छत्तीसगढ़

सड़क्क़ हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
Posted Date : 05-Apr-2024 6:00:19 pm

सड़क्क़ हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

सोनहा थानाक्षेत्र में ट्रक के चपेट में आए बाइक सवार
बस्ती । सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा पेट्रोल पंप के समीप डीसीएम व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।मौके पर बाइक सवार दो युवकों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भानपुर भिजवाया। चिकित्सक ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी सत्यम यादव (19) व गांव के हरिलाल प्रजापति (19) के साथ बाइक पर सवार होकर भानपुर में दवा लेने आए थे। दवा लेकर वापस जा रहे थे कि जैसे ही थाना क्षेत्र के असनहरा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे। अचानक डुमरियागंज के तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो सडक़ के किनारे झाड़ी में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में दोनो की मौत हो गई। गांव में मौत की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई।परिजन व अन्य ग्रामीण सीएचसी भानपुर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्र ने बताया कि मृतक हरिलाल के भाई अर्जुन के तहरीर पर डीसीएम चालक के खिलाफ केस दर्ज कर डीसीएम व चालक को हिरासत में ले लिया।
सत्यम दो भाइयो में छोटा था
जानकारी के अनुसार मृतक सत्यम यादव दो भाई शिवपूजन के बाद छोटा था और इस बार हाईस्कूल का परीक्षा दिया था। घर पर रहता था। मृतक के पिता अशोक यादव मुम्बई में काम करते हैं। मृतक बड़े भाई व मां पुष्पा देवी के साथ रहता था सत्यम की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।
भाई-बहनो में चौथे नंबर पर था हरिलाल
मृतक हरिलाल चार भाईयो में चौथे नंबर पर था इंटर की पढ़ाई करके घर पर रहता था। बड़ा भाई अर्जुन, गिन्नीलाल, महेश व दो बहन जानकी,शांती हैं।पिता श्याम लाल किसानी करते हैं।मां सुमन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

फेसबुक फ्रेंड ने लड़की को बदनाम करने की धमकी देकर मांगे रुपए
Posted Date : 05-Apr-2024 5:57:44 pm

फेसबुक फ्रेंड ने लड़की को बदनाम करने की धमकी देकर मांगे रुपए

लैलूंगा पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक को उद्यापन और पॉक्सो एक्ट के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
रायगढ़। लैलूंगा पुलिस द्वारा किशोर बालिका को बदनाम करने और परिवारवालों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने वाले आरोपित युवक हर्षित यादव निवासी पत्थलगांव (जशपुर) को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
घटना को लेकर पिछले साल 01 अगस्त 2023 में बालिका के पिता द्वारा थाना लैलूंगा में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लड़की का पत्थलगांव के हर्षित यादव से फेसबुक में परिचय हुआ। हर्षित यादव आये दिन लडकी पर भद्दे और अश्लील कमेंट्स कर परेशान करने लगा था जिसकी जानकारी लड़की अपने माता-पिता को बताई। लड़की के पिता ने हर्षित को मोबाइल पर कॉल कर समझाया किन्तु हर्षित नहीं माना और उसके बाद लड़की को और परेशान करने लगा। 01 अगस्त 2023 को हर्षित कॉल कर लड़की की शादी दूसरे के साथ नहीं होने दूंगा कह कर धमकी दिया और बदनामी से निजात पाने के लिये घरवालों से रूपयों की मांग करने लगा। लड़की के पिता के लिखित आवेदन पर थाना लैलूंगा में आरोपित हर्षित यादव के विरूद्ध अप.क्र. 226/2023 धारा 506, 509, 384, 386 आईपीसी तथा 12 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
दूसरी ओर आरोपित को अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी मिलने पर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा क्राइम मीटिंग पर फरार आरोपी की शीघ्र पतासाजी, गिरफ्तारी के निर्देश एसडीओपी धरमजयगढ़ एवं थाना प्रभारी लैलूंगा को दिया गया था। निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी के लिये आरोपी के गांव आसपास आरोपी की सूचना देने मुखबीर लगाकर रखा गया था। कल मुखबीर सूचना पर आरोपी को उसके गांव के पास से हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी हर्षित यादव उर्फ हेंमत यादव पिता निधि यादव उम्र 21  साल निवासी ग्राम महुआटिकरा पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ0ग0) से पूछताछ कर महत्वपूर्ण साक्ष्य की जप्ती कर उसकी विधिवत गिरफ्तारी कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पतासाजी/गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे, प्रधान आरक्षक संजय यादव और हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

 

अपराध समीक्षा बैठक पर क्राइम कंट्रोल और एक्सीडेंट में कमी लाने समेत महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
Posted Date : 05-Apr-2024 5:57:28 pm

