थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ठगी से प्राप्त पैसो को क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से दुबई भेजना,चंद घंटों में रूपयों को स्थानीय अंगडिय़ा के माध्यम से हवाला में लगाने का काम करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रूपये गिनने की मशीन व इन्डेवर फ ोर्ड कार भी जब्त किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कु. फ रिहा अमीन कुरैशी पिता स्व. मोहम्मद अमीन 62 साल साकिन एलआईजी 512 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी बघेरा दुर्ग थाना कोतवाली दुर्ग के द्वारा 05.02.2025 को थाना कोतवाली दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 21/01/2025 को प्रार्थिया के मोबाईल पर सुबह 10:35 मिनट पर दिल्ली पुलिस डिपार्टमेंट का एक विडियो कॉल आया, जिसके अनुसार उन्होने सी.बी.आई. पुलिस दिल्ली द्वारा संदीप कुमार के विरूद्ध मनीलॉन्ड्रींग कैस ड्रगट्रेफेकिंग आईडेन्टिटी थेफ्ट कैश में जांच की जा रही जिसमें उन्हें संदीप कुमार के कब्जे से 180 बैंक खाते प्राप्त हुए है, जिसमें एक खाता प्रार्थिया के नाम का एच.डी.एफ.सी. बैंक दिल्ली का होना बताये, जिसमें लगभग 8.7 करोड़ रूपये जमा है और संदीप कुमार ने पुछताछ के दौरान यह बताया गया है कि सभी खाता धारकों ने संदीप कुमार से 10 प्रतिशत लेकर व्यक्तिगत उपस्थित होकर अपने नाम से उक्त खाते खुलवाये है। इस संबंध में प्रार्थिया द्वारा मना किये जाने पर उक्त पुलिस अधिकारी ने प्रार्थिया का विवरण पुछा और बताया कि सारे विवरण उनके पास पहले से मौजूद है तत्पश्चात् उस पुलिस अधिकारी ने प्रार्थिया को तत्काल दिल्ली आकर बयान देने के लिए कहा अन्यथा तत्काल गिरफ्तार करेगें कहा। प्रार्थिया द्वारा असमर्थता बताये जाने पर उस पुलिस अधिकारी ने अन्य पुलिस अधिकारी से बात कर ऑनलाइन बयान देने और इंवेस्टिगेशन कराये जाने का निवेदन करने का कहा था ऐसा करने पर एक पुलिस अधिकारी ऑनलाईन सुनील कुमार गौतम आई.पी.एस. दिल्ली पुलिस से प्रार्थिया का परिचय कराया गया, जिनके द्वारा इसी दिनांक को प्रार्थिया को पुछताछ कर बयान लिया गया और प्रार्थिया के नाम से जमा और अर्जित चल अचल संपत्ति का विवरण मांगा गया। पुलिस अधिकारी आई.पी.एस. गौतम ने प्रार्थिया से यह भी कहा की आरोपी संदीप कुमार बहुत ही बड़ा अपराधी है, यह प्रकरण बहुत बड़ा कॉन्फिडेनशियल केस है इसलिये इसकी गोपनीयता बनाये रखना जरूरी है प्रार्थिया अपने भारतीय स्टेट बैंक गंजपारा दुर्ग से अलग-अलग चरणो में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से आर.बी.आई. इण्डिया में जमा कराया गया है जो कि लगभग (अक्षरी इकचालीस लाख रूपये) है। 04.02.2025 के दोपहर तक उक्त दिल्ली पुलिस अधिकारी से संपर्क नहीं होने पर प्रर्थिया के साथ धोखाधड़ी होने पर अपराध क्रमांक 66/2025, धारा 318 (4), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंद राठौर, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव के नेतृत्व में सायबर सेल भिलाई से जानकारी प्राप्त हुआ कि प्रार्थियाका रकम 09,50,000 रूपया 29.01.2025 को राजकोट नागरिक सहकारी बैंक ब्रांच मोरबी गुजरात जो आस्था लॉजिस्थ संस्था के नाम से संचालित है इनके खाता में रकम जाना पाया गया उक्त खाता का संचालक आरोपी प्रोपाईटर मनीष दोसी राजकोट गुजरात का होना पाया गया है, आरोपी का विडियो फुटेज भी पैसा निकालते समय संबंधित बैंक का सायबर सेल भिलाई को प्राप्त हुआ है, आरोपी मनीष दोसी पिता नरोत्तम भाई 46 साल निवासी नक्षत्र अपार्टमेन्ट 05 फलोर फ्लैट नं0 504 सनाडा रोड़ मोरबी थाना मेरबी सिटी ए डिविजन जिला मोरबी, गुजरात को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है, तथा आरोपी मनीष दोसी से पूछताछ करने पर अन्य आरोपी असरफ खान निवासी सुरेन्द्रनगर गुजरात के द्वारा कहने पर उक्त रकम को अपने खाता में डलवाना बताया गया है, आरोपी असरफ खान के मोबाईल को चेक करने पर क्रिप्टो करेंसी से संबधित एप्प दिखने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर सायबर ठगी से प्राप्त पैसो को क्रिप्टो करेंसी में लगाकर दुबई भेजना एवं स्थायीय अगडिय़ा के माध्यम से पैसो को हवाला में उपयोग करना बताये, सायबर ठगी से प्राप्त पैसा चंद घंटों में खातों के माध्यम से स्थानातरण होने के पश्चात् गुजरात के स्थानीय अगडिय़ा के द्वारा पैसो को अन्य आरोपी को भेज दिया जाता है। आरोपियों के कब्जे से पैसे गिन्ने की मशीन एवं 01 इन्डेवर फ ोर्ड वाहन क्रंमाक जीजे 13 एआर 2422 कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण में धारा 317(2), 317(4), 61(2) (ए) बीएनएस, 66 (डी) आई.टी एक्ट जोड़ी गई है। आरोपीगण के खिलाफ अपराध सबुत पाए जाने से 29/03/2025 को एवं 30/03/2025 को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय मोरबी एवं न्यायालय सुरेन्द्रनगर गुजरात से ट्रांजिस्ट रिमांड लेकर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग जिला दुर्ग लाकर न्यायालय दुर्ग के समक्ष पेश किया गया है।
