छत्तीसगढ़

चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद)महोत्सव के लिए 10 अप्रैल को सामान्य अवकाश घोषित
Posted Date : 04-Apr-2024 2:10:53 am

चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद)महोत्सव के लिए 10 अप्रैल को सामान्य अवकाश घोषित

रायगढ़।  राज्य शासन द्वारा आगामी 10 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद)महोत्सव के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी आदेश के अनुसार चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद)हेतु मंगलवार 9 अप्रैल को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था। जिसमें राज्य शासन द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए 9 अप्रैल मंगलवार के स्थान पर 10 अप्रैल को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद)महोत्सव के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया है।

 

खंड चिकित्सा अधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक
Posted Date : 04-Apr-2024 2:10:35 am

खंड चिकित्सा अधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक

रायगढ़।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.वी.के.चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य कार्यालय के आरोग्यम सभाकक्ष में जिला कार्यक्रम प्रबंधक समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय कार्यक्रम के समस्त नोडल अधिकारी के साथ समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग में संचालित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह एवं स्ट्रोक नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम, राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। परिवार नियोजन, सिकलसेल कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एकीकृत निगरानी कार्यक्रम बीमारी रोकथाम, राज्य नोडल एजेंसी तथा आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन, एनएचएम अंतर्गत वित्तीय प्रगति, कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हाईरिस्क गर्भवती माताओं के फालोअप, खान-पान, दवा की काउंसिलिंग करने के लिए निर्देशित किया गया।

 

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने डाक मत के लिए अनिवार्य सेवा मतदाता के संबंध में लिया बैठक
Posted Date : 04-Apr-2024 2:10:19 am

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने डाक मत के लिए अनिवार्य सेवा मतदाता के संबंध में लिया बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अनिवार्य सेवा कर्मी द्वारा किए जाने वाले डाक मत पत्र के संबंध में बैठक लिया। बैठक में कलेक्टर साहू ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हेतु 10 सेवाओं को “अनिवार्य सेवा” के रूप में अधिसूचित किया है। इन 10 सेवाओं में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेल परिवहन, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, बीएसएनएल, आल इण्डिया रेडियो, दूरदर्शन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, मीडियाकर्मी जिन्हें आयोग की अनुमति से प्राधिकार पत्र जारी किये जाएंगे एवं भारतीय खाद्य निगम शामिल हैं। अनिवार्य सेवा के रूप में अधिसूचित किए जाने से इन सेवाओं के ऐसे कर्मचारी, जो अपनी शासकीय ड्यूटी के कारण मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट नहीं डाल पाते है, केवल उनके लिए डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जाती है। ऐसे सभी कर्मियों को प्रारूप 12घ पर निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन करना होगा। ऐसे में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कर्मियों को अधिसूचना दिनांक 12 अप्रैल 2024 से 17 अप्रैल 2024 के बीच आवेदन करना होगा। प्रारूप 12घ में आवेदन करने वाले कर्मचारी को आवेदन में अपना मोबाइल नम्बर, वोटर आईडी नंबर एवं मतदाता सूची में भाग संख्या एवं सरल क्रमांक सही-सही दर्ज करना होगा। उन्हें वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति भी साथ में संलग्न करना होगा। निर्वाचक नामावली में कर्मचारी की अद्यतन भाग संख्या एवं सरल क्रमांक पता करने हेतु वोटर हेल्पलाइन एप्प का उपयोग किया जा सकता है जिसमे वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर इसे खोजा जा सकता है। जिला स्तर पर नोडल अधिकारीयों को फॉर्म 12घ में प्राप्त आवेदनों को इसके भाग 2 में सत्यापित करना अनिवार्य होगा।
नियत समयावधि तक प्राप्त सभी पात्र अनुपस्थित अनिवार्य श्रेणी के मतदाताओं को जिले में पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित कर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। पोस्टल वोटिंग सेंटर जिले में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्धारित किए गए लगातार 3 दिनों तक दिनांक 26 अप्रैल से 28 अप्रैल 2024 तक सुबह 9 से सायं 5 बजे तक संचालित किया जाएगा। पोस्टल वोटिंग सेंटर की स्थापना की सूचना से निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाएगा ताकि वे मतदान की कार्यवाही के दौरान स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित रहकर इसका अवलोकन कर सकें। इसके साथ ही सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। प्रत्येक दिवस मतदान उपरान्त पोस्टल वोटिंग सेण्टर से प्राप्त सभी डाक मतपत्रों को ट्रेज़री स्थित स्ट्रांग रूम में रख कर मतपेटी को सील किया जाएगा।फॉर्म 12घ में आवेदन प्राप्त होने और इसके स्वीकृत होने पर मतदाताओं को पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापना की तिथि एवं स्थान सम्बन्धी सूचना प्रदान की जाएगी जिससे कि वे आकर अपना मतदान कर सकें। ऐसे सभी मतदाता मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर अपना वोट नहीं डाल सकेंगे। इसलिए इन सेवाओं के ऐसे व्यक्ति जो मतदान के दिन मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डालने में सक्षम है उन्हें इस सुविधा की पात्रता नहीं होगी और उन्हें आवेदन फॉर्म 12घ नहीं भरना होगा। इस अवसर पर एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ अवधेश पाणिग्राही, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र ठाकुर, खाद्य अधिकारी चित्रकांत धु्रव, मार्कफेड अधिकारी मनोज यादव, कार्यपालन अभियंता विद्युत नरेन्द्र नायक, जिला प्रबंधक खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम सूर्यकांत शुक्ला, आबकारी अधिकारी सोनल नेताम, जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव, तहसीलदार शनि पैकरा, कोमल साहू, रूपाली मेश्राम, पूनम तिवारी, कमलेश सिदार, मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी सहित जेल एवं अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

