छत्तीसगढ़

कौशल विकास कोर्स में प्रवेश हेतु सारंगढ़ में 21 जून को होगा काउंसिलिंग
Posted Date : 20-Jun-2024 9:21:14 pm

कौशल विकास कोर्स में प्रवेश हेतु सारंगढ़ में 21 जून को होगा काउंसिलिंग

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर आईटीआई सारंगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है।
सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण पुरषोत्तम स्वर्णकार से प्राप्त जानकारी अनुसार आईटीआई सारंगढ़ में इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन एवं प्लंबर जनरल (असिस्टेंट) में आठवीं आवेदक को प्रशिक्षण दिया जाना है।  इस कोर्स के लिए काउंसलिंग जनपद पंचायत सारंगढ़ के सभाकक्ष में 21 जून 2024 को सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है। इस प्रशिक्षण को सीखने के इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि और समय पर अंक सूची, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट फोटो के  साथ उपस्थित होना है। आवेदक को इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन में प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम योग्यता आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसी प्रकार डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं फिटर फैब्रिकेशन में प्रशिक्षण हेतु आवेदक का न्यूनतम योग्यता दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

 

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान की गुफा 30 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए बंद
Posted Date : 20-Jun-2024 9:20:57 pm

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान की गुफा 30 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए बंद

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कांगेर घाटी जगदलपुर राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक द्वारा वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा हेतु 16 जून से 30 अक्टूबर 2024 तक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान अन्तर्गत आने वाले गुफा स्थल कोटमसर गुफा, कैलाश गुफा एवं अन्य सभी गुफा स्थल को आगामी आदेश तक पर्यटन प्रयोजन हेतु निषेध किया गया है।

 

नागरिकों के कार्यों का निराकरण रूटीन में होना चाहिए: कलेक्टर धर्मेश साहू
Posted Date : 20-Jun-2024 9:20:39 pm

नागरिकों के कार्यों का निराकरण रूटीन में होना चाहिए: कलेक्टर धर्मेश साहू

  • प्रत्येक माह में 2 बार किया जाएगा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा समय सीमा की बैठक में गत दिवस किया। कलेक्टर साहू ने आयुष्मान, आधार सीडिंग, भूमि सीडिंग (ई-केवायसी), सिकलसेल, कुष्ठरोग, खाद बीज वितरण, नगरीय निकायों में परिसीमन सहित लंबित प्रकरणों का समीक्षा किया गया।
कलेक्टर साहू ने कहा कि जिले के वंचित नागरिक जिन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है। वो नजदीकी च्वाईस सेंटर, अस्पताल जहां आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा है, वहां जाकर अपना आयुष्मान कार्ड शीघ्र बना लें। कलेक्टर साहू को कृषि अधिकारी ने बैठक में जानकारी दिया कि किसानों के ई-केवायसी 99 प्रतिशत हो चुका है, जिसमें 71 हजार 540 किसानों में से 70 हजार 886 किसानों का केवायसी हो चुका है। इसी प्रकार भूमि सीडिंग (रिकार्ड एंट्री) अंतर्गत 69 हजार 268 किसानों में से 68 हजार 530 किसानों का एन्ट्री हो चुका है। बरमकेला क्षेत्र के सहायक शिक्षक पंचायत के दिवंगत होने पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को अनुकंपा प्रकरण नियुक्ति शीघ्र करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन विभाग को निर्देश दिए कि विभागीय कार्यों में लापरवाही नहीं बरतें। इसी प्रकार धर्मेश साहू ने समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांगों के लिए बस सुविधा पास शीघ्र बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर साहू ने कहा कि नागरिकों के कार्यों का निराकरण रूटीन में होना चाहिए। रूटीन कार्यों को छोड़कर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन प्रत्येक माह में 2 बार किया जाएगा। इसके लिए सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित सुविधाओं, योजनाओं का लाभ उस शिविर में प्रदान करें। जैसे मत्स्य, कृषि, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए जाने वाले सामग्री वितरण। कलेक्टर ने यह स्पष्ट किया कि राहत आपदा जैसे प्रकरण में हितग्राही को तत्काल उनके खाता में सहायता राशि प्रदान करें, भले ही हितग्राहियों और उनको मिले लाभ की जानकारी शिविर में प्रदान करें।
कलेक्टर साहू ने पशु चिकित्सा विभाग को किसी गांव को केन्द्रित कर शिविर करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नगरीय निकायों के परिसीमन के संबंध में सभी सीएमओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

