छत्तीसगढ़

हितग्राहियों से रिश्वत लेने के कारण रोजगार सहायक की सेवा समाप्त
Posted Date : 02-Apr-2024 3:05:26 am

हितग्राहियों से रिश्वत लेने के कारण रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत झुमका में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक निर्मला बकावले के विरुद्ध हितग्राहियों से अवैध रूप से राशि वसूल किए जाने की शिकायत प्राप्त हुआ था।  शिकायत पर किए गए जांच प्रतिवेदन के निष्कर्ष अनुसार संबंधित ग्राम रोजगार सहायक की तत्काल सेवा समाप्त किया गया है। इस आशय के पत्र परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने जारी किया है।

 

महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त आएगी 2 या 3 को
Posted Date : 02-Apr-2024 3:05:05 am

महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त आएगी 2 या 3 को

रायपुर। कल 2 या 3 अप्रैल को आएगी महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त। वित्तीय वर्ष खत्म होने के चलते आज यानी एक अप्रैल को किस्त नहीं मिलेगी। बता दें कि पिछले महीने लगभग 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन का लाभ मिला था। 655 करोड़ रुपये की राशि मुख्यमंत्री ने जारी की थी।

 

गतेश्वर मंदिर में शिवलिंग की चोरी
Posted Date : 02-Apr-2024 3:04:26 am

गतेश्वर मंदिर में शिवलिंग की चोरी

बिलासपुर। जिले के ओखर गांव में स्थित गतेश्वर नाथ मंदिर से शिवलिंग चोरी का मामल सामने आया है। बीती रात अज्ञात चोरों ने गांव के गतवा तालाब के पास स्थित व्हाइट संगमरमर पत्थर के शिवलिंग को चुरा लिया। मंदिर का ताला तोडक़र घुसे चोरों ने बेशकीमती मूर्ति की ही चोरी की है, दानपेटी को हाथ भी नहीं लगाया है। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात चोर भाग निकले. घटना की जानकारी सुबह गांव के लोगों को हुई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम ओखर में बस्ती के अंदर स्थित गतवा तालाब है। जिसके तट में स्थित गतेश्वर महादेव के शिवलिंग को कोई अज्ञात व्यक्ति काले ग्रेनाइट की जलहरी में स्थित सफेद संगमरमर की शिवलिंग को चोरी कर ले गया। चोरों ने मंदिर का ताला तोडक़र घटना को अंजाम दिया। ग्रामीण ने जब सुबह नहा कर पूजा करने मंदिर पहुंचे, तब देखा की जलहरी के ऊपर का भाग शिवलिंग गायब है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस अफसर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल, जांच जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही खुदाई के दौरान काले ग्रेनाइट की जलहरी जमीन से खुदाई के दौरान मिली थी। जिसको ऊपर जलहरी में सफेद संगमरमर की शिवलिंग को स्थापित किया था। 1947 में भारत आजाद होने के बाद स्वर्गीय कपिल नाथ पांडेय ने इस शिवलिंग को मध्यप्रदेश स्थित भेड़ाघाट से लेकर आये थे। माघ की पूर्णिमा को में बीते 5 वर्षों से ग्राम ओखर में मेला का आयोजन किया जा रहा है। गतेश्वर नाथ की पूजा अर्चना के बाद मेले की शुरवात होती है। ग्रामीणों ने बताया कि गतेश्वर नाथ शिवलिंग का आकार धीरे-धीरे बढ़ रहा था। वहीं साल में तीन बार अपना रंग बदलता था. जिस मंदिर में शिवलिंग की चोरी हुई है, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए है. पुलिस ने गांव में लगे एक घर के सीसीटीवी कैमरा को चेक किया, तो पता चला कि रात 1:40 बजे के आसपास बाइक में सवार दो व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं. जो टोपी पहने हुए है और मुंह को कपड़े से बांध रखे हैं। आशंका जताई जा रही है कि यही व्यक्ति शिवलिंग को चोरी कर ले गए होंगे। 

 

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर हुई एक करोड़ 29 लाख की धोखाधड़ी के मामले का खुलासा, 6 गिरफ्तार
Posted Date : 02-Apr-2024 3:03:30 am

