छत्तीसगढ़

फर्जी तरीके से दी 51 को नौकरी
Posted Date : 07-Apr-2024 4:46:32 pm

फर्जी तरीके से दी 51 को नौकरी

राजनांदगांव-रायपुर।  जिला सहकारी बैंक में कांग्रेस शासन काल में फर्जी तरीके से नियमों को ताक पर रखकर की गई भर्ती का मामला विधानसभा में उठते ही कार्रवाई शुरू हो गई है। इसकी जांच के बाद  रजिस्टार फर्म एंड सोसायटी आधा दर्जन अधिकारियों की टीम जिला सहकारी बैंक में पहुंची थी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने ध्यानार्कषण में एक प्रश्न लगाया था जिसमें राजनंदगांव जिला सहकारी बैंक में 51 विभिन्न पदों पर फर्जी तरीके से नियुक्तिया की गई थी जिसके बाद सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने जांच के आदेश दिया था। इन लोगों की नियुक्तियां शासन आदेश या नियमानुसार नियुक्ति नहीं की गई।
इस पूरे मामले में पैसे के लेन-देन का मामला भी सामने आ रहा है। वहीं रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग के नियम के तहत आधा दर्जन से अधिक रजिस्ट्रार के नेतृत्व में जांच की जा रही है। मामला अगर फर्जी नियुक्ती प्रथम दृष्टि फर्जी पाया गया जिसके चलते 51 दैनिक वेतन भोगी की सेवाएं पहले ही समाप्त कर दी गई है। वहीं आने वाले समय में जिनकी भी भूमिका दिखाई देगी उनके खिलाफ  कार्रवाई भी की जा सकती है।
 

 

एंबुलेंस में हो रही थी करोड़ों की गांजा तस्करी
Posted Date : 07-Apr-2024 4:45:32 pm

एंबुलेंस में हो रही थी करोड़ों की गांजा तस्करी

  • -दो अंतराज्यीय तस्कर से 752 किलोग्राम गांजा बरामद 
  • -बलौदाबाजार-भाटापारा सडक़ मार्ग में पटपर चौंक में नाकाबंदी कर 108 एंबुलेंस वाहन के माध्यम से गांजा तस्करी करने वाले आरोपियों को दबोचा गया
  • -आरोपियों से 752 किलोग्राम (07 क्विंटल 52 किलोग्राम) अवैध मादक पदार्थ गांजा किया गया जप्त
  • -जप्त गांजा का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ 25 लाख 60 हज़ार रूपये
  • -आरोपियों से नगद 50 हज़ार रुपये एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त 108 एम्बुलेंस वाहन भी किया गया जप्त
  • -आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा, उड़ीसा से लेकर मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था
  • -पुलिस द्वारा संपूर्ण कार्रवाई में 752 किलोग्राम गांजा, नगदी, एम्बुलेंस सहित कुल ?2,41,10,000 का मशरूका जप्त करने में मिली सफलता

