छत्तीसगढ़

प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 8 प्रतिशत पहुंची, 14 जिलों में भी पॉजिटिविटी दर 8 प्रतिशत या इससे कम
Posted Date : 21-May-2021 6:29:19 pm

प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 8 प्रतिशत पहुंची, 14 जिलों में भी पॉजिटिविटी दर 8 प्रतिशत या इससे कम

रायपुर, 21 मई । प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर अब 8 प्रतिशत पर पहुंच गई है। राज्य के 14 जिलों में भी पॉजिटिविटी दर घटकर 8 प्रतिशत या इससे कम हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर अभी पॉजिटिविटी दर 15 प्रतिशत है। राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रभावी उपायों से विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है। राजनांदगांव, सुकमा और बीजापुर जिले में अभी संक्रमण की दर 2 प्रतिशत, कबीरधाम और कांकेर में 3 प्रतिशत, दुर्ग में 4 प्रतिशत, कोरबा और नारायणपुर में 5 प्रतिशत, बिलासपुर में 6 प्रतिशत, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, जशपुर और दंतेवाड़ा में 7 प्रतिशत तथा बेमेतरा में 8 प्रतिशत है।
20 मई की स्थिति में बालोद, महासमुंद, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, बस्तर और कोंडागांव में संक्रमण की दर 9 प्रतिशत है। प्रदेश के शेष जिलों में पॉजिटिविटी दर 9 प्रतिशत से अधिक है।

मुख्यमंत्री ने दी दरिमा-अम्बिकापुर में माँ महामाया एयरपोर्ट की बड़ी सौगात
Posted Date : 21-May-2021 6:29:01 pm

मुख्यमंत्री ने दी दरिमा-अम्बिकापुर में माँ महामाया एयरपोर्ट की बड़ी सौगात

0 खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत के प्रयासों से माँ महामाया एयरपोर्ट  उन्नयन के लिए 43.56 करोड़ रुपए मंजूर
0 जल्द ही सरगुजा संभाग के नागरिकों के लिए हवाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी
0 क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री के प्रति जताया आभार

रायपुर, 21 मई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरस्थ क्षेत्रों में हवाई सफर  शुरू करने का सपना साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री बघेल ने सरगुजा संभाग के दरिमा-अम्बिकापुर में माँ महामाया एयरपोर्ट उन्नयन के लिए 43 करोड़ 55 लाख 85 हजार  रुपये की प्रशासकीय मंजूर प्रदान की है। हवाई सेवा शुरू करने का यह सपना साकार हो रहा है क्षेत्रीय विधायक और मंत्री अमरजीत सिंह भगत के अथक प्रयासों से, जिन्होंने क्षेत्रीय जन मानस की मांग और आवश्यकता को देखते हुए दरिमा-अम्बिकापुर को माँ महामाया के नाम से एयरपोर्ट बनाने के लिए अहम भूमिका निभाया और मुख्यमंत्री के सहयोग से एयरपोर्ट निर्माण के लिए साढ़े 43 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति मिली। 
इस राशि की स्वीकृति से माँ महामाया एयरपोर्ट के निर्माण का सम्पूर्ण कार्य तय समय-सीमा में पूरा होकर सरगुजा संभाग की बहुप्रतीक्षित माँग एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। इससे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अम्बिकापुर-सरगुजा को नई पहचान मिलेगी। 

गौरतलब है कि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा के उन्नयन के लिए हमेशा से प्रयत्नशील रहे हैं। वे लगातार एयरपोर्ट पहुंचकर विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते थे। 
दरिमा-अम्बिकापुर एयरपोर्ट निर्माण के लिए आज जो इतनी बड़ी राशि की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है, वह मंत्री अमरजीत भगत की कार्य कुशलता तथा  प्रतिबद्धता का ही प्रतिफल है। इस एयरपोर्ट के बन जाने से सरगुजा संभाग की जनता को हवाई सफर की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। क्षेत्रवासियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत के प्रति आभार जताया है।

9 प्रदेश व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में  स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव शामिल हुए
Posted Date : 21-May-2021 6:28:32 pm

