छत्तीसगढ़

जूटमिल पुलिस की शराब रेड कार्यवाई में 11 बल्क लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार
Posted Date : 02-Apr-2024 3:11:08 am

जूटमिल पुलिस की शराब रेड कार्यवाई में 11 बल्क लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

रायगढ़। दिनांक 31/03/2024 को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अम्बेडकर नगर काशीराम चौक में शराब रेड कार्रवाई किया गया। थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली थी कि अम्बेडकर नगर काशीराम चौक में  रहने वाले केशव बंजारे उसके घर के पास पुराने कच्चे मकान में अवैध बिक्री करने भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है। पुलिस टीम को रेड कार्रवाई में आरोपित केशव बंजारे पिता सुरेश कुमार बंजारे उम्र 39 साल निवासी अम्बेडकर नगर काशीराम चौक थाना जूटमिल रायगढ़ के कब्जे से एक प्लास्टिक जरिकेन और एक प्लास्टिक बोतल में रखा 7 लीटर महुआ तथा 200- 200 एम.एल. वाली 20 पाउच महुआ शराब कुल शराब 11 बल्क लीटर कीमती करीबन 1,650 रूपये का मिला जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया है। आरोपी केशव बंजारे के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक विरेन्द्र भगत, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू शामिल थे।

 

दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग के मैच में सट्टा नोट कर रहे युवक पर कार्यवाही कर भेजा जेल
Posted Date : 02-Apr-2024 3:10:48 am

दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग के मैच में सट्टा नोट कर रहे युवक पर कार्यवाही कर भेजा जेल

  • ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर धरमजयगढ़ पुलिस की कार्यवाई
  • रेड कार्रवाई में आरोपी से 5,000 रुपए नगद और 2 मोबाइल जब्त 

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना/चौकी प्रभारी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही के लिये मुखबिर सक्रिय किये गए हैं। इसी क्रम में कल दिनांक 31/03/2024 के देर रात्रि करीब 11:00 बजे थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर को उनके मुखबिर से सूचना मिली कि अटल आवास ऊपर पारा में रहने वाला राहुल शर्मा आईपीएल के दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग के लाइव मैच पर सट्टा लगाने वालों से मोबाइल पर जुड़ कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट कर रहा है। तत्काल थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ अटल आवास ऊपर पारा जाकर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी राहुल शर्मा पिता शिव कुमार शर्मा उम्र 24 साल अटल आवास ऊपर पारा थाना धरमजयगढ़ को मौके पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट करते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक एंड्राइड रियलमी X और एक रियलमी X7 मोबाइल फोन तथा नगदी रकम रु.5,000 जप्त किया गया है। सट्टा रेड कार्रवाई में आरोपित से कुल रु.45,000 की मशरूका की जप्ती कर आरोपी के कृत्य पर थाना धरमजयगढ़ में धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक पर पेश किया गया जहां आरोपी के विरुद्ध जेल वारंट जारी होने पर पुलिस टीम आरोपी को जेल दाखिल करने रवाना हुई है। कार्रवाई में धरमजयगढ़ टी.आई. कमला पुसाम ठाकुर, आरक्षक विनय तिवारी, कमलेश्वर सिंह राठिया, ललित राठिया, विद्यानंद राठिया, बीरबल टोप्पो तथा महिला आरक्षक संगीता शामिल थी।

 

लालपुर में अवैध शराब बेचते पकड़े गए व्यक्ति को तमनार पुलिस ने कार्यवाई कर भेजा जेल
Posted Date : 02-Apr-2024 3:10:29 am

लालपुर में अवैध शराब बेचते पकड़े गए व्यक्ति को तमनार पुलिस ने कार्यवाई कर भेजा जेल

रायगढ़। दिनांक 31/03/2024 को तमनार पुलिस टीम द्वारा लालपुर (मिलूपारा) में महिला समूह की सदस्यों के साथ मिलकर गांव के फूलसिंह सिदार पिता मालिक राम सिदार उम्र 42 वर्ष सा. लालपुर (मिलूपारा) थाना तमनार जिला रायगढ़ के घर शराब रेड कार्रवाई किया गया। अपराध, शिकायत जांच में मिलूपारा रवाना हुई तमनार पुलिस की टीम को महिला समूह की सदस्यों ने सूचना दिया कि फूलसिंह सिदार उसके घर के पीछे अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करता है। संदेही के घर शराब रेड कार्रवाई में 07 लीटर महुआ शराब एवं शराब बिक्री रकम 100 रूपये बरामद हुआ जिसकी जप्ती की गई है। आरोपी के विरूद्ध थाना तमनार में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।  थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांव के नेतृत्व में शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, संताेष कुर्रे एवं हमराह स्टाफ शामिल थे।