भाटापारा-रायपुर। विभिन्न माध्यमों से यह सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी कि, जिले की सडक़ मार्गों का गांजा तस्करों द्वारा एक सुरक्षित मार्ग के रूप में उपयोग किया जा रहा है। गांजा तस्करों के इस नेटवर्क को तोडऩे एवं इस अवैध कार्य में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगातार कड़ी कार्रवाई होना अत्यंत आवश्यकता था। उक्त योजना पर कारगर कार्यवाही हेतु आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर को जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर से गिधौरी, कसडोल, बलौदाबाजार होते हुए भाटापारा की ओर जाने वाली सडक़ मार्ग में लगातार पुलिस द्वारा निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसका सुखद परिणाम आज देखने को मिला।
इसी बीच निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना कसडोल को मुखबिर एवं विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 06.04.2024 को सुबह 10.00 बजे सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर से बलौदाबाजार होते हुए सडक़ मार्ग द्वारा एम्बुलेंस वाहन के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर कुछ शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर आने वाले हैं। कि सूचना पर आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा के मार्गदर्शन में साइबर सेल से प्रभारी उप निरीक्षक प्रियेश जान, प्रधान आरक्षक भारत पठारी, आरक्षक यशवंत यादव अजय यादव, अभिनव चौबे, राकेश पाटले एवं अरविंद कौशिक की टीम द्वारा एंबुलेंस का पीछा किया जा रहा था तथा थाना भाटापारा ग्रामीण से थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पाटले के नेतृत्व में उनि नारद बंजारे, प्रआर सुनील वैष्णव, नरेंद्र निषाद, मनोज वर्मा, आरक्षक तिलक चन्द्रवंशी, अजय साहू, कृष्णा जांगड़े, गौरीशंकर कश्यप, आशुतोष बंजारे की पुलिस टीम द्वारा बलौदाबाज़ार-भाटापारा सडक़ मार्ग में पटपर चौक पेट्रोल पम्प के पास नाकाबंदी किया गया, जिसमें पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर एक 108 एम्बुलेंस वाहन को रोका गया। एम्बूलेंस में चालक सहित 02 लोग बैठे थे, जिनसे पूछताछ पर दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। तत्पश्चात दोनों व्यक्तियों को नीचे उतारकर, एम्बुलेंस वाहन का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया। 
108 एम्बूलेंस वाहना में तलाशी के दौरान वाहन के पीछे 24 प्लास्टिक बोरी में  752 पैकेट में बंधा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात 108 एम्बुलेंस वाहन में मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें एम्बुलेंस से कुल 752 किलोग्राम (07 क्विंटल 52 किलोग्राम) अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य 2 करोड़ 25 लाख 60 हज़ार रूपये है। साथ ही 108 एम्बूलेंस वाहन क्र. 7836 अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए तथा आरोपियों से नगद ?50,000 भी जप्त किया गया है। इस प्रकार संपूर्ण कार्रवाई में 752 किलोग्राम गांजा सहित कुल ?2,41,10,000 का मशरूका जप्त किया गया है। जांच पर एंबुलेंस वाहन की डेक्सबोर्ड में दो नंबर प्लेट, जिसमें रू॥43 क्चङ्ग 5728 भी जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 211/2024 धारा 20 एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया जा रहा है। 
आरोपियों से पूछताछ एवं प्रकरण की जांच में पता चला कि आरोपी सागर चौहान द्वारा एंबुलेंस वाहन को  रायपुर से लेकर आरंग, बसना, सरायपाली होते हुए बरगढ़ उड़ीसा ले जाया गया, तत्पश्चात वहां से गांजा लेकर सुहेला, डोंगरीपाली, बरमकेला, सारंगढ़, गिधौरी, लवन, बलौदाबाजार, भाटापारा होते हुए मध्य प्रदेश ले जाने की आरोपियों की योजना थी। एंबुलेंस वाहन हेमंत सिंह निवासी नवी मुंबई के नाम पर दर्ज है, जिसके द्वारा शिवशंकर नामक व्यक्ति के माध्यम से एंबुलेंस वाहन को अंकित दिल्ली निवासी को बिक्री करना बताया गया है, परंतु अभी तक वाहन स्वामी नाम ट्रांसफर नहीं कराया गया है। प्रकरण में एंबुलेंस स्वामी हेमंत सिंह, अब्दुल अंसारी निवासी मिशन रोड कोरबा एवं भिलाई निवासी प्रतीक की पतासाजी जारी है, प्रकरण विवेचना में है। 
आरोपियों के नाम
1. सागर चौहान पिता जयप्रकाश चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी चन्द्रनगर वार्ड न. 11 हनुमान मंदिर के पीछे कोहका थाना कुम्हारी जि़ला दुर्ग 
2. वकील कुमार गौतम पिता राजेंद्र गौतम उम्र 31 वर्ष निवासी धनावर थाना लालगंज जि़ला मिजऱ्ापुर उत्तर प्रदेश

