छत्तीसगढ़

ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों को लेकर यातायात पुलिस की जांच कार्यवाई जारी
Posted Date : 03-Apr-2024 4:17:09 am

ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों को लेकर यातायात पुलिस की जांच कार्यवाई जारी

  • ट्रैफिक डीएसपी ने देखी अडानी प्लांट में वाहन चालकों की जांच व्यवस्था

रायगढ़। ड्रिंक एंड ड्राइव के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा बीते माह जिले में स्थापित प्लांटों के प्रबंधकों  एवं उनके प्रतिनिधियों की मीटिंग आहूत कर प्लांट से डिस्पैच होने वाले प्रत्येक वाहन चालकों के गेट पर ही शराब सेवन का ब्रीथ एनालाइजर से जांच व्यवस्था कराने एवं शराब सेवन किये हुये वाहन चालाकों को डिस्पैच नहीं दिये जाने का निर्देश दिया गया था। निर्देशों के पालन किये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर आज उप पुलिस अधीक्षक यातायात रमेश कुमार चंद्रा, थाना यातायात के स्टाफ के साथ अडानी पावर लिमिटेड कंपनी जाकर औचक चेक कर जायजा लिया गया। 
ट्रैफिक डीएसपी ने कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति में जांच व्यवस्था देखी और मौके पर प्लांटकर्मियों और वाहन चालकों यातायात सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिये तथा शराब सेवन किये हुये वाहन चालाकों को डिस्पैच नहीं दिये जाने का निर्देश दिया गया।
यातायात डीएसपी बताए कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने जिला पुलिस प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार कार्यवाही की जा रही है। ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्लांटों में जांच के साथ प्रतिदिन यातायात पुलिस और विभिन्न थानों की टीम द्वारा वाहन चालकों एवं वाहनों की जांच की जा रही है और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने जागरूक किया जा रहा है।

 

बालिका को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल
Posted Date : 03-Apr-2024 4:16:54 am

बालिका को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • पुसौर पुलिस ने गुम बालिका को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से िकया बरामद

रायगढ़। थाना पुसौर में 7 फरवरी 2024 को नाबालिक बालिका के पिता द्वारा उसकी लड़की के 6 फरवरी को स्कूल जाने और स्कूल से वापस नहीं आने की जानकारी देकर बालिका के गुम हो जाने संबंधी लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 48/2024 धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर गुम बालिका की जांच की गई। बालिका के परिजन, सहेलियां एवं जान परिचित से कथन लिया गया जिसमें कोई विशेष जानकारी नहीं मिली। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर बालिका का सोशल अकाउंट जांच किया गया जिसमें बालिका के संपर्क में रहे मित्रों की सूची तैयार कर जांच आगे बढाया गया जिसमें युवक नवीन कुमार राय निवासी पश्चिम बंगाल की भूमिका संदिग्ध होने पर थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे द्वारा साइबर सेल से संदेही का डिटेल निकलवाया गया। संदेही नवीन कुमार राय का लोकेशन प्राप्त कर शीघ्र पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर साइबर सेल और पुसौर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उपनिरीक्षक के.एल. गौर के नेतृत्व में टीम पश्चिम बंगाल रवाना किया गया। पुलिस टीम पुलिस चौकी मोहनपुर जिला नादिया (पश्चिम बंगाल) क्षेत्र से संदेही नवीन कुमार राय के कब्जे से गुम बालिका को बरामद किया गया। बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जिसमें उसने इंस्टाग्राम फ्रेंड नवीन कुमार राय से मित्रता होना और उसके बहकावे पर उसके साथ रायगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से उसके गांव जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) ले जाना बताई। बालिका के कथन और मेडिकल उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376(2)(N) भादवि तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 विस्तारित कर आरोपी नवीन कुमार राय पिता नवल किशोर राय फरुखा बैरेज ब्लॉक नंबर 10 थाना फरुखा बैरेज जिला मुर्शिदाबाद वर्तमान पता आयुषपुर पश्चिम (बिरोई) जिला चौकी मोहनपुर थाना हिरनघटा जिला नादिया (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बालिका की पतासाजी एवं आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, उप निरीक्षक के.एल. गौर हमराह स्टाफ आरक्षक महेश चौहान, विक्रम सिंह (साइबर सेल) और महिला आरक्षक सुमन बरेठा की अहम भूमिका रही है।

 

