छत्तीसगढ़

सही समय पर सही इलाज मिलने से 78 वर्षीय शुद्धू राम परजा ने जीती कोरोना से जंग
Posted Date : 27-May-2021 5:39:20 pm

सही समय पर सही इलाज मिलने से 78 वर्षीय शुद्धू राम परजा ने जीती कोरोना से जंग

कोरोना वायरस से घबराये नहीं बल्कि जागरूक रहें
रायगढ़, 27 मई2021/ कोरोना वायरस से घबराने की नहीं बल्कि सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है, तभी हम इस जानलेवा वायरस को हरा पाएंगे। अभी जो समय चल रहा है उसमें सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार जैसे लक्षण आपके शरीर में आते है तो उसे नजर अंदाज न करें बल्कि समय रहते इसका तुरंत इलाज करायें। देरी करने की वजह से हमारा शरीर की इम्यूनिटी यानी रोगों से लडऩे की क्षमता कमजोर हो जाती है और यही मौका मिल जाता है वायरस को हमारे शरीर पर हमला करने का। जिसकी वजह से कईयों ने अपनी जान भी गवा दी। लिहाजा कोरोना वायरस से घबराने और परेशान होने की बजाए जागरुक बनें और वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी ऐहतियात पर ध्यान रखें। उक्त बातें वार्ड नंबर 21 बेलादुला रायगढ़ के 78 वर्षीय श्री शुध्दू राम परजा ने कही। उन्होंने कहा कि पात्र लोग वैक्सीन जरूर लगवाये। वैक्सीन एवं शासन द्वारा जारी गाईड लाइन के पालन से हम इस बीमारी को हरा पायेंगे।
कोरोना से जंग जीते शुद्धू राम की अपनी कहानी अपनी जुबानी
शुध्दू राम परजा ने बताया कि 7 मई को मुझे तेज बुखार हुआ और बुखार कम हो ही नहीं रहा था। तभी मुझे कुछ घबराट भी महसूस हुई और मन भी घबराने लगा कि कहीं मैं भी कोरोना की चपेट में नही आ गया हूँ। मैने दूसरे दिन 8 मई को मेरे लड़के विदेशी लाल परजा को बोलकर तुरंत टेस्ट करवाया। जिसमें मैं पाजिटिव आया। लेकिन मैने खुद को हिम्मत दी और मन में अटूट विश्वास रखा कि मैं तो टीका भी लगवा लिया हूं मुझे कुछ नहीं होगा। स्वास्थ्य विभाग ने 9 मई को मुझे केआईटी अस्पताल में एडमिट कर दिया। वहां मेरा बहुत अच्छे से इलाज हुआ। डॉक्टर एवं वहां के नर्स प्रतिदिन चेकअप करने आते थे। सहीं समय पर सही इलाज मिलने से आज मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और अपने घर पर हूं।
केआईटी अस्पताल की व्यवस्था को सराहा
शुध्दू राम परजा ने केआईटी अस्पताल के डॉक्टरों और सभी मेडिकल स्टाफ  के समर्पण भाव को सराहते हुए कहा कि सभी ने उनका बहुत अच्छे से ध्यान रखा। केआईटी अस्पताल रायगढ़ में उन्हें सही समय पर सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना, अपरान्ह 4 बजे फल और रात्रि 8 बजे भोजन दिया जाता था। साथ ही वहां के स्टाफ  नर्स भी अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्होंने कहा कि उक्त अस्पताल में बहुत अच्छा इलाज एवं देखभाल हुआ। जिसकी बदौलत मैं आज इतनी जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर आ गया हूँ।
 

स्टेशनरी दुकान व बुक डिपो के संचालन की मिली अनुमति
Posted Date : 27-May-2021 5:38:56 pm

स्टेशनरी दुकान व बुक डिपो के संचालन की मिली अनुमति

कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जारी किया आदेश
रायगढ़, 27 मई2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुये 31 मई 2021 तक रायगढ़ जिले के संपूर्ण सीमा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट अवधि में शर्ताे के अधीन विभिन्न गतिविधियों को दी गई संचालन की अनुमति के अतिरिक्त स्टेशनरी दुकान/बुक डिपो के संचालन की अनुमति प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर)प्रात:10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दी जाती है। इसके अतिरिक्त पूर्व में जारी आदेश की समस्त कंडिका की शर्ते एवं निर्देश पूर्ववत लागू रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
 