अपराध समीक्षा बैठक पर क्राइम कंट्रोल और एक्सीडेंट में कमी लाने समेत महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

  • पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने ऑनलाइन सट्टा और अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई जारी रखने के दिए निर्देश
  • अपराध निकाल और निर्वाचन कार्य के संबंध में दिया गया महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा आज दोपहर पुलिस नियंत्रण कक्ष में राजपत्रित अधिकारियों, थाना, चौकी प्रभारी तथा विभिन्न शाखा प्रभारी की बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानावर सभी थानों के लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, गुम इंसान, वारंटो की समीक्षा किया गया और प्रभारी को उनके यथाशीघ्र निकाल के संबंध में उचित मार्गदर्शन दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होली में सभी अच्छी ड्यूटी किये जिससे जिले में कोई बड़ी घटना/दुर्घटना नहीं हुई। इसी प्रकार आगे भी हर प्रकार की ड्यूटी को गंभीरता से लें जिससे जिले की कानून व्यवस्था बनी रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सामाजिक अपराधों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने जुआ-सट्टा और अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई जारी रखें। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना पर कमी लाने विशेष कार्य योजना के साथ कार्य किया जा रहा है अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के साथ आवश्यक कार्यवाही करें तथा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंपनियों में गेट में ही वाहन चालकों के ब्रीथ एनालाइजर से ड्रायवरों की जांच की जा रही है या नहीं। इसकी जानकारी लेकर कंपनी प्रबंधक को निर्देशित करने कहा गया। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा मोटर साइकिल चोरी पर अंकुश लगाने, संपत्ति संबंधी अपराधों में शामिल आरोपियों की वर्तमान गतिविधियों की जांच के दायरे को और बढाने तथा सूचनातंत्र सुदृढ करने कहा गया।  उन्होंने खरसिया, भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा थाना क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों में आवश्यकता अनुसार नये सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुराने कैमरों को अपडेट करने के संबंध में निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत माह की अपेक्षा अपराध, शिकायत की निकाल की स्थिति को संतोषजनक बताया और आगे इसे जारी रखने बताए। पुलिस अधीक्षक द्वारा लोक सभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यों का निष्पादन करने और वारंटियों व फरार आरोपियों की अधिक से अधिक धरपकड़ के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला संबंधी अपराधों तथा आयोग एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों को समयसीमा में निकल एवं हाईकोर्ट तथा अधीनस्थ न्यायालय से आये पत्रों व निर्देशों के पालन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने कहा गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बीते माह गंभीर अपराधों के फरार आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के उल्लेखनीय कार्य के लिए 3 थाना प्रभारी- निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, निरीक्षक राजेश जांगडे तथा रेडक्वीन होटल से ज्वेलरी की उठाईगिरी के आरोपियों की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका के लिए साइबर सेल के आरक्षक प्रशांत पंडा और रविंद्र कुमार गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। क्राइम मीटिंग में उन्होंने थाना प्रभारी को अधीनस्थों को अच्छे कार्य करने प्रोत्साहित करने कहा गया।

 

कबीर चौक और दुर्गा चौंक मिट्ठूमुडा पर जूटमिल पुलिस ने सट्टा पट्टा लिख रखे दो युवकों को पकड़ा,
Posted Date : 05-Apr-2024 5:57:07 pm

कबीर चौक और दुर्गा चौंक मिट्ठूमुडा पर जूटमिल पुलिस ने सट्टा पट्टा लिख रखे दो युवकों को पकड़ा,

आरोपियों पर की गई जुआ एक्ट की कार्यवाई
रायगढ़। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में दिनांक 04/04/2024 को जूटमिल पुलिस द्वारा क्षेत्र में सट्टा-पट्टी लिखने वाले और अवैध शराब बेचने वालों की सूचनाएं लेकर छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा द्वारा कबीर चौक के पास आरोपी विनोद यादव पिता सुदामा यादव उम्र 47 वर्ष साकिन मिटठुमुडा हीरानगर थाना जूटमिल रायगढ़ तथा दुर्गा चौक मिटठुमुडा के पास आरोपी सतीश दास महंत पिता प्रकाश दास महंत उम्र 27 वर्ष साकिन थाना जूटमिल के पीछे वार्ड क्र. 32 थाना जूटमिल रायगढ़ को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों से नगदी रकम कुल 1150/- रूपये, दो चालू डाटपेन और सट्टी पर्ची की जप्ती की गई है। आरोपियों पर थाना जूटमिल में पृथ्क-पृथक धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

