छत्तीसगढ़

10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नया रायपुर के जंगल सफारी करीब 200 लोगों ने किया योगा
Posted Date : 21-Jun-2024 8:45:20 pm

10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नया रायपुर के जंगल सफारी करीब 200 लोगों ने किया योगा

  •  पर्यावरण के बीच आंतरिक शांति के लिये हुए इकट्‌ठा, योग के महत्व को समझा

रायपुर। 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नया रायपुर के नंदनवन जंगल सफारी में 21 जून को पर्यटन मंत्रालय (भारत सरकार), छत्तीसगढ़ नोडल कार्यालय, रायपुर, नंदनवन जंगल सफारी, नया रायपुर, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड और नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के संयुक्त तत्वाधान में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 2024 थीम थी स्वयं और समाज के लिए योग. जंगल सफारी में सुबह 6:30 से 8 बजे तक इस उपक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार साहु, मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित थे। 
इस अद्भुत उपक्रम में योग, ध्यान और विश्राम जैसी विभिन्न गतिविधियां शामिल थी। जिसे विश्व रेकॉर्ड में शामिल करने हेतु की थीम के साथ में व्हिडीओ के माध्यम से भेजा जाएगा। 
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को योग के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूक करना, जंगल सफारी और इसके प्राकृतिक परिवेश को बढ़ावा देना, युवाओं को वन संरक्षण और वन्यजीव संवर्धन से जोडऩा साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। साथ ही नागरिकों को योग के महत्व के बारे में जागरूक करने और उन्हें प्रकृति से जुडऩे के लिए प्रेरित करता है।
जंगल सफारी के संचालक धम्मशील गणवीर ने इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, यह आयोजन न केवल लोगों को योग के स्वास्थ्य लाभों से अवगत कराने का एक शानदार तरीका था, बल्कि यह जंगल सफारी और इसके प्राकृतिक परिवेश को बढ़ावा देने का भी एक अवसर था।
पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार, छत्तीसगड नोडल कार्यालय के प्रबंधक मयंक दुबे ने कहा, हम इस कार्यक्रम की सफलता से अभिभूत हैं। यह देखकर खुशी हुई कि इतनी बड़ी संख्या में लोग योग के प्रति उत्साहित थे।
योग दिवस समारोह में शामिल होने वाले एक आगंतुक ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, यह एक अविस्मरणीय अनुभव था। जंगल के शांत वातावरण में योग करना एक अद्भुत अनुभव था।
जंगल सफारी में विविध उपक्रमों का आयोजन                
जंगल सफारी, नया रायपुर में पर्यावरण के साथ-साथ इको टुरिज्म, वन-वन्यजीव संवर्धन संरक्षण के प्रति नागरिकों को जागरुक तथा शिक्षित करने हेतु विविध उपक्रम, गतिविधियों का आयोजन समय समय पर किया जाता है. इसमें ज्यादा से ज्यादा नागरिकों और युवाओं को जोडने के लिए 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जंगल सफारी, नया रायपुर और फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सर्वे के संयुक्त तत्वाधान में ‘युवान’ नामक वालंटियर अभियान की शुरुआत की गई. युवान याने ‘युवा+वन’ जिसके माध्यम से युवा वन संरक्षण, वन्यजीव संवर्धन से जुडकर पर्यावरण की प्रति सजग हो सके और अधिक से अधिक लोगों को विविध उपक्रमों के माध्यम से जागरुक कर सकें।

 

जिला पुलिस के हेलमेट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया
Posted Date : 20-Jun-2024 9:26:44 pm

जिला पुलिस के हेलमेट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया

● बिना हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने का दिए संदेश

रायगढ़ ।  जिला पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत बिना हेलमेट वाहन चालकों को चालानी कार्यवाही पश्चात नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया जा रहा है । प्रतिदिन अलग-अलग मार्गों में चालानी कार्यवाही कर उस क्षेत्र में कैम्प लगाकर हेलमेट वितरण किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज घरघोड़ा बाईपास कंचनपुर में आयोजित जिला पुलिस के कार्यक्रम में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री राधेश्याम राठिया शामिल हुए । कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी, एसडीएम घरघोड़ा श्री रमेश मौर्य, उप पुलिस अधीक्षक यातायत श्री रमेश कुमार चंद्रा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

