छत्तीसगढ़

सफाई में बाधक नाली के ऊपर कब्ज़ा को हटाएं: एसडीएम वासु जैन
Posted Date : 03-Apr-2024 4:13:33 am

सफाई में बाधक नाली के ऊपर कब्ज़ा को हटाएं: एसडीएम वासु जैन

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  आईएएस वासु जैन एसडीएम सारंगढ़ ने नगरपालिका परिषद के अधीन सारंगढ़ शहर के सफाई व्यवस्था का सुबह जायजा लिया। उन्होंने वार्ड 08, 13 और 15 के सड़कों और नालियों का अवलोकन किया। साथ ही सभी स्थानों पर सफाईकर्मियों से नालियों को साफ कराया। एसडीएम जैन ने कई नाली में कचरा फंस जाने और उस पर कब्जा होने से सफाई नहीं होने के कारण को देखते हुए सीएमओ को नालियों के ऊपर किए गए कब्ज़ा को हटाने के निर्देश दिए।इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडेय, सफाई दारोगा मोहन मरावी, पीआईयू आकाश पांडेय, आलोक मिश्रा उपस्थित थे।

 

हाईकोर्ट से बीएड अभ्यर्थियों को लगा तगड़ा झटका, प्राथमिक शिक्षकों के लिए डीएड पास अभ्यर्थी मान्य
Posted Date : 03-Apr-2024 4:13:20 am

हाईकोर्ट से बीएड अभ्यर्थियों को लगा तगड़ा झटका, प्राथमिक शिक्षकों के लिए डीएड पास अभ्यर्थी मान्य

बिलासपुर-रायपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए बीएड उत्तीर्ण सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि प्राथमिक शिक्षकों के लिए केवल डीएड पास अभ्यर्थी ही मान्य होंगे। कोर्ट ने ये भी निर्देश दिया है कि वैसे सहायक शिक्षक, जिनकी ज्वाइनिंग हो चुकी है, उनकी नियुक्ति  निरस्त करते हुए 6 सप्ताह में केवल डीएलएड पास अभ्यर्थियों कोर्ट ने डीएलएड अभ्यर्थियों को शामिल कर पुनरीक्षित चयन सूची बनाने के निर्देश दिए हैं द्यन्यायालय ने प्राथमिक शिक्षकों के लिए डीएलएड को ही मान्य करते हुए, बीएड को अमान्य किया हैं द्य राज्य शासन ने दिनांक 4 मई 2023 को सहायक शिक्षकों की भर्ती विज्ञापन जारी किया था द्य जिसके तहत डीएलएड के साथ बीएड योग्यताधारी को भी सहायक शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन का योग्य माना था। डीएलएड उत्तीर्ण शिक्षकों ने सेवा भर्ती नियम और विज्ञापन को इस आधार पर चुनौती दी कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार प्राथमिक शिक्षकों के लिए बीएड अमान्य हैं द्यसहायक शिक्षकों के लिए सिर्फ डीएलड ही मान्य हैं द्य सुनवाई पाश्चात्य उच्च न्यायालय ने बीएड  अभ्यर्थी की काउंसिलिंग पर पर रोक लगा दी द्य जिसे अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी द्य जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के निर्णय पर रोक लगाते हुए बीएड शिक्षकों को भी अंतरिम रूप से नियुक्ति देने का निर्देश दिया, लेकिन उनकी नियुक्ति को हाईकोर्ट में लंबित प्रकरण के अंतिम निर्णय के अधीन रखा था। दिनांक 29 फरवरी 2024 को प्रकरण में अंतिम सुनवाई हुई, जिसके बाद हाईकोर्ट ने प्रकरण निर्णय के लिए सुरक्षित कर लिया द्य आज 2 अप्रैल 2024 को निर्णय सुनाया गया, जिसमें बीएड  योग्यताधारी को अपात्र मानते हुए उनकी नियुक्ति निरस्त कर  दी गयी है। साथ ही 6 हफ्ते में डीएल योग्यताधारी की पुनरीक्षित चयन सूची बनाने का निर्देश दिया। याचिकाकर्ता की और से अधिवक्ता मिनाक्षी अरोरा,  अनुराग दयाल, अजय श्रीवास्तव, इशान वर्मा ने पक्ष रखा। 

 