रायपुर। राजधानी की कोतवाली थाना पुलिस ने 250 से अधिक लोगों को लोन दिलाकर उनके लोने की आधी रकम को अपने फर्म में जमा करवाकर लोगों से करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले फर्म आरवी ग्रुप के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने दो महिलओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने राजधानी रायपुर के डीएम प्लाजा स्थित आरवी ग्रुप एवं स्पाश एडवाईजर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा की गई व्यापक वित्तीय धोखाधडी का खुलासा किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी अभय कुमार गुप्ता (उर्फ अमयकांत गुप्ता) सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस धोखाधड़ी में 250 से अधिक लोगों को फर्जी लोन स्कीम में फंसाकर करोड़ों की ठगी की गई। जिससे कुल ठगी की राशि 50 करोड़ रुपये से अधिक होने की संम्भावना है। उक्त कार्यवाही एक पीडि़त व्यक्ति द्वारा शिकायत किये जाने के बाद की गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले लोन दिलाने के नाम पर उनके दस्तावेज एकत्र किए और बैंक के साथ सांठगांठ कर उसके नाम पर 72,15,399 रुपये के लोन मंजूर करवाए और 50 प्रतिशत रकम निवेश के नाम पर अपने फ र्म में जमा करवा ली और बाद में, उन्हें आश्वासन दिया गया कि लोन की 50 प्रतिशत राशि आरवी ग्रुप फ र्म में निवेश करने पर उनकी ईएमआई फ र्म द्वारा स्वत: भरी जाएगी। शुरू में कुछ महीनों तक मासिक किस्तें जमा कर विश्वास बढ़ाया गया, लेकिन बाद में भुगतान रोक दिया और ग्राहकों के फ ोन कॉल और शिकायतों को अनदेखा किया गया। उपरोक्त प्रकरण को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर अमरेश मिश्रा, उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये तत्काल आरोपीगणो की पता तलाश एवं गिरफ्तारी किये जाने हेतु टीम गठित कर संभावित स्थानो पर टीम रवाना की जिसके फलस्वरुप आरोपीगण जो कि गबन कर विदेश भागने की फिराक में थे, पुलिस की गिरफ्त में आ गये। आरोपियों द्वारा इसी प्रकार से 250 से अधिक लोगों से ठगी की गई है।
पुलिस ने अब तक अभय कुमार गुप्ता, सुरेंद्र सिंह करियाम, मनोज कुमार भगत, रागिब हुसैन, विभा वर्मा और पूजा यादव को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पूछताछ मे अन्य आरोपीगणो के संलिप्त होने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने आरवी ग्रप और उसके पार्टनर संस्थानों के कार्यालयों से महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल और निवेश संबंधी जानकारी जब्त की है। जांच से यह भी पता चला कि यह धोखाधड़ी छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम, 2005 की धारा 10 का भी उल्लंघन है, जिसके उक्त अपराध में धारा जोड़ी गयी है।
रायपुर। शेयर टे्रडिंग मे मुनाफा कमाने का लालच देकर 50 लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर की टीम को साइबर अपराधों में तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में प्रार्थी उमाकांत वर्मा रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफ ा कमाने के नाम से उनसे 50 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना गुढियारी में दर्ज कराई थी,। जिस पर गुढिय़ारी थाने में धारा 318(4),111,3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपी गई थी। तथा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें पाया गया था कि गोपाल अग्रवाल द्वारा पता बदल कर फ र्जी कम्पनी बनाकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी प्रतीक जैन की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी उमाकंात से रकम जमा करवाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की जानकारी एकत्रित कर दोनों आरोपियों को दिनांक 4/4/25 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामले में पुलिस ने गोपाल अग्रवाल पिता जगदीश अग्रवाल उम्र 20 वर्ष स्थाई पता युगल नंद गली खरसिया रायगढ़ तथा प्रतीक जैन पिता राकेश जैन उम्र 22 वर्ष पता मितान विहार दलदल सिवनी मोवा को गिरफ्तार किया है।
रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में मौसम ने करवट ले ली है. पिछले कुछ दिनों से आसमान में छाए बादलों और कहीं-कहीं हो रही बारिश का असर अब रायपुर में भी साफ नजर आने लगा है. बीते पांच दिनों में दिन का तापमान करीब 8 डिग्री तक गिर चुका है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश और उससे सटे ओडिशा के ऊपर ऊपरी हवा में चक्रवात बना हुआ है. इस सिस्टम के कारण समुद्र से लगातार नमी आ रही है, जिससे वातावरण में ठंडक बनी हुई है. शुक्रवार को भी राजधानी में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. बस्तर के नांगुर में 10 मिमी बारिश हुई, जबकि बिलासपुर में 1.6 मिमी और जगदलपुर में हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई. पेंड्रारोड में भी गुरुवार को हल्की बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. फिलहाल, मौसम ठंडा बना रहने की संभावना है और अप्रैल के पहले सप्ताह तक गर्मी से राहत बनी रहेगी. हालांकि रविवार के बाद तापमान में बढ़ोतरी के साथ फिर से गर्मी महसूस हो सकती है।
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव ने पदभार संभालते ही सख्त एक्शन लेते हुए रात्रि गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक भीड़ और शोरगुल पर नकेल कस दी। इसी क्रम में तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजे जब्त कर आरोपी पर कानूनी शिकंजा कसा गया।
बुधवार (2 अप्रैल 2025) की रात थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम मार्केट एरिया और मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर रही थी। सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह भीड़ लगाए बैठे युवकों को कड़ी हिदायत दी गई और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
इसी दौरान पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड के पास तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायत पुलिस को मिली। थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और डीजे ऑपरेटर को तलब किया। जांच में गण साहू (19 वर्ष), निवासी हीरानगर दुर्गा चौक, थाना जूटमिल के पास डीजे बजाने की कोई अनुमति नहीं पाई गई।
परिक्षाओं के मद्देनजर ध्वनि प्रदूषण पर कड़ा रुख अपनाते हुए थाना प्रभारी ने मौके पर ही डीजे जब्त कर लिया और आरोपी पर कोलाहल अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोई और उनकी टीम शामिल रही। नवपदस्थ थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी और कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
रायगढ़। कल शाम जूटमिल पुलिस शिकायत जांच के लिए छातामुड़ा पहुंची थी, जहां एक युवक ने शराब के नशे में गवाहों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने की कोशिश की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लेकर थाने लाये और घटना थाना प्रभारी के संज्ञान में लाए। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव ने स्पष्ट किया कि इस तरह की किसी भी अव्यवस्था या हिंसात्मक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का निर्देश दिए जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के मुताबिक, वार्ड क्रमांक 41, छातामुड़ा निवासी राधेश्याम सारथी के खिलाफ एक शिकायत पत्र पुलिस कार्यालय को प्राप्त हुआ था, जिसे जांच के लिए जूटमिल थाना भेजा गया। थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत को मामले की जांच सौंपी।
बुधवार को उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत और पुलिस टीम शिकायत की जांच के लिए छातामुड़ा पहुंची। पुलिस जब गवाहों से पूछताछ कर रही थी, तभी राधेश्याम सारथी नशे की हालत में वहां पहुंचा और गवाहों को धमकाने लगा। उसने बसंत सारथी और उसकी पत्नी को गाली-गलौज कर मारपीट करने की कोशिश की।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राधेश्याम सारथी (27), पिता मुनीराम सारथी, निवासी छातामुड़ा को हिरासत में लिया और जूटमिल थाना लाया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 170/126, 135(3) BNSS के तहत मामला दर्ज कर उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गवाहों और स्थानीय लोगों में संतोष देखा गया।