 

रायपुर पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायलों की त्वरित मदद कर जान बचाने वाले छह गुड सेमेरिटंस (नेक इंसान) को किया सम्मानित
Posted Date : 07-Apr-2024 4:44:58 pm

रायपुर पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायलों की त्वरित मदद कर जान बचाने वाले छह गुड सेमेरिटंस (नेक इंसान) को किया सम्मानित

  •  सडक़ दुर्घटना में घायलों की मदद हेतु लोगों में जनजागरूकता के लिए किए जा रहे उपाय
  •  इनकी फोटो बड़े-बड़े होर्डिंग में शहर में विभिन्न प्रमुख जगहों पर लगाया गया

रायपुर। पुलिस द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं पर रोकथाम एवं घायलों को त्वरित उपचार में मदद उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटंस अर्थात नेक इंसान को हर माह प्रोत्साहित व पुरस्कृत किया जा रहा हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा आज ऐसे सडक़ दुर्घटना में घायलों को त्वरित सहायता पहुंचा कर जान बचाने वाले 06 गुड सेमेरिटंस को निवास कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओमप्रकाश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह एवं सडक़ सुरक्षा सेल के स्टाफ कमलेश कुमार वर्मा, मुकेश वर्मा एवं राजकुमार साहू आदि उपस्थित रहे।
बता दें कि भारत देश में प्रति वर्ष सडक़ दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु होती है, जिसका प्रमुख कारण घायलों को त्वरित चिकित्सा   सहायता नही मिलने के कारण होता है। सडक़ दुर्घटना के दौरान 30 मिनट का समय गोल्डन आवर कहलाता है। इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हास्पिटल तक पहुंचा दिया जाता है या फिर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दिया जाता है तो घायल की जान बचाई जा सकती है। किन्तु अधिकांश सडक़ दुर्घटनों में लोगों द्वारा बार बार पेशी जाना पड़ेगा व पुलिस द्वारा बार बार पूछताछ के लिए आना पड़ेगा परेशानी होगी सोचकर मोबाइल फोन से विडियों फोटो बना लिया जाता है, किन्तु घायल की जान बचाने हेतु कोई उपाय नही किया जाता जिससे घायल व्यक्ति त्वरित उपचार के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित सडक़ दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु गुड सेमेरिटंस का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं घायल को त्वरित सहायता पहुंचाकर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने हेतु उपस्थित कराने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज रायपुर जिले में घटित विभिन्न सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटंस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा मोंमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही इनका फोटो पिछले माह की तरह बड़े-बड़े होर्डिंग में शहर में विभिन्न प्रमुख जगहों पर लगाया गया है। 
माह अप्रैल में सडक़ दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटंस निम्नलिखित है:-
01.मनोहर वरवानी पिता रमेश वरवानी, उम्र-40 वर्ष निवासी महावीरनगर रायपुर, थाना तेलीबांधा द्वारा दिनांक 13 मार्च 2024 को तेलीबांधा थाना के सामने घटित सडक़ दुर्घटना में घायल हुए दुष्यंत अनंत पिता मानसिंह अनंत निवासी चीचा नवा रायपुर को तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर जिला हास्पिटल पहुॅचाकर भर्ती कराकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
02. जसबीर सिंह पिता मलकीत सिंह उम्र-37 वर्ष, निवासी श्याम नगर तेलीबांधा रायपुर थाना तेलीबांधा द्वारा दिनांक 22 मार्च 2024 को उद्योग भवन के सामने चौक, रिंग रोड 01 में घटित सडक़ दुर्घटना में घायल अमरनाथ खूंटे पिता गनपत खूंटे उम्र-23 साल को 108 एम्बुलेंस बुलाकर जिला हास्पिटल रायपुर पहुचाकर उनकी जान बचाई। 
03. हितेश साहू पिता ईश्वरी साहू, उम्र-28 वर्ष, ग्राम फुंडहर थाना तेलीबांधा के द्वारा दिनांक 20 मार्च 2024 को ग्रेंड नीलम होटल व्हीआईपी रोड के पास हुए सडक़ दुर्घटना में घायल टेमरी निवासी को स्वयं के कार से मेकाहारा हास्पिटल पहुॅचाया एवं दिनांक 01 अप्रेल 2024 को मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब के पास सडक़ दुर्घटना में घायल विनायक चंद्राकर पिता लक्ष्मीनारायण चंद्राकर को स्वयं के कार से जिला हास्पिटल पहुॅचाकर जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
04 ढिलेन्द्र कुमार सेन पिता लच्छी राम सेन, उम्र-52 वर्ष, सिलतरा, थाना धरसींवा के द्वारा दिनांक 02 अप्रेल 2024 को ग्राम भूमिया एवं सांकरा के मध्य मोसा. एवं सायकल में हुए सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मोटर सायकल एवं सायकल चालक को डायल 112 वाहन के माध्यम से सीएचसी धरसींवा पहुॅचाया जिसमें मोसा. चालक की जान बचाया जा सका।  
05.रोमा राय कुर्रे पिता राजकुमार कुर्रे, ग्राम छछानपैरी, थाना मुजगहन के द्वारा दिनांक 25.03.2024 को ग्राम छछानपैरी के पास एक्टिवा एवं मो.सा. में हुए सडक़ दुर्घटना में डायल 112 वाहन के माध्यम से घायल को वी.वाय हास्पिटल पहुॅचाकर उनकी जान बचाया।
06.सोना राम बंजारे पिता छोटे लाल बंजारे, शिक्षक कालोनी थाना तिल्दा के द्वारा दिनांक 26.03.2024 को ग्राम लखना के पास स्वयं से अनियंत्रित होकर गिरे मोसा. चालक एवं सवार व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस बुलाकर साथ में जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा ले जाकर भर्ती कराया।
उपरोक्त सभी छ: गुड सेमेरिटन को घायलों की मदद करने के लिए सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार से घायलों की सहायता करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