 

हितग्राही के पीएम आवास निर्माण में बाधा नहीं होः कलेक्टर धर्मेश साहू
Posted Date : 20-Jun-2024 9:19:12 pm

हितग्राही के पीएम आवास निर्माण में बाधा नहीं होः कलेक्टर धर्मेश साहू

  • कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गत दिवस पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, बिहान, स्वसहायता समूह आदि के कार्यों की प्रगति के संबंध में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से जानकारी ली। कलेक्टर साहू ने कहा कि नदी-नाला में बंधान जैसे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता में किया जाना है। साथ ही वृक्षारोपण का कार्य भी शीघ्र करना है।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के रोजगार सहायक और सचिवों को निर्देशित किया है कि किसी भी हितग्राही के पास स्थान नहीं है घर बनाने के लिए तो उसका आवास स्वीकृति के लिए प्रक्रिया में नहीं रखे। यदि प्रक्रिया में रखा जाता है तो हितग्राही के पास स्थान नहीं होने के कारण शासन का पहला किश्त हितग्राही के खाते में जाता है और वह घर नहीं बनाता फिर वसूली कार्यवाही करना होगा। ऐसे में हितग्राही और शासन दोनों का समय और कार्य बढ़ जाता है। ऐसे में हितग्राही के पास स्थान होने पर ही आवास स्वीकृत करें। कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि किसी हितग्राही को स्थान नहीं की फर्जी जानकारी शासन को देकर कोई पंचायतकर्मी हितग्राही का काम रोक दे।
 उन्होंने जांच अधिकारियों को कहा कि निर्माण संबंधी कार्यों में गुणवत्ता की जांच कर लें। ऐसा न हो कि भवन के निर्माण के बाद भवन के सामने में गड्ढा हो। साथ ही खिड़की दरवाजा का कब्जा जाम न हो, आसानी से खुलें। इसी प्रकार सीमेंट की सफाई किए बिना ठेकेदारों को पेंटिंग नहीं करना चाहिए। सीमेंट साफ किए नहीं रहते और पेंटिंग कर देते हैं तो उसके कार्य में क्वालिटी की कमी है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, पशु चिकित्सा अधिकारी सुनील जोल्हे, सीईओ जनपद संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, प्रतीक प्रधान, एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भोजकुमारी खांडेकर, उद्यानिकी अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पंचायतकर्मी उपस्थित थे।

 