 

ग्राम सेमरा में 6  लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुसौर पुलिस की शराब रेड कार्यवाई
Posted Date : 02-Apr-2024 3:10:14 am

ग्राम सेमरा में 6 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुसौर पुलिस की शराब रेड कार्यवाई

रायगढ़। अवैध शराब पर कार्रवाई के क्रम में आज दिनांक 01/04/2024 को पुसौर पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम सेमरा के फुल साय चौहान को गांव के सार्वजनिक मंच के पास अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने के लिये रखे 2-2 लीटर वाले प्लास्टिक बोतल में रखा हुआ 06 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है। आरोपी फुलसाय चौहान पिता मनैजर चौहान उम्र 50 साल साकिन सेमरा थाना पुसौर जिला रायगढ़ के विरूद्ध थाना पुसौर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे के हमराह शराब रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल और आरक्षक ओशनिक विश्वाल शामिल थे।

 

सी-विजिल एप से कर सकेंगे आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत
Posted Date : 02-Apr-2024 3:09:57 am

सी-विजिल एप से कर सकेंगे आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

  • शिकायत पर 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई

रायगढ़।  स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने में नागरिकों की भागीदारी और जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा निर्वाचन-2024 में भी सी-विजिल C-Vigil  मोबाइल एप लेकर आया है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की गतिविधियों या घटनाओं की शिकायत चंद मिनटों में दर्ज करा सकता है। जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त होने पर समय-सीमा में कार्रवाई की जाएगी। सी-विजिल मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त होने पर उडनदस्ता (एफ.एस.टी.) तुरंत मौके पर पहुँच कर जरूरी कार्रवाई करेगा।
इस एप के माध्यम से आने वाली हर शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इसमें शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल ऐप पर कर सकते हैं। इसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। 100 मिनट में शिकायत पर एक्शन होगा। ऐप पर फोटो अपलोड करना होगा। शिकायतकर्ता को यह भी लिखने की जरूरत नहीं होगी कि वह कहां है। यानी इस ऐप के जरिए मतदाता भी निगरानी कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो के साथ यदि कहीं कोई गड़बड़ी हो रही हो उस स्थान की लोकेशन भी भेज सकते हैं और लिखकर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं।
ऐसे काम करता है यह ऐप
यह एप एंड्रॉयड और आईओएस, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से और एपल यूजर एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल करने पर कैमरा, लोकेशन और ऑडियो और फाइल्स एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है। इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है जहां आप हिन्दी या अंग्रेजी भाषा का चयन कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा, जिस पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपने नाम, पता, राज्य, जिला, लोकसभा क्षेत्र और पिन कोड की जानकारी देनी होगी। ये जानकारियां देने के बाद आपको वेरिफाई पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एप का होम पेज खुल जाएगा, जहां आपको फोटो, वीडियो और ऑडियो के विकल्प मिलेंगे। आप जिस भी माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, वह विकल्प चुन कर आयोग को आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन की जानकारी पहुंचा सकते हैं।

 

लोकसभा निर्वाचन-2024 : विधान सभावार मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 2 से 6 अप्रैल तक
Posted Date : 02-Apr-2024 3:09:37 am

लोकसभा निर्वाचन-2024 : विधान सभावार मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 2 से 6 अप्रैल तक

  • प्रात:11 बजे से सायं 5 बजे तक प्रशिक्षण होगा आयोजित

रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण रायगढ़ विकासखंड में दिनांक 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक तथा अन्य सभी विकासखंड में दिनांक 2 से 6 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 15- लैलूँगा अन्तर्गत दिनांक 2 से 5 अप्रैल तक प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल लैलंूगा एवं शास बालक उ.मा.वि.तमनार में विकासखंडवार होगी। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में 3 से 6 अप्रैल तक केन्द्रीय विद्यालय रायगढ़ में प्रात: 11 बजे  से सायं 5 बजे तक तथा शा.उ.मा.विद्यालय औरदा में 2 से 5 अप्रैल तक प्रात: 11 बजे  से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया अन्तर्गत 2 से 5 अप्रैल तक शास.एम.जी.कॉलेज खरसिया में प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में 2 से 5 अप्रैल तक प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल धरमजयगढ़ एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल घरघोड़ा में विकासखंडवार प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स को प्रशिक्षण कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से अपेक्षा की है कि वह डायरी, पेन सहित समय से उपस्थित होंगें और पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कोई जिज्ञासा होने पर प्रश्न अवश्य करें और ईवीएम वीवीपैट का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग अवश्य करें।