छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की संस्कृति में हमेशा से जुड़ी हुई है जैव विविधता की महत्ता - मुख्यमंत्री
Posted Date : 22-May-2021 6:26:12 pm

छत्तीसगढ़ की संस्कृति में हमेशा से जुड़ी हुई है जैव विविधता की महत्ता - मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने जैव विविधता के क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्तियों तथा संस्थाओं को किया पुरस्कृत 
0 छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा निर्मित डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘मेहमान परिंदे‘ का लोकार्पण

रायपुर, 22 मई । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ जैव विविधता के मामले में एक सम्पन्न राज्य है। यहां की वैभव पूर्ण संस्कृति में हमेशा से ही जैव विविधता की महत्ता जुड़ी हुई है। इसे प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने के महत्वपूर्ण कार्य में हम सबको आगे आने की जरूरत है। 
मुख्यमंत्री  बघेल आज अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  मोहम्मद अकबर तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  टी.एस. सिंहदेव मौजूद थे।
मुख्यमंत्री  बघेल ने कार्यक्रम में जैव विविधता की पांच श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया। साथ ही इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा निर्मित डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘मेहमान परिंदे‘ का लोकार्पण किया और बोर्ड द्वारा ही प्रकाशित फ्लोरल डायर्वसिटी ऑफ छत्तीसगढ़, बटरफ्लाई ऑफ भोरमदेव वाईल्ड लाईफ‘ और ‘स्नेक्स एण्ड अदर रेपटाईल्स ऑफ छत्तीसगढ़‘ पुस्तकों का विमोचन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस की बधाई दी। 
मुख्यमंत्री  बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ दशकों में दुनिया भर में जैव विविधता को लेकर जागरूकता काफी बढ़ी है। यही वजह है कि पूरी दुनिया वर्ष 1992 से 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के रूप में मनाती है। जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में दुनिया भर में चल रहे प्रयासों के बावजूद यह शब्द आम तौर पर जन सामान्य के लिए अपरिचित सा है। यह शब्द भले ही नया हो, लेकिन यह विचार हमारे लिए नया नहीं है। यह विचार हमारी संस्कृति में सदियों से रचा-बसा हुआ है। जिसमें प्रत्येक प्राणी के संरक्षण तथा संवर्धन का महत्वपूर्ण संदेश और शिक्षा निहित है। 
मुख्यमंत्री  बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जैव विविधता न केवल इस प्रदेश के लोगों की बल्कि पूरी मानवता की धरोहर है। इसे बचाए रखने के लिए ही राज्य में जैव विविधता बोर्ड का गठन किया गया है। इसके अलावा राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में 12 हजार से अधिक जैव विविधता प्रबंधन समितियां कार्य कर रही हैं। साथ ही राज्य के जैव विविधता का दस्तावेजीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जैव विविधता का अर्थ पशु-पक्षियों, वनस्पतियों आदि के संरक्षण के साथ-साथ सांस्कृतिक परंपराओं का भी संरक्षण है। अतएव हम सभी जैव विविधता के महत्व को समझें और इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए आगे आएं। साथ ही यहां राज्य में उपलब्ध संसाधनों को प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं। 
इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  मोहम्मद अकबर ने कहा कि जैव विविधता के प्रति जागरूकता लाने के लिए पूरी दुनिया में 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य में 44 प्रतिशत भू-भाग वन सम्पदा से आच्छादित है और यह राज्य जैव विविधता की दृष्टि से भी परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मानव और प्रकृति के बीच अटूट संबंध है और हमारा जीवन एक-दूसरे पर आश्रित है। इसे ध्यान में रखते हुए जैव विविधता का संरक्षण और संवर्धन जरूरी है। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव वन  मनोज पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक  राकेश चतुर्वेदी तथा बोर्ड के सदस्य सचिव  अरूण पाण्डेय द्वारा राज्य में जैव विविधता के संबंध में बोर्ड के कार्यकलापों तथा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वर्तमान में राज्य के 27 ऐसे वेटलैंड का चयन किया गया है, जिनमें प्रवासी पक्षी बड़ी संख्या में आते हैं। इनमें से 4 बेलौदी, चीचा, अचानकमार एवं सांकरा दुर्ग जिले में 03 गिधवा परसदा एवं मुरकुटा बेमेतरा जिले में तथा 5 बरबंदा, मांढर, खरोरा, बंगोली व कोसरंगी रायपुर जिले में हैं। इस तरह प्रथम चरण में इन तीनों जिले के 12 वेटलैंड में कार्य प्रारंभ करने हेतु सर्वे आदि का कार्य प्रगति पर है। 
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर आज आयोजित कार्यक्रम में जैव विविधता की पांच श्रेणियों में जिन व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इनमें वन्यप्राणियों के संरक्षण श्रेणी के अंतर्गत ‘रायपुर सर्प संरक्षण समूह‘ तथा धमतरी वाईल्ड लाईफ फेयर सोसायटी और नोवा नेचर वाईल्ड लाईफ सोसायटी शामिल है। इसी तरह पालतू प्रजातियों के संरक्षण श्रेणी में राज्य पुलिस श्वान प्रशिक्षण केन्द्र 7वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, भिलाई, जैव संसाधनों का पोषणीय उपयोग श्रेणी में  प्रभात दुबे अंबिकापुर, सभ्यता, संस्कृति एवं धरोहर से जैव विविधता संरक्षण श्रेणी में जंगोरायतार विद्या केतुल शिक्षण संस्था एवं नैसर्गिक पर्यावरण शिक्षा निकेतन ज्ञान बाडा दमकसा और श्रेष्ठ जैव विविधता प्रबंधन समिति में जैव विविधता प्रबंधन समिति गिधवा एवं जैव विविधता प्रबंधन समिति परसदा शामिल हैं।  
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन  मनोज पिंगुआ तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख  राकेश चतुर्वेदी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक  अरूण पाण्डेय उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत और समस्त मुख्य वन संरक्षक तथा वन मण्डलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे।