मुठभेड़ में मारे गए आधा दर्जन नक्सली
Posted Date : 03-Apr-2024 4:13:01 am

मुठभेड़ में मारे गए आधा दर्जन नक्सली

बीजापुर-रायपुर। जिले में सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में कई घातक और स्वचलित हथियार के साथ ही दैनिक उपयोगी वस्तुएं मिली हैं। 
दरअसल सोमवार रात बीजापुर जिले के गंगालूर थाना इलाके में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। जहां सर्चिंग के दौरान आज सुबह लगभग 6 बजे ग्राम लेंड्रा के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। घंटो तक चले मुठभेंड़ के बाद नक्सली उल्टे पांव भाग निकले। जिसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने सर्चिंग की तो चार माओवादियों की मौत हो चुकी थी। जिनके पास से आटोमेटिक हथियार 1 एसएमजी, बीजीएल लॉन्चर सहित बड़ी मात्रा में हथियार व गोला बारूद के साथ दैनिक उपयोगी सामान बरामत कर जब्त किया। मुठभेड में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना जवानों ने जताई है। जिसके बाद अभी भी जवानों की ओर से जंगल में सर्चिंग अभियान जारी है।

 

साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने शहर में दो युवकों को दिल्ली-चेन्नई क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते किया गिरफ्तार
Posted Date : 02-Apr-2024 3:12:01 am

साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने शहर में दो युवकों को दिल्ली-चेन्नई क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते किया गिरफ्तार

  • आरोपियों से 35,000 रुपए नगद, 1 आईफोन और 1 मोबाइल सहित 2 लाख की मशरूका जब्त
  • रायगढ़ शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही जारी

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही जारी है। कल शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लिखते साइबर सेल और कोतवाली पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को पकड़ा गया था। इसी क्रम में कल रविवार 31 मार्च की रात्रि नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला एवं डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर साइबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ढिमरापुर चौक पर आरोपी गौरव देवांगन पिता हेमन्त देवांगन उम्र 30 वर्ष  साकिन पैलेस रोड गद्दी चौक थाना कोतवाली रायगढ़ को दिल्ली और चेन्नई के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा गया है। आरोपी गौरव देवांगन से रु.15,000 नगद एवं वनप्लस मोबाइल कीमत करीब 42,000 रुपए तथा जिंदल रोड ढिमरापुर चौक के पास आरोपी अजहर मोहम्मद पिता हुसैन मोहम्मद उम्र 26 वर्ष साकिन इंदिरानगर गंगाराम तालाब के पास थाना कोतवाली रायगढ़ को क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा मोबाइल पर नोट करते पकड़ा गया है जिसके पास से नगद रकम रु.20,000 और एक आईफोन 13 प्रो मैक्स कीमती करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का जप्त किया गया है। आरोपियों के मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप पर क्रिकेट सट्टा खिलाने का लिंक मिला है। आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। दोनों कार्रवाई में पुलिस ने सट्टा में लगे रकम समेत कुल 2 लाख 07 हजार रूपये की मशरूका की जप्ती की गई है। 
सीएसपी आकाश शुक्ला एवं डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा रेड की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, जगदीश नायक, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक नवीन शुक्ला, प्रशांत पंडा, विकास प्रधान, सुरेश सिदार, महिला आरक्षक मेनका चौहान शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) गौरव देवांगन पिता हेमन्त देवांगन उम्र 30 वर्ष  साकिन पैलेस रोड गद्दी चौक थाना कोतवाली रायगढ़
(2) अजहर मोहम्मद पिता हुसैन मोहम्मद उम्र 26 वर्ष साकिन इंदिरानगर गंगाराम तालाब के पास थाना कोतवाली रायगढ़
जप्त मशरूका- नकद 35,000 रूपये, 02 मोबाइल (आईफोन+वन प्लस)। 

 

अस्पताल से चोरी इनर्वटर, बैटरी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, घरघोड़ा पुलिस ने भेजा रिमांड पर
Posted Date : 02-Apr-2024 3:11:39 am

अस्पताल से चोरी इनर्वटर, बैटरी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, घरघोड़ा पुलिस ने भेजा रिमांड पर

