छत्तीसगढ़

लैलूंगा में घुसे 1 नर हाथी को वन विभाग ने निकाला शहर से बाहर
Posted Date : 07-Apr-2024 2:37:19 am

लैलूंगा में घुसे 1 नर हाथी को वन विभाग ने निकाला शहर से बाहर

जान माल की कोई क्षति नहीं, वन अमला लगातार कर रहा ट्रैक
रायगढ़।  आज शाम लैलूंगा में एक हाथी घुस आया। जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग टीम ने हाथी को शहर से बाहर जंगल की ओर सुरक्षित निकाला लिया है। हाथी के शहर में आने के दौरान किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है। वन अमले के द्वारा हाथी के मूवमेंट को ट्रैक किया जा रहा है। हाथी पाकरगांव की ओर निकला है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीओ फॉरेस्ट एम एल सिदार ने बताया कि एक नर हाथी देर शाम लैलूंगा शहर में पहुंचा। जिसे सुरक्षित निकाल लिया गया है। हाथी अब पाकरगांव से रूदुकेला की ओर आगे बढ़ा है। वन विभाग की ओर से एक रेंजर और दो डिप्टी रेंजर, 3 हाथी ट्रैकर सहित 15 वन कर्मियों की टीम हाथी के मूवमेंट को ट्रैक करते हुए साथ चल रही है। इस दौरान किसी भी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है।

 

83 गांवों में बी-1 वाचन थीम पर राजस्व शिविर का किया गया आयोजन
Posted Date : 07-Apr-2024 2:37:05 am

83 गांवों में बी-1 वाचन थीम पर राजस्व शिविर का किया गया आयोजन

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की पहल : शिविर के दौरान किया गया सामूहिक मतदाता शपथ
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) सारंगढ़ वासु जैन के नेतृत्व में राजस्व मामलों में त्वरित निराकरण के लिए ‘‘बी-1 वाचन’’ थीम पर 5 अप्रैल 2024 को शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से जिले के 83 गांवों में बी-1 वाचन का ग्रामीणों के मध्य पटवारी एवं राजस्व अमलों के माध्यम से सफलतापूर्वक किया गया। इसमें भूमि स्वामी के मृत्यु उपरांत उनके राजस्व रिकार्ड में नाम हटाने के लिए (फौती) 350 से अधिक प्रकरण प्राप्त किए। इसी प्रकार राजस्व कार्य संबंधी के अन्य आवेदन 500 से अधिक प्राप्त हुए। इस अभियान के दौरान 1400 नागरिकों ने मतदाता जागरूकता का सामूहिक शपथ लिया। इस अभियान से जिले के भूमि स्वामियों को उनके कई प्रकार के समस्या का समाधान और राजस्व मामलों में राजस्व प्रशासन का अमला उनके घर पहुंच सेवा प्रदान किया है।
भुइया कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के द्वारा इसे डिजिटल रूप में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है, जिसके लिए कलेक्टर साहू के निर्देश पर किए गए अभियान चलाकर इस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य था कि जिले के नागरिकों को उनकी राजस्व भूमि के संबंध में जानकारी मिले। उनका नाम, उनके भूमि रिकार्ड में है कि नहीं। इसका पता सावर्जनिक रूप से चौपाल के माध्यम से उनके गांव, मोहल्ला आदि में मिले। राजस्व अमला द्वारा एक दिवसीय शिविर के माध्यम से भूमि के खसरा नंबर, भूमि स्वामी का नाम, भूमि स्वामियों के संबंधियों का नाम आदि को पढ़कर उनको जानकारी दी गई और साथ ही किसी प्रकार का दावा-आपत्ति को निराकरण के लिए स्वीकार किया गया। वर्तमान में बी-1 खसरा (भुईंया डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन) ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने बी-1 खसरा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा दिया है। बी-1 खसरा ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर में भुईंया डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन  वेबसाइट से निकाल सकते हैं। डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी (बी1) डाउनलोड कर सकते हैं। खतौनी यानि बी-1 महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसे अधिकतर सरकारी कार्याे में उपयोग में लाया जाता है। राजस्व संबंधी या अन्य किसी मामले में यह बी-1 दस्तावेज किसान या भूमि स्वामी का ऑनलाइन रिकार्ड है, जिसे साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया जा सकता है। इस आयोजन के दौरान तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, राजस्व सहयोगी, कोटवार के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन उपस्थित थे। जिला प्रशासन के सभी दलों के द्वारा मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

 

नगर पंचायत सरिया में होर्डिंग के माध्यम से किया जा रहा मतदाता जागरूकता
Posted Date : 07-Apr-2024 2:36:51 am