हत्या में शामिल दो आरोपियों को कापू पुलिस गिरफ्तार कर भेज रिमांड पर
Posted Date : 22-May-2021 6:24:17 pm

हत्या में शामिल दो आरोपियों को कापू पुलिस गिरफ्तार कर भेज रिमांड पर

बहन को झगड़ते देखे दोस्त के साथ मिलकर कर दी थी जीजा की हत्या
रायगढ़। दिनांक 21/05/2021 को कापू पुलिस द्वारा ग्राम पारेमेर बाघआमा में अधेड़ व्यक्ति की उसके साले एवं उसके दोस्त द्वारा डंडे से मारपीट कर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पारेमेर बाहआमा निवासी रतिराम कोरवा पिता स्व. नहर सिंह कोरवा उम्र 45 वर्ष अपनी पत्नि शांति कोरवा के साथ रहता है। रतिराम कोरवा अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा विवाद करता था। दिनांक 19.05.2021 के शाम को भी रतिराम पारिवारिक बातों को लेकर उसकी पत्नी शांति कोरवा के साथ झगड़ा विवाद कर रहा था। उसी समय रतिराम कोरवा का साला नान कुमार अपने साथी संजय कोरवा के साथ अपनी बहन शांति से मिलने बाघआमा आये हुये थे जो झगड़ा को शांत करने का प्रयास किये पर झगड़ा शांत न होकर और बढ़ गया। झगड़ा मारपीट में नान कुमार और संजय दोनों लकड़ी के डंडे से रतिराम कोरवा के सिर के पीछे में मारकर उसकी हत्या कर दिये। घटना की रिपोर्ट मृतक के चचेरे भाई कुंवर साय द्वारा थाना कापू में दर्ज  कराया गया, रिपोर्ट पर आरोपी 1- (1) नान कुमार कोरवा पिता गोविन्द कोरवा उम्र 20 वर्ष (2) संजय कोरवा पिता धनी कोरवा उम्र 19 वर्ष दोनों ग्राम पारेमेर थाना कापू के विरूद्ध अप.क्र. 54/2021 धारा 302, 34 भादवि दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

मुर्गा पार्टी के शौंक में गांव के चार युवकों ने छात्रावास भवन में की चोरी
Posted Date : 22-May-2021 6:23:48 pm

