छत्तीसगढ़

नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार,  पुसौर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट पेश कर भेजा जेल
Posted Date : 22-Jun-2024 10:17:40 am

नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार, पुसौर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट पेश कर भेजा जेल

रायगढ़। गुम नाबालिगों की तलाश के विशेष अभियान में पुसौर पुलिस द्वारा आज थाना क्षेत्र से लापता बालिका को दस्तयाब कर बालिका को भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
बालिका के गुम होने के संबंध में बालिका के पिता द्वारा 04 जनवरी को थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि पिछले साल 27 दिसंबर की रात्रि सभी अपने कमरे में सोये थे, रात्रि बालिका बिना बताए कहीं चली गई। थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 07/2024 धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना दरम्यिान बालिका को ग्राम बार थाना सरिया निवासी खगेश्वर सिदार द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने की जानकारी मिली थी। थाना प्रभारी पुसौर द्वारा निरीक्षक रोहित बंजारे ग्राम बार में सूचना देने मुखबीर लगा रखे थे और बालिका और संदेही युवक को अभिरक्षा में लेने हर सम्भावित स्थानों पर दिया जा रहा था। आज बालिका को ग्राम बार में देखे जाने की सूचना पर तत्काल पुसौर पुलिस द्वारा दबिश दिया गया। संदेही युवक के पास बालिका मिली जिसे थाना लाया गया। बालिका का महिला अधिकारी से कथन कराया जिसमें बालिका ने खगेश्वर सिदार द्वारा प्रेम प्रसंग, शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाना और जबरन शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई है। बालिका के कथन मेडिकल पर प्रकरण में धारा 366, 376(2)(N) आईपीसी 4, 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी खगेश्वर सिदार पिता दयाराम सिदार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बार थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को आज दोपहर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जहां आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को पुसौर पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है। गुम बालिका की पतासाजी, आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना, आरक्षक ओशनिक विश्वाल और कीर्तन यादव की अहम भूमिका रही है।

 

मेडिकल दुकान के गल्ले से रुपए चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिक शामिल
Posted Date : 22-Jun-2024 10:17:37 am

मेडिकल दुकान के गल्ले से रुपए चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिक शामिल

रायगढ़। जूटमिल पुलिस द्वारा कल सांगीतराई मेन रोड चंद्रा मेडिकल दुकान  के गल्ले से रूपये चोरी के मामले में एक युवक और उसके साथी (विधि के साथ संघर्षरत बालक) को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ दुकान के रोशनदान से अंदर प्रवेश कर नकद रु.15,000 चोरी करना स्वीकार किये हैं। आरोपियों को जूटमिल पुलिस द्वारा सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।  
चोरी को लेकर दिनांक 08-06-2024  को थाना जूटमिल में संगीतराई समलाई मंदिर के पास रहने वाले दौलतराम चंद्रा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 07 जून की रात रोज की रतह मेडिकल दुकान बंद कर घर चला गया था, दूसरे दिन सुबह दुकान का शटर खोल कर अंदर गया तो देखा एक गल्ले का सामान बिखरा पड़ा था और दूसरे गल्ले का ताला टूटा हुआ था, उस गल्ले के अंदर रखे रुपए नहीं थे। किसी अज्ञात आरोपी द्वारा छत  के रोशनदान से दुकान अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखें लगभग रु.80,000 को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट प्रार्थी दौलतराम चंद्रा द्वारा दर्ज कराया गया था। थाना जूटमिल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 266/2024 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर माल मुलाजिम की पतासाजी की जा रही थी। कल मुखबीर सूचना पर दो संदेही लड़कों को पकड़ा गया। संदेही अभिनव उर्फ नानू सिदार निवासी बजरंग पारा दर्री तालाब के पास थाना जूटमिल रायगढ़ ने अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि मेडिकल दुकान के गल्ले से उन्होंने रु.15,000 चुराए थे जिसका रु.5,000-रु.5,000 तीनों आपस में बांट लिए थे। आरोपी अभिनव उर्फ नानू सिदार ने अपने हिस्से के रकम से रु.4,700 खर्च कर देना बताया वहीं अभिरक्षा में लिए गए विधि के साथ संघर्षरत बालक ने भी अपने हिस्से के रु.5,000 में रु.4,800 खर्च कर देना बताया। आरोपियों से रु.500 की जप्ती हुई प्रकरण में धारा 34 आईपीसी विस्तारित कर आरोपी अभिनव उर्फ नानू सिदार पिता स्वर्गीय मुरलीधर सिदार उम्र 19 साल निवासी बजरंग पारा दर्री तालाब के पास थाना जूटमिल रायगढ़ को सीजेएम न्यायालय तथा विधि के साथ संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष रिमांड चाहने बाबत पेश किया गया। आरोपियों का एक साथी फरार है। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