रायगढ़ में फ्लाईंग स्क्वाड टीम की बड़ी कार्यवाही, गाड़ी से 50 लाख रुपये नगद जब्त
Posted Date : 03-Apr-2024 4:16:37 am

रायगढ़ में फ्लाईंग स्क्वाड टीम की बड़ी कार्यवाही, गाड़ी से 50 लाख रुपये नगद जब्त

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु प्रभावशील आदर्श आचार संहिता में रायगढ़ की फ्लाईंग स्क्वाड टीम के द्वारा आज बड़ी कार्यवाही करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान मेडिकल कालेज रोड से एक इनोवा क्रिस्टा से 50 लाख रुपये नगद अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया गया। वाहन में सवार लोगों से उक्त राशि के बारे में जानकारी मांगे जाने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। मामला इंकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लोकसभा निर्वाचन के उडऩदस्ता टीम दल क्रमांक 05 द्वारा चेकिंग के दौरान मेडिकल कालेज रोड रायगढ़ के आगे एकताल रोड में बंजारी मंदिर के पास ईनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक जे एच 05 डी.सी./5705 को चेक करने पर वाहन में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिन्हे पूछताछ कर चेक करने पर एक कपड़ा के थैला में 500-500 रूपये के नोट के 100 बंडल कुल 50 लाख रुपये अवैध रूप से ले जाते मिला। जिसे उक्त रकम के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नही दे पाये। उडऩदस्ता दल क्रमांक 05 के प्रभारी अधिकारी सहकारी निरीक्षक अविनाश कश्यप, सह प्रभारी अरूण कुमार साव, सहायक ग्रेड 02, पुलिस अधिकारी स.उ.नि. गौतम ठाकुर द्वारा यह कार्यवाही की गई है। आगे की कार्यवाही हेतु प्रकरण इंकम टैक्स विभाग को सौंपा गया है।
लोकसभा आम निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी इंफोर्समेंट एजेंसीज के अधिकारियों को लगातार जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए हैं। एसपी दिव्यांग पटेल ने पुलिस की टीमों को सघन जांच के लिए निर्देशित किया है। पुलिस के साथ दूसरी जांच एजेंसियों की टीम्स भी फील्ड पर सक्रिय हैं। नगदी एवं अन्य सामग्री के अवैध परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही है।

 

बेहतर ट्रेंनिग से आसान होगा निर्वाचन कार्य, शंका होने पर जरूर करें प्रश्न-उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय
Posted Date : 03-Apr-2024 4:16:21 am

बेहतर ट्रेंनिग से आसान होगा निर्वाचन कार्य, शंका होने पर जरूर करें प्रश्न-उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय

अपर कलेक्टर पाण्डेय ने मतदान दलों के ट्रेंनिग का किया निरीक्षण
रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने विकासखण्ड पुसौर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल औरदा में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पाण्डेय ने सभी मतदान दलों को पूर्ण मनोयोग से ट्रेनिंग प्राप्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे निर्वाचन कार्य आसान होगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखने के साथ ही बेहतर तरीके से कार्य भी करना है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दलों से कहा कि प्रशिक्षण में निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शंका या समस्या होने पर शीघ्र पूछ सकते हैं, ताकि निर्वाचन के हर प्रक्रिया की बेहतर जानकारी हो एवं कहीं त्रुटि की गुंजाईश ना रहे।  
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पाण्डेय ने कहा कि पूरे दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि निर्वाचन की प्रक्रिया की बारीकियों को बेहतर तरीके से समझ सके। इस दौरान उन्होंने मॉक पोल, मतदान दिवस पर उपस्थिति पश्चात कार्य, बैठक व्यवस्था, वेब कॉस्टिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बनाए गए आदर्श मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अधिकरियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने को कहा। उन्होंने बताया कि मतदान अधिकारियों के लिए ईडीसी की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसके माध्यम से सभी निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारी अवश्य मतदान करें।  
उल्लेखनीय है कि सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण रायगढ़ विकासखंड में 3 से 6 अप्रैल तक तथा अन्य सभी विकासखंड में दिनांक 2 से 6 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मतदान दलों का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर के माध्यम से दिया जा रहा हैं। इस अवसर पर एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, तहसीलदार पुसौर नेहा उपाध्याय, नायब तहसीलदार मिश्रा सहित विभागीय एवं मतदान कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

डाक मत पत्र से मतदान कर सकेंगे अनिवार्य सेवा कर्मी
Posted Date : 03-Apr-2024 4:16:00 am

