छत्तीसगढ़

नि:शुल्क फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी प्रशिक्षण 24 जून से, पंजीयन प्रारंभ
Posted Date : 21-Jun-2024 8:47:15 pm

नि:शुल्क फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी प्रशिक्षण 24 जून से, पंजीयन प्रारंभ

रायगढ़।  भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, रायगढ़ में 24 जून 2024 से 30 दिवसीय विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी का प्रशिक्षण प्रारंभ होने जा रहा हैं। जिसके लिये पंजीयन प्रारंभ हो चुकी हैं। प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवती एवं महिला/पुरुष को प्रशिक्षण दिया जाना हैं।
प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम 08वीं पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षाणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड, बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा, रायगढ़ में पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी के लिये मोबा.नं.8305158855 में संपर्क कर सकते हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये 35-35 सीट निर्धारित हैं। इस दौरान प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं। प्रशिक्षण अवधि में खाना, रुकना एवं सीखना पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण पश्चात् प्रमाण पत्र दिया जायेगा। व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराया जाता हैं।

 

कबीर जयन्ती के अवसर पर 22 जून को शुष्क दिवस घोषित
Posted Date : 21-Jun-2024 8:47:03 pm

कबीर जयन्ती के अवसर पर 22 जून को शुष्क दिवस घोषित

रायगढ़।  राज्य शासन द्वारा 22 जून कबीर जयन्ती के अवसर पर राज्य में शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान प्रदेश के जिलों में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेन्ट-बार, होटल-बार, क्लब आदि को बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया गया है।

 

रोजगार सह प्लेसमेंट कैम्प मेला 25 जून को
Posted Date : 21-Jun-2024 8:46:51 pm

रोजगार सह प्लेसमेंट कैम्प मेला 25 जून को

  • घरघोड़ा के शास.आईटीआई में होगा आयोजन, 52 पदों पर होगी भर्तियां  

रायगढ़।  निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 25 जून 2024 को प्रात: 10 बजे से शासकीय आईटीआई घरघोड़़ा, जिला-रायगढ़ में रोजगार सह प्लेसमेंट कैम्प मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तीन निजी संस्थानों में रिक्त विभिन्न 52 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें मे.टीआरएन एनर्जी प्रा.लिमिटेड टेण्डा नवापारा रायगढ़ में सीनियर फीटर, फीटर, वेल्डर, सीनियर टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, हेल्फर, सीनियर इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीशियन एवं फील्ड ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह मे.सिंघल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज तरईमाल पो.गेरवानी रायगढ़ द्वारा टे्रनी तथा मे.फेबोका मैटल्स प्रा.लिमि.गेरवानी रायगढ़ द्वारा क्वालिटी इंस्पेक्शन स्टोर, वेल्डर, फीटर एवं लैथ ऑपरेटर के पद शामिल है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

 

रेत एवं चूना पत्थर का अवैध परिवहन, खनिज विभाग ने किया 8 वाहन जब्त
Posted Date : 21-Jun-2024 8:46:35 pm

रेत एवं चूना पत्थर का अवैध परिवहन, खनिज विभाग ने किया 8 वाहन जब्त

  • खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण पर दो प्रकरण दर्ज
  • बिना बैध दस्तावेज के खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही
  • खनिज अमलों द्वारा आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम करने हेतु निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में खनिज विभाग द्वारा गत दिवस निरीक्षण के दौरान खनिज रेत के 3 हाइवा एवं चूनापत्थर के 5 वाहन इस प्रकार अवैध परिवहन के कुल 8 प्रकरण जप्त किया गया है। इसी प्रकार खनिज रेत के अवैध भण्डारण एवं खनिज रेत के अवैध उत्खनन के एक-एक प्रकरण दर्ज किए गए है। अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों को थाना चक्रधरनगर एवं थाना पुसौर रायगढ़ में रखा गया है।
उप संचालक खनिज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश कुमार मित्तल, पप्पू बोंदा, दीपक सिंघल, थाना रोड रायगढ़, पूजा क्रेशर, टिमरलगा सारंगढ़ एवं मंगल स्टोर क्रेशर, बानीपाथर खरसिया से चूनापत्थर के कुल 5 वाहन तथा दिनेश यादव रायगढ़ से रेत परिवहन के 01 वाहन तथा बबलू बेहरा, चांटीपाली रायगढ़ से रेत के 2 वाहन जप्त किए गए है। इसी तरह अवैध भण्डारणकर्ता नमो नारायण पटेल, उसरौट रायगढ़ तथा अवैध उत्खननकर्ता मुरली साव, कांदागढ़ रायगढ़ से खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण पर एक-एक प्रकरण दर्ज किया गया है।
उक्त सभी वाहनों पर खान एवं खनिज (निकास और विनियमन)अधिनियम 1957 की धारा 1 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। पूर्व में भी जिले के खनिज ठेकेदारों, खनिज परिवहन, उत्खनन, भण्डारण कर्ताओं को भी निर्देशित किया गया है कि बिना बैध दस्तावेज के खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करना दण्डनीय अपराध है और इस प्रकार के कृत्य करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर के निर्देशन में खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमलों द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच की जाएगी।

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने सरिया क्षेत्र के बाढ़ संभावित गावों का लिया जायजा
Posted Date : 21-Jun-2024 8:46:17 pm