मुर्गा पार्टी के शौंक में गांव के चार युवकों ने छात्रावास भवन में की चोरी


आरोपियों से गैस सिलेंडर व करीब 50 हजार के इलेक्ट्रानिक सामान बरामद
रायगढ़। थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक एल.पी. पटेल के नेतृत्व में आज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बगुडेगा बालक छात्रावास से गैस सिलिंडर और इलेक्ट्रानिक सामानों की चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 
जानकारी के अनुसार प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास बगुडेगा के अधीक्षक राकेश कश्यप द्वारा दिनांक 20.05.21 को छात्रावास के स्टोर रूम से पंखा, गैंस, सिलेंडर, इनवटर, बैटरी, स्ट्रीट, लाईट, बाक्स को दिनांक 17/05/2021 को अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 135/2021 धारा 457, 380 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 
माल मुल्जिम की पतासाजी के लिए थाना प्रभारी लैलूंगा ग्राम बगुडेगा में अपने मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना देने निर्देशित किये, जिस पर उनके मुखबिर द्वारा आज सूचना दिया गया कि गांव का सुभाष राठिया, त्रिलोचन राठिया, बलराम राठिया और दीपक राठिया चारों कोई काम नहीं करते हैं पर करीब एक सप्ताह से दारू, मुर्गा खा पी रहे हैं, ज्यादातर नशे में धुत रहते हैं, वे छात्रावास पर चोरी किये होंगे। थाना प्रभारी के निर्देशन पर चारों संदेहियों को स्टाफ द्वारा थाने लाया गया, थाना प्रभारी संदेहियों से कड़ी पूछताछ किये, चारों संदेही चोरी का अपराध स्वीकार किए हैं। आरोपियों के मेमोरेंडम पर 02 इनवर्टर, 20 नग सीएफएल बल्ब पंखे, उषा कम्पनी के पंखे, गैस सिलिंडर, साउंड बॉक्स, स्ट्रीट लाईट कुल कीमती ?48,000 का जप्त किया गया है। आरोपी 1- सुभाष राठिया पिता सालिकराम राठिया उम्र 20 वर्ष 2- त्रिलोचन राठिया पिता डमरूधर राठिया उम्र 19 वर्ष 3- बलराम राठिया पिता हरिराम राठिया उम्र 19 वर्ष 4- दीपक राठिया पिता संपत राठिया उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम बगुडेगा थाना लैलूंगा को आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में छ्वरूस्नष्ट घरघोड़ा प्रस्तुत किया गया है। आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक एल.पी. पटेल, उपनिरीक्षक बीएस पैकरा, आरक्षक मयाराम राठिया, प्रमोद भगत, अमरदीप एक्का, जुगित राठिया, राजू तिग्गा की सराहनीय भूमिका रही है।

घर पर महुआ शराब बेचने की सूचना पर चौकी प्रभारी खरसिया किये रेड
Posted Date : 22-May-2021 6:23:04 pm

घर पर महुआ शराब बेचने की सूचना पर चौकी प्रभारी खरसिया किये रेड

खरसिया। दिनांक 21.05.2021 को चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम को मुखबिर से सूचना मिली कि तुर्रीभाठा का अक्षय कुमार बंजारे सोनु पार्षद के मकान में किराये पर रहता है और महुआ शराब की ?बिक्री घर पर करता है। सूचना पर चौकी प्रभारी गौतम हमराह प्रधान आरक्षक अशोक देवागंन, आरक्षक कीर्ति सिदार, सोहन लाल यादव, साविल चन्द्रा के साथ जाकर दबिश दिये। पुलिस को आता देख घर पास लगी भीड़ इधर-उधर भागने लगी। गवाहों के समक्ष आरोपी अक्षय कुमार को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से जुमला 08 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रू, पालीथीन 40 नग, नगदी रकम 350 रू जप्त किया गया। आरोपी अक्षय कुमार बंजारे पिता हीरालाल बंजारे उम्र 27 साल साकिन शारदा बिहार टीपी0 नगर मानिकपुर चौकी कोरबा हा0मु तुर्रीभाठा खरसिया को उक्त कृत्य पर धारा 34 (2),59 (क) आबकारी एक्ट तथा संक्रमण फैलने की संभावना होने व लाकडाउन आदेश का उल्लंघन किये जाने से धारा 269,270 भादवि के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया, माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने पर आरोपी को स्टाफ द्वारा जेल दाखिल किया गया है।

21 वर्ष से कम उम्र के लडक़े का हो रहा था शादी, पुलिस ने रूकवाई
Posted Date : 22-May-2021 6:22:37 pm

21 वर्ष से कम उम्र के लडक़े का हो रहा था शादी, पुलिस ने रूकवाई

  • शादी में भीड़ जुटने की सूचना पर पुलिस शादी घर में दी थी दबिश
  • दुल्हे के पिता पर लॉकडाउन का उल्लंघन का मामला दर्ज

