छत्तीसगढ़

पोस्ट बेसिक नर्सिंग और  एमएससी नर्सिंग के प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल
Posted Date : 07-Apr-2024 4:48:48 pm

पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग के प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने आगामी जून-जुलाई से शुरू होने वाले कई प्रकार के कोर्स में एडमिशन हेतु  ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, जिसके पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश और एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2024 है। इसी प्रकार पीएटी, पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2024 है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की वेबसाइट (व्यापमं डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन) है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी, काउसलिंग, आवंटन आदि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in और vyapamaar.cgstate.gov.in/  पर प्राप्त की जा सकती है।

 

एसडीएम से अनुमति लेकर कर सकते हैं बोर खनन
Posted Date : 07-Apr-2024 4:48:27 pm

एसडीएम से अनुमति लेकर कर सकते हैं बोर खनन

  • बिना अनुमति के खनन पर की जाएगी कार्यवाही

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिले के सभी नागरिकों को अपने नगर अथवा ग्रामीण क्षेत्र में नलकूप खनन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से विधिवत अनुमति की आवश्यकता होगी। जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त अधिनियम की धारा 06 के अंतर्गत सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अपने क्षेत्र में नलकूप खनन हेतु अनुमति देने के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्राधिकृत अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में छत्तीसगढ़ पेयजल परिरक्षण अधिनियमों में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार नलकूप खनन आवश्यक होने पर अनुमति प्रदान करने की कार्यवाही करेंगे। यदि किसी व्यक्ति या एजेंसी द्वारा अधिनियम के उल्लंघन में नलकूप खनन करना पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिले में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सारंगढ़ बिलाईगढ़ संपूर्ण जिला को आगामी 31 जुलाई 2024 तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। छत्तीसगढ़ पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 (क्रमांक 3) 1987 की धारा 03 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है। इस अधिनियम की धारा 06 के अंतर्गत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में उपरोक्त अवधि में सक्षम अधिकारी की पूर्वानमुमति के बिना कोई नया नलकूप पेयजल अथवा पेयजल के अलावा किसी भी अन्य प्रयोजन के लिए खनन नहीं किया जा सकेगा, लेकिन शासकीय एजेंसी जैसे-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को संपूर्ण जिले में तथा नगरपालिक निगम, नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को केवल पेयजल हेतु अपने नगरीय निकाय की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नलकूप खनन हेतु अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें केवल इस अवधि में खनन कराये गये नलकूपों की जानकारी प्राधिकृत अधिकारी को भेजना होगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आदर्श आचरण संहिता लागू है और इस अवधि में गैर कानूनी कार्य में संलिप्त वाहन की गाड़ी जप्त किया जाएगा तो सामान्य तौर पर आदर्श आचरण संहिता की समाप्ति के बाद ही वाहन को छोड़ा जाता है।

 

निर्वाचन से जुड़े भ्रामक या गलत खबर के प्रसारण और भड़काउ भाषण देने पर होगा एफआईआर
Posted Date : 07-Apr-2024 4:48:07 pm

निर्वाचन से जुड़े भ्रामक या गलत खबर के प्रसारण और भड़काउ भाषण देने पर होगा एफआईआर

  • आरोपी पर आईपीसी की धारा 505,125,153A,153 B,295A,298,171 C,171 G  दर्ज होगा

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत छत्तीसगढ़ में आदर्श आचरण संहिता लागू है,  इस दौरान कोई व्यक्ति भड़काऊ भाषण देता है या निर्वाचन (इलेक्शन) से जुड़े किसी भी मतदान केन्द्र, मतदान सामग्री, ईव्हीएम, स्ट्रांग रूम आदि के संबंध में किसी व्यक्ति के द्वारा किसी भी प्रकार भ्रामक या असत्य,गलत खबर किसी भी माध्यम से चाहे वह मीडिया जिसमें वह सोशल मीडिया के फेसबुक, व्हाटसअप ग्रुप, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर प्रसारित करता है तो उस व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा  505,125,153A,153 B,295A,298,171 C,171G से केस दर्ज होगा। जिसके अधिकांश धारा में बिना वारंट की गिरफ्तार किया जा सकता है और जमानतीय धारा भी नहीं है। इन धाराओं में तीन वर्ष की सजा और जुर्माना दोनों शामिल है।

 

वृद्धजन, दिव्यांग तथा असक्षम मतदाता घर में करेंगे मतदान
Posted Date : 07-Apr-2024 4:47:48 pm