23 जून को आयोजित होगी टीईटी एवं पीपीटी की परीक्षा
Posted Date : 22-Jun-2024 10:16:53 am

23 जून को आयोजित होगी टीईटी एवं पीपीटी की परीक्षा

दो पालियों में होगी परीक्षा, बनाये गये 50 परीक्षा केन्द्र
रायगढ़।  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 23 जून 2024 को दो पाली में टीईटी एवं पीपीटी की आयोजित की जायेगी। जिसमें प्रात: 9 से दोपहर 12.15 बजे तक पीपीटी एवं प्रात: 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक टीईटी परीक्षा होगी। कक्षा 01 से 05 कक्षा अध्यापन करने वालों के लिए  सायं की पाली को 2 से 4.45 बजे तक टीईटी, कक्षा 06 से 08 तक अध्ययन करने वालों के लिये परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें रायगढ़ जिले के अंतर्गत प्रथम प्रात: की पाली में पीपीटी के लिये 07 परीक्षा केंद्र एवं टीईटी के लिये 34 केंद्र कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जिसमें जिसमें प्रात: की पाली में पीपीटी परीक्षा के लिए निर्धारित 07 परीक्षा केंद्रों में 1872 परीक्षार्थी एवं टीईटी परीक्षा के लिये निर्धारित 34 परीक्षा केंद्रों में 9861 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इसी तरह शाम की पाली में 50 परीक्षा केंद्रों में 15254 परीक्षार्थी पंजीकृत है। उपरोक्त परीक्षा केंद्रों के लिये जिला स्तर से केन्द्रवार पर्यवेक्षक नियुक्ति की गई है।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर रायगढ़ द्वारा महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़ मोबा.नं. 7746859383 को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल, एपीसी, समग्र शिक्षा मोबा.नं. 7000081311 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन सम्पन्न करने के लिये सभी केंद्राध्यक्षों, जिला द्वारा नियुक्त आब्जर्वर एवं समन्वयक संस्था से नियुक्त ऑब्जर्वर की ब्रीफिंग 20 जून 2024 को किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में आयोजित की गई।
दिव्यांग परीक्षार्थी होंगे शामिल
23 जून को आयोजित पीपीटी परीक्षा में 02 दिव्यांग एवं टीईटी परीक्षा में 12 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 10 परीक्षार्थी स्वयं लेखक लेकर आयेंगे, 02 परीक्षार्थी के लिये लेखक व्यवस्था व्यापम की ओर से केंद्राध्यक्ष द्वारा की जायेगी, इसी तरह शाम की पाली में 15 दिव्यांग परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 10 परीक्षार्थी स्वयं लेखक ले के आयेंगे, जबकि 05 परीक्षार्थियों के लिये लेखक की व्यवस्था व्यापम की ओर से केंद्राध्यक्षों द्वारा की जायेगी।
उड़नदस्ता दलों का गठन
प्रत्येक परीक्षा केंद्र में जिला नोडल द्वारा से नियुक्त ऑब्जर्वर एवं समन्वयक संस्था से नियुक्त ऑब्जर्वर के साथ-साथ जिला स्तर से 05 उडऩदस्ता दल समीर बड़ा डिप्टी कलेक्टर रायगढ़, लोमश मिरी तहसीलदार रायगढ़, नेहा उपाध्याय तहसीलदार पुसौर, नरेन्द्र कुमार चौधरी जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा एवं शैलेन्द्र कुमार कर्ण प्राचार्य शा उ मा वि रायकेरा के नेतृत्व में 03 सदस्यीय उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है, जो उनके लिये निर्धारित परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।
सावधानी
व्यापम ने परीक्षार्थियों को निर्देश में कहा है कि प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट लें और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें ताकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा होगी। परीक्षार्थी काले या नीले बॉल पेन का उपयोग कर सकते हैं। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य सामग्री लेकर जाना पूर्णतः वर्जित है। प्रवेश पत्र की कॉपी सुरक्षित रखें।

