट एरिया को आइसोलेट करने तथा उनके लिए पृथक वाशरूम तैयार करने के लिए भी कहा। इसके साथ ही डॉक्टर्स चैम्बर तथा अन्य सारी व्यवस्थाएं करते हुए जल्द आइसोलेशन वार्ड का संचालन प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने चिकित्सालय के दूसरे हिस्से का भी निरीक्षण किया। जो जर्जर स्थिति में है तथा इसका रेनोवेशन किया जाना है। यहां उन्होंने पूरे भवन का अवलोकन कर तत्काल जरूरी मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। जिससे आने वाले समय में इस हिस्से में भी आइसोलेशन वार्ड शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इसे कोविड आइसोलेशन वार्ड के रूप में उपयोग किया जाएगा। आने वाले समय में जरूरत के अनुसार इसे कोविड केयर सेंटर के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के निर्माण और संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी भी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान अशर्फी देवी चिकित्सालय के रेनोवेशन कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने यह कार्य भी पूरी तेजी से करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केसरी, ईई पीडब्लूडी श्री आर.के.खाम्बरा, डॉ.रूपेन्द्र पटेल सहित पीडब्लूडी के अधिकारी उपस्थित रहे।
रायगढ़ जिले के किसानों को मिलेंगे 319 करोड़ रुपए, पहली किश्त में 86 करोड़ रुपये हुए अंतरित
गोधन न्याय योजना के तहत जिले के पशुपालकों को 1 करोड़ रूपए जारी
रायगढ़, 21 मई2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर राज्य के 22 लाख किसानों को आगामी खरीफ फसल की तैयारियों के लिए इनपुट सब्सिडी के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि उनके खातों में ऑनलाईन अंतरित की। किसानों को उक्त राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2021 की पहली किस्त के रूप में जारी की गई है। इस योजना के तहत राज्य के किसानों को कुल 5597 करोड़ रूपए आदान सहायता के रूप में चार किस्तों में दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत सहित मंत्रीमंडल के सभी सदस्यों ने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यगीत से हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर गोधन न्याय योजना के तहत राज्य के 72 हजार ग्रामीणों, पशुपालकों को 15 मार्च से 15 मई के मध्य गौठानों में बेचे गए गोबर के एवज में 7.17 करोड़ रूपए का भी अंतरण किया।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत रायगढ़ जिले के 01 लाख 01 हजार 53 किसानों को 319 करोड़ 99 लाख रुपये मिलेंगे। आज पहली किश्त के रूप में 86 करोड़ 87 लाख 98 हजार रुपये अंतरित किये गये। इसी प्रकार गोधन न्याय योजना के तहत पिछले चार चक्रों का भुगतान भी किया गया। इसके अंतर्गत जिले के पशुपालकों को 01 करोड़ 01 लाख 5 हजार 738 रुपये अंतरित किये गये। यह पूरे प्रदेश में दूसरा सबसे अधिक है।
मुख्यमंत्री ने गौठानों में निर्मित सुपर कम्पोस्ट खाद किसानों के विक्रय के लिए लॉच किया। इस कार्यक्रम में सांसद श्री पी.एल.पुनिया सहित सभी जिलों से विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना के तहत राशि अंतरण के इस कार्यक्रम के लिए प्रेषित अपने संदेश में सांसद श्रीमती सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आमजनों के साथ-साथ अन्नदाता किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने और उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना को किसानों के हित में एक प्रशंसनीय कदम बताते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों को बधाई दी। सांसद श्रीमती सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी की सोच सदैव किसानों, श्रमिकों, गरीबों और पिछड़ों को आर्थिक तौर पर मजबूत करना था। उनके पुण्य तिथि के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीणों और किसानों को मदद पहुंचाकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के किसानों को दी जा रही इनपुट सब्सिडी की वजह से राज्य में खेती-किसानी बेहतर हुई है। सरकार ने इस योजना का दायरा भी खरीफ सीजन 2021 से बढ़ाया है। इसमें धान के साथ-साथ अन्य खरीफ फसलों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2021 के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इस योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों को प्रतिवर्ष निश्चित धनराशि दिए जाने के लिए वर्ष 2021-22 के बजट में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्य में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम, पीडि़तों के उपचार एवं जरूरतमंदों के मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों की विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो सालों में उनकी सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने इस मौके पर कोरोना टीकाकरण की स्थिति, समाज के अंत्योदय एवं गरीब परिवारों को दो महीने का नि:शुल्क खाद्यान्न, कोविड महामारी के चलते बेसहारा हुए बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के नि:शुल्क प्रबंध एवं छात्रवृत्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई महतारी दुलार योजना का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों पर कृषि ऋण की माफी के साथ ही उन्हें बीते दो सालों में 11 हजार करोड़ रूपए की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी गई।