विभागीय नियम अनुसार आवेदन का निराकरण करें-कलेक्टर धर्मेश साहू
Posted Date : 04-Apr-2024 2:09:55 am

विभागीय नियम अनुसार आवेदन का निराकरण करें-कलेक्टर धर्मेश साहू

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों के प्रगति के संबंध में समय सीमा की बैठक ली। बैठक में साहू ने सभी विभागों से प्राप्त आवेदनों, शिकायतों, मांग आदि के संबंध में एक-एक कर सभी का निराकरण के लिए अधिकारियों से किए गए कार्यवाही से आमने-सामने बातचीत किया। बैठक में जिले के हितग्राही पेंशन, सड़क निर्माण के दौरान वृक्ष कटाई का मुआवजा, राजस्व के नामांतरण, सीमांकन, व्यवस्थापन, किसानों का केवायसी, केसीसी, खनिज उत्खनन और शिकायत, स्वास्थ्य अंतर्गत सिकलसेल, न्यायालय प्रकरण आदि के संबंध मे ंविस्तार से चर्चा किया गया।
कलेक्टर साहू ने कहा कि किसी भी विभाग में मांग, शिकायत, आवेदन प्राप्त होता है तो उसे विभागीय नियम अनुसार उनका निराकरण करें। साहू ने सड़क दुर्घटना के एक प्रकरण में तहसीलदार पूनम तिवारी को कहा कि प्रकरण की क्या स्थिति है। इसके साथ ही सरिया के एक सड़क दुर्घटना के मुआवजा के संबंध में कलेक्टर ने तहसीलदार शनि पैकरा से उस प्रकरण के स्थिति के संबध्ंा में जानकारी लिया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र के अनुसार सहायता देना है ही। इसके साथ ही उनके परिजनों को वाहन दुर्घटना बीमा क्लेम की राशि के लिए कोर्ट में आवेदन करने के लिए समझाईश देने के निर्देश दिए। तहसीलदार शनि पैकरा ने बीमा क्लेम के संबंध में कोर्ट में अर्जी के लिए पीड़ित परिवार को समझाइश दिए जाने की जानकारी कलेक्टर साहू को दिए। कलेक्टर साहू ने अपेक्स और कृषि विभाग के अधिकारियों से केसीसी, धान बीज, केवायसी, आधार सीडिंग आदि के संबंध में जानकारी लिया। बैठक में साहू ने अपेक्स बैंक को किसानों को एटीएम कार्ड दिए जाने के संबंध में आवश्यक तैयारी के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने सीएमएचओ अवधेश पाणिग्राही से सिकलसेल बीमारी के संबंध में व्यापक जनजागरूकता के लिए कहा, ताकि वे विवाह के पूर्व अपने जीवनसाथी के चयन के पूर्व सिकलसेल की जांच कराकर इस बीमारी के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाएं। इस अवसर पर एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ अवधेश पाणिग्राही, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र ठाकुर, खाद्य अधिकारी चित्रकांत धु्रव, मार्कफेड अधिकारी मनोज यादव, सहायक पंजीयक व्यासनारायण साहू, कार्यपालन अभियंता विद्युत नरेन्द्र नायक, जिला प्रबंधक खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम सूर्यकांत शुक्ला, आबकारी अधिकारी सोनल नेताम, कोषालय अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, लीड बैंक अधिकारी सुरेश दामके, सीएमओ राजेश पांडेय, मधुलिका चंदेल, अनिल सोनवानी, बीईओ नरेश चौहान, एसडीओ पीएचई कमल कंवर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार, तहसीलदार शनि पैकरा, कोमल साहू, रूपाली मेश्राम, पूनम तिवारी, कमलेश सिदार सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

ट्रेलर ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर: पत्नी की मौत, पति गंभीर
Posted Date : 04-Apr-2024 2:09:33 am

ट्रेलर ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर: पत्नी की मौत, पति गंभीर

