छत्तीसगढ़

कलेक्टर, एसपी निकले फील्ड पर, रेंगालपाली चेक पोस्ट के औचक निरीक्षण में पहुंचे, वाहनों की जांच का किया मुआयना
Posted Date : 03-Apr-2024 4:15:13 am

कलेक्टर, एसपी निकले फील्ड पर, रेंगालपाली चेक पोस्ट के औचक निरीक्षण में पहुंचे, वाहनों की जांच का किया मुआयना

चेक पोस्ट पर तैनात टीम से कहा अलर्ट रहकर करें जांच
रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल व पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल आज फील्ड पर निकले। वे रेंगालपाली चेक पोस्ट के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। यहां उन्होंने गुजरने वाले वाहनों की हो रही जांच का मुआयना किया। उन्होंने चेक पोस्ट में तैनात टीम से गाडिय़ों की जांच के संबंध में जानकारी ली और जांच रजिस्टर का अवलोकन किया। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव व अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय इस दौरान साथ रहे।
कलेक्टर गोयल व पुलिस अधीक्षक पटेल ने इस दौरान गुजर रहे गाडिय़ों को रुकवा कर जांच भी करवाई। कलेक्टर गोयल ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से अवैध धनराशि व अन्य वस्तुओं का परिवहन के रोकथाम के लिए ऐसे सभी वाहनों की सघन जांच होनी चाहिए। जिस गाड़ी को जांच कर रहे हैं उसकी पूरी जानकारी दर्ज की जाए। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने टीम को पूरी तरह से अलर्ट रहकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

 

8 जिलों के आवेदकों से तारमिस्त्री परीक्षा के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 03-Apr-2024 4:14:52 am

8 जिलों के आवेदकों से तारमिस्त्री परीक्षा के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  विद्युत निरीक्षकालय के अंतर्गत संभागीय अनुज्ञापन समिति (विद्युत) रायगढ़ के द्वारा तारमिस्त्री परीक्षा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 2024 के माह-जुलाई में आयोजित की जाएगी। समस्त संबंधित जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायगढ़, जशपुर, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के आवेदनकर्ता का योग्यता आठवी उत्तीर्ण और किसी भी नियोक्ता जिसके पास फैक्ट्री लाइसेंस हो, उनके अधीन दो वर्ष का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। आवेदनकर्ता इस परीक्षा हेतु कार्यालयीन अवधि में से निर्धारित आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र कार्यालय कार्यपालन अभियंता (वि.सु.) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, छ.ग. शासन रायगढ़ संभाग रायगढ़ दुर्गा चौक उत्तर चक्रधरनगर रायगढ़ (छ.ग.) पिनकोड 496001 में डाक द्वारा या सीधे 30 अप्रैल 2024 तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उक्त कार्यालय या मोबाइल नंबर 9424193036, 9977165344 से संपर्क किया जा सकता है।

 

पेयजल समस्या के निराकरण हेतु टोल फ्री सहित सहायक दूरभाष नंबर जारी
Posted Date : 03-Apr-2024 4:14:36 am

पेयजल समस्या के निराकरण हेतु टोल फ्री सहित सहायक दूरभाष नंबर जारी

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में जिले के लोक यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल समस्या के तुरंत निराकरण और सुचारू संचालन एवं संधारण हेतु जिला स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का दूरभाष 07768-233089 है। यह प्रकोष्ठ 30 जून 2024 तक के लिए प्रभावी है। सारंगढ़ और बरमकेला नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी उप अभियंता के आर सूर्यवंशी नियुक्त किए गए हैं, जिनका मोबाइल नंबर 8602103054 है। इसी प्रकार सारंगढ़ और बरमकेला नियंत्रण प्रकोष्ठ के सहायक के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर इंद्रदेव साहू नियुक्त है जिनका मोबाइल नंबर 7000 182661 है। बिलाईगढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी के रूप में सहायक अभियंता मनोज दाकोड़े को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 8109200800 है। बिलाईगढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ के सहायक के रूप में डाटा एंट्री ऑपरेटर रविशंकर सोनी को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 7240951085 है।
 प्रकोष्ठ में पेयजल समस्या के निराकरण से संबंधित डाक एवं पत्राचार नियंत्रण प्रकोष्ठ सहायक द्वारा किया जाएगा। प्रकोष्ठ सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगा। प्रकोष्ठ में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु एक रजिस्टर संधारित किया जाएगा, जिसे प्रतिदिन के प्राप्त शिकायतों का पूर्ण विवरण दर्ज होगा एवं संबंधित सहायक अभियंताओं उप अभियंताओं को शिकायत से अवगत कराएंगे एवं शिकायत का तिथिवार निराकरण संबंधी जानकारी का स्पष्ट उल्लेख रजिस्टर में होगा। जिला स्तर प्रखंड कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं प्रत्येक उपखंड एवं विकासखंड स्तर पर जनपद पंचायत मुख्यालय में शिकायत पंजी संधारित की जाएगी। शिकायत और सुझाव इन स्थानों पर दर्ज किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त विभागीय टोल फ्री नंबर 1800 2330008 में भी शिकायत सुझाव दर्ज किए जा सकेंगे।