माननीय सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने तथा स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने प्रेरित किया गया और परिवारजनों को भी हेलमेट पहनने की बात कही । उन्होंने रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा कर अधिकारियों को शुभकामनाएं दिए । 

यातायात डीएसपी श्री रमेश चंद्रा बताए कि पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर यातायात पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने हेलमेट वितरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिले में कुल 16 ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित किया गया है जिसमें 10 नेशनल हाईवे और 04 स्टेट हाईवे में है तथा एक घरघोड़ा-तमनार व एक घरघोड़ा-लैलूंगा मार्ग पर है । जिले में सर्वाधिक दुर्घटनाएं धरमजयगढ़ अनुविभाग में हुई है । प्रशासन, पुलिस, परिवहन विभाग के साथ तमाम एजेंसी यातायात दुर्घटनाओं को कम करने और मृत्यु दंड में कमी लाने योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है पर इस सब के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी वाहन चालकों की हैं । वाहन चालकों को स्वयं की सुरक्षा के लिये यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है । सड़क हादसों में बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों की मौतें ज्यादा हुई है जिला पुलिस की अपील है कि दुपहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने । यातायात पुलिस द्वारा 5000 से अधिक हेलमेट वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें स्थानीय उद्योगों एवं समाजसेवी संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है  । विशेष अभियान अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है । कार्यक्रम में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित कुमार तिवारी तथा थाना यातायात एवं थाना घरघोड़ा पुलिसकर्मियों की विशेष सहभागिता रही ।

कोतवाली पुलिस ने अवैध बिक्री के लिए शराब परिवहन कर रहे युवक को पकड़ा, आरोपी से 13 बीयर और 20 पाव अंग्रेजी शराब जब्त
Posted Date : 20-Jun-2024 9:24:26 pm

कोतवाली पुलिस ने अवैध बिक्री के लिए शराब परिवहन कर रहे युवक को पकड़ा, आरोपी से 13 बीयर और 20 पाव अंग्रेजी शराब जब्त

  • अवैध शराब के बिक्री और परिवहन पर अंकुश लगाने कोतवाली पुलिस की कार्रवाई जारी

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाने थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में कोतवाली पुसि की कार्रवाई जारी है। कल शाम शहर में टाऊन पेट्रोलिंग दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर उर्दना तिराहा के पास नाकेबंदी कर एक युवक को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बडे रामपुर की ओर से भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब अपने कब्जे में रखकर उर्दना तिराहा की ओर जा रहा है। पुलिस की गिरफ्त में आये युवक ने अपना नाम दुर्गा प्रसाद जांगडे पिता गुरूचरण जांगडे उम्र 25 वर्ष निवासी ढिमरापुर थाना कोतवाली जिला रायगढ़ का रहने वाला बताया, जिसके कब्जे से एक थैला के अंदर 13 नग अंग्रेजी बीयर एवं 20 नग नंबर 01 अंग्रेजी शराब, जुमला 12.050 बल्क लीटर शराब (कीमती-7260 रूपये) का बरामद किया गया। युवक ने अवैध बिक्री के लिए शराब परिवहन करना बताया, आरोपित के कृत्य पर थाना कोतवाली में अप.क्र- 375/2024 धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रायगढ़ निरीक्षक निरीक्षक सुखनंदन पटेल के निर्देशन पर  शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, मनोज पटनायक शामिल थे।

 

ग्राम चिराईपानी में 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस की कार्यवाई
Posted Date : 20-Jun-2024 9:24:11 pm

ग्राम चिराईपानी में 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस की कार्यवाई

रायगढ़। दिनांक 19.06.2024 के शाम थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के हमराह माइनर एक्ट की कार्यवाही के लिये थाना पूंजीपथरा स्टाफ ग्राम गेरवानी, सराईपाली, चिराईपानी, देलारी की ओर रवाना हुये थे। इसी दरम्यान थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि चिराईपानी का प्रकाश चौहान अवैध बिक्री के लिए काफी मात्रा में महुआ शराब घर पर छिपा कर रखा है। सूचना पर थाना पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा संदेही के घर गवाहों को लेकर दबिश दिया गया। संदेही प्रकाश चौहान घर में उपस्थित मिला जिसे अवैध शराब बिक्री करने के लिये घर पर छिपा कर रखने के संबंध में पूछताछ करने पर संदेही शराब बिक्री करना स्वीकार कर घर के आगंन से 10-10 लीटर क्षमता वाले  दो प्लास्टिक जरिकेन में भरा हुआ करीब 15 लीटर महुआ शराब (कीमती-रु.1,500) का पेश किया गया जिसे जप्त किया गया। आरोपी प्रकाश चौहान पिता घुराउ चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चिराईपानी थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ के कृत्य पर थाना पूंजीपथरा में अप.क्र. 153/2024 धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का आरक्षक नरेन्द्र कुमार पैंकरा, निर्दोष लकड़ा, सुकृत डहरिया शामिल थे।

