छत्तीसगढ़

16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने पंचायत प्रतिनिधियों से की चर्चा
Posted Date : 13-Jul-2024 9:48:05 pm

16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने पंचायत प्रतिनिधियों से की चर्चा

  •  बस्तर में तेजी से समग्र विकास का खींचा गया खाका
  •  आईजी और कलेक्टर ने बस्तर संभाग की परिस्थितियां, चुनौतियां, संभावना और अपेक्षाओं से आयोग को कराया अवगत

रायपुर। 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढिय़ा और आयोग के सदस्यों ने पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए पंचायतों के तेजी से समग्र विकास का खांका खींचा। बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने बस्तर के विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 
पंचायत प्रतिनिधियों के सुझावों पर वित्त आयोग के अध्यक्ष पनगढिय़ा ने कहा कि 16 वें वित्त आयोग का कार्यकाल 2026-27 से 2030-31 तक प्रभावी रहेगा द्य इस अवधि को ध्यान में रख कर स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरुप हमें विकास की आगामी कार्ययोजना तैयार करना है। उन्होंने बस्तर के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां जो सुझाव दिए गए हैं, वे सभी वित्त आयोग के कार्यक्षेत्र से संबंधित हैं तथा इन पर निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जनसरोकार से जुड़े ऐसे मुद्दों पर बात की गई, जिनका यथासंभव समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि 15 वें वित्त आयोग अन्तर्गत 90 प्रतिशत जनसंख्या एवं 10 प्रतिशत क्षेत्रफल के आधार पर आवंटन जारी किया जाता है। बस्तर जिला अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में आश्रित ग्राम एवं पारा दूर-दूर तक फैले हुए हैं, इस कारण क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए 16 वें वित्त आयोग अन्तर्गत 70 प्रतिशत जनसंख्या एवं 30 प्रतिशत क्षेत्रफल के आधार पर आबंटन प्रदाय किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा हमारा बस्तर संस्कृति से भरपूर है,चाहे देवगुड़ी हो. मेला, मंडई हो. बस्तर में इसकी अत्यधिक मान्यता है। इसे ध्यान में रखते हुए देवगुड़ी, मेला, मंडई एवं खेलकूद क्षेत्र के लिए भी आबंटन का प्रावधान किया जाना चाहिए। बस्तर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप ने कहा बस्तर में पेसा एक्ट लागू होने के साथ-साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। 16 वें वित्त आयोग अन्तर्गत जनसंख्या, क्षेत्रफल के साथ-साथ नक्सल एवं पेसा जिले को अतिरिक्त आबंटन प्रदान करने की बात कही। साथ ही बस्तर की अधिकांश आबादी इन वन क्षेत्र में रहती है तथा अधिकांश आदिवासियों के आय का मुख्य स्त्रोत लघु वनोपज होता है। लघु वनोपज की सामग्री को वैल्यू एडिशन कर सह उत्पाद की श्रेणी में लाने की व्यवस्था करने हेतु अतिरिक्त आबंटन की व्यवस्था की जानी चाहिए। इसके साथ ही अन्य पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बस्तर  जिले में पथरीली एवं पहाड़ी जमीन को देखते हुए कृषि एवं सिंचाई क्षेत्र में कार्य करने के लिए, पेयजल एवं स्वच्छता के सेक्टर की बाध्यता को समाप्त कर अन्य 09 थीम से सेक्टर चुनने की स्वतंत्रता प्रदान करने, ऑनलाईन भुगतान प्रणाली के सरलीकरण, किसानों को सामूहिक फेंसिंग एवं नलकूप की स्थापना हेतु सहायता प्रदान करने, प्राकृतिक आपदा की स्थिति में तत्काल सहायता देने, ग्राम पंचायतों में अधोसंरचनाओं के विकास हेतु आश्रित ग्रामों के आधार पर आबंटन प्रदान करने के संबंध में सुझाव दिए गए। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अंचल के जनजाति संस्कृति के आस्था केन्द्र देवगुड़ी, मातागुड़ी, मृतक स्मारकों का संरक्षण करने, पर्यटन स्थलों में सुविधाओं का विकास करने के संबंध में भी सुझाव दिए गए। इसके साथ ही आधुनिक सूचना तकनीक के माध्यम से लोगों को त्वरित सेवा प्रदान करने के लिए भी आवश्यक उपकरण एवं मानव संसाधन उपलब्ध कराने के सुझाव दिए भी गए। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरदाज पी ने इस दौरान वामपंथियों से हुई जनहानि के साथ ही क्षेत्र के विकास में पड़े विपरीत प्रभाव के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने इसके साथ ही इस समस्या के निदान के लिए बनाई गई रणनीतियों के संबंध में भी बताया तथा क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत संरचना के लिए तेजी से कार्य किए जाने हेतु अतिरिक्त आर्थिक सहायता के संबंध में आयोग के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने इस अवसर पर बस्तर की भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक परिस्थितियों से अवगत कराते हुए वामपंथी उग्रवाद, तकनीकी, प्रशासनिक, आर्थिक भौगोलिक चुनौतियों के संबंध में भी जानकारी दी।  उन्होंने पंचायतों के आय के रुप में वित्त आयोग के अनुदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इसके साथ ही विगत वित्त आयोगों की राशि से बस्तर में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के संबंध में जानकारी भी दी तथा बस्तर में तेजी से विकास हेतु मानव संसाधन, सूचना तकनीकी उपकरण, अंचल के लिए विशेष सहायता तथा जनजातीय कल्याण के कार्य को प्राथमिकता दिए जाने पर जोर दिया। 
अध्यक्ष ने प्रजेंटेशन की प्रशंसा कर व्यवस्थाओं को सराहा
केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढिय़ा ने जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रजेंटेशन पूरी तरह से स्थानीय आधारभूत जरुरतों  पर केंद्रित कर तैयार किया गया था। प्रजेंटेशन से बस्तर को समझने के साथ ही विकास के आगे बढ़ाने वाले कदमों की जानकारी भी मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने आउटकम डाटा को भी जिला स्तर में संग्रहण संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने इसके साथ ही आयोग के अध्ययन भ्रमण हेतु बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इस दौरान जिला प्रशासन तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की सहभागिता को बस्तर के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
कलेक्टोरेट परिसर में किया वृक्षारोपण
इस अवसर पर 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढिय़ा सहित उपस्थित सदस्यों ने कलेक्टोरेट परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। यहां आम, कदम, खम्हार आदि पौधे लगाए गए। 
इस दौरान आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पाण्डा, डॉ.सौम्यकांति घोष तथा आयोग के सचिव ऋत्विक पाण्डेय, संयुक्त सचिव कमल कुमार मिश्रा, संयुक्त संचालक राघवेन्द्र सिंह, कमिश्नर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

