छत्तीसगढ़

सारंगढ़ में 25 जून को फुटबॉल प्रशिक्षक के लिए  होगा वॉक इन इंटरव्यू
Posted Date : 23-Jun-2024 8:25:25 pm

सारंगढ़ में 25 जून को फुटबॉल प्रशिक्षक के लिए होगा वॉक इन इंटरव्यू

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में खेलो इंडिया का फुटबॉल लघु प्रशिक्षण केंद्र स्वीकृत किया गया है। योजना की गाइडलाइन अनुसार प्रशिक्षण केंद्र के लिए एक प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना है। प्रशिक्षक के लिए योग्यता फुटबॉल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैंपियनशिप (फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित) में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व और  प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ 25 जून 2024 को दोपहर 2 बजे कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ में उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षक को प्रति माह 25 हजार रूपए का मानदेय दिया जाएगा।

 

एसटी एससी युवाओं से इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के निशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 23-Jun-2024 8:25:09 pm

एसटी एससी युवाओं से इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के निशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण युवा जो ड्रॉप लेकर इंजीनियरिंग (पीईटी, जेईई) और मेडिकल (पीएमटी, नीट) प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए निशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित है। 01 जुलाई 2024 के शाम 4 बजे तक सारंगढ़ के कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित  “सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में आवेदन जमा किया जा सकता है। इसमें 100 अभ्यर्थी का चयन किया जाना है, जिसमें 64 एसटी और 36 एससी वर्ग के अभ्यर्थी होंगे। आवेदन पत्र, विज्ञापन, पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र, परिणाम आदि की जानकारी वेबसाइट tribal.cg.gov.in ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त किया जा सकता है।

 

किंकारी सिंचाई जलाशय में मछली पालन के लीज हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून
Posted Date : 23-Jun-2024 8:24:55 pm

किंकारी सिंचाई जलाशय में मछली पालन के लीज हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  मछली पालन विभाग द्वारा बरमकेला ब्लॉक के किंकारी सिंचाई जलाशय के औसत जलक्षेत्र 208 हेक्टेयर को दस वर्षीय लीज पर दिया जाना है, जिसके लिए आवेदन 25 जून 2024 तक आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ग्राम छिन्द प्रक्षेत्र) में कार्यालयीन दिवस में जमा कर सकते हैं। अपूर्ण आवेदन एवं विलंब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
जलाशय आवंटन की प्राथमिकरण क्रम है, जिसके पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति (सामान्य क्षेत्र में धीवर, ढीमर, निषाद, केंवट, कहार, कहरा, मल्लाह), मछुआ स्व सहायता समूह (सामान्य क्षेत्र में धीवर, ढीमर, निषाद, केंवट, कहार, कहरा, मल्लाह), मछुआ व्यक्ति, महिला स्व सहायता समूह, ऐसा मछुआ व्यक्ति, मत्स्य कृषक,  बेरोजगार युवा, मछली पालन में  डिप्लोमा हो। ऐसे क्षेत्र जहां वर्ष 1965 या उसके पश्चात् मकान भूमि आदि डूब में आने के कारण कोई परिवार विस्थापित हो गए हो उनके समूह, समिति को संबधित जलक्षेत्र में पट्‌टे पर दिये जाने की प्राथमिकता दी जायेगी।
किंकारी सिंचाई जलाशय को लीज में लेने हेतु प्राथमिकता अनुसार पंजीकृत समितियों को अपने आवेदन के साथ साथ समिति का प्रस्ताव, समिति का पंजीयन प्रमाण पत्र, सदस्यों की सूची, बायलॉज सूची, समिति का प्रस्ताव ठहराव व विगत 2 वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट संलग्न करना अनिवार्य होगा। मछुआ समूह, स्व सहायता समूहों को आवेदन के साथ समूह का प्रस्ताव ठहराव,  गरीबी रेखा सर्वे प्रमाण पत्र, जाति निवास प्रमाण पत्र एवं बैंको से कर्ज नहीं प्रमाण पत्र शामिल करना होगा।

 

