छत्तीसगढ़

कोरोना की चुनौतियों के बावजूद छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर मात्र 3 प्रतिशत
Posted Date : 26-May-2021 1:53:21 pm

कोरोना की चुनौतियों के बावजूद छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर मात्र 3 प्रतिशत

0-राष्ट्रीय औसत दर 10.8 फ ीसदी से बहुत कम
रायपुर, 26 मई ।  कोरोना संक्रमण की चुनौतियों और लॉकडाउन के बावजूद छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर को लगातार नियंत्रित रखने में सफलता मिली है। सेंटर फ ॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआई) द्वारा 24 मई 2021 को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर 3 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो राष्ट्रीय दर 10.8 प्रतिशत से काफी कम है। इसके पहले माह नवंबर 2020 में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 3.5 प्रतिशत दर्ज की गई थी। 
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआई) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर का आंकड़ा हरियाणा, गोवा, दिल्ली, झारखंड, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल, केरल, त्रिपुरा की तुलना में काफी कम है। 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य के कम प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में मांग आने पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्य मंजूर किए गए। वनांचलों में वनोपजों और तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य भी किया जा रहा है। लघु-वनोपजों की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले लघु-वनोपजों की संख्या 07 से बढ़ाकर 52 कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में देश में संग्रहित लघु वनोपजों में से तीन-चौथाई से अधिक लगभग 75 प्रतिशत लघु वनोपजों का संग्रहण किया गया है। ट्राईफेड के आंकडों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 23 मार्च तक देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 181 करोड़ 25 लाख रूपए की लघु वनोपजों की खरीदी की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ में 136 करोड़ 63 लाख रूपए की लघु वनोपजों की खरीदी की गई है। इसी तरह राज्य में अब तक लक्ष्य का दो-तिहाई से अधिक 11 लाख 44 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण किया गया है। प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण में लगभग 13 लाख परिवारों को रोजगार मिलता है। प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 2500 हजार रूपए से बढ़ाकर 4000 हजार रूपए की गई है।  
अब चूंकि संक्रमण की दर में गिरावट आ रही है, बारिश शुरू होने पर कृषि और उससे जुड़ी गतिविधियां भी चालू होंगी। राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2020-21 की प्रथम किश्त के रूप में किसानों को 1500 करोड़ रूपए का भुगतान 21 मई को कर दिया गया है। गौठानों में आजीविका संबंधी गतिविधियों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा कम्पोस्ट खाद के निर्माण सहित विभिन्न आर्थिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। सीमित संख्या के साथ छत्तीसगढ़ की खदानों और उद्योगों में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उत्पादन का काम चल रहा है। उद्योगों में भी मजदूरों के रहने की व्यवस्था की गई है। 
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआई) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक माह मई में बेरोजगारी की दर हरियाणा में 35.5 प्रतिशत, राजस्थान में 28, दिल्ली में 27.3, गोवा में 25.7, त्रिपुरा में 17.3, झारखण्ड में 16.5, बिहार में 11.5, जम्मू-कश्मीर में 11.4, हिमाचल प्रदेश में 11.1, पश्चिम बंगाल में 7.6, केरल में 7.5, उत्तरप्रदेश में 6.3, उत्तराखण्ड में 6, महाराष्ट्र में 5.5, पंजाब में 5.3, तेलंगाना में 5, आंध्रप्रदेश में 4.9 प्रतिशत दर्ज की गई।

 चक्रवात यास के कारण प्रदेश में असर : बादलो में छाई नमी
Posted Date : 26-May-2021 1:52:51 pm