रायगढ़। दिनांक 22/05/2021 को थाना कोतवाली अन्तर्गत  ग्राम उर्दना में शादी घर में काफी भीड़ जुटने की सूचना कोतवाली टीआई को मिली। टीआई मनीष नागर हमराह स्टाफ के साथ ग्राम उर्दना पहुंचे। गांव के कोटवार रतन महंत बताया कि गांव का मानसिंग मिंज अपने लडक़े की शादी जिला अंबिकापुर की लडक़ी के साथ तय  किया है। शादी में कई गांव से मेहमान आ रहे हैं, आज भी विवाह कार्यक्रम चल रहा है।  पुलिस टीम शादी घर में पहुंची तो घर में आसपास के काफी लोग बगैर मास्क, सोशल डिस्टेसिंग की परवाह किये मिले। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कोतवाली स्टाफ का बताया कि दुल्हा नाबालिग है। तब स्टाफ द्वारा दुल्हे के परिवारवालों से पूछताछ किये तो उसकी उम्र 20 वर्ष पायी गई, जिन्हें 21 वर्ष के पश्चात शादी करने की समझाइश देकर शादी रूकवाया गया। शादी कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में मानसिंग मिंज से परमीशन कागज दिखाने को कहने पर उसने परमीशन नहीं लेना बताया। कोतवाली पुलिस द्वारा मानसिंग मिंज पिता दशाराम मिंज उम्र 55 वर्ष निवासी उर्दना के विरूद्ध धारा 269, 270 भादवि की कार्यवाही की गई है। साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी को निर्धारित उम्र के पूर्व शादी किए जाने की सूचना कोतवाली पुलिस द्वारा दी गई है।

महामारी को मात देने जवानों के साथ फिल्ड पर पुलिस अधिकारी कर रहे कड़ाई
Posted Date : 22-May-2021 6:22:25 pm

महामारी को मात देने जवानों के साथ फिल्ड पर पुलिस अधिकारी कर रहे कड़ाई

  • एसडीओपी सारंगढ़ अनावश्यक घूमने वालों पर जमकर कराये कार्रवाई
  • खरसिया एसडीओपी किये बैरियर, फिक्स पॉइंट चेक कर स्टाफ को किये प्रोत्साहित
  • एसडीओपी धरमजयगढ़ के नेतृत्व में नगर पंचायत घरघोड़ा, धरमजयगढ़ और लैलूंगा में उलंघनकारियों पर कार्रवाई

रायगढ़। जिले के हर अनुविभाग में पुलिस गंभीरता से लॉकडाउन का पालन करा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों को आफिस के साथ ?फिल्ड में भी समय देने निर्देशित किया गया है। शहर में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी अविनाश सिंह, डीएसपी ट्राफिक पुष्पेन्द्र बघेल, डीएसपी (एएचटीयू) बेनेडिक्ट मिंज, डीएसपी सतीश भार्गव, अंजू कुमारी, ज्योत्सना चौधरी लगातार फिल्ड पर जवानों के साथ लॉकडाउन के उल्लंघनकारिर्यों पर कार्यवाही करा रहे हैं। 
इसी प्रकार पुलिस अनुविभागीय अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में लॉकडाउन का कडाई से पालन कराया जा रहा है। आज एसडीओपी खरसिया पितांबर पटेल द्वारा का हाटी बेरियर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया , जहां उपस्थित जिले स्टाफ को चेकिंग के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उनके द्वारा छाल क्षेत्र में फिक्स पॉइंट एवं पेट्रोलिंग पार्टी को चेक कर अच्छे से ड्यूटी करने प्रोत्साहित किया गया है।
सारंगढ़ क्षेत्र में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  सारंगढ़ जितेन्द्र खुंटे द्वारा आज नगर में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मनीष रात्रे, थाना प्रभारी सारंगढ़ गौरीशंकर दुबे के साथ अनेक स्थानों में अनावश्यक घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई किया गया है। 
एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील नायक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन के मामलों को देखते हुये प्रतिदिन एक थानाक्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था देखा जा रहा है। उनके नेतृत्व में नगर पंचायत घरघोड़ा लैलूंगा एवं धर्मजयगढ़ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों पर पुलिस जमकर कार्यवाही कर रही है। ष्ठस्क्क गरिमा द्विवेदी द्वारा सरिया व पुसौर क्षेत्र में व्यवस्था बनाए हुए है।