कोविड नियमों की अनदेखी से काशीचुआं पंडरीपानी पश्चिम के 63 लोग हुये कोविड पाजिटिव, तीन ने गंवाई जान
Posted Date : 26-May-2021 3:34:30 pm

कोविड नियमों की अनदेखी से काशीचुआं पंडरीपानी पश्चिम के 63 लोग हुये कोविड पाजिटिव, तीन ने गंवाई जान

कोरोना बचाव के लिये सतर्कता, सजगता व सावधानी है जरूरी
रायगढ़, 26 मई2021/ कोरोना महामारी की वर्तमान लहर के बीच प्रशासन कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में शहरी क्षेत्र के साथ गांवों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। लोगों तक जांच व इलाज सुविधा पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसके लिए राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम बनाकर गांव में बढ़ते संक्रमण के मामले आने से रोकने की दिशा में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराने के साथ गाइडलाइन्स के पालन और जन जागरूकता कार्यक्रम के जरिए प्रयासरत हैं। इससे संक्रमण की रफ्तार कम करने में काफी मदद मिली है। वहीं कुछ ऐसे गांव भी हैं, जहां की लापरवाही से गांव सामने आए दुष्परिणाम हम सभी के लिए एक बड़ा सबक है। यह सिखाता है कि हर किसी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। सभी को सजग और सतर्क रहना होगा।
 शासन प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना की संक्रमण रोकने के लिए ऐहतियाती सुरक्षा उपायों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। किंतु कई लोगों द्वारा इसकी अनदेखी व कोविड प्रोटोकाल के प्रति लापरवाही से गंभीर दुष्परिणाम सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम कांशीचुआ, पंडरीपानी से सामने आया है। यहां कोविड के 63 मामले और 2 युवाओं सहित 3 लोगों की असामयिक दुखद मौत इसी बात का एक सबक है जो यह दिखाता है कि अब भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया, कोरोना के लक्षण आने पर भी समय से कोविड टेस्ट कराकर इलाज नही लिया गया तो इसके कितने गंभीर परिणाम हो सकते हैं। यह सबक है कि जरूरी नहीं कि जब ऐसी घटना अपने गांव या पड़ोस में घटे तभी इसकी गंभीरता को समझा जाए। यह संकेत है कि यदि अब भी सजग सतर्क नही हुए, यदि अब भी नहीं सम्भले तो ऐसी घटना की अन्य जगह भी पुनरावृत्ति हो सकती है। किसी एक व्यक्ति की लापरवाही पूरे गांव में कई जिंदगियों पर भारी पड़ सकती है।
       मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार ग्राम कांशीचुआ, पंडरीपानी में कोरोना संक्रमण के मामले माह अप्रैल में बढऩे लगे जिसके कारणों का जब पता किया गया तो मालूम पड़ा कि रायगढ़ जिले के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोईंग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोडतरई के उप स्वास्थ्य केन्द्र काशीचुआं पंडरीपानी पश्चिम में माह मार्च के आखिरी सप्ताह में एक शादी एवं जन्मोत्सव का कार्यक्रम हुआ। जहां बाहर से उनके कई रिश्तेदार और गांव के लोग भी बड़ी संख्या में सम्मलित हुये। उस दौरान वहां कोविड गाईड लाईन जैसे मास्क लगाना, दूरी बनाना एवं सेनेटाईजर का उपयोग करने का पालन नहीं किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम के पश्चात संबंधित घर के मुखिया को सर्दी एवं खांसी हुई उसके बाद हर एक दो दिन के अंदर उनके परिवार के लगभग 7-8 लोगों को सर्दी, खांसी की शिकायत हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब वहां जाकर सभी का टेस्ट किया तो सभी लोग पाजिटिव आये। जिनमें लक्षण कम थे उन्हें होम आईसोलेशन की सलाह दी गई एवं बाकी लोगों को कोविड हास्पिटल में शिफ्ट किया गया। वहीं कुछ दिनों बाद गांव के अन्य लोग जो उक्त कार्यक्रम में शामिल हुये थे उनमें से कई लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने लगे। लोगों की जांच की गयी। कुछ लोगों ने जांच कराने में देर की, जिनमें से 3 लोग की हालत बहुत गंभीर हो गई और उनका निधन हो गया। जिसमें 28 और 32 वर्ष के दो युवा भी शामिल हैं। ये आयोजक परिवार के पड़ोसी थे। माह अप्रैल में गांव से 63 कोविड मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में सभी सर्दी, खासी, बुखार व लक्षणात्मक मरीजों की जांच की गई तथा उन्हें दवाईयों का वितरण किया गया। गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया व सभी लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क लगाना और हाथ धोते रहने की सलाह दी गई। अभी वर्तमान में बाकी सब ठीक हो चुके है।
       इस गांव में इनकी छोटी-छोटी लापरवाही की वजह से अचानक बढ़ते हुए आंकड़े ये सबक देते है कि शादी ब्याह, व्यक्तिगत व सामूहिक, पारिवारिक आयोजनों के साथ कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करना, मास्क नही लगाना, सामाजिक दूरी का पालन नही करना जैसी लापरवाही व चूक, बड़े व भयावह संक्रमण की वजह बन रही है। जिससे हमें सीख लेकर इस कठिन समय में अपने गैर जरूरी व्यवहार में सुधार लाते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के हर संभव उपाय को अपनाना होगा। तभी जिले में कोरोना संक्रमण में प्रभावी तरीके से काबू पाने में हम सफल होंगे।
 