छत्तीसगढ़ में कब से 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर सीएम विष्णु देव साय ने बताया
Posted Date : 13-Jul-2024 9:47:18 pm

छत्तीसगढ़ में कब से 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर सीएम विष्णु देव साय ने बताया

रायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। इसके साथ ही लोगों को अन्य भी गारंटी दी थी। अब गारंटी को पूरा करने का वक्त आ गया है। सरकार ने चुनाव के समय किए कुछ वादे को पूरा भी किया है। वहीं, सबसे अहम 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा था। चुनाव के छह महीने से अधिक बीत गए हैं। ऐसे में सस्ते सिलेंडर को लेकर लोगों की उम्मीदें बढऩे लगी हैं। बुधवार को रायपुर में बीजेपी की कार्यसमिति हुई है। कार्यसमिति में सीएम विष्णु देव साय ने 500 रुपए में सिलेंडर को लेकर बड़े संकेत दिए हैं।
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में सीएम विष्णु देव साय ने बड़े संकेत दिए हैं। उन्होंने मीटिंग में बीजेपी कार्यकर्तों को संबोधित करते हुए कहा है कि हम छत्तीसगढ़ में जल्द ही लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। हालांकि सीएम विष्णु देव साय ने इसे लेकर कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है। इतना जरूर कह दिया है कि हम जल्द देंगे। ऐसे में अनुमान है कि सरकार इस साल ही गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू कर सकती है। नई सरकार बनते ही राज्य की सरकार ने चुनाव से पहले महिलाओं से महतारी वंदन योजना की बात की थी।
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना शुरू हो गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने में 1000-1000 रुपए मिलते हैं। इसी तरह से सरकार ने तेंदुपत्ता संग्राहकों से जो वादे किए थे, उसे भी पूरा कर दिया है। ऐसे में सस्ते गैस सिलेंडर का वादा भी एक बड़ा वादा है। सीएम ने खुद ही इसे लेकर संकेत दे दिए हैं कि जल्द ही इसे हम देंगे तो लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
एमपी में लाडली बहनों को मिलते हैं 450 में गैस सिलेंडर
वहीं, मध्य प्रदेश की सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले ही लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की शुरुआत की है। सरकार लाडली बहनों और उज्जवला योजना की लाभुक महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देती है। इस योजना की राशि सरकार सब्सिडी के रूप में देती है।