रायगढ़। दिनांक 01/04/2024 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम बहिरकेला में नव-निर्मित अस्पताल से इनर्वटर, बैटरी, स्टार्टर की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है। कल रात थाना घरघोड़ा में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार प्रेमलाल पटेल (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम घरघोडी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23-24 मार्च के मध्य ग्राम बहिरकेला में नव-निर्मित अस्पताल से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनर्वटर, बैटरी एवं स्टार्टर कीमती 27,000 रूपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 149/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी एवं स्टाफ द्वारा ग्राम बहिरकेला के प्रमुख व्यक्तियों,  रिपोर्टकर्ता ठेकेदार तथा उसके कर्मचारियों से पूछताछ कर जांच किया गया। चोरी गांव के मनोहर उर्फ भुरू राठिया एवं लोकनाथ उर्फ लोखी राठिया के शामिल होने की जानकारी मिली, तत्काल दोनों की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने बताया कि 23 मार्च के रात दोनो गांव बहिरकेला के नवनिर्मित अस्पताल के दरवाजा को खोलकर अंदर घुसे और वहां लगे इनर्वटर, बैटरी एवं स्टार्टर को चोरी कर अपने साथ ले गये और आपस में सामान को बाट लिये जिसमें मनोहर राठिया ने बैटरी को बटवारा में लिया और लोकनाथ राठिया अपने पास इनर्वटर तथा स्टार्टर को रखा। आरोपी- 1. मनोहर उर्फ भुरू राठिया पिता राम प्रसाद राठिया उम्र 27 वर्ष साकिन बहिरकेला, थाना घरघोडा 2. लोकनाथ उर्फ लोखी राठिया पिता कवल सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन जुनाडीह (बहिरकेला), थाना घरघोडा जिला रायगढ़ के मेमोरंडम पर एक नग बैटरी, एक नग इनर्वटर एवं एक नग स्टार्टर कुल कीमती 27,000 रूपये को जप्त कर बजाप्ता शुमार किया गया। दोनों आरोपियों के होने पर प्रकरण में धारा 34 भादवि विस्तारित कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक  पारसमणि बेहरा, आरक्षक हरिश पटेल, किशोर राठौर, राजेश राठौर की विशेष भूमिका रही है।

 

झगड़े के बीच महिला ने अपने चार माह के शिशु को जमीन में पटका, घटना में शिशु की मौत
Posted Date : 02-Apr-2024 3:11:23 am

झगड़े के बीच महिला ने अपने चार माह के शिशु को जमीन में पटका, घटना में शिशु की मौत

  • लैलूंगा पुलिस ने शिशु की हत्या के अपराध में दो महिला को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़। लैलूंगा पुलिस ने 4 माह के शिशु की हत्या के अपराध में शिशु की निर्दयी मां और आरोपिया की सगी बड़ी बहन को गिरफ्तार किया गया है। अपराध को छिपाने घरवालों ने शिशु के उसकी मां के हाथ से गिर जाने से सिर में आई चोट की झूठी और मनगढ़ंत रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। पीएम रिपोर्ट में शिशु के सिर पर आई चोट किसी भारी ठोस वस्तु से प्रहार करने या टकराने की वजह से हिंसात्मक व्यवहार लेख किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े द्वारा सूक्ष्मता से जांच किया गया। जांच दौरान पीएमकर्ता महिला चिकित्सक की पृथक से राय ली गई। पीएमकर्ता ने चोट को साधारण गिरने से आई चोट का होना नहीं बताई। थाना प्रभारी द्वारा मृतक की मां और घरवालों से कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसमें घटना का खुलासा हुआ।
घटना को लेकर शिशु की दादी समारी पैकरा पति कमल सिंह पर उम्र 50 साल निवासी सराईमुडा थाना लैलूंगा द्वारा 16 जनवरी को थाना लैलूंगा में शिशु की मौत के संबंध में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराई कि शिशु की मां पूजा पैंकरा सुबह रोड के ढलान पर बच्चे को धूप दिखा रही थी। उसी समय पूजा को अचानक चक्कर आने से दोनों मां बेटा ढलान पर से गिर गये जिससे शिशु आयुष (04 माह) को चोट आयी, जिसे एंबुलेंस से शासकीय अस्पताल लैलूंगा में भर्ती किए जहां इलाज दौरान शिशु की मृत्यु हो गई है जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच में पीएम रिपोर्ट प्राप्त कर मामला संदिग्ध पाए जाने से थाना प्रभारी राजेश जांगडे द्वारा मृतक के वारिसानों से कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसमें यह बात सामने निकलकर आई कि 16 जनवरी के सुबह मृतक की मां पूजा पैंकरा से उसकी बड़ी बहन संतोषी पैंकरा मोबाइल मांग रही थी, मोबाइल नहीं देने पर दोनों में झगड़ा विवाद हुआ। इसी झगड़ा विवाद के बीच गुस्से में आकर पूजा पैंकरा अपने चार महीने के शिशु आयुष को जमीन में पटक दी जिससे सिर में आई गंभीर चोट से शिशु की मृत्यु हो गया। लैलूंगा पुलिस द्वारा मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जप्ती कर आरोपिया पूजा पैकरा पति अरविंद पैकरा (उम्र 21 साल) तथा आरोपिया संतोषी पैकरा पिता कमल सिंह पर (उम्र 32 साल) निवासी सराईमुडा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर हत्या के इस गंभीर का पटाक्षेप में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा एवं हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।