 

यौन उत्पीड़न के अपराध में युवक गिरफ्तार, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर युवती की अंतरंग फोटो किया था पोस्ट
Posted Date : 20-Jun-2024 9:23:59 pm

यौन उत्पीड़न के अपराध में युवक गिरफ्तार, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर युवती की अंतरंग फोटो किया था पोस्ट

  • युवती की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़।  दिनांक 18/06/2024 को थाना पुसौर में स्थानीय युवती द्वारा कृष्णा चौहान निवासी  ग्राम बरपाली जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विरुद्ध इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड कर बदनाम करने संबंधी आवेदन दिया गया।
पीड़ित युवती बताई कि पिछले एक साल से इंस्टाग्राम के जरिए कृष्णा चौहान से जान परिचय हुआ। कृष्णा चौहान पसंद करने की बात कहता था जिसे इन सब में नहीं पड़ना है कहकर समझाई थी। कृष्णा चौहान के जीद करने पर एक बार चंद्रपुर उसके साथ घूमने गई थी। जहां दोनों साथ सेल्फी लिये थे। इस बीच में युवती की शादी उसके समाज में तय हुई, उसके मंगेतर को कृष्णा चौहान दोंनो के साथ वाली फोटो भेजकर शादी तुड़वा दिया। जिससे बीते 9 जून को युवती अपने भाई के साथ कृष्णा चौहान को समझने उसके घर गये थे। जहां कृष्णा चौहान और उसके मां ने युवती और उसके भाई भला-बुरा कहकर डांट फटकार कर भगा दिए और दूसरे दिन कृष्णा चौहान कई सारे फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर समाज में बदनाम किया। युवती के आवेदन पर थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे द्वारा आरोपी कृष्णा चौहान पर अपराध क्रमांक 151/2024 धारा 509 (ख) आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आज आरोपी के सकुनत पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी कृष्णा चौहान पिता लाल चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बरपाली थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से उसका मोबाइल जप्त कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी और प्रधान आरक्षक डोल नारायण साव की अहम भूमिका रही है।

 

मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहे व्यक्ति को जूटमिल पुलिस ने छातामुड़ा चौक पर घेराबंदी कर पकड़ा
Posted Date : 20-Jun-2024 9:23:43 pm

मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहे व्यक्ति को जूटमिल पुलिस ने छातामुड़ा चौक पर घेराबंदी कर पकड़ा

आरोपी से 23 लीटर महुआ शराब व बाइक जब्त, आरोपी को भेजा गया रिमांड पर
रायगढ़। दिनांक 20/06/2024  को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्लैमर मोटर सायकल पर महुआ शराब लेकर रायगढ़ से पुसौर की ओर अवैध बिक्री के लिए लेकर जा रहा है। थाना प्रभारी के निर्देशन पर तत्काल जूटमिल पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा छातामुड़ा चौक के पास घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए ग्लैमर मोटरसाइकिल के चालक को पकड़ा गया। पूछताछ पर मोटर सायकल के चालक अपना नाम गजानंद सारथी पिता हजारू सारथी उम्र 38 साल निवासी धनागर थाना कोतरारोड़ का रहने वाला बताया जिसके पास से 10 लीटर क्षमता वाले दो जरकिन तथा 02 लीटर वाली कोल्ड ड्रिंक और 01 लीटर वाले पानी बॉटल में भरा हुआ कुल 23 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। आरोपी गजानंद सारथी से अवैध 23 लीटर महुआ शराब कीमती रु.2300 और परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ग्लैमर सीजी 13 एडब्लू 9249 की जब्ती की गई है। आरोपी के कृत्य पर थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 282/2024  धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेट कार्यवाही में प्रधान आरक्षक क्लोस्टिका खरे, रामनाथ बनर्जी तथा टाउन पेट्रोलिंग के आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ, शशि भूषण साहू शामिल थे।