 

पटवारी सुलोचना साव निलंबित, एसडीएम रायगढ़ ने जारी किया आदेश
Posted Date : 22-Jun-2024 10:16:27 am

पटवारी सुलोचना साव निलंबित, एसडीएम रायगढ़ ने जारी किया आदेश

रायगढ़।  शासकीय कार्य में भूमि स्वामी से अवैधानिक रूप से राशि मांग किए जाने के मामला संज्ञान में आने पर रायगढ़ तहसील के हल्का नंबर 37, गोपालपुर की पटवारी सुलोचना साव को एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी ने निलंबित कर दिया है। जारी निलंबन आदेश के अनुसार सुलोचना साव, पटवारी हल्का गोपालपुर, के द्वारा शासकीय कार्य हेतु भूमिस्वामी से अवैधानिक रूप से राशि की मांग करने के संबंध में सोशल मीडिया में समाचार प्रसारित होने की सूचना प्राप्त हुई है। इनका उक्त कृत्य प्रथम दृष्टया छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत है। अतएव उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम (9) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर तहसील कार्यालय रायगढ़ (कानूनगो शाखा) में संबद्ध किया गया है। गोपालपुर हल्के का अतिरिक्त प्रभार अमरदास संजय प.ह.नं.-20 कुसमुरा को आगामी आदेश पर्यन्त उनके मूल कार्यों के साथ-साथ सौंपा गया है।

 

जिला कम्युनिटी रिसोर्स ग्रुप की बैठक संपन्न
Posted Date : 22-Jun-2024 10:16:09 am

जिला कम्युनिटी रिसोर्स ग्रुप की बैठक संपन्न

रायगढ़।  अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीलाराम पटेल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के मार्गदर्शन में जिला कम्युनिटी रिसोर्स ग्रुप की बैठक जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में किसी भी एड्स पीडि़त व्यक्ति से भेदभाव नहीं करने एवं कार्यक्रम के सुचारू संचालन के संबंध में तथा एड्स बीमारी की लक्षण एवं रोकथाम की उपाय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला स्तर में उपलब्ध मानव संसाधन की आपूर्ति करने हेतु राज्य कार्यालय को पत्र लिखने हेतु निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में नाको के गाइडलाइन का जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे आबादी की 95 प्रतिशत जनरल पापुलेशन का स्क्रीनिंग कर उसमें से 95 प्रतिशत की जांच सुनिश्चित करने एवं उसमें से पाए गए पॉजिटिव को 95 प्रतिशत लिंक आईआरसीटी करने हेतु बताया गया।
उक्त बैठक में जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर जे.के.चौधरी, रंजन पैंकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, सुरेश कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम समन्वयक, अभिषेक मिश्रा एसएसए, गोपाल कृष्ण साहू सांख्यिकी सहायक, मेडिकल कॉलेज के आईसीटीसी काउंसलर, जिला चिकित्सालय के आईसीटीसी काउंसलर, आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन एवं एनजीओ के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अन्य स्टाफ  उपस्थित रहे

 

थैलेसीमिया बीमारी के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
Posted Date : 22-Jun-2024 10:15:57 am

