छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें 6 जुलाई तक रहेगी रद्द
Posted Date : 24-Jun-2024 10:54:56 am

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें 6 जुलाई तक रहेगी रद्द

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की एक बार फिर परेशानी बढऩे वाली है, क्योंकि रेलवे ने अलग-अलग रुट की 40 ट्रेनों को 24 जून से 6 जुलाई तक कैंसिल कर दिया है। रेलवे ट्रैक पर काम चलने का हवाला देकर रेलवे ने करीब 13 दिनों तक रोज औसतन 10 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा पहले ही कर दी थी। इस वजह से केवल रायपुर स्टेशन से अलग-अलग ट्रेनों में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को टिकट कैंसिल करानी पड़ी है।
जानकारी के अनुसार रेलवे ने करीब एक हफ्ते पहले अचानक ट्रेनों की सूची जारी कर रद्द करने की घोषणा की थी। टिकट बुक करवाने वालों के मोबाइल पर मैसेज भेजा गया कि बिलासपुर, भोपाल और सिकंदराबाद मंडल में नई रेलवे लाइन को जोडऩे का काम किया जाएगा। इस कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। रेलवे की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है।
इसके अनुसार 6 जुलाई के बाद यानी 7 से कैंसिल ट्रेनें अपने ?निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी। रेलवे के सिस्टम के अनुसार ऑनलाइन सीट बुक करवाने वालों के टिकट स्वत: कैंसिल हो जाते हैं। उनके पैसे खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं, लेकिन जिन्होंने टिकट काउंटर से खरीदा है, उन्हें फिर काउंटर पर आना पड़ता है। उसके बाद ही उनके टिकट कैंसिल होते हैं।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द : उयदपुर-शालीमार एक्सप्रेस 29 जून एवं 6 जुलाई, शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस 30 जून एवं 7 जुलाई, बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस 16, 23, 30 जून एवं 7 जुलाई, पूरी- बीकानेर एक्सप्रेस 19, 26 जून एवं 3, 10 जुलाई, शालीमार- भुज एक्सप्रेस 29 जून एवं 6 जुलाई, भुज-शालीमार 1एक्सप्रेस 2 एवं 9 जुलाई, विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 27 जून एवं 4 जुलाई, भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस 29 जून एवं 6 जुलाई, विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस 5, 6 एवं 9 जुलाई, अमृतसर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 6, 7 एवं 10 जुलाई, पूरी-निज़ामुद्दीन स्पेशल 28 जून, निज़ामुद्दीन-पूरी स्पेशल ट्रेन 29 जून, बिलासपुर -भोपाल एक्सप्रेस 9 जुलाई तक रद्द रहेगी।
इसके साथ ही भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 जून से 11 जुलाई, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 1 एवं 8 जुलाई, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 2 एवं 9 जुलाई, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 30 जून एवं 7 जुलाई, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 1 एवं 8 जुलाई, दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस 9 जुलाई, शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस 11 जुलाई, दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस 3 जुलाई, शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस 5 जुलाई, दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 5 एवं 9 जुलाई तक कैंसिल रहेगी।
इसके अलावा निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 6 एवं 10 जुलाई, निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 9 जुलाई, अम्बिकापुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 जुलाई, रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस 3 एवं 10 जुलाई, संतरागाछी रानी कमलापति- एक्सप्रेस 4 एवं 11 जुलाई, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 से 29 जून, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस, सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस 25 से 30 जून, संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 26 जून, जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 27 जून, सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 25 एवं 29 जून, दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 28 जून एवं 2 जुलाई, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 29 जून, पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 1 जुलाई, भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 24 एवं 27 जून, कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 26 एवं 29 जून, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 28 जून, पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जून, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 25 से 30 जून, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 27 जून से 2 जुलाई, कुर्ला-हावड़ा सुपर डीलक्स एक्सप्रेस 27 एवं 29 जून, हावड़ा-कुर्ला सुपर डीलक्स एक्सप्रेस 27 जून एवं 1 जुलाई तक रेलवे ने रद्द कर दिया है।
बिहार-केरल की कई ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
वहीं, बिलासपुर-तिरुनेलवेली जं. एक्सप्रेस 25 जून और 2 जुलाई, तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 और 30 जून, बिलासपुर-एर्णाकुलम जं एक्सप्रेस 24 जून एवं 1 जुलाई, बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस 24 जून और 1 जुलाई, एर्णाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस 26 जून और 3 जुलाई, कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस 26, 29 जून और 3, 6 जुलाई, कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस 24, 27 जून एवं 1, 4 जुलाई, सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 24 जून, रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 27 जून, सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 26 जून, रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 28 जून, हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल 29 जून, रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 25 जून एवं 2 जुलाई, पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 24, 26 जून एवं 1, 3 जुलाई, हैदराबाद-पटना स्पेशल 26 जून एवं 3 जुलाई, सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 28 जून एवं 5 जुलाई को रद्द रहेगी।