चक्रवात यास के कारण प्रदेश में असर : बादलो में छाई नमी

0-आने वाले कुछ घण्टों में हो सकती हैं बारिश
रायपुर, 26 मई ।  छत्तीसगढ़ में ओडिशा और झारखंड से लगे जिलों में चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर दिखेगा. ‘यास’ के कारण प्रदेश में नमी आनी शुरू हो गई है. कई जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे. राजधानी सहित कुछ जगहों पर दोपहर के बाद आंधी के साथ तेज बौछारें पडऩे की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों ओडिशा और झारखंड के एक-दो जगहों पर भारी बारिश और बिजली चमकने की संभावना है. वहीं तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दोनों राज्यों से लगे प्रदेश के जिलों में 26 से 29 मई तक बारिश हो सकती है. आज से भीषण गर्मी का काल ‘नौतपा’ शुरू हो गया है, जो कि 2 जून तक रहेगा.
कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में ‘तौकते तूफान’ का असर, 30 से अधिक मकान तबाह’यास’ तूफान का दिखेगा हल्का असरप्रदेश में इन दिनों गर्मी कम है. हर साल की तुलना में इस साल अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में गर्मी के बढऩे के आसार कम नजर आ रहे हैं. हालांकि ‘नौतपा’ शुरू होने से रायगढ़ का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस है. मई में लगातार पश्चिमी विक्षोभ के ऊपरी हवा का चक्रवात द्रोणिका, ‘तौकते’ तूफ ान के बाद अब ‘यास’ तूफ ान के असर से बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में हल्की नम हवा आने लगी है, जिससे बारिश की संभावना है.छत्तीसगढ़ के बस्तर में दिखा ‘तौकते’ तूफ ान का असरअधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं ’यास’ तूफ ान के कारण आने वाले दो दिनों तक गर्मी बढऩे के आसार कम दिख रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार दक्षिण बिहार के ऊपर 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवात बना हुआ है. ‘यास’ के असर से प्रदेश में जो नमी आ रही है, उसके कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में कुछ खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
तबाह’यास’ तूफ ान का दिखेगा हल्का असरप्रदेश में इन दिनों गर्मी कम है. हर साल की तुलना में इस साल अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में गर्मी के बढऩे के आसार कम नजर आ रहे हैं. हालांकि ‘नौतपा’ शुरू होने से रायगढ़ का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस है. मई में लगातार पश्चिमी विक्षोभ के ऊपरी हवा का चक्रवात द्रोणिका, ‘तौकते’ तूफ ान के बाद अब ‘यास’ तूफ ान के असर से बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में हल्की नम हवा आने लगी है, जिससे बारिश की संभावना है.छत्तीसगढ़ के बस्तर में दिखा ‘तौकते’ तूफ ान का असरअधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं’यास’ तूफ ान के कारण आने वाले दो दिनों तक गर्मी बढऩे के आसार कम दिख रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार दक्षिण बिहार के ऊपर 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवात बना हुआ है. ‘यास’ के असर से प्रदेश में जो नमी आ रही है, उसके कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में कुछ खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

मदिराप्रेमियो की हुई मुराद पूरी:खुल गए देशी शराब दुकान
Posted Date : 26-May-2021 1:52:24 pm

मदिराप्रेमियो की हुई मुराद पूरी:खुल गए देशी शराब दुकान

0-भारी भीड़ को देखते हुए ,सोशल डिस्टनसिंग का नियम लागू
रायपुर, 26 मई । लंबे समय से बंद देसी दुकानों के लिए आबकारी विभाग ने देशी शराब दुकानों को  खोलने आदेश जारी कर दिया है। आज की  तारीख से प्रदेश की सभी देसी मदिरा दुकानें खुल गई। भीड़ न बढ़ाने की शर्त पर शौकीनों को शराब बेची जा रही हैं। लॉकडाउन की मियाद पूरी होने तक फिलहाल अंग्रेजी वाइन शॉप पिकअप की व्यवस्था में खोली जाएंगी। इसके लिए सीधे काउंटर नहीं, बल्कि ऑनलाइन आर्डर पर ही बोतल मिल सकेगी। नई व्यवस्था लागू होने के पहले बैरिकेड्स लगाए गए हैं।
आबकारी विभाग  ने मंगलवार को आर्डर जारी किया है। देसी मदिरा दुकानें संचालित करने व्यवस्था लागू की है। इस तरह से सभी देसी मदिरा दुकानों को सुबह 9 बजे खोला गया। रात्रि आठ बजे तक देसी शराब की बिक्री होगी। जिन जिलों में कंटेनमेंट जोन लागू है और कलेक्टर ने जो समय तय किए हैं, दुकानें उसी के अनुसार संचालित होंगी। रायपुर में शाम 6 बजे तक दुकानें खुलेंगी। जारी आदेश में कहा गया है, अभी अंग्रेजी वाइन शॉप को पिकअप की व्यवस्था के तहत ही काउंटर खोला जाएगा। यहां अंग्रेजी शराब सीधे बिक्री नहीं होगी, बल्कि ऑनलाइन आर्डर बुक कराने वालों को ओटीपी जनरेट होने के बाद उन्हें बोतल डिस्पैच किया जाएगा। लगभग दो महीने बाद देसी शराब दुकान सामान्य दिनों की तरह खुलेंगी।
सुबह से लगी लंबी कतारें:--
राजधानी रायपुर के भाठागांव, टाटीबंध गंजपारा, गुढिय़ारी चुना भट्टी खरोरा,फाफाडीह जैसे इलाको में स्थित देसी शराब दुकानों में शराब खरीदने के लिए मदिरप्रेमियो की आज सुबह से भारी भीड़ देखने को मिली ।कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टनसिंग नियम के तहत लोग लंबी लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।

मुख्यमंत्री ने भिलाई, दुर्ग एवं भिलाई-चरौदा में 114.42 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण किया
Posted Date : 26-May-2021 1:51:57 pm

मुख्यमंत्री ने भिलाई, दुर्ग एवं भिलाई-चरौदा में 114.42 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण किया