सब्जियों में लगी आग,आसमान छूने लगी कीमतें
Posted Date : 20-Jun-2024 9:18:41 pm

सब्जियों में लगी आग,आसमान छूने लगी कीमतें

० रायपुर में टमाटर 70-100 रुपये प्रति किलो
रायपुर।  आमदनी कम होने के कारण इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. पिछले सप्ताह लगातार बढ़ रहे टमाटर के दाम सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए।
एक पखवाड़े में सब्जियों के दाम दोगुने से ढाई गुने तक हो गये हैं. इन दिनों सब्जियों से होने वाली आय भी 30 फीसदी तक कम हो गयी है. पहली बार बाजार में बरबट्टी 100 रुपए प्रति किलो उपलब्ध है, वहीं शिमला मिर्च भी शतक पार कर गई है। व्यापारियों का कहना है कि दाम बढऩे का मुख्य कारण यह है कि बाजार से स्थानीय आय नगण्य हो गई है और सब्जियों के लिए पूरी तरह से विदेशी आय पर निर्भरता हो गई है. ऊपरी बाजार से आने वाली इन सब्जियों की कीमत वहां काफी ज्यादा है, जिसका असर यहां भी देखने को मिल रहा है.
जानिए गोभी, करेला और अन्य सब्जियों के दाम
शास्त्री बाजार, गोलबाजार, अमपारा, संतोषीनगर समेत अन्य बाजारों में टमाटर 70 रुपये प्रति किलो, पत्तागोभी 70 रुपये प्रति किलो, बैगन 60 रुपये प्रति किलो, भिंडी 60 रुपये प्रति किलो, करेला 60 रुपये प्रति किलो है. . , गोभी रु. 60 प्रति किलो, बर्बादी रु. शिमला मिर्च 110 रुपये प्रति किलो. 60 रुपये किलो बिक रहा है. इसके साथ ही आलू और प्याज की कीमतों में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है और दोनों की कीमतें इन दिनों 40 रुपये प्रति किलो तकपहुंच गई हैं. टमाटर, पत्तागोभी, हरा चना कर्नाटक से आयात किया जाता है और हाल ही में कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी बढ़ी हैं। ऐसे में वहां से आने वाली सब्जियां महंगी हो गई हैं.
टमाटर हो सकते हैं और महंगे
व्यापारियों के मुताबिक इस सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह की शुरुआत में टमाटर की कीमतें और बढ़ सकती हैं. वर्तमान समय में इसकी मांग गरीबों की आय से कहीं अधिक है। टमाटर के साथ-साथ आलू और प्याज की कीमतें भी बढऩे की संभावना है.
15 जुलाई तक कीमतों में कोई संशोधन होने की उम्मीद नहीं है
सब्जी व्यापारियों का कहना है कि हाल ही में हुई बारिश के कारण सब्जी की फसल भी बर्बाद हो गई है. जिससे आय कम हो गई है। महंगाई का सबसे बड़ा कारण घरेलू राजस्व की कमी है. अगले पखवाड़े में स्थानीय लोगों का भी आना शुरू हो सकता है। ऐसे में कीमत में भी सुधार होगा.
जैसे-जैसे आय में सुधार होगा, कीमतें घटेंगी
थोक सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि इन दिनों सब्जियों से आय बहुत कम है. साथ ही उपरोक्त बाजार से सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं. आमदनी सुधरेगी तो सब्जियों के दाम घटेंगे।

 

सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन एवं पुलिस की पैनी नजर
Posted Date : 20-Jun-2024 9:18:14 pm

सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन एवं पुलिस की पैनी नजर

0 जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति ने अब तक प्रेषित किए 55 प्रकरण 
0 3 व्यक्तियों पर अपराध दर्ज 

रायपुर। बलौदाबाजार जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन एवं पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं। जिसके तहत प्रशासन को बड़ी सफलता मिल रही है। जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति ने अब तक 55 संदिग्ध प्रकरण (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप एवं एक्स की आईडी) पहचान कर एसडीएम के माध्यम से एसडीओपी को भेजा है। इसमें सायबर पुलिस एवं थाना प्रभारियों की मदद से 3 व्यक्तियों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही आज अन्य 4 व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। 
अनुविभाग बलौदाबाजार में 49 प्रकरण, कसडोल में 5 एवं सिमगा का एक प्रकरण शामिल हैं। सायबर सेल द्वारा लगातार संदिग्ध आईडी की पहचान हेतु गूगल, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले वासियों से अपील करते हुए किसी भी व्यक्ति को सोशल मीडिया में भडक़ाऊ कंटेन्ट पोस्ट करने से बचने के लिए कहा है। यदि किसी भी व्यक्ति का पोस्ट भडक़ाऊ या सामजिक सौहाद्र्र बिगाडऩे वाला होगा तो निश्चित ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
गौरतलब है कि कानून एवं व्यवस्था के संदर्भ में सोशल मीडिया के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया में जिले के सम्बन्ध में चल रही गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं नकारात्मक गतिविधियों सम्बन्धी लेखों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से सोशल मीडिया में नकारात्मक लेखों, तथ्यों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। अवैधानिक एवं आपत्तिजनक पोस्ट, कमेंट्स आदि पाये जाने पर समिति द्वारा प्रतिदिन जानकारी संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को त्वरित कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जा रहा है।