छत्तीसगढ़

40 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, सारंगढ़ पुलिस की कार्रवाई
Posted Date : 28-May-2021 4:53:25 pm

40 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, सारंगढ़ पुलिस की कार्रवाई

सारंगढ़। दिनांक 27.5.2021 के दोपहर सारंगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर बरदाहा स्टाप डेम नाला किनारे आरोपी दिनेश यादव पिता बुद्धू राम यादव उम्र 25 वर्ष साकिन बरदरहा थाना सारंगढ़ के पास से 40 लीटर महुआ शराब कीमती 4,000 रूपये जप्त किया गया। जानकारी के अनुसार थाना सारंगढ़ के प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर हमराह आरक्षक पुष्पेन्द्र जाटवर, विमल जांगड़े के साथ देहात व टाउन रवाना हुये थे, तभी इन्हें ग्राम बरदरहा के दिनेश यादव नाम के व्यक्ति गांव के स्टाप डेम नाला किनारे अवैध शराब बनाकर बिक्री के लिए छुपाकर रखने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस स्टाफ मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कर दिनेश यादव को पकड़े।  अवैध शराब बिक्री के संबंध में दिनेश यादव से पूछताछ करने पर नाला किनारे स्थित झाड़ी से 15 लीटर क्षमता वाली डालडा के डिब्बा, 10 -10 लीटर क्षमता वाली जरकिन एवं 5 लीटर क्षमता वाली जरीकेन में भरा कुल मात्रा 40 लीटर करीब 4,000 रूपये को निकाल कर पेश किया और अवैध रूप से बिक्री करना स्वीकार किये, जिसे जप्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।

पूंजीपथरा-घरघोड़ा मार्ग पर अवैध परिवहन करते 21 टन स्क्रैप के साथ ट्रक जब्त
Posted Date : 28-May-2021 4:53:03 pm

पूंजीपथरा-घरघोड़ा मार्ग पर अवैध परिवहन करते 21 टन स्क्रैप के साथ ट्रक जब्त

कबाड़ के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने कोतवाली पुलिस की एक और कार्रवाई
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर अवैध कबाड़ पर अंकुश लगाने कोतवाली पुलिस द्वारा आज पुन: मुखबिर सूचना पर मुख्य मार्ग में नाकेबंदी कर अवैध कबाड़ परिवहन में लिप्त एक ट्रक को पकड़ा गया है, ट्रक का चालक करीब 9 लाख रूपये के 21.600 एमटी स्कैप को पूंजीपथरा प्लांट में खपाने के लिये  लेकर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली टीआई मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक एमएच-28 एबी-8117 में अवैध कबाड़ लोड होकर पूंजीपथरा की ओर जा रही है। सूचना पर कार्यवाही के लिये थाने से सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा के हमराह स्टाफ वेलकम ढाबा के पास नाकेबंदी कर कार्यवाही के लिये भेजा गया। स्टाफ द्वारा आज दोपहर करीब 14:30 बजे मुखबिर के बताये ट्रक को रोका गया जिसके पीछे तिरपाल ढका हुआ था। कोतवाली स्टाफ द्वारा ड्रायवर को कार्यवाही की जानकारी देकर उसके ट्रक के तिरपाल को हटाकर देखा गया। ट्रक में कबाड़ समान स्क्रैप- छड़, सरिया के टुकड़े, पुराने मोटरसाइकिल का पाट्र्स  वजन 21.600 मेट्रिक टन कीमती करीब ?9,00,000 का लोड था। ट्रक का चालक मोहम्मद शारीक से पूछताछ करने पर खडग़पुर, पश्चिम बंगाल से कबाड़ सामान लोड कर बिक्री के लिए एम.एस. स्टील प्लांट पूंजीपथरा  रायगढ़ लेकर जाना बताया तथा कबाड़ समान का कोई कागजात नहीं होना बताया। कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर ट्रक समेत वाहन को जप्त कर उर्दना  पुलिस लाइन परिसर में सुरक्षित रखा गया है तथा वाहन चालक मो. शारीक पिता मो. फारूक उम्र 25 साल निवासी मालीपुरा मलकापुर थाना मलकापुर जिला बुलढाणा (महाराष्?ट्र) के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 41(1+4) सीआरपीसी/379 आईपीसी की कार्रवाई कर आगे कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में टीआई कोतवाली मनीष नागर, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्रिय, आरक्षक हेम प्रकाश सोन, अभय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

सब्जी बनाने से मना करने पर डंडे से सिर पर मारकर पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 28-May-2021 4:52:42 pm