नगर पंचायत सरिया में होर्डिंग के माध्यम से किया जा रहा मतदाता जागरूकता

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव का पर्व देश का गर्व मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जनसामान्य तक अन्य माध्यम से पहुंचने के लिए नगर पंचायत सरिया में होर्डिंग के माध्यम से मतदाताओं को आकर्षित किया गया। चन्द्रपुर रोड पर स्थित होर्डिंग में नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नारा के माध्यम से प्रेरित किया गया है। इन होर्डिंगों में छत्तीसगढ़ी में लिखा गया है ‘‘हमर मतदान, लाही लोकतंत्र में जान’’, इसी प्रकार एक अन्य में हिन्दी में लिखा गया ‘‘हम युवा, भविष्य हैं देश के, हम मतदान अवश्य करेंगे। होर्डिंग से मतदान का प्रचार माध्यम मतदाताओं के स्वप्रेरणा की विचार को जागृत करने के लिए किया गया है, ताकि मतदाता अपने दैनिक कार्य में आते-जाते इन होर्डिंग को देखकर अपने मतदाता होने के दायित्व का निर्वहन गरिमा पूर्ण ढंग से करें। 

 

बिहान समूह की महिलाएं रैली और नारा से कर रही मतदाता जागरूकता
Posted Date : 07-Apr-2024 2:36:35 am

बिहान समूह की महिलाएं रैली और नारा से कर रही मतदाता जागरूकता

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता अभियान में मतदान के महत्व को ग्रामीण, शहरी, दिव्यांग, युवा, सभी प्रकार के मतदाताओं को समझाने और उनके मतदान के उपयोग के लिए प्रेरित करने हेतु बीएलओ और बिहान समूह की महिलाओं ने अपना एकमात्र उद्देश्य बना लिया है। निर्वाचन गतिविधियों में वे सम्मिलित होकर लोकतंत्र के पर्व, देश के गर्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक सेतु का कार्य कर रही हैं। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम गोड़म में बिहान समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता स्वीप अंतर्गत सामूहिक मतदाता शपथ ली। इसके साथ ही गांव की गलियों में सारंगढ़ बिलाईगढ़, सब्बो जाबो बोट देहे बर का नारा लगायीं। गांव के खेत-खलिहान क्षेत्र में कार्यरत ग्रामीण श्रमिकों के कार्यस्थल में भी मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की ओर से यह जनजागरूकता के लिए अभियान के रूप में पूरे जिले में किया जा रहा हैं।

 

नकली सोना गिरवी रखवाकर ठगी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 07-Apr-2024 2:36:11 am

नकली सोना गिरवी रखवाकर ठगी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। देश भर में घूम-घूमकर ज्वेलरी दुकानों में नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मूलत: महाराष्ट्र के रहने वाले है। 
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी महेश कुमार थवाईत ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका दोंदेकला में सांई ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी दुकान है। दिनांक 19.03.2024 को प्रार्थी की दुकान में विशाल कुमार सोनी नाम का व्यक्ति आकर प्रार्थी को सोना गिरवी रखने के लिये सोने के ब्रेसलेट के साथ उसका रसीद एवं आधार कार्ड दिखाते हुए कहा कि मुझे इसे गिरवी रखकर जमीन खरीदने हेतु पैसे की अत्यंत आवश्यकता है, उसके द्वारा लाये गये ब्रेसलेट में हॉलमार्क अंकित था तथा रसीद व आधार कार्ड भी दिया जिसके आधार पर प्रार्थी ने ब्रेसलेट वजनी 61 ग्राम 740 मि.ग्रा. को अपने पास गिरवी रखकर उक्त व्यक्ति को 2 लाख 50 हजार रूपये नगद दिया। प्रार्थी द्वारा पुन: ब्रेसलेट का परिक्षण किया गया जिससे उसे ज्ञात हुआ कि सोने का ब्रेसलेट नकली है। इस प्रकार विशाल कुमार सोनी नामक व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के पास नकली सोना गिरवी रखवाकर ठगी किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 
इसी प्रकार आरोपी द्वारा अपने 01 अन्य साथी के साथ मिलकर थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत महामाया रोड स्थित समृद्धि ज्वेलर्स के संचालक प्रार्थी नरेन्द्र कुमार सोनी के पास भी नकली सोने का ब्रेसलेट गिरवी रखकर उससे 02 लाख 10 हजार रूपये प्राप्त कर प्रार्थी के साथ ठगी किये थे। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है साथ ही थाना पुरानी बस्ती में भी आरोपियों के विरूद्ध अपरा धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 
ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा केशरी नंदन नायक, नगर पुलिस अधीक्षक माना लम्बोदर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना प्रभारी विधानसभा, थाना प्रभारी आरंग एवं थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया है। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थियों की दुकान में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के साथ ही आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए उनके जमा किये गये एवं अन्य दस्तावेजों के माध्यम से भी आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। चूंकि प्रकरण में आरोपियों द्वारा दिया गया आधार कार्ड अन्य राज्य का था जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा इसी तरीका वारदात के आधार पर बाहरी गिरोह की भी जानकारी एकत्र करना प्रारंभ करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाते हुए तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी आरोपियों को लोकेट करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपियों की रायपुर में उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों को चिन्हांकित करते हुए दोनो आरोपियों को पकड़ा गया। 
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम साहेब बैनर्जी एवं अक्षय सोनी निवासी महाराष्ट्र का होना बताने के साथ ही ठगी की उक्त तीनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार करने के साथ-साथ पुन: ठगी की घटना को अंजाम देने हेतु रायपुर आना बताया गया। आरोपियों द्वारा ठगी की घटना को अंजाम देने एवं रवाना होने हेतु फ्लाईट का उपयोग किया जाता था। ठगी की अन्य घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा देश भर में घूम-घूम कर मध्यप्रदेश, उड़ीसा, झारखण्ड एवं गुजरात सहित अन्य कई राज्यों में इसी तरीका वारदात के आधार पर ठगी की घटना को अंजाम देना बताया गया है। जिस संबंध में और भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी की नगदी रकम 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। आरेापी अक्षय सोनी पूर्व में भी थाणे, मुम्बई महाराष्ट्र से ठगी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। 

