छत्तीसगढ़

गिरफ्तारी : नाबालिक से छेड़खानी मामले का आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 23-Jun-2024 8:27:26 pm

गिरफ्तारी : नाबालिक से छेड़खानी मामले का आरोपी गिरफ्तार

  • चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी को पोक्सो और शीलभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, आरोपी गया जेल

रायगढ़। महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चक्रधरनगर पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी मामले में आरोपी सोनेश टोप्पो (वनपाल) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पीड़ित बालिका अपने परिजनों के साथ थाने आकर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोनेश टोप्पो का घर आना जाना है। बालिका बताई कि सोनेश आए दिन घरवालों की गैर मौजूदगी में उसे गलत नीयत से छूता था जिससे वह असहज महसूस कर सोनेश को मना करती थी। इसी तरह सोनेश 21 जून के शाम बालिका को घर में अकेली देखकर उसे गंदी नियत से स्पर्श किया, पकड़ा जिससे बालिका घबरा गई और अपने माता-पिता को सोनेश की हरकतें बताई, घर में सलाह मशविरा कर बालिका परिजनों के साथ थाना आई और थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को घटना की संपूर्ण जानकारी लिखित में दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया और आरोपी के विरूद्ध अप.क्र  310/2024 धारा 354, 354(क) आईपीसी 8,12 पोक्सो एक्ट  का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देकर आरोपी सोनेश टोप्पो पिता युबनुश टोप्पो 38 साल ग्राम सराईटोला थाना दुलदुला जिला जशपुर हाल मुकाम फॉरेस्ट कॉलोनी रायगढ़ को हिरासत में लिये जिसे आज न्यायिक रिमांड पर कोर्ट पेश कर जेल दाखिल किया गया है।

 

टिहली पहाड़ जंगल में मिले अज्ञात महिला शव मामले में घरघोड़ा पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
Posted Date : 23-Jun-2024 8:27:09 pm

टिहली पहाड़ जंगल में मिले अज्ञात महिला शव मामले में घरघोड़ा पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

  • पुलिस ने शव शिनाख्त कर आरोपी के खिलाफ जुटाए सबूत 
  • हत्या के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम सहसपुर टिहली पहाड जंगल में मिली अज्ञात महिला की लाश मामले में महिला की शिनाख्तगी कर आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.03.2024 को ग्राम सहसपुर कमतरा के गौलोचन राठिया (उम्र 50 वर्ष) द्वारा ग्राम सहसपुर टिहली पहाड जंगल में एक अज्ञात महिला उम्र करीबन 35-40 वर्ष का शव पड़े होने की सूचना देकर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया थाना घरघोडा में मर्ग क्र. 37/2024 धारा 174 द.प्र.सं. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव का पी.एम. कराया गया तथा अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा था। 
जांच दौरान दिनांक 08.06.2024 को अज्ञात मृतिका की पहचान उर्मिला मिंज पति स्व. एडमोन मिंज उम्र 35 वर्ष सा. सकरलिया पारा बोंकी ग्राम पंचायत कटाईपाली ”डी” चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ (छ.ग.) के रूप में हुआ। मृतिका के परिजनों ने बताया कि उर्मिला मिंज (मृतिका) को 10-12 वर्ष से अकलसाय केरकेट्टा निवासी ग्राम बरपाली, चौकी रैरूमा खुर्द पत्नी बनाकर रखा था जिसके साथ उर्मिला को अंतिम बार देखे थे और अकलसाय केरकेट्टा पर घटना कारित करने की शंका जाहिर किये। घरघोड़ा पुलिस द्वारा शार्ट पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें मृतिका के सिर में चोंट लगने से मृत्यु होना लेख किया गया है। मर्ग जांच पर अकलसाय केरकेट्टा के विरूद्ध दिनांक 23.06.2024 को अपराध क्र. 192/2024 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। संदेही अकलसाय केरकेट्टा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि करीब डेढ साल से उर्मिला इसके साथ नहीं रह रही थी जिसे साथ रहने के लिये मना रहा था। इसी बीच दिनांक 16.03.2024 के दोपहर उर्मिला को मिला और साथ रहने बोला नहीं मामने पर ग्राम सहसपुर टिहली पहाड जंगल में ठोस पत्थर से सिर में मार कर हत्या करना स्वीकार किया। घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपी को साथ लेकर घटनास्थल का पुर्नचित्रण विडियोग्रॉफी कराया गया। आरोपी के निशानदेही व पेश करने पर घटना स्थल से मृतिका का गमछा व घटना में प्रयुक्त एक पत्थर तथा आरोपी के सकुनत से बिना नंबर एक हीरो पैशन प्रो मोटर सायकल व घटना समय पहने हुये कपडों को जप्त कर आरोपी अकलसाय केरकेट्टा पिता रूपन केरकेट्टा उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बरपाली धौराभांठा, चौकी रैरूमा खुर्द थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ को आज हज्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन व एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर अंधे कत्ल का खुलासा में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी एवं उनके स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

 