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत एवं सांसद श्री पी.एल.पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी जनहितैषी नीतियों को विषम परिस्थिति में भी प्रतिबद्धता के साथ पूरा कर यह जता दिया है कि स्थितियां चाहे जो भी सरकार गरीबों, किसानों के साथ है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के जन कल्याण के कार्यो की सराहना करते हुए लाभान्वित किसानों और ग्रामीणों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में गोबर की खरीदी वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ सुपर कम्पोस्ट खाद के निर्माण और महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित आजीविका की गतिविधियों की जानकारी दी। श्री चौबे ने कहा कि गोबर विक्रेता किसानों को 7.17 करोड़ रूपए की राशि जारी करने के साथ ही स्व-सहायता समूहों और गौठान समितियों को 3.06 करोड़ रूपए की लाभांश राशि जारी की जा रही है। गोबर विक्रेताओं को गोधन न्याय योजना के अंतर्गत अब तक 95.31 करोड़ रूपए प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने आभार जताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की सोच और संकल्प को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार आगे बढ़ा रही है।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से कार्यक्रम में शामिल हुए। जिले से विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, कलेक्टर श्री भीम सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरुवंशी, उप संचालक कृषि श्री एल.एम.भगत, उप पंजीयक सहकारिता श्री सुरेंद्र गोंड सहित अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।
कलेक्टर श्री भीम सिंह की पहल पर शुरू की गयी है व्यवस्था
रायगढ़, 21 मई2021/ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों के बीच अनट्रेस केसेस को ट्रैक करना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रहा है। अनट्रेस केस उन्हें कहा जाता है जो टेस्टिंग के दौरान गलत मोबाइल नंबर या जो चालू नही हैं ऐसे नंबर दे दिया करते थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ऐसे लोगों को खोजने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती रही है। कलेक्टर श्री भीम सिंह की पहल पर अनट्रेसेस केसेस की संख्या घटा कर शून्य करने के लिए एक पृथक व्यवस्था शुरू की गई। जिसके तहत टेस्टिंग सेंटर में सैंपल देने के दौरान ही संबंधित व्यक्ति की मोबाइल नंबर और कांटेक्ट डिटेल वेरीफाई कर लिया जाता है। नंबर गलत हो या बंद हो तो चालू और सही नंबर की जानकारी ली जाती है तथा इसकी एंट्री सैंपल लेने के दौरान कर ली जाती है। यह व्यवस्था जिले के सभी टेस्टिंग सेंटर्स में शुरू की गयी है। इसके बाद यदि संबंधित व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उसके नंबर पर तत्काल संपर्क कर होम आईसोलेशन या हॉस्पिटल शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। इसका फायदा यह हो रहा है कि पॉजिटिव आये व्यक्तियों की रिपोर्ट मिलने के बाद तुरंत पहचान कर आईसोलेट किया जा रहा है जिससे संबंधित व्यक्ति का समय से इलाज शुरू हो और संक्रमण को आगे बढऩे से रोका जा सके। मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन का काम जिले के सभी टेस्टिंग सेंटर में किया जा रहा है। इसके लिये अलग से शिक्षकों की ड्यूटी टेस्टिंग सेंटर में लगाई गई है। प्रतिदिन इसकी रिपोर्टिंग भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार 20 मई को जिले के टेस्टिंग सेंटर्स में कुल 1303 कोविड टेस्ट कराये गये है। टेस्टिंग के दौरान सभी के फोन नंबर को वेरीफाई किया गया। जिसमें से 8 लोगों के नंबर गलत मिले जिसको सुधरवाकर सही नंबर एन्ट्री करवायी गई। इस प्रकार सभी 1303 लोगों के सही कांटेक्ट नंबर की एन्ट्री की गई। जिससे अन्ट्रेस नंबर शून्य रहा। इसी प्रकार 19 मई को 1325 सेम्पलों का परीक्षण किया गया। जिसमें 8 व्यक्तियों के मोबाईल नंबर सुधरवाकर तथा स्वयं का नंबर नहीं होने पर परिचित का नंबर लेकर उसे वेरीफाई कर दर्ज किया गया। जिससे उस दिन भी अन्टे्रस केसेस शून्य रहा।