सब्जी बनाने से मना करने पर डंडे से सिर पर मारकर पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़/ रैरूमाखुर्द।  पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अन्तर्गत दिनांक  27/05/2021 को ग्राम बोकीटोला पतरापारा में एक युवक अपनी पत्नी की इसलिए डंडे से पीटकर हत्या कर दिया क्योंकि उसकी पत्नी रात को सब्जी बनाने से इंकार की। आरोपी को रैरूमा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
रिपोर्टकर्ता महेश एक्का पिता पौलूस एक्का उम्र 25 वर्ष ग्राम बोकीटोला पतरापारा दिनांक 27/05/2021 को चौकी रैरूमा में सूचना दिया कि उसके चचेरे भाई अभिलाल एक्का उसकी पत्नी की डंडे से मारकर हत्या कर दिया है। सूचना पर चौकी प्रभारी जेम्स कुजूर घटनास्थल पहुंचे।  सूचनाकर्ता महेश एक्का बताया कि दिनांक 27/05/2021 के सुबह करीब 06:00 बजे इसका चचेरा भाई अभिलाल एक्का घर आकर बताया कि मुझसे बड़ी गलती हो गई है। पूछने पर बताया कि क्षमा एक्का 32 वर्ष अब इस दुनिया में नहीं है। तब उसके साथ उसके घर क्षमा एक्का को देखने गया। अभिलाल के घर में उसकी पत्नी क्षमा एक्का घर अंदर जमीन में मृत पड़ी थी माथा, सिर मे चोट लगा था देखकर अभिलाल एक्का से क्या किये हो पूछने पर अभिलाल एक्का बताया कि बीते रात्रि (दिनांक 26/05/2021) को अपने पत्नी क्षमा एक्का को सब्जी बनाने के लिए बोला, सब्जी नहीं बनाने पर गुस्से में आकर क्षमा एक्का को बांस के डंडा से सिर माथा में मार कर हत्या कर दिया।  रिपोर्टकर्ता महेश एक्का के रिपोर्ट पर आरोपी अभिलाल एक्का के विरूद्ध अप.क्र. 98/2021 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी अभिलाल एक्का पिता चमारा एक्का उम्र 35 वर्ष  निवासी ग्राम बोकीटोला पतरापारा चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

नवविवाहिता की आत्महत्या मामले में पति, सास व ससुर पर दहेज हत्या का अपराध दर्ज
Posted Date : 28-May-2021 4:52:26 pm

नवविवाहिता की आत्महत्या मामले में पति, सास व ससुर पर दहेज हत्या का अपराध दर्ज

तीनों आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए रिमांड पर, ग्राम गोडम की घटना
सारंगढ़। थाना सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम गोडम में रहने वाली नवविवाहिता प्रमिला भारद्वाज पति उमेश भारद्वाज उम्र 22 वर्ष के मृत्यु के संबंध में थाना सारंगढ़ में दर्ज मार्ग क्रमांक 55/2021 धारा 174 सीआरपीसी की जांच दौरान मृतिका के वारिसानों का कथन लिया गया। जांच पर पाया गया कि मृतिका की शादी माह जून 2020 को सामाजिक रीति रिवाज से गोडम निवासी उमेश भारद्वाज 24 वर्ष के साथ हुई थी। शादी के दो-चार दिन बाद से ही प्रमिला को उसका पति तथा ससुर टुलेश्वर भारद्वाज 50 साल,  सास धानबाई 48 साल द्वारा दहेज में मायके से फ्रिज, सोफा, दीवान नहीं लाई हो कहकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। दिनांक 22/05/2021 को भी प्रमिला का उसके पति, सास-ससुर से इसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था जिस पर   प्रमिला खाना नहीं बनाऊंगी हम लोग अलग रहेंगे बोली और अपने भाई को ससुराल बुलाई। उसका भाई उन्हें आकर समझाया और दूसरे दिन 23/05/2021 को कॉल कर हाल चाल जानना चाहा तो उसके ससुराल वाले बताए कि प्रमिला साड़ी से गले में फांसी का फंदा बनाकर कमरे में आत्महत्या कर ली है। मर्ग जांच पर मृतिका के पति, सास-ससुर से प्रताडि़त होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाए जाने पर मर्ग जांच से  दिनांक 26/05/2021 को पति, सास-ससुर पर अपराध क्रमांक 288/2021 धारा 304-बी, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर किया गया। संवेदनशील मामले की विवेचना एसडीओपी सारंगढ़ द्वारा की जाकर आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

चक्रधर बाल सदन की पूर्व अधीक्षिका साविता साव गिरफ्तार
Posted Date : 28-May-2021 4:51:57 pm