 

व्यापमं द्वारा आयोजित विभिन्न प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 03-Apr-2024 4:14:22 am

व्यापमं द्वारा आयोजित विभिन्न प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित

  • पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी, प्रीएमसीए, सीजीटीईटी, बीएससी नर्सिंग की अंतिम तिथि 7 अप्रैल
  • पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग की अंतिम तिथि 11 अप्रैल
  • पीएटी, पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने आगामी जून-जुलाई से शुरू होने वाले कई प्रकार के कोर्स में प्रवेश (एडमिशन) हेतु पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, सीजीटीईटी, प्रीएमसीए, पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी आदि के प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी, प्रीएमसीए, सीजीटीईटी और बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2024 है। इसी प्रकार पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश, एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2024 है। इसी प्रकार पीएटी, पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2024 है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की वेबसाइट (व्यापमं डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन) है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी, काउसलिंग, आवंटन आदि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in और vyapamaar.cgstate.gov.in/  पर प्राप्त की जा सकती है।
0

सारंगढ़ और सरसींवा क्षेत्र में 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद
Posted Date : 03-Apr-2024 4:14:07 am

सारंगढ़ और सरसींवा क्षेत्र में 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  गर्मी के दिनों में विद्युत के उपयोगिता बढ़ जाने से विद्युत आपूर्ति के लिए नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहा है। विद्युत विभाग ने इस संबंध में सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि बुधवार 3 अप्रैल 2024 को 132 /33 केव्ही कोतरी उपकेंद्र में नए पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाने की वजह से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ ब्लॉक तथा बिलाईगढ ब्लॉक के सरसीवा क्षेत्र की संपूर्ण ग्रामीण सप्लाई सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी। सारंगढ़ शहर की सप्लाई आपूर्ति बनाए रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, परंतु फिर भी कुछ समय के लिए सप्लाई आपूर्ति बाधित हो सकती है। समस्त उपभोक्ताओं से निवेदन है कि पानी की व्यवस्था पूर्व  से ही कर लें। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए  के लिए खेद है। इस आशय की जानकारी विद्युत कार्यपालन अभियंता नरेन्द्र नायक ने दी।

 

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने आबकारी प्रकरणों में वाहन और सामग्री को किया राजसात
Posted Date : 03-Apr-2024 4:13:52 am

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने आबकारी प्रकरणों में वाहन और सामग्री को किया राजसात

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ क्षेत्र से जुड़े दो वर्ष पुराने आबकारी प्रकरणों का निराकरण किया है। इसमें आबकारी के एक प्रकरण पर वाहन को और दूसरे प्रकरण में शराब को राजसात किया है। पुलिस थाना सरिया द्वारा 26 मार्च 2022 को ग्राम बरपाली में मोटर सायकल बजाज सीटी 100 पंजीयन क्रमांक सीजी 13 एई 6700 से एक बोरी के अंदर प्लास्टिक  झिल्ली में रखा 40 लीटर कच्ची महुआ शराब आरोपी बशिष्टो थुरियाआत्मज रंजीत थुरिया निवासी शांति नगर कनकबीरा तहसील सारंगढ़ को अवैध परिवहन करते हुए गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। वाहन के दस्तावेज के अनुसार उक्त मोटर सायकल बशिष्टो थुरिया के नाम पर पंजीकृत है। इस प्रकरण प्रतिवेदन में उल्लेखित छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) एवं 59 (क) के तहत पुलिस थाना सरिया में अपराध क्रमांक 67/2022 कायम किया है, जिसे धारा 47 के तहत वाहन राजसात किया गया है। इसी प्रकार 21 मई 2022 को आरोपी अतुल पिता महेत्तर ओग्रे उम्र 34 साल साकिन नगरदा थाना बिलाईगढ़ द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिये रखे पाये जाने से उसके कब्जे से हाथ भटठी महुआ शराब कुल 10 बल्क लीटर कीमत 1000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया, जिसे छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत आबकारी एक्ट के तहत थाना बिलाईगढ़ में अपराध कमांक 134/2022 कायम किया गया और धारा 47 (ए) के तहत उसे राजसात किया गया।