थैलेसीमिया बीमारी के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

रायगढ़।  सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने थैलेसीमिया बीमारी से बचाव एवं उसके लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थैलेसीमिया से निपटने के लिये समय पर इसका पता लगाना और रोकथाम सबसे प्रभावी रणनीति है। अभी भी बहुत से लोग इस बीमारी और इससे बचाव के तरीको से अनजान है यह जरूरी है कि इस क्षेत्र के सभी निवेशक थैलेसीमिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में इन रोगो सें प्रभावित बच्चों के उपचार में सहायता की एक अनूठी सीएसआर पहल शुरू की है।
नोडल अधिकारी डॉ. नेहा. गोयल एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा ने बताया कि थैलेसीमिया यह एक वंशानुगत रक्त विकार है जिसके कारण आपके शरीर में सामान्य से कम हिमोग्लोबिन होता है। हिमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं को ऑक्सीजन ले जाने में सक्षम बनाता है जिससे थैलेसीमिया भी एनीमिया का कारण बन सकता है जिससे आपको थकान हो सकती है। इसमें थकान, कमजोरी, पीलापन और धीमी रफ्तार से विकास, पूरे शरीर में कमजोरी, खून की कमी जैसे लक्षण होते है यह एक दुलर्भ और दु:साध्य रोग है जिसमें रोगी का जीवन बचाने के लिये आजीवन बारम्बार रक्त की आवश्यकता पड़ती है और अन्य महंगे चिकित्सीय उपाय करने पड़ते है इसी पर अनुमानित भारत में 10,000 से भी अधिक थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे जन्म लेते है इसी प्रकार हर वर्ष 9400 लोगो में एप्लास्टिक एनीमिया की पुष्टि होती है ये रोग स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं पर बड़ा बोझ डालने के साथ-साथ प्रभावित परिवारों पर विशेष रूप से ग्रामीण और निर्धन पृष्ठभूमि वाले वाले परिवार पर भावनात्मक मनोवैज्ञानिक और आर्थिक बोझ डालते है। इन रोगों का स्थायी इलाज है हिमेटोपॉइटिक स्टेम सेल ट्रंासप्लांटेशन (एचएससीटी)जिसे बोनमैरो ट्रांसप्लांट बीएमटी)भी कहते है। साथ ही यदि बीएमटी छोटी आयु में किया जाये तो उपचार अधिक सफल होता है। बाल सेवा योजना नामक परियोजना हेतु तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिये थैलेसीमिक्स इंडिया को नामित किया गया है। सी आई एल सार्वजनिक क्षेत्र की पहली कंपनी है जिसने थैलेसीमिया के स्थायी इलाज के लिए 2017 में एक सीएसआर परियोजना शुरू की थी। देश भर में फैले ग्यारह प्रमुख अस्पतालों में बोन मैरो ट्रंसप्लांट के लिए पात्र रोगियो को 10 लाख तक की वित्तीय सहायता दी जाती है वर्ष 2021 से इस योजना को विस्तार देकर एप्लास्टिक एनीमिया को भी इसमें शमिल कर लिया गया है। अब तक थैलेसीमिया और एप्लास्टिक एनीमिया रोगियों के लिये 520 से भी अधिक ट्रांसप्लांट किए जा चुके है।
थैलेसीमिया का इलाज के लिये प्रक्रिया फ्लोचार्ट पोर्टल थैलेसीमिया इंडिया /अस्पताल/ कोल इंडिया लि. के पास दस्तावेज जमा करना-थैलेसीमिक्स इंडिया द्वारा दस्तावेजो का सत्यापन- सभी प्रकार पूर्ण आवेदन जाँच समिति को भेजे जाते है- ट्रांसप्लांट  के लिये जानकारी अस्पताल और रोगी के परिवार को दी जाती है- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुमोदन-जाँच और अनुशंसा इसमें पात्रता:- थैलेसीमिया पूर्णत: मेलित सहोदर दाता (फुली मैच्ड सिबलिंग डोनर, एमएसडी) थैलेसीमिया अधिकतम 12 वर्ष, थैलेसीमिया मेलित असंबंधी दाता(मैच्ड अनरिलेटेड डोनर, एमयूडी) अधिकतम 12 वर्ष अधिकतम 8 लाया प्रति वर्ष, एप्लास्टिक अनीमिया अधिकतम 18 वर्ष कोल इंडिया के टीबीएसवाय पोर्टल पर आए बोन मैरो ट्रांसप्लंाट के लिये सहभागी अस्पताल एम्स, नई दिल्ली, सीएमसी, वेल्लोर, टाटा मेडिकल सेंटर, कोलकाता, राजीव गाँधी कैंसर संस्थान, नई दिल्ली, नारायण हद्वयालय बगलुरू, एसजीपीजीआई लखनऊ , सीएमसी लुधियाना, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, मुबंई, एमसीजीएम-सीटीसी,पीएचओ एवं बीएमटी सेंटर,मुंबई र्फोटिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीटयूट, गुरूग्राम में नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है।