 

अमेरिकी दंपती ने मातृछाया से गोद लिया बच्चा
Posted Date : 07-Apr-2024 4:44:21 pm

अमेरिकी दंपती ने मातृछाया से गोद लिया बच्चा

० गोद भराई की रस्म धूमधाम से निभाई गई
० तीन साल पहले आनलाइन किया था आवेदन

कोरबा । एक मासूम जिसे पैदा होते ही उसकी मां और परिवार ने त्याग दिया, जिसके दिल में चार एमएम का छेद था। उस मासूम को शिशु मातृछाया ने सहारा दिया। मासूम का इलाज रायपुर के बड़े अस्पताल में कराया गया। छोटी उम्र में ही जीवन के बड़े संघर्ष के बाद अब इस बच्चे को उसके माता-पिता मिल गए हैं। अमेरिका से आए दंपति ने इस बच्चे को गोद ले लिया है। मातृछाया में गोद भराई की रस्म धूमधाम से निभाई गई। इस बच्चे को विधि-विधान से अमेरिकन दंपति का सौंपा गया है। अब वह अमेरिका में रहेगा।
मातृछाया सेवा भारती प्रकल्प में ऐसे बच्चों को रखा जाता है, जिन्हें पैदा होते ही उनके माता-पिता त्याग देते हैं। जो कूड़े में, नाले में या मातृछाया के ही पालने में संस्था को मिल जाते हैं। यह संस्था भारत सरकार और स्थानीय महिला एवं बाल विकास विभाग से पंजीकृत होती है। यहां पल रहे एक वर्ष 11 महीने के बालक को अमेरिकन दंपति ने गोद लिया है। बीते कई सालों से किसी बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया का पालन कर रहे थे। लंबे इंतजार के बाद उन्हें अवसर मिला। भारतीयों की संस्कृति को देखकर वह अभिभूत थे। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति से बेहद लगाव है, इसलिए हम एक भारतीय बच्चे को गोद लेना चाहते थे। मातृछाया संस्था के सचिव सुनील जैन ने कहना है कि यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि हमारे संस्था की ओर से जिस बच्चे का पालन पोषण किया गया है, जिस बच्चे के दिल में छेद था। अब वह अमेरिका जैसे देश में जाकर रहेगा। जिन बच्चों को पैदा होते ही छोड़ दिया जाता है, उन्हें हम रखते हैं। हमारे संस्था में काम करने वाली यशोदा मांऐं बच्चों का पालन-पोषण करती हैं। वह बच्चों को सिर्फ दूध नहीं पिलाती बाकी सभी तरह के देखभाल वह करती हैं। एक तरफ हमें खुशी है कि बच्चा अमेरिका जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ यह दुख भी है कि जिस बच्चे का हमने पालन पोषण किया, अब वह हमारे परिवार से दूर हो जाएगा।
लाइफलाइन चिल्ड्रन सर्विस एजेंसी अधिकारी अलेक्स सैम कोरबा पहुंचे हुए थे। यह संस्था भारत सरकार के देखरेख में बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया को पूरा करती है। एलेक्स ने बताया कि सेंट्रल अडोप्ट रिसोर्स आथरिटी के जरिए गोद लेने के लिए आनलाइन आवेदन करना पड़ता है। विदेशी दंपति ने शिशु को गोद लेने के लिए लगभग तीन साल पहले आवेदन किया था। उन्हें भरतीय बच्चों को ही गोद लेना था। इसके लिए अमेरिका और भारत के दूतावास के बीच चर्चा होती है और सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं।