 

बलौदाबाजार आगजनी की घटना में करीब 12 करोड़ क्षति का अनुमान
Posted Date : 24-Jun-2024 10:54:07 am

बलौदाबाजार आगजनी की घटना में करीब 12 करोड़ क्षति का अनुमान

  •  पीड़ितों को बीमा कम्पनी द्वारा राशि मिलना शुरू 
  •  घटना के सभी पहलुओं को समझने पुलिस बारीकी से कर रही जाँच
  • कलेक्टर -एसपी ने भविष्य की रणनीति को लेकर मीडिया से की चर्चा

रायपुर। बलौदाबाजार  कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संयुक्त रुप से प्रेस को सम्बोधित किया। उन्होंने गत दिवस जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित कलेक्ट्रेट में हुई आगजनी की घटना के पश्चात की जा रही कार्यवाही एवं भविष्य की रणनीति के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किए। कलेक्टर सोनी ने बताया कि आगजनी की घटना से अब तक  के आकलन में करीब 12 करोड़ रुपए  क्षति का अनुमान है जिसमें संयुक्त जिला कार्यालय भवन, जिला पंचायत कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील  एवं पंजीयन कार्यालय भवन,वाहन, उपकरण, फर्नीचर शामिल हैं। नगर में हुई अन्य क्षति का अकलन किया जा रहा है।घटना में वाहनों को हुई क्षति के लिए बीमा कंपनियों से राशि दिलवाया जा रहा है जिसमें अब तक 7 -8 वाहन स्वामियों को बीमा राशि मिल चुकी हैं और करीब 23 प्रकरण प्रक्रियाधीन है।
कलेक्टर ने बताया कि घटना में लगभग 240 निजी व शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त हुए है जिनमे पूरी तरह जले 31 निजी व शासकीय चार पहिया वाहन , 60  दो पहिया वाहन, 27 क्षतिग्रस्त चार पहिया  वाहन एवं लगभग 122 क्षतिग्रस्त दो पहिया वाहन शामिल  हैं। जिन निजी वाहनो के बीमा नही हैं उनका मूल्यांकन कराया जा रहा है। घटना से पीडि़तों के शारीरिक- मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने पीडि़त राहत समिति बनाई गई है। दस्तावेज क्षति क़े लिए भी टीम बनाई गई है। पुलिस, आबकारी, जिला योजना एवं सांख्ययिकी विभाग में दस्तावेज पुर्निर्माण के काम भी शुरू हो गए हैं। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातर बैठक की जा रही है। अब तक चेम्बर ऑफ़ कामर्स, सिविल सोसाइटी, अशासकीय संगठन, कृषक संगठनो, पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ बैठक कर शांति बहाली क़े लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है तथा उपयुक्त क्षमता के सीसी टीवी कैमरा लगवाने कहा गया है। सामजिक संगठनों से बातचीत कर जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने सहयोग व सुझाव लिया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई है जो 24 घंटे निगरानी कर रही है। नाकारात्मक एवं भडक़ाऊ पोस्ट पर प्रतिबंधत्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही शांति समिति की बैठक लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं। किराये पर दिए गए मकान व दुकान की सूची नजदीकी थाने को देने तथा ठेका श्रमिकों की सूची सम्बंधित विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं।कलेक्टर ने बताया कि जल्द ही मैदानी अमलो सचिव, पटवारी, आरआई तथा सरपंचो की भी बैठक लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होने जिले की बेहतर छवि क़े लिए मीडिया को सहयोग की अपील की।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं को समझने के लिए हर तरह से पूछ ताछ की जा रही है। अब तक 138 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। पोस्ट के सोर्स तक पहुंचा जा रहा हैं तथा एकाउन्ट ब्लॉक भी किए जा रहे हैं ।

