रायगढ़। पूंजीपथरा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की सूचना पर ग्राम भुईकुर्री में दबिश देकर 10 लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार (2 अप्रैल 2025) को पूंजीपथरा पुलिस ग्राम भ्रमण और माइनर एक्ट की कार्रवाई के लिए ग्राम पूंजीपथरा, सराईपाली, डारआमा और भुईकुर्री की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान ग्राम सराईपाली में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भुईकुर्री निवासी दशरथ राठिया अपने घर के आंगन में बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दशरथ राठिया के घर दबिश दी। पूछताछ के दौरान उसने शराब रखने की बात स्वीकार की और अपने कब्जे से 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरी महुआ शराब (कीमत लगभग 1000 रुपये) बरामद कराई।
पुलिस ने आरोपी दशरथ राठिया (45), पिता गोपाल राठिया, निवासी ग्राम भुईकुर्री, थाना पूंजीपथरा, जिला रायगढ़ के खिलाफ धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।
शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक जुगीत राठिया, सतीश सिंह, आरक्षक विक्रम कुजूर, अभिषेक द्विवेदी, नरेन्द्र पैंकरा और फिलमोन लकड़ा शामिल रहे। पूंजीपथरा पुलिस, क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और तस्करी पर लगातार नजर रखी जा रही है, और इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
रायगढ़। संजय मार्केट में हुई एक संवेदनशील घटना ने पुलिस की सतर्कता और आम नागरिक की ईमानदारी का अद्भुत उदाहरण पेश किया। ग्राम पतरापाली (पूर्व) कोतरलिया निवासी 85 वर्षीय रिटायर्ड रेलवेकर्मी मिलन दास की पेंशन की रु.50,000 की रकम गुम हो गई थी, जिसे एक ईमानदार सब्जी विक्रेता ने लौटा दिया। पुलिस की सक्रियता और दुकानदार की नैतिकता ने यह सुनिश्चित किया कि पीड़ित को उसका पैसा सुरक्षित वापस मिले।
गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे मिलन दास थाना कोतवाली रायगढ़ पहुंचे और बताया कि उन्होंने सुबह केवड़ाबाड़ी बैंक से अपनी पेंशन की राशि निकाली थी, जिसे संजय मार्केट में सब्जी खरीदते समय कहीं भूल गए। थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया और पेट्रोलिंग टीम को मिलन दास के साथ खोजबीन में लगाया।
पेट्रोलिंग टीम के आरक्षक जगन्नाथ साहू और गोविंद पटेल ने पीड़ित से उनकी दिनभर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और संभावित स्थानों पर तलाशी शुरू की। जांच के दौरान एक सब्जी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ मिला, जिसकी फुटेज से यह स्पष्ट हुआ कि मिलन दास थैला लेकर आगे बढ़े थे। पुलिस ने बाजार के अन्य दुकानदारों से भी अपील की कि अगर किसी को कोई संदिग्ध सामान मिला हो, तो तुरंत सूचना दें।
इसी दौरान, सब्जी विक्रेता अभिषेक कुमार साहू, 30 साल (निवासी बरकपुर, जिला सारण, बिहार) ने पुलिस को बताया कि एक बुजुर्ग ग्राहक उनके यहां सब्जी खरीदते समय थैला भूल गए थे। जब उन्होंने थैले को खोला तो उसमें नकदी देखकर वे बुजुर्ग के लौटने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस की मौजूदगी में उन्होंने पूरा पैसा मिलन दास को लौटा दिया।
इस ईमानदारी और पुलिस की तत्परता को देखकर अन्य सब्जी विक्रेताओं ने भी अभिषेक कुमार की प्रशंसा की। मिलन दास ने आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की और पुलिसकर्मियों को इनाम देना चाहा, लेकिन उन्होंने इसे अपना कर्तव्य बताते हुए विनम्रता से अस्वीकार कर दिया और अपनी ड्यूटी पर लौट गए।
यह घटना पुलिस की मुस्तैदी और नागरिकों की ईमानदारी का बेहतरीन उदाहरण है। कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि सतर्कता और ईमानदारी से किसी भी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।
रायगढ़। घर सिर्फ ईंट और सीमेंट से बनी एक चारदीवारी नहीं, बल्कि सपनों का एक आशियाना होता है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सैकड़ों लोगों के लिए यह सपना हकीकत बन रहा है। पीएम आवास योजना के तहत आज जनपद पंचायत तमनार के ग्राम पंचायत महलोई निवासी रत्नी अगरिया के पक्के आवास का सपना भी पूरा हो चुका है।
महलोई निवासी रत्नी अगरिया अपने कच्चे मकान में रहकर रोजी-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती थीं। उन्होंने अपने बेटे का विवाह तो कर दिया, लेकिन खुद के लिए एक सुरक्षित आशियाना बना पाना उनके लिए कठिन था। बरसात के दिनों में उनके टुटे कच्चे मकान में पानी भर जाता था, जिससे घर में गंदगी और बीमारियों का खतरा बना रहता था। लेकिन जब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उन्हें पक्के मकान के लिए सहायता राशि मिली, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इस राशि से अपने नए घर का निर्माण पूरा कर बीते 30 मार्च 2025 को चैत्र प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर गृह प्रवेश किया। इस खास दिन पर रत्नी अगरिया ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब मैं अपने पक्के मकान में खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हूं। पक्का आवास बनने से अब बारिश का डर नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ने मुझे नई जिंदगी दी है। रत्नी अगरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना निम्न आय वर्ग एवं जरूरतमंदों के लिए सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सम्मान से जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही हैं।
रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु रायगढ़ जिले के ग्रामों में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन 7 से 21 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। राजस्व पखवाड़ा में नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपर्वतन, त्रुटि सुधार, वृक्ष कटाई, किसान किताब, आय जाति निवास प्रमाण पत्र संबंधी आवेदन लिए जायेंगेे। जिसका शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा।
राजस्व पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों के संचालन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये जा रहे है। राजस्व पखवाड़ा आयोजन संबंधी सम्पूर्ण गतिविधियों के लिये जिला स्तर पर अपर कलेक्टर रायगढ़ रवि राही नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। राजस्व पखवाड़े का मुनादी ग्राम, तहसील एवं जिला स्तर पर किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान आयोजित शिविर में संबंधित ग्राम के पटवारी, राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहेंगे। जिससे जनसामान्य को अधिक से अधिक योजना का लाभ मिल सके।
रायगढ़। एकीकृत बाल विकास परियोजना घरघोड़ा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कुधुरमौहा में कार्यकर्ता के एक पद तथा डंगनीनारा मिथिलापुर, बहिरकेला-2 एवं बड़े गुमड़ा फोकटपारा में सहायिका के एक-एक पद के लिए आवेदन मंगाए गए है। इच्छुक आवेदिका 11 अप्रैल 2025 तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना घरघोड़ा, रायगढ़ में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवस एवं समय पर कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है।
रायगढ़। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिक्षण सत्र 2025-26 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु गत दिवस प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए जिलावार सूची वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in पर उपलब्ध है। परीक्षा परिणाम के संबंध विद्यार्थी अपना नाम, रोल नंबर में कोई विसंगति हो तो अपना अभ्यावेदन में पूर्ण विवरण एवं मोबाइल नंबर देेते हुए प्रमाण स्वरूप प्रवेश पत्र के साथ संलग्न कर ई-मेल आईडी cgers.admission2526@gmail.com पर 11 अप्रैल 2025 रात्रि 12 बजे तक सकते है। उक्त तिथि के पश्चात किया गया अभ्यावेदन मान्य नहीं होगा।