9 प्रदेश व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव शामिल हुए

0-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने की विस्तृत चर्चा
रायपुर, 21 मई । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज आयोजित 9 प्रदेशों व केंद्र शासित प्रदेशों की वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ की ओर से स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सहभागिता की। इस बैठक में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और वैक्सीनेशन के साथ ही ब्लैक फंगस पर भी चर्चा की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेजेंटेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ में टीकाकरण की स्थिति, कोरोना के प्रसार और रिकवर हुए मरीजों का उल्लेख किया गया। जिस विषय पर डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 8 दिनों से संक्रमण का प्रभाव कम होता दिखाई दे रहा है और नए मरीजों की तुलना में ठीक हो रहे मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की दैनिक औसत टेस्टिंग संतोषजनक चल रही है, जनवरी महीने में यह औसत संख्या 22,761 थी लेकिन मई महीने तक हमनें 66,542 औसत टेस्टिंग प्रतिदिन के लक्ष्य को प्राप्त किया है।
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने क्युमल्टीव टेस्ट प्रति 10 लाख की स्थिति को भी संतोषजनक बताया, टेस्टिंग और टीकाकरण जैसे कुछ क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का औसत भारतीय औसत से ज्यादा दिख इसके उपरांत भी श्री सिंहदेव ने कहा की हम पूरे प्रयास करेंगे जिससे कहीं कोई कमी बाकी न रहे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 33 गवर्नमेंट लैब और 6 प्राइवेट लैब में ट्रू नेट जांच की सुविधा है और 11 गवर्नमेन्ट लैब व 5 प्राइवेट लैब्स में आरटीपीसीआर की भी टेस्टिंग है। इसके साथ ही 5 अन्य लैब छत्तीसगढ़ में स्थापित होने जा रही हैं। पॉजिटिविटी दर का उल्लेख करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने बताया कि 1 मार्च को छत्तीसगढ़ की पॉजिटिविटी रेट न्यूनतम स्तर पर थी लेकिन 12 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सबसे खराब समय रहा जब 12 अप्रैल को 29.51 और 25 अप्रैल को 30.78 का औसत पाजिटिविटी रेट पूरे प्रदेश में था। इसके प्रबंधन के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने अथक परिश्रम किया है। कल के डेटा अनुसार जो केसेस आये हैं उनमें पॉजिटिविटी रेट घट के संतोषजनक 7.83 पर आया है हमारा लक्ष्य पहला 5त्न राज्य के औसत को लाना है और फिर 3त्न के नीचे लेकर जाना है इस टारगेट को लेकर हम चल रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री  टी एस सिंहदेव ने बताया कि होम आइसोलेशन से लेकर मेडिकल कॉलेजेस तक की जो व्यवस्था बनी हुई है उसमें एम्स के साथ 37 डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल और 154 कोविड केअर सेन्टर वर्तमान में स्थापित है। शासकीय डेडीकेटेड कोविड हास्पिटल में 5294 बिस्तार और कोविड केयर सेंटर में 16,405 बिस्तर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 226 नए ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट इसके लिए आर्डर प्लेस स्वास्थ्य विभाग ने अपनी एजेंसी के माध्यम से कर लिया है। टीकाकरण में उन्होंने कहा कि यदि हम हेल्थ केयर वर्कर्स का देखें तो अभी छत्तीसगढ़ 98.4त्न हैं। 68 लाख 34 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को फस्र्ट-सेकंड डोज़ और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को फस्र्ट-सेकंड डोज़ लग चुकी है। 45 साल के अधिक उम्र वालों को पहला डोज़ 44.7त्न व दूसरा डोज़  6.8त्न जो करीब 12त्न कवरेज है। इसके साथ ही उन्होंने डेटा मिलान के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से आग्रह किया जिससे वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ब्लैक फंगस पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्यों को इसके लिए आवश्यक दवाएं और तैयारियां रख लेनी चाहिए, इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, गोवा, अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, लक्ष्यदीप, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, पुडुचेरी के स्वास्थ्य मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड की गाडिय़ा आग बुझाने में जुटी
Posted Date : 21-May-2021 6:28:08 pm

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड की गाडिय़ा आग बुझाने में जुटी