रायपुर, 26 मई ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दुर्ग जिले के नगर निगम भिलाई, दुर्ग एवं भिलाई-चरौदा में 114.42 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण किया। 
मुख्यमंत्री ने भिलाई-चरौदा निगम में ट्रांसपोर्ट नगर का भूमिपूजन किया, इसका निर्माण 56 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। इसके बनने से ट्रांसपोर्टर्स को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने भिलाई-चरौदा निगम में गौरवपथ के कार्य का भूमिपूजन किया। इसकी लागत 16.19 करोड़ है। श्री बघेल ने नगर निगम भिलाई में 18.64 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन तथा 2 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने नगर निगम दुर्ग के अंतर्गत 14 वें वित्त आयोग मद से 19.38 करोड़ रुपए लागत के कार्यों का भूमिपूजन किया। 
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम में शामिल हुए। वनमंत्री एवं दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार तथा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा   मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थे।
राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा, क्षेत्र के विधायक एवं  निगम के महापौर भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। कलेक्टर दुर्ग डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कार्यक्रम में विकास कार्यों के संबंध में संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
रायपुर-दुर्ग समेत ज्यादातर जिले अनलॉक, मॉल समेत खुली सभी दुकानें
Posted Date : 26-May-2021 1:51:14 pm

रायपुर-दुर्ग समेत ज्यादातर जिले अनलॉक, मॉल समेत खुली सभी दुकानें

रायपुर, 26 मई । छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण कम होने के बाद आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज से रियायतों के साथ दुकानों, बाजारों और शराब दुकान खोलने की अनुमति दे दी है। आदेश में शॉपिंग मॉल, क्लब, जीम, शराब दुकानें खुलेंगी।सभी प्रकार की स्थायी और अस्थायी दुकानें, शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान।
सभी ठेला-गुमटी, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल, सब्जी मंडी, बाजार, अनाज मंडी, शो-रुम, क्लब, शराब दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क और जिम शाम 6 बजे तक खोल सकेंगे. केवल रविवार को सभी दुकानों बंद रहेगी क्लब-रेस्टोरेंट्स, होटलों और रेस्टोरेंट्स से डिलीवरी का समय पूर्ववत रात 9 बजे तक और आम जनता, ग्राहक के निवास तक होम डिलीवरी का अधिकतम समय रात 10 बजे तक ही रहेगा।
किसी होटल में इन-हाउस अतिथियों के लिए होटल किचन/स्वयं के रेस्टोरेंट्स के उपयोग की अनुमति रहेगी. मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा. किसी दुकान को फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भीड़-भाड़ एकत्रित कर या राज्य शासन/इस कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार अर्थदण्ड अधिरोपित करने और 30 दिवस के लिए दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी.
प्रतिदिन शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन लॉकडाउन लागू रहेगा. जिसके दौरान होटल, रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी और थोक माल, वेयरहाउस, कार्गो, फल, सब्जी की लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति निर्धारित समयावधि में रहेगी. इमरजेंसी गतिविधि को छोडक़र सभी गतिविधियां बंद रहेंगी. वहीं, शासन से प्राप्त अनुमति के छोडक़र सभी शैक्षणिक गतिविधि बंद रहेगी। जुलूस धरने प्रदर्शन बंद रहेंगे। वैवाहिक कार्यक्रम मैरिज हॉल और होटल में अनुमति के साथ आयोजन कर सकेंगे, जिसमें अधिकतम 50 मेहमानों को शामिल किया जा सकेगा।

 

प्रदेश में कोरोना जांच का नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में 74,584 सैंपलों की जांच की गई
Posted Date : 25-May-2021 5:26:48 pm

प्रदेश में कोरोना जांच का नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में 74,584 सैंपलों की जांच की गई

0-मार्च की तुलना में मई में रोजाना दोगुने से भी अधिक सैंपलों की जांच
0-बीते सप्ताह प्रतिदिन औसत 66,272 सैंपलों की जांच

रायपुर, 25 मई । कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए प्रदेश में 24 मई को रिकॉर्ड 74 हजार 584 सैंपलों की जांच की गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से एक दिन में यह सर्वाधिक संख्या में सैंपलों की जांच है। 24 मई को दुर्ग संभाग के पांच जिलों में 11292, रायपुर संभाग के पांच जिलों में दस हजार 992, बिलासपुर संभाग के छह जिलों में 16 हजार 442, सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 24 हजार 260 तथा बस्तर संभाग के सात जिलों में 11 हजार 598 सैंपलों की जांच की गई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए सैंपल जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। विगत मार्च माह में रोजाना औसत 30 हजार 501 सैंपलों की जांच की जा रही थी। मई माह के शुरूआती 24 दिनों में प्रतिदिन औसत 62 हजार 249 सैंपलों की जांच की गई है जो मार्च की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। बीते सप्ताह (18 मई से 24 मई) प्रदेश भर में कुल चार लाख 63 हजार 907 सैंपलों की जांच की गई है। इस दौरान रोजाना औसत 66 हजार 272 सैंपलों की जांच की गई। प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना सैंपल जांच में भी छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर से बहुत आगे है। यहां प्रति दस लाख की आबादी पर प्रतिदिन औसत 2573 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 1520 है।