छत्तीसगढ़

1 से 30 अप्रैल तक स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन
Posted Date : 02-Apr-2024 3:08:31 am

1 से 30 अप्रैल तक स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन

रायगढ़।  छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार 1 से 30 अप्रैल तक शाला संचालन के लिए समय निर्धारित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पाली में संचालित समस्त शालाएं प्रात: 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगी। इसी तरह दो पालियों में संचालित समस्त शालाएं जिनमें प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला की कक्षाएं-प्रात: 7.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं हाई एवं हायर सेकेण्डरी शाला की कक्षाएं प्रात: 11.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक संचालित होगी।    

 

सीएमएचओ ने वृद्धाश्रम एवं जतन केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
Posted Date : 02-Apr-2024 3:08:14 am

सीएमएचओ ने वृद्धाश्रम एवं जतन केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी.के.चंद्रवंशी ने बोईरदादर वृद्धाश्रम एवं जतन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम में 65 मरीज व असीम छाया वृद्वाश्रम में 12 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने 77 मरीजों का रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र परीक्षण, समस्त शारीरिक परीक्षण की जाँच कर उन्हें खान-पान व स्वच्छता के बारे में सलाह दी। जतन केंद्र में निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित पाये गये। जहां फिजियोथैरेपी सेंटर में 33 मरीज उपचारत थे। सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई निर्धारित डे्रस कोड में रहकर अपनी सेवा देने का निर्देश दिए। उन्होंने बढ़ती गर्मी को देखकर मरीजों के परिजनों एवं समस्त जिलेवासियों को लू से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जब भी आप घर से बाहर जाएं तो खुद को हाइड्रेटेड रखें। अपने साथ पानी का बोतल और छाता लेकर चलें, बच्चों को दिन में 2 से 3 लीटर पानी व 18 वर्ष से अधिक वालों को 5 से 6 लीटर पानी का सेवन करना चाहिये। बहुत देर तक बाहर धूप और गर्म हवा में घूमने से बचे, गर्भवती महिला, बच्चों और बुर्जुगों को धूप में बाहर न भेजें एवं दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक धूप में निकलने से बचे।  

 

डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए 12 अप्रैल से फॉर्म भर सकेंगे जिले के अनिवार्य सेवा कर्मी
Posted Date : 02-Apr-2024 3:07:44 am

डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए 12 अप्रैल से फॉर्म भर सकेंगे जिले के अनिवार्य सेवा कर्मी

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हेतु 10 सेवाओं को “अनिवार्य सेवा” के रूप में अधिसूचित किया गया है। इन 10 सेवाओं में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेल परिवहन, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, बीएसएनएल, आल इण्डिया रेडियो, दूरदर्शन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, मीडियाकर्मी जिन्हें आयोग की अनुमति से प्राधिकार पत्र जारी किये जाएंगे एवं भारतीय खाद्य निगम शामिल हैं। अनिवार्य सेवा के रूप में अधिसूचित किए जाने से इन सेवाओं के ऐसे कर्मचारी, जो अपनी शासकीय ड्यूटी के कारण मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट नहीं डाल पाते है, केवल उनके लिए डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जाती है। ऐसे सभी कर्मियों को प्रारूप 12घ पर निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन करना होता है। ऐसे में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कर्मियों को अधिसूचना दिनांक 12 अप्रैल 2024 से 17  अप्रैल 2024 करना होगा। सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए फॉर्म 12घ जमा करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2024 है। प्रारूप 12घ में आवेदन करने वाले कर्मचारी को आवेदन में अपना मोबाइल नम्बर, वोटर आईडी नंबर एवं मतदाता सूची में भाग संख्या एवं सरल क्रमांक सही-सही दर्ज करना होगा। उन्हें वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति भी साथ में संलग्न करनी होगी। निर्वाचक नामावली में कर्मचारी की अद्यतन भाग संख्या एवं सरल क्रमांक पता करने हेतु वोटर हेल्पलाइन एप्प का उपयोग किया जा सकता है जिसमे वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर इसे खोजा जा सकता है। जिला स्तर पर नोडल अधिकारीयों को फॉर्म 12घ में प्राप्त आवेदनों को इसके भाग 2 में सत्यापित करना अनिवार्य होगा।
 नियत समयावधि तक प्राप्त सभी पात्र अनुपस्थित अनिवार्य श्रेणी के मतदाताओं को जिले में पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित कर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। पोस्टल वोटिंग सेंटर जिले में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्धारित किए गए लगातार 3 दिनों तक सुबह 9 से सायं 5 बजे तक संचालित किया जाएगा। पोस्टल वोटिंग सेंटर की स्थापना की सूचना से निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाएगा ताकि वे मतदान की कार्यवाही के दौरान स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित रहकर इसका अवलोकन कर सकें। इसके साथ ही सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। प्रत्येक दिवस मतदान उपरान्त पोस्टल वोटिंग सेण्टर से प्राप्त सभी डाक मतपत्रों को ट्रेज़री स्थित स्ट्रांग रूम में रख कर मतपेटी को सील किया जाएगा।फॉर्म 12घ में आवेदन प्राप्त होने और इसके स्वीकृत होने पर मतदाताओं को पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापना की तिथि एवं स्थान सम्बन्धी सूचना प्रदान की जाएगी जिससे कि वे आकर अपना मतदान कर सकें। ऐसे सभी मतदाता मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर अपना वोट नहीं डाल सकेंगे। इसलिए इन सेवाओं के ऐसे व्यक्ति जो मतदान के दिन मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डालने में सक्षम है उन्हें इस सुविधा की पात्रता नहीं होगी और उन्हें आवेदन फॉर्म 12घ नहीं भरना होगा।