डाक मत पत्र से मतदान कर सकेंगे अनिवार्य सेवा कर्मी

  • 10 सेवाओं को अनिवार्य सेवा के रूप में किया गया है अधिसूचित, निर्वाचन आयोग से जारी हुए हैं दिशा-निर्देश

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हेतु 10 सेवाओं को ‘अनिवार्य सेवा’ के रूप में अधिसूचित किया गया है। इन 10 सेवाओं में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेल परिवहन, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, बीएसएनएल, आल इण्डिया रेडियो, दूरदर्शन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, मीडियाकर्मी जिन्हें आयोग की अनुमति से प्राधिकार पत्र जारी किये जाएंगे एवं भारतीय खाद्य निगम शामिल हैं। अनिवार्य सेवा के रूप में अधिसूचित किए जाने से इन सेवाओं के ऐसे कर्मचारी, जो अपनी शासकीय ड्यूटी के कारण मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट नहीं डाल पाते है, केवल उनके लिए डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जाती है। ऐसे सभी कर्मियों और 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को प्रारूप 12घ पर निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर की समय-सीमा में संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन करना होगा। रायगढ़ जिले के कर्मियों को 17 अप्रैल 2024 तक करना होगा। फॉर्म 12घ जमा करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2024 है। प्रारूप 12घ में आवेदन करने वाले कर्मचारी को आवेदन में अपना मोबाइल नम्बर, वोटर आईडी नंबर एवं मतदाता सूची में भाग संख्या एवं सरल क्रमांक सही-सही दर्ज करना होगा। उन्हें वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति भी साथ में संलग्न करनी होगी। निर्वाचक नामावली में कर्मचारी की अद्यतन भाग संख्या एवं सरल क्रमांक पता करने हेतु वोटर हेल्पलाइन एप्प का उपयोग किया जा सकता है जिसमें वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर इसे खोजा जा सकता है। जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों को फॉर्म 12घ में प्राप्त आवेदनों को इसके भाग 2 में सत्यापित करना अनिवार्य होगा।
नियत समयावधि तक प्राप्त सभी पात्र अनुपस्थित अनिवार्य श्रेणी के मतदाताओं को जिले में पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित कर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। पोस्टल वोटिंग सेंटर की स्थापना की सूचना से निर्वाचन लडऩे वाले सभी अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाएगा ताकि वे मतदान की कार्यवाही के दौरान स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित रहकर इसका अवलोकन कर सकें। इसके साथ ही सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। प्रत्येक दिवस मतदान उपरान्त पोस्टल वोटिंग सेंटर से प्राप्त सभी डाक मतपत्रों को ट्रेजरी स्थित स्ट्रांग रूम में रख कर मतपेटी को सील किया जाएगा। फॉर्म 12घ में आवेदन प्राप्त होने और इसके स्वीकृत होने पर मतदाताओं को पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापना की तिथि एवं स्थान संबंधी सूचना प्रदान की जाएगी जिससे कि वे आकर अपना मतदान कर सकें। ऐसे सभी मतदाता मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर अपना वोट नहीं डाल सकेंगे। इसलिए इन सेवाओं के ऐसे व्यक्ति जो मतदान के दिन मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डालने में सक्षम है उन्हें इस सुविधा की पात्रता नहीं होगी और उन्हें आवेदन फॉर्म 12घ नहीं भरना होगा।

 

सीएचसी पुसौर पहुंचे सीएमएचओ, साफ-सफाई एवं मेडिकल व्यवस्था की ली जानकारी
Posted Date : 03-Apr-2024 4:15:45 am

सीएचसी पुसौर पहुंचे सीएमएचओ, साफ-सफाई एवं मेडिकल व्यवस्था की ली जानकारी

रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.वी.के.चंद्रवंशी ने विकासखंड पुसौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई और मेडिकल व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में आज पर्यन्त तक आई.पी.डी शुरू नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह के भीतर आई.पी.डी सुविधा प्रारंभ करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्र में सभी अधिकारी/ कर्मचारी निर्धारित समय पर ड्यूटी संपादन करने व सेक्टर प्रभारियों से एम.टी बैठक में उच्च जोखिम गर्भवती की जांच, आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत आईपीडी मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनाने व संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही एनीमिक महिलाओं को एनीमिया से बचाव व खान पान पर विशेष ध्यान रखने एवं बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।