 

चलित थाना : ग्राम पड़िगांव के चलित थाना में थाना प्रभारी तमनार ने रहवासियों को किया साइबर क्राइम से सचेत
Posted Date : 05-Apr-2024 5:56:51 pm

चलित थाना : ग्राम पड़िगांव के चलित थाना में थाना प्रभारी तमनार ने रहवासियों को किया साइबर क्राइम से सचेत

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा समय-समय पर थानाक्षेत्र के गांवों में चलित थाना, पुलिस जन चौपाल जैसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।  इसी क्रम में दिनांक 04/04/2024 को थाना प्रभारी के नेतृत्व में तमनार पुलिस टीम द्वारा ग्राम पडिगांव में चलित थाना लगाया गया। निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर ने रहवासियों से क्षेत्र की समस्याएं की जानकारी लेकर गांव के झगडेलू एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की जानकारी ली गई। थाना प्रभारी ने आपस में मिल जुलकर रहने और झगड़ा विवाद से दूर रहने की  ग्रामीणों को समझाइश दिया गया तथा ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिये प्रेरित किये। चलित थाना में उपस्थित महिलाओं को थाना प्रभारी द्वारा ऑनलाइन फ्राड से सचेत करते हुये बताये कि लोग अंजान कॉल से सबसे अधिक ठगे जा रहे हैं। अज्ञात व्यक्तियों के कॉल पर निजी जानकारी विशेष कर बैंक के डिटेल, ATM पिन, OTP की जानकारी बिल्कुल ना दें। अंजान कॉल से आये लुभावन स्कीम या डराने-धमकाने बातों पर विश्वास ना करें , पुलिस को सूचना दें। जागरूक रहकर फ्राड से बचा जा सकता है। चलित थाना में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, एएसआई नरसिंह नाथ यादव आरक्षक अनुप मिंज, ग्राम पडिगांव के काफी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे।

 

कनकबीरा,गोबरसिंघा और सुखापाली में किया गया दिव्यांग सियान मतदाता कार्यक्रम
Posted Date : 05-Apr-2024 5:56:35 pm

कनकबीरा,गोबरसिंघा और सुखापाली में किया गया दिव्यांग सियान मतदाता कार्यक्रम

7 मई भूल न जाना, मतदाता का फर्ज निभाना नारा से गूंजा कार्यक्रम स्थल
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोक सभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर मतदाता जागरूकता (स्वीप) नोडल अधिकारी एवं परियोजना निदेशक (पंचायत) हरिशंकर चौहान के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले में सियान-दिव्यांग मतदाता जागरूकता चलाया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग अधिकारी विनय तिवारी एवं सीईओ जनपद पंचायत बरमकेला प्रज्ञा यादव के नेतृत्व में बरमकेला जनपद के ग्राम पंचायत गोबरसिंघा और सुखापाली में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनो के लिए स्वीप-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
कनकबीरा में दिव्यांग सियान मतदाताओं ने बनाई स्वीप मानव श्रृंखला
समाज कल्याण विभाग अधिकारी विनय तिवारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ संजू पटेल के नेतृत्व में सारंगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत कनकबीरा में सियान और दिव्यांग मतदाता के लिए स्वीप मानव श्रृंखला बना कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
इन सभी कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजन और दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान किया गया। उपस्थित मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं जैसे दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओ के लिए विशेष रुप से मतदान केंद्र में रैंप, व्हीलचेयर, पेयजल, छाया, शौचालय आदि के बारे में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजन और दिव्यांग मतदाताओं का तिलक लगाकर तथा श्रीफल भेंटकर आत्मिक सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं द्वारा 7 मई भूल न जाना, मतदाता का फर्ज निभाना और लोकतंत्र में भागीदारी ,मतदान हमारी जिम्मेदारी नारा का उदघोष किया गया। इस कार्यक्रम में सहभागी समस्त वृद्धजन, दिव्यांगजन, अधिकारी, कर्मचारी सहित उपस्थित ग्रामवासियों को आगामी निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ संकल्प दिलाई गई। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन में जनपद पंचायत के समाज शिक्षा संगठक सुरेश राठिया, ब्लॉक समन्वयक (एनआरएलएम) संदीप तंबोली, चिकित्सा अधिकारी पीएचसी कनकबीरा, पंचायत सचिव कनकबीरा, सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र कनकबीरा, सालर, गोबरसिंघा, सुखापाली आदि के बिहान समूह की महिला सदस्य एवम् पेंशन तकनीकी सहायक आनंद रात्रे, अनिल कुर्रे, पेंशन तकनीकी सहायक जय महंत की विशेष सहभागिता रही।