रायगढ़ पुलिस की ओर से शहर के अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई पीपीई किट
Posted Date : 26-May-2021 2:43:20 pm

रायगढ़ पुलिस की ओर से शहर के अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई पीपीई किट

एसपी संतोष सिंह ने हॉस्पिटल प्रमुखों को सौंपा 500 नग पीपीई किट
रायगढ़। पुलिसकर्मियों के कंटेनमेंट जोन तथा कोविड हास्पिटल्स में ड्यूटी दौरान बचाव के लिए जिला पुलिस द्वारा पीपीई किट की खरीदी की गई थी, साथ ही जिले के विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को पुलिसकर्मियों के लिए पीपीई किट उपलब्ध कराया गया था। अभी भी जिले के शासकीय एवं कई निजी अस्पतालों में कोविड के मरीज ईलाजरत हैं, जहां प्रतिदिन बहुतायत संख्या में पीपीई किट उपयोग में लाया जा रहा है जो एक बार इस्तेमाल के बाद दोबारा उपयोग में नहीं लाया जाता। ऐसे में जिला पुलिस द्वारा शहर के पांच अस्पतालों को 100-100 नग पीपीई किट प्रदाय किया गया है। 
आज सुबह पुलिस कार्यालय में अस्थाई कोविड केयर हास्पिटल किट, राजप्रिया हास्पिटल, अपेक्स हॉस्पिटल, बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल, जेएमजे मिशन हॉस्पिटल के चिकित्सकगण को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया था। इनमें राजप्रिया हास्पिटल  से डॉ.  राज  किशोर शर्मा, कोविड केयर से इंचार्ज डॉ. प्रशांत, अपेक्स से डॉ. मनोज गोयल, मेट्रो से डॉ. त्रिपाठी तथा मिशन हॉस्पिटल से डॉ.  मल्लिक आये हुए थे जिन्हें एसपी संतोष सिंह द्वारा 100-100 नग पीपीई किट सौंपकर इस कठिन समय में दी जा रही उनकी सेवाओं के प्रति आभार प्रकट किये। इस दौरान एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, आर.आई. अमरजीत खुंटे, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह, चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अमित शुक्ला भी मौजूद थे।

डीजल चोरों के बाद ट्रक के डिस्क चोरी करने वाले आरोपी युवक व अपचारी बालक पकड़ाए
Posted Date : 26-May-2021 2:43:00 pm