हायर सेकण्डरी परीक्षा 2024 का पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम जारी
Posted Date : 23-Jun-2024 8:24:38 pm

हायर सेकण्डरी परीक्षा 2024 का पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम जारी

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष-2024 के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।पुनर्गणना के कुल एक हजार 84 आवेदन एवं पुनर्मूल्यांकन के कुल 9 हजार 876 आवेदन इस प्रकार कुल 10 हजार 960 आवेदन प्राप्त हुए थे। मण्डल द्वारा जारी परिणाम में पुनर्गणना के 153 एवं पुनर्मूल्यांकन के 4 हजार 284 इस प्रकार कुल 4 हजार 437 आवेदकों के अंकों में परिवर्तन हुआ है।

 

नक्सलियों ने सुकमा में किया आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद
Posted Date : 23-Jun-2024 8:24:23 pm

नक्सलियों ने सुकमा में किया आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद

सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने जवानों को लेकर जा रहे ट्रक को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया है। ब्लास्ट की इस घटना में 2 जवान शहीद हो गये, वहीं कई जवानों के घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी के बाद से मौके पर फोर्स तैनात है, क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है। वहीं घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने की घटना की पुष्टि की है। एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जगरगुण्डा क्षेत्र के अंतर्गत सिलगेर कैम्प से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी आरओपी (रोड ओपनिंग ड्यूटी) के दौरान ट्रक और बाइक से टेकलगुड़ेम जा रहे थे। कैम्प सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से आईईडी प्लांट किया गया था। चव्हाण ने बताया कि सुरक्षा बलों के मूवमेंट के दौरान आज (23 जून) दोपहर करीब तीन बजे आईईडी की चपेट में 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आ गया। 
बताया जा रहा है कि ये जवान राशन लेकर कैंप जा रहे थे। टेकलगुडम और इससे आगे का पूवर्ती इलाका नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा का गढ़ है। कुछ ही महीने पहले यहां सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है। बता दें कि आज ही हथियार भी जब्त किए गए हैं 7 इसके अलावा आज ही सुकमा के जंगल में पुलिस, सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम ने नकली नोट और प्रिंटर मशीन बरामद की है। 
मुख्यमंत्री साय ने आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों के प्रति  दु:ख संवेदना व्यक्त
सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट में 2 कोबरा जवानों के निधन पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों के किए गए आईईडी ब्लास्ट में 2 कोबरा जवानों के निधन की दु:खद खबर आ रही है। ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

 

अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 13 लीटर महुआ शराब जब्त
Posted Date : 22-Jun-2024 10:19:04 am

अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 13 लीटर महुआ शराब जब्त

  • ढाबा के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस की कार्यवाई

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन पर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा थाने स्टाफ को प्रत्येक गांव में मुखबीर लगाकर  अवैध गतिविधियों की सूचनाएं लेने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में कल थाना प्रभारी पूंजीपथरा को मुखबीर से तमनार चौंक पर स्थित ढाबे के पास  अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री की सूचना मिली। थाना प्रभारी के निर्देशन पर पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा तमनार चौक पूंजीपथरा में घेराबंदी कर आरोपी गिरीराज सिंह पिता स्वर्गीय नृपत सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी चमरावाला थाना नगीना जिला बिजनौर (उ0प्र0) हाल मुकाम पूंजीपथरा साहू होटल जिला रायगढ़  को 10 लीटर क्षमता वाली जरिकेन में रखा हुआ 07 बल्क लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है। 
वहीं एक अन्य कार्यवाही में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा तमनार चौक के पास महिला आरोपिया सुशीला साहू पति उग्रसेन साहू उम्र 29 वर्ष निवासी गोदगोदा थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ को 10 लीटर क्षमता वाली   प्लास्टिक जरिकेन में भरा करीब 06 बल्क लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है। थाना पूंजीपथरा में दोनों आरोपियों पर पृथक-पृथक धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। पूंजीपथरा पुलिस ढाबा, होटल में अवैध शराब बिक्री पर निगाह रखे हुए है।