 

करंट की चपेट में आने से दो किसानों की मौत, गांव में पसरा मातम
Posted Date : 24-Jun-2024 10:53:31 am

करंट की चपेट में आने से दो किसानों की मौत, गांव में पसरा मातम

सूरजपुर।  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दुखद घटना घटी है. जहां चंद्रपुर गांव के दो किसानों की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई है. इस घटना ने गांव में ही शोक की लहर है. यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव का है.
दअरसल, चंदरपुर गांव में किसान अपने खेत में दाल की खेती के लिए गए हुए थे. इस दौरान वापस आतें वक्त अचानक दोनों करंट के संपर्क में आ गए और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जानवरों से फसल को बचाने के लिए झटका मशीन (फेसिंग तार) लगया गया था उसी तार में बिजली का मेन लाइन तार टच था. उसी तार के संपर्क में आने से दोनों किसानों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं घटना सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है. मामले में जांच अधिकरी एसआई पियूष चंद्राकर ने कहा कि प्रथम जांच में करंट लगने से मौत होने की संभावना लग रहा है. पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि खेत में बिजली कलेक्शन की जांच बिजली विभाग से पत्राचार कर के किया जा रहा है. गलत पाए जाने पर खेत मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

 

युवती ने सहेली के भाई पर दर्ज कराई छेड़खानी की रिपोर्ट , पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
Posted Date : 23-Jun-2024 8:28:17 pm

युवती ने सहेली के भाई पर दर्ज कराई छेड़खानी की रिपोर्ट , पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़ । थाना जूटमिल में जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ की रहने वाली युवती द्वारा गांधीनगर जूटमिल में रहने वाले अरविंद मनहर पर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। युवती बताई कि वह और उसकी सहेलियां किराये मकान लेकर  रायगढ़ में रहती हैं और काम करती है ।  करीब एक सप्ताह पहले सभी सहेलियों एक  लडकी के घर में रह रही थी । 21 जून की रात मकान में सभी लड़कियां सो रही थी, रात में उसकी सहेली का भाई अरविंद मनहर आया और सोयी अवस्था में गलत नीयत से छूने लगा तब जाग गई । अरविंद की हरकतों से डर गई और घटना सभी सहेलियों को बताई । युवती के लिखित आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा आरोपी पर अपराध क्रमांक 287/2024 धारा 354 आईपीसी पंजीबद्ध कर आरोपी अरविंद मनहर पिता वेद राम मनोहर उम्र 27 साल निवासी गांधीनगर काशीराम चौक जूटमिल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर महिला संबंधी अपराधों में पुलिस संवेदनशीलता बरतते हुए त्वरित कार्रवाई की जा रही है ।

 

रायगढ़ में बिना हेलमेट के 265 व्यक्तियों का कटा चालान, एक ही दिन रिकॉर्ड 1,21,400 रुपए शमन शुल्क की हुई वसूली
Posted Date : 23-Jun-2024 8:28:07 pm

रायगढ़ में बिना हेलमेट के 265 व्यक्तियों का कटा चालान, एक ही दिन रिकॉर्ड 1,21,400 रुपए शमन शुल्क की हुई वसूली

रायगढ़। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में  विशेष यातायात नियम प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिले की यातायात व थानों की टीमें यातायात जागरूकता को लेकर प्रतिदिन वाहन चेकिंग कर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही किया जा रहा है और साथ ही साथ चालानी कार्रवाई हुए दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट दिया जा रहा है। 
हेलमेट की अनिवार्यत: का संदेश देने कल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत रिकार्ड कार्रवाई करते हुए कार्यवाही दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पकड़े गए 265 व्यक्तियों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही किया गया जिसमें 1,21,400 शमन शुल्क प्राप्त हुआ है जिसे राजस्व खाते में जमा किया जावेगा। मोटर व्हीकल एक्ट की थानावार कार्यवाही इस प्रकार रही- थाना यातायात 78 प्रकरण, कोतरारोड 32, खरसिया 29, चक्रधरनगर 25, कोतवाली 17, धरमजयगढ़ 15, पूंजीपथरा और तमनार 14-14, घरघोड़ा 12,  जूटमिल 10, कापू और लैलूंगा 7-7 तथा भूदेवपुर 5 व्यक्तियों पर कार्यवाही किया गया है। वहीं यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट पर  चालानी किये गये वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट का वितरण भी किया जा रहा है।