कलेक्टर धर्मेश साहू ने सरिया क्षेत्र के बाढ़ संभावित गावों का लिया जायजा

  • बाढ़ के पूर्व कलेक्टर के नेतृत्व में जिला टीम का दौरा

 सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिले के सरिया क्षेत्र के  बाढ़ संभावित गांवो सांकरा और ठेंगागुड़ी का जायजा लेने कलेक्टर धर्मेश साहू, एसपी पुष्कर शर्मा, एसडीएम अनिकेत साहू, तहसीलदार शनि पैकरा आदि पहुंचे। कलेक्टर ने वहां सरकार की योजनाओ के कार्यों का अवलोकन किया और ग्रामीणों से पूछकर पीएम आवास, नल जल योजना, महतारी वंदन, पीएम किसान सम्मान निधि, पेंशन, राशनकार्ड, पीडीएस राशन का मैदानी क्षेत्रों में योजनाओ के पहुंच का जायजा लिया। जिला टीम ने बरमकेला से ओडिशा सीमा अंचल स्थित ग्राम पंचायत सांकरा का भ्रमण कर अवलोकन किया। इस बार जिला प्रशासन, बाढ़ के पूर्व तैयारी को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। कलेक्टर ने बाढ़ तटबंधों का सघन जायजा लिया।
सरिया तहसील अंतर्गत आने वाले बाढ़ ग्राम पंचायतों मे लोगों की बाढ़ के समय किसी भी प्रकार की कठिनाइयों से जूझना नहीं पड़े। इसको लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। बाढ़ के समय बाढ़ पीड़ितों को रहने के लिए ऊंचे स्थल का भी चयन, लगने वाले शिविर में बाढ़ पीड़ितों को हर तरह की मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, पहुंच पथ और सामुदायिक किचन के लिए आदिवासी बालक आश्रम सांकरा को चिन्हित किया गया है।    विगत पाक्षिक में बाढ़ आपदा की बैठक और मॉकड्रिल किया जा चुका है।  बैठक में पानी से कैसे बचाव जरूरी है। खाद्य पदार्थों का भंडारा, कहां लोगों को ठहराव करना है, किस तरह से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इन सभी मुद्दों पर समीक्षा बैठक लेकर सभी सुविधाओं के बारे में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। वही शासन की योजनाओं का जनता को लाभ मिल रहा है कि नहीं इन संबंध में भी चर्चा किया गया। इस दौरा के जिला टीम में कलेक्टर, एसपी के अलावा हरिशंकर चौहान परियोजना निर्देशक, सीएमएचओ डॉक्टर अवधेश पाणिग्राही, एसडीएम अनिकेत साहू, तहसीलदार शनिराम पैकरा, डॉ. संजय पटेल बीएमओ, प्रज्ञा यादव सीईओ  कमलेश कुमार मेहरा पीईओ, महिला बाल विभाग सहित गांव के सरपंच सचिव सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 

रविवार 23 जून को होगी पीपीटी और टीईटी की परीक्षा
Posted Date : 21-Jun-2024 8:45:45 pm

रविवार 23 जून को होगी पीपीटी और टीईटी की परीक्षा

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  सीजी व्यापमं द्वारा सारंगढ़ जिला मुख्यालय को पीपीटी और सीजी टीईटी परीक्षा का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसका परीक्षा 23 जून 2024 रविवार को संपन्न होगा। व्यापमं की वेबसाईट व्यापम डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। पीपीटी परीक्षा पूर्वान्ह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक किया जाएगा। सीजी टीईटी का प्रायमरी परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक किया जाएगा। इसी प्रकार सीजी टीईटी का माध्यमिक परीक्षा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक किया जाएगा। व्यापम ने परीक्षार्थियों को निर्देश में कहा है कि प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट लें और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें ताकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा होगी। परीक्षार्थी काले या नीले बॉल पेन का उपयोग कर सकते हैं। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य सामग्री लेकर जाना पूर्णतः वर्जित है। प्रवेश पत्र की कॉपी सुरक्षित रखें।
निर्धारित समय पर सही परीक्षा केन्द्र में दी जाएगी प्रवेश  
परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग एक घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें। जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके। यह उचित होगा कि, परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभाँति परिचित हो जायें। परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
पहचान पत्र का ओरिजनल कॉपी लेकर जाएं परीक्षार्थी
परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र/ड्रायविंग लायसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड / पासपोर्ट/विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र / फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
दिव्यांग रख सकेंगे सह लेखक
दिव्यांग परीक्षार्थी पीपीटी परीक्षा के लिए हाल ही में आठवीं उत्तीर्ण किए अपने विश्वासपात्र या परीक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराए गए सह लेखक से परीक्षा दे सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि सह लेखक का योग्यता दसवीं से अधिक उत्तीर्ण नहीं होना चाहिए। साथ ही कम उम्र के सह लेखक को प्राथमिकता दी जाएगी। सीजी टीईटी प्रायमरी परीक्षा हेतु सह लेखक दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए और सीजी टीईटी माध्यमिक परीक्षा हेतु सह लेखक बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके लिए निर्धारित शपथ पत्र के साथ परीक्षार्थी और सह लेखक को परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना होगा।
परीक्षा केन्द्र का मिलान ध्यान से करें परीक्षार्थी
परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने, आपाधापी, सही ढंग से रोलनंबर और परीक्षा केन्द्र चेक नहीं कर पाने की स्थिति में परीक्षार्थी दूसरे केन्द्र में भूलवश पहुंच जाते हैं और वीक्षक के द्वारा चेक करने पर गलती का एहसास होता है तब तक संबंधित परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में समय बीत चुका होता है और उस परीक्षा के लिए एक साल या आगामी परीक्षा तक इंतजार करना पड़ता है। ऐसे परिस्थिति नहीं आने के लिए परीक्षार्थी ध्यान से अपने परीक्षा केन्द्र और रोलनंबर का जांच कर लें।
हेल्पलाइन 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थी संपूर्ण प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट अवश्य निकालें। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जाएं। परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।