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर हुई एक करोड़ 29 लाख की धोखाधड़ी के मामले का खुलासा, 6 गिरफ्तार

दुर्ग। जिले के भिलाई में पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया हैं। पुलिस ने अलग-अलग लोगों से करीब 1 करोड़ 29 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं और उनके पास से कई एटीएम कार्ड समेत करीब 35 लाख का सामान जब्त किया हैं। आरोपी शेयर बाजार में निवेश करने वालों को अपने निशाने पर लेते थे। खासकर ऐसे लोग जिनके पास डीमेट अकाउंट मौजूद थे। पुलिस ने बताया हैं कि आरोपियों ने गूगल प्ले स्टोर पर फर्जी एप अपलोड कर लिया था। वे लोगों को वेबसाइड में फर्जी डैशबोर्ड में फायदा दिखाकर झांसे में लेते थे। पीडि़त बड़ा फायदा देखकर आसानी से उनके झांसे में आ जाते थे। एसीसीयू और पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18 मार्च 2024 को आवेदक रोहित बघेल उम्र 62 वर्ष निवासी आदर्ष नगर दुर्ग थाना पद्यमनाभपुर उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि आर.के.टेक्नालॉजी कम्पनी के कर्मचारी सिद्धार्थ सक्सेना द्वारा शेयर बाजार में टे्रडिंग के नाम पर डी-मेट एकांउट खुलवाकर कुल रकम 01 करोड़ 29 लाख रूपये शेयर में निवेष कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पद्यमनाभपुर में धारा 420, 467, 468, 471, 406, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला (भापु़से) के द्वारा धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। जिसके परिपालन में थाना पद्यमनाभपुर तथा एसीसीयू की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा प्राथी से संपर्क स्थापित कर घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे कि घटना अवधि के दौरान प्रार्थी के मोबाईल पर आने वाले नम्बरों एवं टेऊडिंग कार्य को संचालित करने के लिए पैसो के लेने देन में उपयोग होने वाले बैंक एकाउण्ट के संबंध में एकत्रित किया जाकर सूक्ष्मता से विष्लेषण किया गया। मोबाईल नम्बरों के कॉल डिटेल प्राप्त किये गये, ठगी में उपयोग किये विभिन्न बैंकों के खातों का स्टेटमेंट प्राप्त किया गया, जिनका सूक्ष्मता से विष्लेषण करने पर यह जानकारी प्राप्त हुयी कि घटना करने वाले आरोपियों द्वारा घटना उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में रहकर कारित की जा रही है एवं पैसों का आहरण एक खाता से दूसरे खाता में जमा कराया जाकर मध्यप्रदेष के छत्तरपुर, ग्वालियर, राजनगर, भोपाल, झांसी (उ.प्र.) से एटीएम के माध्यम से रकम की निकासी की जा रही है। आरोपियों की उपस्थिति लगातार परिवर्तित हो रही थी जिससे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देष पर एक विषेष टीम निरीक्षक अम्बर सिंह के नेतृत्व में भोपाल के लिए रवाना किया गया। आरोपियों की उपस्थिति लगातार भोपाल से ग्वालियर, षिवपुरी, इंदौर फिर झांसी में होना पता चला, जिसके आधार पर टीम झांसी पहुंचकर आरोपियों की पतासाजी उनके उपस्थिति के आधार पर कर रही थी। इसी दौरान स्थानीय स्तर पर पतासाजी करने पर झांसी स्थित सर्व नगर में चावड़ा बिल्डर्स के अपार्टमेन्ट में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति का होना पता चला। प्रकरण से संबंद्ध मोबाईल नम्बरों का लोकेषन भी उसी स्थान पर पाये जाने से टीम द्वारा लगातार पतासाजी के उपरांत चावड़ा बिल्डर्स के तीसरे माले में स्थित एक अपार्टमेन्ट को चिन्हित कर दबिश दी गयी। जहाँ आकाष चौहान, अमित यादव, गौरव सिंह परमार, दिग्विजय सिंह बुंदेला, शिवम यादव एवं बाबू रैंकवार को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व सिम कार्ड प्राप्त हुआ। जिनसे पृथक-पृथक विस्तृत पूछताछ करने पर आकाश उर्फ  लक्की के द्वारा छद्म नाम सिद्धार्थ सक्सेना, अमित यादव के द्वारा छद्म नाम राहुल गुप्ता व विक्रांत गुप्ता के नाम से प्राथी को मोबाईल फ ोन के माध्यम से बातचीत कर ठगी करना, गौरव सिंह परमार उर्फ हमीद उर्फ अमित शर्मा, दिग्विजय सिंह, शिवम यादव उर्फ राम उपाध्याय, बाबू रैकवार उर्फ अमन के द्वारा ठगी की घटना में बैंक खातों की व्यवस्था करना, बैंक से एटीम के माध्यम से रकम निकासी करना तथा बैंक एकाउण्टों का संधारण करना स्वीकार किये। पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी की घटना में फरार आरोपी मास्टर माइंड जितेन्द्र परमार एवं यषवर्धन सिंह परमार डारेक्टर होना जिनके द्वारा धोखाधड़ी करने के लिए बैंक खाते, सिम कार्ड, मोबाईल फोन, कम्प्यूटर सिस्टम एवं ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए लोगों के पर्सनल डाटा उपलब्ध कराना बताया गया। आरोपियों के कब्जे से पृथक-पृथक विभिन्न कंपनियों के 17 नग मोबाईल फोन एवं उसमें लगे सिम कार्ड, पृथक से 19 नग विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, 13 नग मोबाईल फोन चार्जर, विभिन्न बैंकों के 09 नग एटीएम कार्ड, 01 नग पास बुक, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ठगी की रकम से खरीदे गये वाहन क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एम 6238 रेनो ट्रिबर, वाहन क्रमांक यूपी 93 सीसी 0806 महिन्द्र एक्सयूवी 300 मय कागजात, ठगी की घटना से खरीदे गये सोने के आभूषण एवं नगदी रकम 17500 रूपये बरामद कर जप्त किया गया। फरार आरोपियों जितेन्द्र सिंह परमार एवं यषवर्धन सिंह परमार की पतासाजी की जा रही है। अग्रिम कार्यवाही थाना पद्यमनाभपुर से की जा रही है।
मामलें में पुलिस ने आकाश चौहान उर्फ लक्की पिता राम भरोसा चौहान उम्र 23 साल निवासी ग्राम बक्तरा, पेट्रोल पंप कालोनी थाना बक्तरा, तहसील बुधनी, जिला सिहोर मध्यप्रदेश, अमित यादव पिता महेन्द्र यादव उम्र 25 साल निवासी सतगुआ, पोस्ट लेधोरा, तहसील व थाना लेधोरा, जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश,दिग्विजय सिंह बुंदेला, पिता बुद्धसिंह बुंदेला उम्र 28 साल निवासी रनगंवा थाना बहमिठा तहसील राजनगर जिला छतरपुर मध्यप्रदेश, शिवम यादव पिता प्रमोद कुमार यादव उम्र 24 साल निवासी नाउपहरिया पोस्ट गलान तहसील नवगंाव थाना हरपालपुर जिला छतरपुर मध्यप्रदेश, बाबू रैकबार पिता अक्षय रैकवार उम्र 24 साल निवासी पोस्ट थाना हरपालपुर तहसील नगगांव जिला छतरपुर मध्यप्रदेश तथा .गौरव सिंह परमार पिता सत्यभान सिंह परमार उम्र 24 साल निवासी पोस्ट हरपालपुर तहसील नवगांव थाना हरपालपुर जिला छतरपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। 