रायपुर, 21 मई । भनपुरी स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सुचना पर फायर ब्रिगेड की 06 से अधिक गाडिय़ां मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुटी हुई है। घटना शाम 04 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। 
मिली जानकारी के अनुसार खमतराई थानाक्षेत्र में शुक्रवार को भनपुरी स्थित कोलबिंया पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम एवं फायर ब्रिगेड की 06 से अधिक गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है। आग लगने की वजह से एक एक टैंकर में विस्फोट हो गया है जिसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर में विस्फोट होने की आवाज फैक्ट्री से आती रही। आग इतना भीषण था कि आग की लपटे काफी उॅची उठने लगी इस वजह से आसमान में दुर से ही काल धुआं का गुब्बार दिखा दे रहा था। जिसे देखकर बड़ी संख्या में आस-पास के लोग फैक्ट्री के बाहर खड़े होकर वीडियों बनाने लगे। जिन्हें पुलिस  ने फैक्ट्री के आस-पास से दुर हटाया। वहीं दमकलकर्मी मौके पर आग को बुझाने के लिये  चाररों ओर से पानी के बौछारे कर रहे है। आयल फैक्ट्री से आग लगने के बाद केमिकल बहकर सडक़ तक आ गया। आग लगने की वजह से अभी तक कोई जान-माल का नुकसान होने की सुचना नही मिली है व आग  कैसे लगा यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।  आग की वजह से केमिकल फैक्ट्री में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के लिए सुपर कम्पोस्ट खाद लांच की
Posted Date : 21-May-2021 6:27:36 pm

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के लिए सुपर कम्पोस्ट खाद लांच की

0 उच्च जैविक विशेषता वाली सुपर कम्पोस्ट खाद की कीमत 6 रूपए किलो
रायपुर, 21 मई । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने राज्य के गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत क्रय किए जा रहे गोबर से निर्मित उच्च जैविक गुणों से भरपूर सुपर कम्पोस्ट खाद को राज्य के किसानों के लिए लॉच किया। किसानों को रियायती दर पर उच्च जैविक विशेषताओं वाली सुपर कम्पोस्ट खाद सहकारी समितियों में 02 किलो, 05 किलो और 30 किलो के बैग में मिलेगी। जिसका न्यूनतम मूल्य 6 रूपए किलो है। गौठानों में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ अब सुपर कम्पोस्ट खाद का भी उत्पादन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने इस अवसर पर गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 3 करोड़ 06 लाख रूपए की लाभांश राशि का भी अंतरण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रिमंडल के सदस्यगण उपस्थित थे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा राज्य में पशुधन संरक्षण, ग्रामीणों, पशुपालकों और किसानों को अतिरिक्त आय के साथ -साथ जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 जुलाई 2020 को गोधन न्याय योजना की शुरूआत की गई। इस योजना के तहत् गौठानों में 2 रूपए किलो की दर से गोबर क्रय कर महिला समूहों के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार करने के शुरूआत की गई। राज्य में निर्मित 5586 गौठानों में अब तक 47.65 लाख च्ंिटल गोबर क्रय किया जा चुका है, जिसके एवज में गोबर विक्रेताओं को 95 करोड़ 31 लाख रूपए का भुगतान किए गए हैं। गौठानों में अब तक 2 लाख 26 हजार 316 च्ंिटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन तथा एक लाख 21 हजार 172 च्ंिटल खाद का विक्रय किसानों एवं शासकीय विभागों को किया गया है। गौठानों में अब महिला स्व सहायता समूहों द्वारा सुपर कम्पोस्ट खाद भी तैयार की जाने लगी है। गौठानों में संचालित विभिन्न आय मूलक गतिविधियों से स्व सहायता समूहों को अब तक 18 करोड़ 64 लाख रूपए की आय प्राप्त हुई है।

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 13 नक्सली ढेर
Posted Date : 21-May-2021 6:26:22 pm

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 13 नक्सली ढेर

सी -60 कमांडो सर्च कार्यवाही अब भी जारी
राजनांदगांव/गढ़चिरौली, 21 मई । छत्तीसगढ़ के सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने 13 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ महाराष्ट्र पुलिस की सी -60 यूनिट और नक्सिलयों के बीच हुई। 
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को इलाके में नक्सलियों के छिपे होने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की सी-60 कमांडो टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। जब नक्सलियों ने खुद के पुलिस से घिरा देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
13 नक्सलियों का शव बरामद 
पुलिस ने इस एनकाउंटर में 13 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनके शवों को बरामद कर लिया गया है। गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने भी इसकी पुष्टि की है।