स्थानीय कलेक्टर के भी आदेश की जरूरत पड़ती है। यह भी देखा जाता है कि दंपति बच्चे का पालन पोषण ठीक तरह से कर सकते हैं या नहीं। मापदंडों पर खरा उतरने के बाद ही बच्चे को गोद लेने की अनुमति मिलती है। गोद लेने के बाद भी दो साल तक दंपति निगरानी में रहते हैं। हर छह महीने में एक अधिकारी उनके घर का विजिट कर यह सुनिश्चित करते हैं कि गोद लिए गए बच्चे का पालन पोषण ठीक तरह से किया जा रहा है या नहीं।

 

लोक सभा निर्वाचन-2024 : प्रशिक्षण पर दें ध्यान, निर्वाचन कार्य है आसान- उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय
Posted Date : 07-Apr-2024 2:37:58 am

लोक सभा निर्वाचन-2024 : प्रशिक्षण पर दें ध्यान, निर्वाचन कार्य है आसान- उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय

अपर कलेक्टर पाण्डेय ने मतदान दलों की ट्रेंनिग का किया निरीक्षण
रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय, रायगढ़ में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पाण्डेय ने सभी मतदान दलों को निर्वाचन कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण कार्य है, अत:निर्वाचन के प्रत्येक प्रक्रिया की बेहतर जानकारी ले। साथ ही मतदान दिवस हेतु निर्धारित सभी प्रक्रिया में सतर्कता रखें, जिससे निर्वाचन का कार्य निर्विघ्न पूर्ण हो सके। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की शंका होने पर प्रश्न अवश्य करें। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को पूर्ण मनोयोग से ट्रेनिंग प्राप्त करने को कहा।
अपर कलेक्टर पाण्डेय ने प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया के प्रत्येक चरणों की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रश्न भी पूछे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को आसान बनाने के लिए पूरे दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, इसका सभी लाभ लें और अधिक से अधिक मशीनों का हैंड्स ऑन प्रेक्टिस करें, ताकि आप सभी मशीनों से परिचित हो सके। इस दौरान उन्होंने मॉक पोल, मतदान दिवस के दिन सर्वप्रथम किए जाने वाले कार्य, मतदान समाप्ति पश्चात की प्रक्रिया, पर्ची प्रदान करने संबंधी जानकारी, सीआरसी, बैठक व्यवस्था, वेब कॉस्टिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अधिकरियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने को कहा। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को ईडीसी के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर पाण्डेय ने मतदान दिवस पर मतदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान देने के साथ ही मतदान दिवस को ध्यान रखने योग्य प्रमुख बातों/कठिनाइयों  से अवगत कराते हुए उनका निदान करने संबंधी भी जानकारी दी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार हरनंदन बंजारे सहित मतदान कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