चक्रधर बाल सदन की पूर्व अधीक्षिका साविता साव गिरफ्तार

लम्बे समय से थी फरार, टीआई मनीष नागर दबाव बनाये तो पहुंची न्यायालय समर्पण करने
कोतवाली पुलिस आरोपिया का न्यायिक रिमांड प्राप्त कर भेजी जेल

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा लंबित अपराधों की  सूक्ष्मता से समीक्षा कर प्रकरण के निकाल के संबंध में थाना, चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देशित किया जाता है। उनके द्वारा थाना कोतवाली के लंबित अपराध क्रमांक 1458/2018  धारा 409 भादवि की आरोपिया सविता साव की गिरफ्तारी के लिये किये गये प्रयासों पर असंतुष्ठ होकर टीआई मनीष नागर को मुखबिर एवं स्टाफ आरोपिया की गिरफ्तारी के लिये लगाकर शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था। कोतवाली पुलिस लगातार आरोपिया की गिरफ्तारी के लिये उसके घर व मिलने के ठिकानों पर दबिश दे रही थी। अन्तत: पुलिस का बढ़ता दबाव देख आरोपिया सविता साव आज दिनांक 28/05/2021 को न्यायालय समर्पण करने जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली। कोतवाली पुलिस द्वारा माननीय न्यायलय से अनुमति प्राप्त कर आरोपिया साविता साव का विधिवत गिरफ्तार  कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड प्राप्त किया गया जिसे स्वीकार कर न्यायालय द्वारा आरोपिया का जेल वारंट जारी किया गया है, आरोपिया को जिला जेल रायगढ दाखिल कराया गया है।
आरोपिया के विरूद्ध दिनांक 01-11-2018 को रिपोर्टकर्ता दीपक डनसेना पिता रैमन लाल डनसेना उम्र 40 वर्ष निवासी बाल संरक्षण विकास स्टेडियम के पास रायगढ  थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि चक्रधर बाल सदन रायगढ की पूर्व अधीक्षिका साविता साव का पद दिनांक 02-06-2018 को समाप्त कर चक्रधर बाल सदन पद का संपूर्ण प्रभार मनोरमा साहू को सौपने उन्हें 03 बार पत्र जारी किया गया जिसके बावजूद सविता साव प्रभार नही दी। तब संस्था को सुव्यस्थित संचालन के लिए कार्यालीन अभिलेखों को सुपुर्द लेने हेतु समीति गठित कर दिनांक 04-07-2018 को पंचनामा तैयार कर अभिलेखो को सुपुर्द में लिया गया। इस दौरान स्टोर रूम को खोलकर पड़ताल करने पर पूर्व के ट्रस्ट के समय बंद पडे अलमारी का ताला टूटा था, जिसमें रखे नगदी एवं सोने चांदी के जेवर गायब थे, पूछताछ पश्चात संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा साविता साव के द्वारा ताला तोडवाने एवं समानो को गायब करवाने की बात कहने पर आरोपिया साविता साव पिता रूपधर साव उम्र 36 वर्ष साकिन केलो बिहार चन्द्र नगर फेस-2 थाना चक्रधरनगर के विरूध अपराध धारा 409  भादवि के तहत अपराध पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान आरोपिया का हर संभव पता तलाश किया गया, कई बार उसके घर में दबिश दी गई पर उसके परिजनो द्वारा साविता साव के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं होना बताये। आज दिनांक 28-05-2021 को माननीय न्यायालय रायगढ के समक्ष समर्पण करने पश्चात विवेचक द्वारा मान0 न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर उसे गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।

यास तूफान का असर प्रदेश के कई जिलों में पडऩे की संभावना
Posted Date : 27-May-2021 5:48:09 pm

यास तूफान का असर प्रदेश के कई जिलों में पडऩे की संभावना

0-मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की दी चेतावनी
रायपुर, 27 मई । बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘यास’ भारी तबाही मचा रहा है। इस तूफान के असर ओडि़शा और झारखंड से लगे छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट भी जारी किया है। 
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर, महासमुंद में भारी बारिश होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर तेज हवा व गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जतायी गयी है। प्रदेश में आज सरगुजा संभाग के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं बौछारें पड़ी है।  
बताया जा रहा है कि चक्रवात तूफान यास पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बाद झारखंड पहुंच गया है। यास के तांडव से सैकड़ों तटीय गांवों में पानी भर गया और लाखों घर उजड़ गए। कुछ जगहों पर जनहानि भी हुई है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का  अधिकतम तापमान आज क्रमश: इस प्रकार रहा: रायपुर 39, बिलासपुर 36, पेंड्रा रोड 32.4, अंबिकापुर 24.5, जगदलपुर 37.4, दुर्ग 39.2 एवं राजनांदगांव में 40 डिग्री दर्ज किया गया।