छत्तीसगढ़

जिले में राजस्व पखवाड़े का आयोजन 7 से 21 अप्रैल तक
Posted Date : 03-Apr-2025 8:29:22 pm

जिले में राजस्व पखवाड़े का आयोजन 7 से 21 अप्रैल तक

  • अपर कलेक्टर रवि राही नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा होंगे सहायक नोडल अधिकारी

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु रायगढ़ जिले के ग्रामों में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन 7 से 21 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। राजस्व पखवाड़ा में नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपर्वतन, त्रुटि सुधार, वृक्ष कटाई, किसान किताब, आय जाति निवास प्रमाण पत्र संबंधी आवेदन लिए जायेंगेे। जिसका शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा।
राजस्व पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों के संचालन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये जा रहे है। राजस्व पखवाड़ा आयोजन संबंधी सम्पूर्ण गतिविधियों के लिये जिला स्तर पर अपर कलेक्टर रायगढ़ रवि राही नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। राजस्व पखवाड़े का मुनादी ग्राम, तहसील एवं जिला स्तर पर किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान आयोजित शिविर में संबंधित ग्राम के पटवारी, राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहेंगे। जिससे जनसामान्य को अधिक से अधिक योजना का लाभ मिल सके।

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 11 अप्रैल तक मंगाए गए आवेदन
Posted Date : 03-Apr-2025 8:29:09 pm

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 11 अप्रैल तक मंगाए गए आवेदन

रायगढ़।  एकीकृत बाल विकास परियोजना घरघोड़ा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कुधुरमौहा में कार्यकर्ता के एक पद तथा डंगनीनारा मिथिलापुर, बहिरकेला-2 एवं बड़े गुमड़ा फोकटपारा में सहायिका के एक-एक पद के लिए आवेदन मंगाए गए है। इच्छुक आवेदिका 11 अप्रैल 2025 तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना घरघोड़ा, रायगढ़ में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवस एवं समय पर कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है।

 

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित
Posted Date : 03-Apr-2025 8:28:57 pm

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित

  • नाम अथवा रोल नंबर में कोई विसंगति हो तो विद्यार्थी अपना अभ्यावेदन 11 अप्रैल तक ऑनलाईन कर सकते है प्रस्तुत  

रायगढ़।  एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिक्षण सत्र 2025-26 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु गत दिवस प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए जिलावार सूची वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in पर उपलब्ध है। परीक्षा परिणाम के संबंध विद्यार्थी अपना नाम, रोल नंबर में कोई विसंगति हो तो अपना अभ्यावेदन में पूर्ण विवरण एवं मोबाइल नंबर देेते हुए प्रमाण स्वरूप प्रवेश पत्र के साथ संलग्न कर ई-मेल आईडी cgers.admission2526@gmail.com पर 11 अप्रैल 2025 रात्रि 12 बजे तक सकते है। उक्त तिथि के पश्चात किया गया अभ्यावेदन मान्य नहीं होगा।

 

सर्पदंश के दो प्रकरण में वारिसानों को 8 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत
Posted Date : 03-Apr-2025 8:28:42 pm

सर्पदंश के दो प्रकरण में वारिसानों को 8 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत

रायगढ़।  अनुविभाग खरसिया एवं धरमजयगढ़ अंतर्गत सर्पदंश के कारण दो लोगों की असामायिक मृत्यु होने पर मृतक के नजदीकी वारिसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान अनुसार 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कार्यालय कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील धरमजयगढ़ के ग्राम-सिसरिंगा निवासी गुरूप्रीत अगरिया की 5 अगस्त 2024 को सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता देवालराम को 4 लाख रुपये तथा तहसील खरसिया के ग्राम कालोनीपारा निवासी गोकुल प्रसाद राठिया की 18 सितम्बर 2022 को सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी गेंदबाई राठिया को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

 

पंजीयन विभाग ने लक्ष्य के विरूद्ध 195 प्रतिशत राजस्व किया अर्जित
Posted Date : 03-Apr-2025 8:28:29 pm

पंजीयन विभाग ने लक्ष्य के विरूद्ध 195 प्रतिशत राजस्व किया अर्जित

  • वित्तीय वर्ष 2024-25 में 245 करोड़ रुपए राजस्व हुआ प्राप्त
  • वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के प्रयासों से जिले में राजस्व अर्जन में बड़ी उपलब्धि के साथ पुसौर में नए उप पंजीयन कार्यालय और पुराने कार्यालयों के उन्नयन की मिली सौगात
  • सुगम एप से पंजीबद्ध दस्तावेजों की मॉनिटरिंग हुई आसान, कर अपवंचन के मामलों के रोकथाम में मिली मदद
  • पुसौर और सरिया में खुलेंगे नए उप पंजीयन कार्यालय
  • खरसिया, घरघोड़ा, धरमजयगढ़ और सारंगढ़ में 80-80 लाख की लागत से बनाए जाएंगे नए भवन, मॉडल कार्यालय के रूप में होंगे विकसित
  • पक्षकारों के लिए लगातार बढ़ाया गया सुविधाओं का दायरा