 

चातुर्मास 19 को,देशभर से रायपुर विहार कर रहे साधु दिखाएंगे धर्म कर्म की राह
Posted Date : 13-Jul-2024 9:46:51 pm

चातुर्मास 19 को,देशभर से रायपुर विहार कर रहे साधु दिखाएंगे धर्म कर्म की राह

रायपुर। जैन साधु-साध्वियों का चातुर्मास 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसके लिए देश के विभिन्न इलाकों से साधु-साध्वियां रायपुर की ओर विहार कर रहे हैं. 
राजधानी में इस बार एमजी रोड की दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी के सुधर्म जैन विहार, विवेकानंद नगर के श्रीसंभवनाथ जिनालय, पचपेड़ी नाका के पुजारी चेंबर, टैगोर नगर के श्रीलालगंगा पटवा भवन, न्यू राजेंद्र नगर में समता परिसर व श्रीमहावीर स्वामी जिनालय और देवेंद्र नगर देसाई भवन सेक्टर-4 में चातुर्मास हो रहा है.
यहां रह कर 40 से अधिक साधु और साध्वियां समाज को धर्म-कर्म की राह दिखाएंगी.
श्रीजैन दादाबाड़ी तीर्थ, एमजी रोड
यहां गणाधीश विनय कुशल मुनि, नंदीशेन मुनि, दीर्घ तपस्वी विरागमुनि, भव्यमुनि, साध्वी जयशिशु विरतियशाश्री, साध्वी विनम्रयशाश्री का मंगल प्रवेश 15 जुलाई को होगा. 
विशेष तप: उपधान तप, अखंड तेला, आयंबिल, सिद्धि तप
पुजारी चेंबर, पचपेड़ी नाका
यहां पर घोर तपस्वी संत मौन साधक शीतलराज महाराज का चातुर्मास होगा. महाराज यहां 20 जुलाई से प्रतिदिन सुबह 8.45 बजे से प्रवचन करेंगे.
विशेष तप - मौन साधना, चमत्कारी मांगलिक, सामायिक.
श्रीसंभवनाथ जिनालय, विवेकानंद नगर
यहां मुनि जयपाल विजय, प्रियदर्शी विजय, तीर्थप्रेम विजय, साध्वी रत्ननिधिश्री, रिध्दिनिधिश्री, औदार्यनिधिश्री, चिंतननिधिश्री, तात्विकनिधिश्री का चातुर्मास होगा.
विशेष तप - सिद्धि तप, समोसरण, विजयकसाय
लाल गंगा पटवा भवन, टैगोर नगर
यहां पर तेरापंथ मुनि सुधाकर जी महाराज और मुनि नरेश कुमार महाराज चातुर्मास करेंगे. प्रतिदिन सुबह प्रवचन होगा. 
विशेष तप - अभी तय नहीं
सुधर्म जैन विहार, भैरव सोसायटी
यहां पर साध्वी शासनप्रिया के साथ दो अन्य जैन साध्वियों का चातुर्मास होगा. प्रतिदिन सुबह नियमित प्रवचन करेंगे.
विशेष तप - तेले की कढ़ी (पूरे चातुर्मास श्रावक-श्राविकाएं क्रमानुसार तीन-तीन दिन का उपवास करेंगे.)
समता परिसर, न्यू राजेंद्र नगर
यहां दीपिका सुयशाश्री, जयप्रज्ञाश्री, सुरम्यश्री, सुपद्मश्री और सुदक्षाश्री का मंगल प्रवेश हो चुका है. साधुमार्गी जैन संघ के इस आयोजन में प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से प्रवचन और ज्ञान चर्चा होती है. 
विशेष तप - प्रतिक्रमण
श्री महावीर स्वामी जिनालय, न्यू राजेंद्र नगर
यहां श्रमणतिलक विजय, मुनि निर्वाणतिलक विजय, सौभाग्यतित्यक विजय, आनंदतिलक विजय, समर्पणतित्यक विजय, समकित तिलक विजय, सत्यतिलक विजय, विवेकतित्यक विजय, साध्वी आर्हतदर्शिता श्री, आहुँतदर्शिता श्री, समदर्शिनाश्री, शौर्यदर्शिता श्री, कृतार्थदर्शिता श्री, औदार्यदर्शिता श्री, अनन्यदर्शिता श्री, अपूर्वदर्शिताश्री, अनुत्तरदर्शिता श्री, अनाहदर्शिताश्री का चातुर्मास होगा.
विशेष तप - तय नही
देसाई भवन, देवेंद्र नगर
यहां पर गुजराती स्थानकवासी साध्वी का चातुर्मास होगा.

