छत्तीसगढ़

पटाखे से भरी ट्रक में लगी भीषण आग, अग्निशमन टीम ने पहुंच कर बुझाई आग
Posted Date : 04-Apr-2024 2:08:57 am

पटाखे से भरी ट्रक में लगी भीषण आग, अग्निशमन टीम ने पहुंच कर बुझाई आग

० आसपास के खेतों को भी लिया चपेट में, अग्निशमन टीम ने पहुंच कर बुझाई आग, 400 मीटर दूरी पर था पटाखों का गोदाम
दुर्ग।  दुर्ग के बोरई से नगपुरा के बीच बुधवार को  दोपहर सार्थी फ़ायर वक्र्स के पटाखों से भरे ट्रक में आग लग गई । सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के दमकल टीम ने दो गाड़ी से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया और करीब 400 मीटर दूर पर स्थित पटाखे के गोदाम तक आग को फैलने से रोका जबकि ट्रक से निकलकर खेत तक पहुंचे पटाखों के कारण खेत में भी आग लग गई थी उसे भी बुझाया गया।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए दुर्ग नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक साथी फ़ायर वक्र्स के पटाखों से भरे ट्रक में आग लग जाने की सूचना दोपहर 12 बजे के करीब प्राप्त हुई थी। अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की दो टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग को बड़ी सावधानी से दो गाड़ी पानी की मदद से क़ाबू पाया। आग की चपेट में आने से आस पास के खेतों में आग लगी उस पर भी समय पर क़ाबू पा लिया गया। जबकि पटाखों का गोदाम 400 मीटर की दूरी पर था। आग को गोदाम की तरफ़  बढऩे से रोक लिया गया और जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला और भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया। आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, शिफ्ट प्रभारी डालाराम, भगवती बंजारे, अग्निशमन कर्मी मुख्तार अली, रामनाथ कुर्रे, धर्मेन्द्र, शैलेंद्र, जागेंद्र, नितिन उमाशंकर द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आग जनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग को समय पर काबू पाया लिया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ।

 

कोरचोली के जंगल में मुठभेड़ अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद
Posted Date : 04-Apr-2024 2:08:33 am

कोरचोली के जंगल में मुठभेड़ अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद

0-इलाके की सर्चिंग जारी 
बीजापुर-रायपुर। कोरचोली के जंगल में फोर्स के साथ हुए मुठभेड़ के बाद आज सुबह सर्चिंग के दौरान तीन और नक्सलियों के शव मिले। इसके पहले मंगलवार देर शाम तक मौके से 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. इस तरह से मुठभेड़ में मरने वाले नक्सलियों की संख्या 13 पहुंच गई है।
मंगलवार सुबह से डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ नक्सलियों की दिन भर मुठभेड़ चलता रहा. मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस की सर्चिंग में 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. इसके बाद आज सुबह फिर से सर्चिंग के दौरान तीन और नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इस तरह से मुठभेड़ में मरने वालों नक्सलियों की संख्या 13 हो गई है. संख्या के लिहाज से यह नक्सलियों के लिए यह बड़ा झटका है. सभी नक्सलियों के शव को बीजापुर जिला मुख्यालय में लाने की तैयारी की जा रही है।

 

गस्त दौरान कोतवाली और कोतरा रोड पुलिस ने गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा
Posted Date : 03-Apr-2024 4:18:19 am

गस्त दौरान कोतवाली और कोतरा रोड पुलिस ने गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा

  • आरोपियों से 11 किलो गांजा जब्त, थाना कोतवाली और कोतरारोड़ में आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर जिले में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, मादक पदार्थ - अवैध शराब, गांजा पर कार्यवाही निरंतर जारी है। पुलिस की सक्रियता से गस्त दौरान मुखबीर सूचना पर कल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे स्टेशन के पास तथा कोतरारोड़ थानाक्षेत्र अंतर्गत नंदेली तिराहा कोसमनारा के पास  पुलिस टीम द्वारा गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहे आरोपियों को पकड़ा गया है। दोंनो कार्रवाई में दो आरोपियों से करीब 11 किलो गांजा कीमत 1 लाख 29 हजार रूपये का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। 
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई-
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने वालों पर मुखबिर सक्रिय कर रखा गया है जिन्हें कल रात्रि मुखबीर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के बाहर शिव मंदिर के चबूतरे के पास एक व्यक्ति पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा रख कर ग्राहक तलाश कर रहा है। तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर आरपीएफ के साथ मौके पर संदेही निगम कुमार जायसवाल को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया जिसके पास से कुल 8 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 8 किलो 308 किलोग्राम कीमती 99 हजार रुपए का बरामद हुआ जिसकी विधिवत जप्ती की गई है। आरोपित निगम कुमार जायसवाल पिता रामलाल जायसवाल उम्र 22 साल निवासी नवाटोला पोस्ट व थाना बिहारपुर, जिला सुरजपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा उड़ीसा से गांजा बिक्री करने लाना बताया है। आरोपी पर थाना कोतवाली में धारा 20(B) NDPS Act के तहत कार्यवाही किया गया है। रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू आरक्षक अजय साय, जगन्नाथ साहू, धनीराम सिदार आरपीएफ  के एएसआई अरमेंद्र सिंह और प्रधान आरक्षक समलेश यादव शामिल थे।
कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई-
थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति नंदिनी तिराहा कोसमनारा के पास थैली में मादक पदार्थ गंज रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश के इंतजार में खड़ा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम संदेही की घेराबंटी का रेड किया गया जो संदेही पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया। आरोपित राहुल पटेल पिता रामनिवास पटेल उम्र 27 साल निवासी कुशमहट थाना ताला जिला मैहर (M.P.)  के कब्जे से 3 अलग-अलग पैकेट में करीब 3 किलो गांजा कीमत रु.30,000 का बरामद किया गया है। गांजा रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा, उप निरीक्षक जे0 एक्का, आरक्षक टिकेश्वर यादव, संजीव पटेल, संजय एक्का शामिल थे।

 

ग्राम हर्राडीह और टिभाउडीह में अवैध शराब के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Posted Date : 03-Apr-2024 4:18:02 am

ग्राम हर्राडीह और टिभाउडीह में अवैध शराब के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • आरोपियों से 24 लीटर महुआ शराब जब्त
  • अवैध शराब पर पूंजीपथरा पुलिस की कार्यवाही
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही के क्रम में डीएसपी (साइबर सेल) अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में कल थानाक्षेत्र के ग्राम - पूंजीपथरा, तुमीडीह, छर्राटांगर, टिभाउडीह में ग्रामीणों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक कर अवैध शराब बिक्री की सूचना देने प्रेरित किया गया। इसी दरमियान मुखबिर से मिली सूचना पर हर्राडीह मार्ग जंगल रास्ते में आरोपी सुखलाल यादव निवासी चिराईपानी तथा जगतराम यादव निवासी हर्राडीह को अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है। वहीं ग्राम टिभाउडीह पुल के पास घेराबंदी कर आरोपी बिहारी लाल राठिया निवासी गदगांव तथा आरोपी गंगाधर राठिया निवासी हर्राडीह को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से 500-500 ml पॉलीथीन में भरा 48 पैकेट महुआ शराब कुल 24 लीटर महुआ शराब, कीमती 2400 रूपये की जप्ती की गई है। आरोपियों के कृत्य पर थाना पूंजीपथरा में पृथक-पृथक धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
कार्रवाई में पकड़े गये आरोपी-
(1) अपराध  क्रमांक 95/2024- आरोपी सुखलाल यादव पिता तुलसीराम यादव उम्र 50 साल निवासी चिराईपानी थाना पूंजीपथरा
(2) अपराध  क्रमांक 96/2024- आरोपी जगत राम यादव पिता ठाकुर राम यादव उम्र 55 साल निवासी हर्राड़ीह थाना पूंजीपथरा
(3) अपराध  क्रमांक 97/2024- आरोपी बिहारी लाल राठिया पिता भारत लाल राठिया उम्र 31 साल निवासी गदगांव थाना पूंजीपथरा
(4) अपराध  क्रमांक 98/2024- आरोपी गंगाराम राठिया पिता बोधराम राठिया उम्र 45 साल निवासी ग्राम हर्राड़ीह थाना पूंजीपथरा
थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में शराब रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक अमित तिर्की, विनीत तिर्की, लाजरूस मिंज, आरक्षक उमाशंकर भगत, निर्दोष लकड़ा शामिल थे।
भूपदेवपुर पुलिस ने ग्राम जबलपुर में मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहे युवक को पकड़ा
Posted Date : 03-Apr-2024 4:17:42 am

भूपदेवपुर पुलिस ने ग्राम जबलपुर में मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहे युवक को पकड़ा