 

साइबर जागरूकता : तमनार और मिलूपारा में आयोजित “साइबर चेतना” कार्यक्रम में डीएसपी ने बताए आनलाइन फ्राॅड से बचाव के उपाए
Posted Date : 23-Jun-2024 8:27:44 pm

साइबर जागरूकता : तमनार और मिलूपारा में आयोजित “साइबर चेतना” कार्यक्रम में डीएसपी ने बताए आनलाइन फ्राॅड से बचाव के उपाए

  • साइबर जागरूकता को लेकर लोगों को दिलाई गई साइबर सुरक्षा की शपथ

रायगढ़। साइबर जागरूकता को लेकर एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में साइबर जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गई है। डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय द्वारा थाना तमनार क्षेत्र अंतर्गत तमनार चौक और मीलूपारा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम से साइबर जागरूकता सप्ताह की शुरूवात किया गया जिसमें नगरवासियों को साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए वर्तमान में हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के उपाए साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने बताया। 
कार्यक्रम में डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने साइबर क्राइम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लोगों को प्रोफाइल हैकिंग के बारे में बताया जिसमें कैसे साइबर ठग यूजर का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उस अकाउंट से जुड़े लोगों को 
रूपये की मांग करते है और कई बार इस प्रकार फेक आईडी से हनिट्रैप की जाती है। ऐसे में सोशल मीडिया अकाउंट के सेटिंग को प्राइवेसी आन रखना आवश्यक है।
यूपीआई फ्रॉड से बचने यूपीआई पिन शेयर ना करने की समझाइश दिए और बताए कि वर्तमान में फेक कॉल की शिकायतें ज्यादा आ रही है जिसमें यूजर को साइबर ठग पुलिसकर्मी बनाकर कॉल करते हैं और यूजर को उसका नजदीकी बेटा, पति, भाई या अन्य करीबी को मुसीबत या अपराध में फंस जाने की झूठी बातें बताकर खूब डरते हैं और रुपए की मांग करते हैं। डीएसपी अभिनव ने ऐसे काल पर घबराहट में रुपए ट्रांसफर ना कर सजगता दिखाते हुए नजदीकी पुलिस थाने साइबर से संपर्क करना बताए। 
ट्रेडिंग फ्रॉड को लेकर उन्होंने बताया कि वर्तमान में साइबर ठग ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर यूजर को व्हाट्सएप, टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया जाता है जिसमें पहले से उनके ही लोग जुड़े होते हैं और लुभावने स्कीम दिखा कर व्यक्तियों को ठगा जाता है। डीएसपी अभिनव ने ऐसे अनजान ग्रुप में जुड़ने को खतरनाक बताते हुए उनसे रिमूव्ह होने की सलाह दिये। कार्यक्रम में साइबर सेल की टीम ने डेमो देकर लोगों को सोशल मीडिया प्रोफाइल सुरक्षित रखने हेतु सेटिंग प्रोफाइल लॉक और प्राइवेसी सेटिंग तथा व्हाट्सएप में टू स्टेप वेरीफिकेशन का आफलाइन डेमो दिया गया। वहीं कार्यक्रम एक नवाचार लाते हुए डीएसपी अभिनव ने उपस्थित व्यक्तियों को साइबर फ्रॉड से बचाने 07 बिंदुओं पर साइबर सुरक्षा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डीएसपी अभिनव उपध्याय, थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवंकर, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेष सिंह, नवीन शुक्ला, क्षेत्र की  गुलापी सिदार (सरपंच), दयानिधि पटनायक, अश्वनी पटनायक, विजय शंकर पटनायक, विनायक पटनायक, जतिन साव, उमेश साव, योगेश गुप्ता, सतीश बेहरा के साथ गणमान्य नागरिकों की अच्छी भीड़ रही। आगे भी जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। साइबर सुरक्षा को लेकर  पुलिस की अपील है कि साइबर फ्रॉड से “सजग रहे सुरक्षित रहें”।