 

नशीले मनोत्तेजक कैप्सूल एवं टेबलेट बिक्री करने वाले तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे
Posted Date : 07-Apr-2024 2:35:54 am

नशीले मनोत्तेजक कैप्सूल एवं टेबलेट बिक्री करने वाले तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

0-सायबर सेल कोरबा एवं उरगा पुलिस के द्वारा नशीले कैप्सूल एवं टेबलेट बिक्री करने वाले 03 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
0-आरोपीयों से 45320 नग नशीले कैप्सूल एवं टेबलेट कीमती रकम 2,06,294 को किया गया जप्त

कोरबा-रायपुर। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा नशीले पदार्थ का व्यापार करने वाले तथा अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र मीना एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात किये गए हैं जिनसे लगातार सूचना प्राप्त कर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में पुलिस के द्वारा सजग कोरबा अभियान के तहत लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सायबर सेल कोरबा की टीम शहर में पेट्रोलिंग दौरान के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि बरबसपुर बाईपास रोड उरगा क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध नशीला मनोत्तेजक पदार्थ रखकर बिक्री करने की फिराक में घूम रहे है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्संबंध में अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया बाद मुखबिर के बताये स्थान पर सायबर सेल की टीम एवं उरगा पुलिस के द्वारा पहुंचकर घेराबंदी की कार्यवाही किया गया वहां पर एक व्यक्ति मिला जिसे अपना नाम अमन साडें पिता विनोद साण्डे उम्र 23 वर्ष बरबसपुर थाना उरगा जिला कोरबा बताया जिसके पास से गाजरी कलर के पॉलीथिन थैली में अवैध नशीला मनोत्तेजक पदार्थ पैकेट में मिला इस संबंध में उससे पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य दो साथियों का नाम बताया। अमन के निशानदेही पर परमेश्वर केवट टंकेश्वर उर्फ टिंकू राठौर को पकडऩे के लिए टीम रवाना हुआ जो संदेही पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिन्हे दौड़ाकर पकड़ा गया जो नाम, पता पूछने पर अपना नाम परमेश्वर केवट पिता स्व. दाउ राम उम्र 28 वर्ष साकिन खोकसा थाना नैला जिला जांजगीर-चांपा तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम टंकेश्वर उर्फ टिंकू राठौर पिता स्वर्गीय लल्ला राठौर उम्र 27 वर्ष साकिन सारागांव जांजगीर चांपा का होना बताये। जिनको विधिवत् कार्यवाही करते हुये तलाशी लेने पर पॉयवान स्पा प्लस का 47 पैकेट में कुल 11520 कैप्सूल, एल्प्राजोलम 0.5 का 52 पैकेट में कुल 31200 नाइट्रोजम 10 का 26 पैकेट में कुल 2600 टेबलेट को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के कब्जे से अवैध नशीला मनोत्तेजक पदार्थ टैबलेट 45320 नग कुल कीमती रकम 2,06,294 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीयों का उपरोक्त कृत्य धारा 21 (ष्ट) एन.डी. पी.एस. एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।