 

कलेक्टर साहू ने जिला कोषालय और स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
Posted Date : 02-Apr-2024 3:07:21 am

कलेक्टर साहू ने जिला कोषालय और स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने जिला कोषालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कलेक्टर साहू ने सभी प्रकार के अदालती एवं गैरअदालती मुद्रांको का सूक्ष्मता से परीक्षण किया। साथ ही साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम के दस्तावेजों के रखरखाव के संबंध में गाईडलाईन भी दिये। निरीक्षण के समय चन्द्रपाल सिह ठाकुर जिला कोषालय अधिकारी,  वासु जैन (आई.ए.एस) एआरओ एवं अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़, अनिकेत साहू उप जिला निर्वाचन अधिकारी, वर्षा बंसल डिप्टी कलेक्टर उपस्थित थे।

 

महिलाओं ने विविध कार्यक्रम कर मतदाताओ को जागरूक किया
Posted Date : 02-Apr-2024 3:06:57 am

महिलाओं ने विविध कार्यक्रम कर मतदाताओ को जागरूक किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू और परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ श्रीमति संजू पटेल द्वारा ग्राम पंचायत सालर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराया गया, जिसमें कलस्टर समूह की महिलाओं द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली और अपने हाथो में मेहदी से स्वीप लिखवाकर लोगो को वोट डालने के लिए उत्साहित किया। साथ ही साथ सभी महिलाओं ने सामूहिक  मतदाता शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने रैली निकालकर “हम महिलाओ ने ठाना है,  सबको वोट कराना है “
नारे के जन जन को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

 

सीजी टीईटी और बीएससी नर्सिंग  के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल
Posted Date : 02-Apr-2024 3:05:44 am

सीजी टीईटी और बीएससी नर्सिंग के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ में शासकीय और निजी कॉलेजों में वर्ष 2024-25 शैक्षणिक सत्र में स्नातक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए और छत्तीसगढ़ राज्य का टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 07 अप्रैल 2024 निर्धारित है। अभ्यर्थिंयों को ऑनलाईन आवेदन भरने के बाद 08 अप्रैल से 10 अप्रैल तक त्रुटि सुधार की सुविधा भी रहेगी।इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in और vyapamaar.cgstate.gov.in/  पर ऑनलाईन 07 अप्रैल तक भर सकते है। छत्तीसगढ़ राज्य का टीईटी परीक्षा 23 जून 2024 को निर्धारित है।
व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के संयुक्त नियंत्रक जे. सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन कोई परीक्षा शुल्क अभ्यर्थियों से नहीं लिया जाएगा। स्कूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 और संशोधन नियम 2022 के प्रावधानों के तहत की जाएगी। बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 13 जून 2024 को आयोजित होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी, काउसलिंग, आवंटन आदि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in और vyapamaar.cgstate.gov.in/  पर प्राप्त की जा सकती है।