वृद्धजन, दिव्यांग तथा असक्षम मतदाता घर में करेंगे मतदान

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत समाज का कोई भी वर्ग मतदान में अपनी भागीदारी से ना छूटे, इसके लिए घर-घर जाकर मतदान का विकल्प दिया गया है। इसके अंतर्गत 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन, असक्षम, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को मतदान करने हेतु डाक मत पत्र की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की गई है। अब इन वर्गों के ऐसे व्यक्ति जो मतदान दिवस को मतदान केन्द्र में पहुंचकर वोट डालने में अपने को असमर्थ पाते हैं, वे फॉर्म 12 घ भरकर डाक मतपत्र के विकल्प का चयन कर सकते हैं। डाक मतपत्र के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता मतदान दिवस को मतदान केन्द्र में अपना वोट नहीं डाल पाएंगे। जिले में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता घर में वोटिंग करेंगे। आयोग के निर्देशानुसार पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
 भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है। जिला निर्वाचन कार्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है। मतदान दल द्वारा ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान कराया जाएगा।
विशेष गठित मतदान दल द्वारा मतदाता को उनके घर में मतदान कराया जाएगा। ऐसे विकल्प भरे हुए मतदाता को निर्धारित तारीखों में अपने घर में मतदान हेतु उपस्थित रहना होगा। मतदाता अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी से पूछकर पूरी प्रक्रिया को समझ सकते हैं।

 

कार चालक ने रेलवे फाटक को तोड़ते हुए ट्रेन से टकराई, एक की मौत
Posted Date : 07-Apr-2024 4:47:15 pm

कार चालक ने रेलवे फाटक को तोड़ते हुए ट्रेन से टकराई, एक की मौत

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। पेण्ड्रारोड अनूपपुर रेलवे ट्रैक में जैतहरी स्टेशन के समपार फाटक पर हादसा हुआ है। यहां एक कार फाटक तोडक़र एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई। जिसके बाद कार कुछ दूर तक ट्रेन के साथ घिसटती चली गई और फिर रेलवे लाइन के किनारे पलट गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अनूपपुर अस्पताल में रेफेर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात अनूपपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार पेण्ड्रारोड अनूपपुर रेलवे ट्रेक में जैतहरी स्टेशन के समपार फाटक को तोड़ते हुए तेज गति से निकल रही हीराकुंड एक्सप्रेस से जा टकराई। ट्रेन से टकराने के बाद कार कुछ दूर तक घिसटती हुई रेलवे लाइन के किनारे पलट गई। एक्सीडेंट इतना जबरदस्त की ट्रेन से टकराने के बाद कार पिचक गई। वहीं कार में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जीआरपी और आरपीएफ की मदद से इलाज के लिए अनुपपुर अस्पताल रेफेर किया गया।

हिन्दू नव संवत्सर-नवरात्रि पर्व 9 से
Posted Date : 07-Apr-2024 4:46:54 pm

हिन्दू नव संवत्सर-नवरात्रि पर्व 9 से

रायपुर। हिंदी कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह की प्रतिप्रदा से नए साल की शुरुआत मानी जाती है. दरअसल, हिंदी कैलेंडर के मुताबिक, हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र प्रतिपदा से मानी जाती है. साल 2024 की शुरुआत विक्रम संवत 2081, 09 अप्रैल मंगलवार के दिन से हो रही है. साथ ही इस दिन से चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो रहे हैं, जिसमें आदि शक्ति के नौ रूपों की पूजा करने का विधान है.
ब्रह्मांण पुराण के इस श्लोक के अनुसार, भगवान विष्णु ने सृष्टि की रचना का कार्य ब्रह्मा जी को सौंपा था. मान्यताओं के अनुसार ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी, उस दिन चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि थी. साथ ही इसी तिथि पर धार्मिक कार्य करने का भी विशेष महत्व है. क्योंकि इसी तिथि से चैत्र नवरात्र की भी शुरुआत होती है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर आदि शक्ति प्रकट हुई थी। पश्चिमी मान्यताओं के अनुसार पूरी दुनिया में 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है. जबकि हिंदी कैलेंडर के मुताबिक चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. बता दें कि इस साल हिंदू नव वर्ष 9 वर्ष संवत 2024 को शुरू होगा. हिंदी कैलेंडर के अनुसार 9 अप्रैल 2024 को शुरू होगा। हिंदू नव वर्ष को नव संवत्सर भी कहा जाता है और इस दिन पूजा-पाठ का विशेष महत्व माना जाता है. सबसे खास बात यह है कि इस नव वर्ष के साथ चैत्र माह के नवरात्र की भी शुरुआत होती है. नए साल के दिन सबसे पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है और फिर सभी देवी-देवताओं का पूजन होता है. फिर कलश स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत की जाती है