पीएम जनमन योजना से दो बिरहोर परिवारों का पक्का घर तैयार, गृह प्रवेश में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल हुए शामिल, जिला प्रशासन के अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे
Posted Date : 23-Jun-2024 8:26:40 pm

पीएम जनमन योजना से दो बिरहोर परिवारों का पक्का घर तैयार, गृह प्रवेश में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल हुए शामिल, जिला प्रशासन के अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे

रायगढ़।  खुद का पक्का मकान होना हर किसी का सपना होता है और जब वह सपना पूरा होता है तो उसकी खुशियां ही अलग होती हैं। ऐसा ही सपना रायगढ़ में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के दो बिरहोर परिवारों का आज पूरा हुआ। पीएम जनमन योजना से लैलूंगा के कुर्रा गांव में गुरबारी बिरहोर और रतिराम बिरहोर को आज उनके पक्के मकान की सौगात मिली। घर का निर्माण पूर्ण होने के बाद पूरे विधि-विधान से गृह प्रवेश की रस्म पूरी हुई। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल आज उनकी खुशी में शामिल होने सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, एडीएम संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम लैलूंगा अक्षा गुप्ता, सीईओ जनपद पी.एस.मरकाम सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे, बल्कि गृह प्रवेश की पूजा में हितग्राही परिवारों के साथ सम्मिलित हुए।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने हितग्राहियों को उनके नए घर की बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपके पक्के घर का सपना पूरा हुआ जिसकी हम सभी को बेहद खुशी है। उन्होंने बताया कि सरकार पीएम जनमन योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के सभी लोगों को दूसरी सभी प्रकार की जनहितैषी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें पक्के आवास के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यरत है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के साथ-साथ शासन से अन्योदय राशन कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, आयुमान कार्ड योजना का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है।
विकास खण्ड मुख्यालय लैलूंगा के ग्राम पंचायत कुर्रा में विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर समुदाय की गुरबारी बिरहोर रहती हैं। उनके पति दिलसाय का बीते तीन वर्ष पहले निधन हो गया था। खेती-बाड़ी, रोजी-मजदूरी के साथ प्लास्टिक रस्सी से गेरवा बनाकर जीवन-यापन करते हुए वह गांव में अकेली अपने एक कच्चे मकान में रह रही थी। जो बरसात में हर समय परेशानी खड़ी करता था। बारिश के दिनों में उन्हें जहरीले जीव-जन्तुओं का डर बना रहता था। लेकिन जब गुरबारी को पीएम जनमन आवास योजना के अंतर्गत उन्हें पक्का घर स्वीकृत हुआ, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। योजना की किश्तों की राशि से अब अपना पक्का मकान तैयार हो गया है। इसी प्रकार रतिराम बिरहोर के नाम से आवास स्वीकृत हुआ। इनके परिवार में पत्नी के साथ 02 पुत्र एवं पुत्री कुल 06 लोग रहते है। आवास स्वीकृति पूर्व इनका आवास घासफुस, झुग्गी झोपड़ी, कच्चा मकान था। खेती बाड़ी, रोजी-मजदूरी से वे जीवन-यापन करते हैं।
अपने सपनों का आशियाना पाकर हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिले हुए हैं। ये उनका अपना पहला पक्का मकान है। उनके इस सपने को पूरा करने में शासन की योजना ने महती भूमिका निभाई है। जिसके लिए हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया है। पक्के घर में रहने से जहां उन्हें बारिश के दिनों में परेशान नहीं होना पड़ेगा तो वहीं अन्य समस्याओं से भी उन्हें अब राहत मिल गई है। आज गृह प्रवेश में कलेक्टर गोयल सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के आने से खुशी दुगुनी हो गई। गौरतलब है कि पीएम जनमन आवास योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की राशि दी जाती है।

 

रायगढ़ क्लब पर जिला प्रशासन का ही आधिपत्य, अनिल अग्रवाल की पिटिशन सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
Posted Date : 23-Jun-2024 8:26:23 pm

रायगढ़ क्लब पर जिला प्रशासन का ही आधिपत्य, अनिल अग्रवाल की पिटिशन सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

  • 12 जून को आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला
  • शासकीय भूमि पर निर्मित रायगढ़ क्लब, जिला प्रशासन के अधीन खेल सुविधाओं के लिए संचालित