वोटर हेल्पलाइन एप एवं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र और मतदान तिथि की जानकारी
Posted Date : 07-Apr-2024 2:37:37 am

वोटर हेल्पलाइन एप एवं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र और मतदान तिथि की जानकारी

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए देश में निर्वाचन संबंधी जानकारी आम जनता तक सरलता से पहुँचाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग प्रयासरत है। आयोग ने कई मोबाइल एप और पोर्टल के माध्यम से से चुनाव के प्रक्रिया की जानकारी सभी मतदाताओं को पहुँचाने का काम किया है। ‘वोटर हेल्पलाइन’ एप निर्वाचन से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए उपयोगी  है। इसी प्रकार मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट https://elections24.eci.gov.in में भी जाकर निर्वाचन से जुड़ी जानकारी जैसे मतदाता सूची में अपना नाम खोजना, मतदान केंद्र, मतदान तिथि व समय की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
मतदाता सूची में नाम- इस एप की मदद से वोटर्स मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। इसके साथ ही वे यह भी चेक कर पाएंगे कि वे वोट डालने के योग्य हैं या नहीं।
वोटर रजिस्ट्रेशन और सुधार-मतदाता अपना मतदाता सूची में नाम रजिस्टर्ड नहीं है तो इस ऐप की मदद से वोटर्स मतदाता सूची में अपना वोटर 10 अप्रैल तक रजिस्टर कर सकते हैं।
वोटर स्लिप डाउनलोड- ऐप से वोटिंग के लिए इलेक्टोरल रोल या फिर डिजिटल फोटो वोटर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
चुनाव से जुड़ी जानकारी- ऐप पर यूजर्स चुनाव से जुड़ी जानकारियां, रिजल्ट अपडेट और उम्मीदारों के बारे में डिटेल्स जान सकते हैं।
मतदाता सूची में नाम कैसे खोजें-वोटर हेल्पलाइन एप की मदद से यूजर्स मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं, इसके साथ ही इलेक्टोरल लिस्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम सर्च करने के लिए आपको एप के होम पेज पर दिख रहे सर्च बार पर क्लिक करना है। सर्च बार पर टैप करते ही नया पेज ओपन होगा, जहां मोबाइल नंबर, क्यूआर कोड, डिटेल्स या इपिक नंबर डालकर यूजर्स मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
मतदाता सूची में नाम खोजना- नाम, पिता/पति के नाम, जन्मतिथि, उम्र, लिंग, राज्य या चुनावी क्षेत्र की जानकारी के जरिए मतदाता सूची में नाम खोज सकते हैं।  
इपिक से खोजें-अगर आपके पास वोटर आई कार्ड हैं तो इपिक (मतदाता फोटो पहचान पत्र) नंबर डालकर नाम खोज सकते हैं।
मोबाइल नंबर-अगर आपको मोबाइल नंबर वोटर आईडी से लिंक है तो आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए भी मतदाता सूची में नाम खोज सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यह एप मतदाता सूची, वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मतदाता कार्ड में नाम पता में सुधार (मॉडिफिकेशन) डाउनलोड डिजिटल फोटो वोटर स्लिप, शिकायत, उम्मीदवार की डिस्प्ले, रियल टाइम इलेक्शन रिजल्ट डेटा जैसी अहम जानकारी मतदाता और नागरिक को प्रदान करता है। एप यूजर्स को इपिक कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा भी देता है।