डीजल चोरों के बाद ट्रक के डिस्क चोरी करने वाले आरोपी युवक व अपचारी बालक पकड़ाए

50 हजजार रुपए की सम्पत्ति बरामद, आरोपी गया जेल, बाल अपचारी बाल सम्प्रेषण गृह दाखिल
रायगढ़। टीआई जूटमिल अमित शुक्ला के नेतृत्व में कल दिनांक 25.05.2021 को जूटमिल पुलिस द्वारा केलो नदी किनारे नगर निगम रायगढ़ के पाइप सीवर के काम में लगी गाडिय़ों से डीजल चोरी करने वाले दो युवकों को 100 लीटर चोरी की डीजल के साथ पकड़ा गया था। आज जूटमिल स्टाफ द्वारा गैरेज से ट्रक की डिस्क चोरी के आरोप में क्षेत्र में दो लडक़ों को पकड़ा गया है, जिनसे 50,000 रूपये की सम्पत्ति बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक छातामुडा बायपास चौंक के पास रहने वाले धनंजय सिंह द्वारा आज दिनांक 26/05/2021 को पुलिस चौकी जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गया कि इसके घर के बगल गैरेज से अज्ञात आरोपी द्वारा दिनांक 24/05/2021 की रात्रि 5 नग ट्रक का डिस्क की चोरी कर ले गए हैं। चोरी के संबंध में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 689/2021 धारा 380  भादवि का अपराध अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
टीआई जूटमिल द्वारा चौके के प्रधान आरक्षक विजय गोपाल एवं पेट्रोलिंग को माल मुज्लिम पतासाजी के लिये लगाया गया जिनके द्वारा मुखबिर सूचना पर संदेही गणेश साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 21 वर्ष निवासी सोनूमुड़ा चौकी जुटमिल को हिरासत में लिया गया जिसने अपने साथी बालक के साथ गैरेज से ट्रक डिस्क को चोरी करना कबूल किया है। आरोपियों के मेमोरेंडम पर 5 नग ट्रक डिस्क कीमती 50,000 रूपये का बरामद कर अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़  तथा आरोपी गणेश साहू को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय पेश किया गया है, जिन्हें माननीय न्यायालय द्वारा जमानत लाभ न देकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अज्ञात आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में निरीक्षक अमित शुक्ला, प्रधान आरक्षक विजय गोपाल, आरक्षक बनारसी सिदार, श्याम लाल सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

उधारी के पैसे वासप मांगने पर साथी ने घोंप दिया खोखरीनुमा चाकू
Posted Date : 26-May-2021 2:42:28 pm

उधारी के पैसे वासप मांगने पर साथी ने घोंप दिया खोखरीनुमा चाकू

हत्या का प्रयास के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी लैलूंगा पुलिस
लैलूंगा। थाना लैलूंगा अंतर्गत ग्राम झगरपुर में उधारी 200 रुपए के विवाद को लेकर आरोपी द्वारा अपने अधेड़ उम्र के साथी के पसली पर धारधार खुखरीनुमा चाकू घोंप दिया और उसकी जान लेने लात घुसों से मारपीट करने लगा घटना की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और आहत को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना बाद लैलूंगा टीआई एलपी पटेल हमराह स्टाफ के साथ ग्राम झगरपुर जाकर आरोपी को भागने के पहले ही हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम झगरपुर लैलूंगा में रहने वाला सुशील भगत पिता हुलक भगत उम्र 40 वर्ष और घासी भगत पिता शुकुल भगत  उम्र 35 वर्ष दोनों ही ट्रक में मजदूरी का काम करते थे। दिनांक 25/05/2021 को दोनों ट्रक में ग्राम राजपुर राखड़ खाली करने गए थे जहां से आने के बाद सुबह करीब 10:00 बजे घासी भगत अपने उधारी 200 रुपए सुशील भगत से मांगने लगा थोड़ी देर बाद दोनों में झगड़ा विवाद बढ़ा, इतने में घासी भगत अपने घर से खुखरीनुमा चाकू ले आया और सुशील भगत के बाएं पसली में वार किया जिससे उसे गंभीर चोट आई है। इतना ही नहीं घासी भगत उसके बाद सुशील भगत को जान से मारने के इरादे से लात, घुसों से मारपीट करने लगा घटना की सूचना डायल डॉयल 112 को दिए जाने पर ईवीआर लैलूंगा राइनो झगरपुर पहुंची जहां से आहत को लैलूंगा सीएससी लाया गया। आहट सुशील भगत के रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा अपराध क्रमांक 142/2021 धारा 307 भादवि के तहत आरोपी घासी भगत पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी लैलूंगा एलपी पटेल हमराह आरक्षक मयाराम राठिया, अमरदीप एक्का, चमार साय, विकास किण्डो एवं डायल 112 वाहन चालक कौशल पटेल के साथ ग्राम झगरपुर पहुंचे। जहां आरोपी गांव से कमाने खाने तमिलनाडु निकल जाने की सूचना मिली, तत्काल लैलूंगा स्टाफ द्वारा आरोपी की घेराबंदी किए जिसे केलो नदी के किनारे बैगाबहार की ओर जाने वाले रास्ते से पकडक़र थाना लाया गया। आरोपी को थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी घासी भगत द्वारा अपराध कबूल किया है जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।