 

स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 07 मितानिन हुई सम्मानित
Posted Date : 12-Jul-2024 9:57:22 pm

स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 07 मितानिन हुई सम्मानित

  • मितानिन प्रोत्साहन राशि वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित

रायगढ़।  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मितानिन बहनों को नवा सौगात देते हुए उन्हें हर माह उनके प्रोत्साहन राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करने की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर से मितानिन प्रोत्साहन राशि का सीधे बैंक खाते में अंतरण किया। रायगढ़ में जिला स्तरीय मितानिन प्रोत्साहन राशि वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन आज शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर-गांधी नगर रायगढ़ में आयोजित किया गया।
मितानिन प्रोत्साहन राशि वितरण सह सम्मान समारोह में सभी मितानिनों को सम्मानित करते हुये स्वास्थ्य सेवाओं में विशेष सहयोग के साथ उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 07 मितानिनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने बताया कि लोगों को प्रोत्साहित कर स्वास्थ्य सेवाओं प्रदान करने एवं विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक पूर्ण कराने में मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शासन द्वारा मितानिनों को उनके द्वारा प्रदान किये जा रहे सहयोग हेतु उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाता है। इस मौके पर स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में एक पौधा मॉ के नाम पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मातृ एवं शिशु मृृत्यु दर को रोकने हेतु संस्थागत प्रसव कराने, बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण कराने, गैर संचारी/संचारी रोग, सभी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु समस्त मितानिनों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि नीलम रंजू संजय, डॉ. बी.पी.पटेल जिला टीकाकरण अधिकारी, रंजना पैंकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. विरेन्द्र राठिया चिकित्साधिकारी, शहरी क्षेत्र समन्वयक, मितानिन प्रशिक्षक एवं मितानिन के साथ-साथ चिकित्सकीय एवं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

प्लंबर कोर्स के लिए 15 जुलाई तक मंगाये गये आवेदन
Posted Date : 12-Jul-2024 9:57:01 pm

प्लंबर कोर्स के लिए 15 जुलाई तक मंगाये गये आवेदन

रायगढ़।  शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, लैलूंगा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु व्हीटीपी रजिस्टर्ड कोर्स प्लंबर (जनरल) में रिक्त 30 सीट के लिए 15 जुलाई 2024 तक आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक आवेदक नियत तिथि तक कार्यालयीन समय में कार्यालय प्रशिक्षण अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, लैलूंगा में आवेदन जमा कर सकते है।

 

जिले में मत्स्य बीज उत्पादन कार्य प्रारंभ
Posted Date : 12-Jul-2024 9:56:47 pm

जिले में मत्स्य बीज उत्पादन कार्य प्रारंभ

रायगढ़।  मछली पालन विभाग के महत्वपूर्ण योजना के तहत शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र (हैचरी) चांदमारी, रायगढ़ में मत्स्य बीज उत्पादन कार्य प्रारंभ हो गया है। सहायक संचालक मछली पालन ने बताया कि जिले को मत्स्य बीज स्पॉन उत्पादन करने हेतु 825 लाख एवं स्टेण्डर्ड फ्राई उत्पादन करने हेतु 100 लाख का लक्ष्य प्राप्त हुए है, जिसके विरूद्ध 303 लाख स्पॉन उत्पादन किया गया है और कार्य निरंतर प्रगति पर है। साथ ही साथ मत्स्य बीज फ्राई एवं फिंगरलिंग का भी उत्पादन किया जा रहा है। जिले के प्रक्षेत्र चांदमारी, केनसरा, बहिरकेला एवं धरमजयगढ़ कालोनी में मत्स्य बीज उत्पादन एवं संवर्धन का कार्य चल रहा है। मत्स्य पालकों से आग्रह किया गया है कि उक्त प्रक्षेत्रों से मत्स्य बीज शासकीय दर पर क्रय कर अपने तालाबों में संवर्धन का कार्य करें। साथ ही विभाग की महत्वपूर्ण योजना 50 प्रतिशत अनुदान पर मत्स्य बीज फिंगरलिंग क्रय कर योजना का लाभ ले सकते है।