  • आरोपी से 34 लीटर महुआ शराब और मोटर सायकल जब्त

रायगढ़। आसन्न लोकसभा को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत मादक पदार्थों एवं चुनावी प्रलोभन सामाग्रियों के परिवहन पर पुलिस मुखबीर लगाकर निगाह रखे हुये है।  इसी क्रम में कल दिनांक 01/04/2024 के रात्रि थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में भूपदेवपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम जबलपुर पुल के पास नाकेबंदी कर बिना नंबर मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेण्डर पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी उत्तरा कुमार डनसेना पिता स्वर्गीय पतिराम डनसेना उम्र 34 साल निवासी ग्राम जबलपुर थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ के कब्जे से कुल 34 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती रु.3,400 और बिना नंबर मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर कीमती रु.60,000 का जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा अवैध बिक्री के लिये रात्रि छिप कर शराब ले जाना बताया है। आरोपी से अवैध शराब तथा मोटरसाइकिल काले रंग का बिना नंबर हीरो होंडा स्प्लेंडर की विधिवत जप्ती कर आरोपी के विरुद्ध थाना भूपदेवपुर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक शंभू पांडे, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, बोधराम सिदार और विजय कुमार पटेल शामिल थे।

 

गिरफ्तारी से बचने लगातार ठिकाना बदल रहे आरोपी को पुलिस ने चंद्रपुर से किया गिरफ्तार, आरोपी गया जेल
Posted Date : 03-Apr-2024 4:17:25 am

गिरफ्तारी से बचने लगातार ठिकाना बदल रहे आरोपी को पुलिस ने चंद्रपुर से किया गिरफ्तार, आरोपी गया जेल

रायगढ़।  पिछले साल 26 जुलाई को थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिरवानी में महिला साधनी बाई चौहान पति स्व रामलाल चौहान उम्र 65 वर्ष का शव उसके घर पर पड़ा मिला था। घटना के संबंध में मृतिका के दामाद देव सिह राठिया (उम्र 55 वर्ष) बताया कि उसकी सास साधनी बाई चौहान अकेली रहती थी। दिनांक 26.07.2023 के सुबह इसकी बेटी रेखा चौहान (मृतिका की नातिन) उसके नानी के घर गई तो देखी साधनी बाई जमीन में मृत हालत में पड़ी थी, बाहर से दरवाजा में सीटकीनी  लगा था। घर के अंदर कपड़े अस्त-व्यस्त थे। मृतिका साधनी बाई के गले में पहने सोने की माला नहीं थी, एवम् आलमारी में रखे सोने चाँदी के ज़ेवर नहीं थे परिजनों ने चोरी को लेकर अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त किया गया था। मामले में चक्रधरनगर पुलिस अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध   दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 
अपराध विवेचना दरम्यान मृतिका के परिजनों, उसके घर आने जाने वाले लोगों से सघन पूछताछ कर जांच आगे बढाया गया जिसमें ग्राम छिरवानी के पास स्थित एसपीएस पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले अजय कुमार बेहरा का मृतिका के घर आने-जाने की जानकारी मिली थी। घटना के बाद से संदेही अजय बेहरा फरार था पुलिस को जांच में संदेही के खिलाफ कुछ और महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा आरोपी की पतासाजी के लिए लगतार संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई, आरोपी निरंतर गिरफ्तारी से बचने अपना लोकेशन बदल रहा था जिसके कल चंद्रपुर में परिचित के शरण लेने आने की सूचना मिलते ही टीआई प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम चंद्रपुर रवाना हुई और आरोपी अजय बेहरा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
आरोपी अजय कुमार बेहरा पिता रतन प्रसाद बेहरा उम्र 34 साल निवासी बांसाझार थाना छाल जिला रायगढ़ ने महिला साधनी बाई के पहने जेवर की लूटपाट के उद्देश्य से गला दबाकर, मुंह में रस्सी बांध कर हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी ने महिला से लुटे और आलमारी से चुराए कुछ जेवरों को अपने खर्च के लिए बेच देना बताया। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर मृतिका के घर से चुराए चांदी का हाफ़ करधन, बेनीफुल, बिछिया, अंगूठी बरामद कर जप्त किया गया है तथा संबंधित अपराध क्रमांक 365/2023 धारा 302 आईपीसी  में धारा 458, 397, 201 आईपीसी विस्तारित कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर आरोपी की पतासाजी/गिरफ्तारी की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, हेम प्रकाश सोन, आरक्षक कोमल तिवारी और मिनकेतन पटेल की सारहनीय भूमिका रही है।