रायगढ़।  पंजीयन विभाग जिला रायगढ़ ने इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ राजस्व हासिल किया है। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में रायगढ़ जिला पंजीयन कार्यालय को 126 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य दिया गया था। जिसके विरूद्ध लगभग 245 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त किया गया जो कि कुल लक्ष्य का 195 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के मार्गदर्शन में पंजीयन राजस्व वृद्धि के लिए विभिन्न प्रयास किए गए। जिसमें सुगम एप के माध्यम से पंजीबद्ध किए जाने वाले दस्तावेजों को मॉनिटर किया गया। इससे कर अपवंचन के मामलों के रोकथाम में बड़ी मदद मिली। वहीं पक्षकारों के दस्तावेज में पारदर्शिता रही। जिसका परिणाम रहा कि राजस्व अर्जन में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। गौरतलब है कि इस वर्ष प्राप्त राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 113 प्रतिशत अधिक है। राजस्व स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क के माध्यम से प्राप्त होता है। वर्ष 2024-25 में कुल 115 करोड़ रूपए का आय अर्जित किया गया था।  इस वर्ष जिले में कुल 12,160 दस्तावेज पंजीबद्ध हुए हैं जबकि गत वर्ष 12,947 दस्तावेज पंजीबद्ध हुए थे। गत वर्ष की तुलना में 787 दस्तावेज की कमी रहने के बाद राजस्व अर्जन में वृद्धि हुई है।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के प्रयासों से इस वर्ष के बजट में दो नए उप पंजीयक कार्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। बजट वर्ष 2025-26 में शामिल नवीन उप पंजीयन कार्यालय-उप पंजीयक कार्यालय पुसौर एवं उप पंजीयक कार्यालय सरिया में खोले जाएंगे। नवीन उप पंजीयक कार्यालय बनने से आम जनता/पक्षकारों को लाभ मिलेगा। पक्षकारों को पंजीयन कराने रायगढ़ और सारंगढ़ आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पक्षकारों को पंजीयन से संबंधित रिकार्ड इसी कार्यालय में उपलब्ध होंगे। उनके समय और परिवहन में लगने वाले व्यय की भी बचत होगी।
इसके साथ ही घरघोड़ा, धरमजयगढ़, खरसिया और सारंगढ़ में जो कार्यालय पुराने भवनों में चल रहे थे, उनके लिए उप पंजीयक कार्यालय के नवीन भवन निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। यह मॉडल उप पंजीयक कार्यालय के रूप में विकसित किए जाएंगे। ये चार भवन प्रत्येक 80 लाख रुपए की लागत से बनाए जाएंगे। जिससे यहां पंजीयन के लिए आने वाले पक्षकारों को सुविधा मिलेगी, अधिकारियों कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि होने के साथ सबसे महत्वपूर्ण यहां रिकॉर्ड व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
रायगढ़ उप पंजीयक कार्यालय रायगढ़़ का उन्नयन मॉडल ऑफिस के रूप में किया जाएगा
रायगढ़ के उप पंजीयक कार्यालय का उन्नयन पासपोर्ट ऑफिस के तर्ज पर मॉडल ऑफिस के रूप में किया जाएगा। आधुनिक सुविधायुक्त कार्यालय होने से पक्षकारों को सहूलियत होगी। पंजीयन कार्यालय के काम काज और रिकॉर्ड का संधारण व्यवस्थित होगा।
पंजीयन विभाग द्वारा लगातार बढ़ाया गया पक्षकारों को दी जा रही सुविधाओं का दायरा
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के मार्गदर्शन में पंजीयन विभाग द्वारा पक्षकारों के लिए सुविधाओं का दायरा बढ़ाया गया। जिसमें दान, बंटवारानामा एवं हकत्याग (परिवार के मध्य) में होने पर पंजीयन शुल्क में कमी, एनजीडीआरएस वेबसाईट के माध्यम से पक्षकार सीधे सिटीजन पोर्टल में यूजर आईडी तैयार कर स्वयं दस्तावेज तैयार कर प्रस्तुत कर सकते हैं। वृक्षों के मूल्य को भूमि के मूल्य पर ही समाहित किया गया है। सुगम एप का लागू किया जाना, एनजीडीआरएस के सिटीजन पोर्टल में ऑनलाइन के समय ही स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क की जानकारी पक्षकारों को पारदर्शी तरीके से जानकारी प्राप्त होना जैसे कदम शामिल हैं।

 

जेठ निकला महिला सरपंच का हत्यारा, जादू-टोना के शक में उतारा मौत के घाट
Posted Date : 03-Apr-2025 8:27:59 pm

जेठ निकला महिला सरपंच का हत्यारा, जादू-टोना के शक में उतारा मौत के घाट

जशपुर-रायपुर। : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की महिला सरपंच प्रभावती सिदार की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जादू-टोने के शक में महिला सरपंच के जेठ ने ही सरपंच को मौत के घाट उतार दिया था। जेठ के पूरे परिवार की तबियत खराब रहती थी, जादू टोने के शक में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मंगलवार का है। जहां के तुमला थाना क्षेत्र इलाके में डोंगादरहा की सरपंच प्रभावती सिदार की हत्या हुई थी। आरोपी महिला जेठ ने नहाने के दौरान कुल्हाड़ी मारकर सरपंच की हत्या की थी। जिसके बाद पुलिस को गुमराह करने सरपंच पर हमले के बाद आरोपी जेठ खुद ही अस्पताल लेकर गया था। वहीं अब मामले में बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डोंगादरहा ग्राम पंचायत के सरपंच की दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। वे अपने घर के आंगन में नहा रही थी, तभी अज्ञात लोग आए और धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। मामले की जानकरी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग सक्वायड की टीम को मदद से मामले की जांच कर रही थी।