 

 आरपीएफ पुलिस ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से 12 बच्चों को किया बरामद
Posted Date : 02-Apr-2024 3:02:15 am

आरपीएफ पुलिस ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से 12 बच्चों को किया बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन में 12 बच्चों को रेलवे पुलिस ने रेस्क्यू किया है। ये बच्चे लावारिस हालात में पाए गए। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे हैदराबाद स्थित बालाजी गुरुकुल के बच्चे हैं। सभी की उम्र 8 से 15 साल के बीच है. इन बच्चों को रेलवे पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया है। फिलहाल हैदराबाद और बिलासपुर के कुछ परिजनों से पुलिस ने सम्पर्क कर दस्तावेज प्रस्तुत कर बच्चों को ले जाने के लिए दुर्ग बुलाया है. 
दुर्ग रेलवे स्टेशन में मिले इन बच्चों में असम, नागालैंड और छत्तीसगढ़ के बच्चे शामिल हैं। रेलवे पुलिस के अनुसार, आरपीएफ टीम रविवार को स्टेशन में सर्च कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर-4 पर बैठे बच्चों पर उनकी नजर पड़ी, जिनके साथ कोई पेरेंट्स नहीं थे. बच्चों से पूछताछ करने के बाद बच्चों को स्टेशन के कमरे में लाया गया और अफसरों को इसकी सूचना दी गई। 
पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे हैदराबाद स्थित बालाजी गुरुकुल के छात्र हैं और सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस से दुर्ग पहुंचे हैं. उनको अंबिकापुर में होने वाले योग कार्यक्रम में हिस्सा लेना है। इन बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई नहीं था। ऐसे में जवानों ने बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद से आश्रय गृह भेज दिया है। आरपीएफ दुर्ग के प्रभारी एसके सिन्हा ने बताया कि, ये बच्चे देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं. इनमें 3 बच्चे झारखंड, 2 नागालैंड, एक असम और 6 बच्चे छत्तीसगढ़ से हैं। प्रदेश के 6 बच्चों में 3 रायगढ़, 1-1 पेंड्रा, बलौदा बाजार और जशपुर के शामिल हैं। अफसरों का कहना है कि बिलासपुर से कुछ परिजन दुर्ग पहुंच रहे है। सभी दस्तावेजों के जांच के बाद उन्हें बच्चों को सौंप दिया जाएगा। 

 

शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी पर अपराध दर्ज
Posted Date : 02-Apr-2024 3:01:31 am

शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी पर अपराध दर्ज

कोरबा 01 अपै्रल । अपने आपको शासकीय कर्मचारी बताकर एक पान दुकान के संचालक को एक व्यक्ति ने ठग लिया। संचालक को सिंचाई विभाग व उसकी बहन को राजस्व विभाग में पटवारी पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रूपये ले लिया। साथ ही फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया।
ढोढीपारा निवासी विकास राठौर पान दुकान का संचालन करता है। उसने पुलिस को बताया कि भीखारी लाल कर्ष से सका परिचय बजरंग श्रीवास निवासी बुधवारी बाजार ने कराया था। साथ ही कहा था कि भिखारी लाल कर्ष नौकरी लगवाता है, इसके साथ ही उसके घर भी ले गया। विकास अपने मित्र के बात में आ गया और उसने भीखारी लाल से नौकरी लगाने के संबंध चर्चा की। इस बीच दिसंबर 2016 के अंतिम सप्ताह से फरवरी 2017 के मध्य विकास ने भीखारी लाल को चरणबद्ध ढंग से सात लाख रूपये दिए। दोनों के मध्य समझौता हुआ कि इस राशि के एवज में उसे (विकास) सिंचाई विभाग में पटवारी तथा उसकी बहन पिंकी रानी को राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर नौकरी दिलाएगा। इस बीच उसने अपर सचिव छग शासन क्षेत्रीय कार्यालय (कलेक्टोरेट) रायपुर महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर के आदेश का लिपिक पद का फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया।
बाद में सच्चाई सामने आने पर उसने रूपये वापस करने के लिए दबाव बनाया, तब रुपये वापसी का दबाव बनाए जाने पर उसके द्वारा एक शपथ पत्र 10 नवंबर 2019 के साथ ही छह लाख रूपये का चेक दिया, इसमें तारीख अंकित नहीं था। साथ ही एक लाख रुपये ट्रांसफर करने का भरोसा दिलाया। इसके बावजूद राशि वापस नहीं की। पीडि़त की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने भिखारी लाल कर्ष के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।