0 दुर्घटनाजन्य क्षेत्र बना हुआ है सिरकी मोड़
कोरबा। कोयलांचल दीपका क्षेत्र में बीती रात हुए सडक हादसे में अबाध गति से चल रहे अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे पत्नी की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए गेवरा स्थित एसईसीएल के विभागीय अस्पताल एनसीएच में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। अधिकारिक जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना रात 12.30 बजे के लगभग दीपका थानांतर्गत सिरकी मोड़ पर घटित हुई। बताया जाता है कि सिरकी में निवासरत वीरसिंह सिरोठिया उम्र 55 वर्ष अपनी पत्नी अकेली बाई (50) के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक से अपने गांव लौट रहा था। अभी वे सिरकी मोड़ के पास पहुंचे थे कि अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में अकेली बाई की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं वीरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने घायल वीरसिंह को उपचार के लिए तत्काल गेवरा स्थित एनसीएच अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी में मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद न्यू कोरबा अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सिरकी मोड़ पर हुई सडक दुर्घटना में महिला की मौत होने की खबर जैसे ही गांव वालों को लगी, सभी ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए और आक्रोश जताने के साथ उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चक्काजाम कर रहे लोगों को समझाने के साथ ही मुआवजा का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। बताया जाता है कि दुर्घटना को अंजाम देने के बाद दुर्घटनाकारित अज्ञात ट्रेलर का चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। दीपका टीआई युवराज तिवारी ने बताया कि मामले में वाहन अज्ञात है। पीडि़त परिवार को कैसे सहायता दिलाई जाए इसके लिए विचार किया जा रहा है। हरदीबाजार क्षेत्र का सिरकी मोड़ एक तरह से दुर्घटनाजन्य क्षेत्र बना हुआ है। जहां पर आए दिन सडक हादसे हो रहे हैं। इन कारणों से ग्रामीणों ने मान लिया है कि इसका कारण कुछ और है। लोगों की नजर में अब यह किसी भूतहा मोड़ से कम नहीं है। हर बार हादसे के बाद यहां न केवल चक्काजाम लगता है बल्कि कई आश्वासन दिए जाते हैं लेकिन इससे हासिल कुछ नहीं हुआ। हालिया घटनाक्रम में फिर पुराने सवाल सामने आए हैं।

 

25 किलो  ग्राम गांजा के साथ दो अंर्तराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
Posted Date : 04-Apr-2024 2:09:12 am

25 किलो ग्राम गांजा के साथ दो अंर्तराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

गरियाबंद। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजऱ जिला गरियाबन्द क्षेत्रांन्तर्गत् अवैध कारोबारियों (हीरा, गांजा, शराब,जुआ,सट्टा एवं वन्य प्राणी तस्करों पर) शिंकजा कसते हुये गांजा परिवहन करने वालों के ताक में पुलिस द्वारा निरंतर जागरूक होकर अवैध कार्यवाही रोकने हेतु पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर बाजी लाल सिंह के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक गौतमचंद गावड़े द्वारा टीम गठित कर एवं सायबर टीम के साथ मिलाकर कार्यवाही करते हुए।मिली जानकारी के अनुसार देवभोग  थाना प्रभारी गौतम चंद गावडे को मुखबिर सूचना मिला कि एक अपाचे मोटर सायकल में दो लोग एक सफ़ेद रंग के बोरी में अवैध रूप से गाँजा लेकर धरमगड़ से देवभोग की ओर आ रहे हैं।इस सूचना पर थाना देवभोग से प्रधान आरक्षक एवम् साइबर सेल गरियाबंद से निरीक्षक पवन वर्मा,सहायक उप निरीक्षक मनीष वर्मा अन्य कर्मचारियों के साथ गवाहों को तलब कर मुखबिर के सूचना के आधार पर वाहन अपाचे  क्रमांक ओडी 08 वी 9035 में दो व्यक्ति बीच में एक सफ़ेद नीले रंग के प्लास्टिक बोरी में सामान रखे मिले अपाचे चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम विक्रम मेहर पिता प्रमोद मेहेर उम्र 30 वर्ष एवम् पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम राधामाधव मेहेर पिता कनिष्ठ मेहेर उम्र 29 वर्ष दोनों निवासी साकिन नकटीगुड़ा थाना जूनागढ़ जि़ला कालाहांडी (उडि़सा) का होना बताये।जिन्हें बीच में रखे बोरी में रखे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे जिन्हें कड़ाई से पूछताछ करने पर मादक पदार्थ गाँजा होना बताये जिन्हें गाँजा रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये जाने पर  25 किलो ग्राम गाँजा एक मोटर सायकल क्रमांक क्रमांक ओडी 08 वी 9035 क़ीमती लगभग 350000/- को ज़ब्तकर किया गया।आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर  जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में डीएसपी निशा सिन्हा थाना प्रभारी देवभोग गौतम चंद गावडे थाने से अन्य पुलिस जवान तथा सायबर सेल से निरीक्षक पवन वर्मा,सउनि मनीष वर्मा,सुशील पाठक, सतीश गिरी,देवेन्द्र सोनवानी, गजानंद सिन्हा,कृतेष प्रजापति,सैनिक पुरुषोत्तम डाहटे  की सराहनीय भूमिका रही।