रायगढ़।   रायगढ़ शहर में स्थित रायगढ़ क्लब में अनाधिकृत आधिपत्य हेतु अनिल अग्रवाल द्वारा दायर सिविल अपील को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में 12 जून 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य के स्टेंडिग काउंसिल विनायक शर्मा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में प्रशासन के पक्ष में पैरवी की गयी, अंतत: अनिल अग्रवाल द्वारा दायर सिविल अपील को खारिज कर दिया गया।
ईई पीडब्लूडी रायगढ़ संभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ क्लब शासकीय भूमि में निर्मित एवं प्रशासन के अधीन वर्ष 1926 से स्थानीय अपंजीकृत सहकारी समीति द्वारा संचालित किया जा रहा था। रायगढ़ क्लब के भवन का संधारण जिला प्रशासन/लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता रहा है। वर्ष 2011 में क्लब परिसर में असामाजिक गतिविधियां होने के कारण तत्कालीन कलेक्टर द्वारा 01 दिसंबर 2011 को आदेश जारी कर लोक निर्माण विभाग को भवन आधिपत्य में लेने हेतु निर्देशित किया गया, निर्देश के परिपालन में भवन का आधिपत्य लोक निर्माण विभाग द्वारा लिया गया।  
कलेक्टर जिला रायगढ़ के 01 दिसंबर 2011 के आदेश के विरूद्ध अनिल अग्रवाल ने हाई कोर्ट बिलासपुर में 26 अप्रैल 2012 को रिट पिटीशन दायर किया। जिसे माननीय हाई कोर्ट ने 01 नवंबर 2012 को खारिज कर दिया था। अनिल अग्रवाल द्वारा 23 नवंबर 2012 को हाई कोर्ट के डबल बेंच में रिट दायर किया गया। जिसे डबल बेंच द्वारा 11 सितंबर 2014 को खारिज कर दिया था। जिसके पश्चात सुप्रीम कोर्ट में अनिल अग्रवाल द्वारा 12 दिसम्बर 2014 को सिविल अपील दायर किया गया, जिसमें राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा तथ्यात्मक पक्ष एवं अभिलेख प्रस्तुत किया गया था। जिसके आधार पर वर्तमान कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में 12 जून 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य के स्टेंडिग काउंसिल विनायक शर्मा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में प्रशासन के पक्ष में पैरवी की गयी। अंतत: अनिल अग्रवाल द्वारा दायर सिविल अपील को खारिज कर दिया गया।
वर्तमान में रायगढ़ क्लब को जिला प्रशासन रायगढ़ खेल परिसर के रूप में संचालित किया जा रहा जिससे शहर के युवाओं एवं अन्य नागरिकों को विभिन्न प्रकार के खेलों की सुविधा प्राप्त हो रही है।

 

टीईटी एवं पीपीटी की परीक्षा संपन्न
Posted Date : 23-Jun-2024 8:26:03 pm

टीईटी एवं पीपीटी की परीक्षा संपन्न

रायगढ़। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 23 जून को दो पाली में प्रात: 9 से दोपहर 12.15 बजे तक पीपीटी, सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक टीईटी (कक्षा 01 से 05 अध्यापन करने वाले) एवं दोपहर 2.00 से शाम 4.45 तक टीईटी (कक्षा 06 से 08 तक अध्यापन करने वाले) के लिये पात्रता एवं भर्ती परीक्षा आयोजित की गई।
रायगढ़ जिले में सुबह की पाली में 07 परीक्षा केंद्र पीपीटी तथा 34 परीक्षा केंद्र टीईटी एवं शाम की पाली में 50 परीक्षा केंद्र टीईटी के लिये बनाये गये थे। उपरोक्त परीक्षाओं में जिले में सुबह की पाली के पीपीटी हेतु निर्धारित 07 परीक्षा केंद्रों में कुल 1872 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 826 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1046 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा सुबह की पाली में टीईटी हेतु निर्धारित 34 परीक्षा केंद्रों में 9861 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 6238 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 3623 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, इसी तरह शाम की पाली में टीईटी हेतु निर्धारित 50 परीक्षा केंद्रों में कुल 15254 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 9991 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 5263 प्रशिक्षार्थी अनुपस्थित रहे, परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर रायगढ़ द्वारा महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल एपीसीए समग्र शिक्षा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था। साथ ही दोनो पालियों में सभी केंद्रों में सतत निगरानी के लिये समीर बड़ा डिप्टी कलेक्टर रायगढ़,  लोमस मिरी तहसीलदार रायगढ़, नेहा उपाध्याय तहसीलदार पुसौर, नरेंद्र कुमार चौधरी जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा एवं शैलेन्द्र कुमार कर्ण प्राचार्य शा.उ.मा.वि.रायकेरा के नेतृत्व में गठित 03 सदस्यीय उडऩदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया।

 

नए कानूनी प्रावधानों पर नगर निगम ऑडिटोरियम में वृहत कार्यशाला 24 जून को
Posted Date : 23-Jun-2024 8:25:48 pm

नए कानूनी प्रावधानों पर नगर निगम ऑडिटोरियम में वृहत कार्यशाला 24 जून को

  • विशेषज्ञ देंगे जानकारी, आमजन भी हो सकते हैं शामिल

रायगढ़।  01 जुलाई से लागू होने जा रहे नवीन कानून संहिताओं के संबंध में 24 जून सोमवार को दोपहर 3 बजे से नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट, रायगढ़ में भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में न्यायिक सेवा, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ मीडिया प्रतिनिधि और आमजन भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी से इस कार्यशाला में उपस्थित होने और विधिक जागरूकता एवं नवीन कानूनों के प्रचार प्रसार कार्य में सहयोग की अपील की है।