छत्तीसगढ़

कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के निर्माण एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा की
Posted Date : 10-Apr-2024 4:17:19 am

कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के निर्माण एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा की

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने जिले के सरकारी भवनों, सड़क, स्कूल सहित लोकसभा निर्वाचन के आदर्श आचरण संहिता लागू दिनांक से पूर्व प्रारंभ हुए सभी कार्यों सहित निर्वाचन के लिए आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए जिला निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने समाज कल्याण, नगरीय निकाय अंतर्गत नगरपालिका, नगर पंचायत सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिए जा रहे बुनियादी सुविधाओं में जिले के नागरिकों को किसी भी प्रकार का परेशानी नहीं आए, इसका ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर साहू ने इस अवसर पर कहा कि सड़क ठेकेदार जिनकों सड़क मरम्मत का कार्य दिया गया है, वे मरम्मत का कार्य करें। उनका परफार्मेन्स गारंटेड, नया रोड स्वीकृति अनुसार निर्माणाधीन, पांच साल का नवीनीकरण आदि बुनियादी सड़क के कार्य को गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। इसी प्रकार कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को कहा कि कार्यालय भवन, स्कूल, शौचालय आदि निर्माण कार्यों में कोई व्यवधान आए तो अवगत कराएं, उसका निराकरण किया जाएगा। सभी बढ़िया काम करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, बरमकेला, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के सीईओ संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, प्रतीक प्रधान, आरईएस के एसडीओ शैलेन्द्र वर्मा, बी.के. खांडेकर सहित सड़क के निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ कार्यों के प्रगति और पूर्णता के लिए किए जा रहे किए काम के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई।

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने किया प्याऊ केंद्र का उद्घाटन
Posted Date : 10-Apr-2024 4:15:10 am

कलेक्टर धर्मेश साहू ने किया प्याऊ केंद्र का उद्घाटन

 जिले के चयनित स्थानों पर भारत स्काउट और गाइड करेंगे प्याऊ केंद्र का संचालन
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल उपलब्ध कराने भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ स्थानीय संघ सारंगढ़ द्वारा राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला शिक्षाधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त एस एन भगत के निर्देशन में सारंगढ़ में प्याऊ केंद्र का उद्घाटन कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू एवं आजीवन सदस्य तथा समाजसेवी महेंद्र केजरीवाल द्वारा जिला कोषाध्यक्ष पूनम सिंह साहू, जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल ,जिला संयुक्त सचिव बृंदा साहू की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। कलेक्टर ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का कार्य प्रशंसनीय है। विकासखंड सचिव ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि इस प्याऊ कार्य में कन्या शाला सारंगढ़ एवम आसपास के विद्यालय के स्काउट्स एवम गाइड्स
गर्मी भर प्याऊ केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे। विदित हो कि जिला सचिव दीपक कुमार पांडे ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू, जिला मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक आदि स्काउट गाइड के पदाधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकास खंडों में प्याऊ केंद्र गर्मी भर संचालित किए जाएंगे।
सारंगढ़ के प्याऊ केंद्र उद्घाटन के अवसर पर जिला कार्यालय सहायक कन्हैया लाल लहरे,श्रीमती वृंदा साहू, गुणवती साहू, उषा निराला, रुकमणी देवांगन, भगवान प्रसाद बसंत आदि उपस्थित थे। ये सभी गर्मी भर प्याऊ केंद्र का संचालन करने में सहयोग करेंगे। इसी तारतम्य में सरसीवां प्याऊ केंद्र में भागवत साहू,धात्री नायक ,मीना जांगड़े,गाताडीह में शंकर लाल साहू,पूनम सिंह साहू, भटगांव में कुशल कुमार मिरी,मनोहर लाल साहू , बरमकेला में राजाराम साहू, समयलाल काठे आदि स्काउटर गाइडर गर्मी भर प्याऊ केंद्र का संचालन करेंगे।

 

हिन्दू नववर्ष और नवरात्र पर मतदान ‘‘कलश यात्रा’’ से सराबोर हुआ बरमकेला क्षेत्र
Posted Date : 10-Apr-2024 4:14:57 am

हिन्दू नववर्ष और नवरात्र पर मतदान ‘‘कलश यात्रा’’ से सराबोर हुआ बरमकेला क्षेत्र

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्र के पहले दिन के विशेष मंगल बेला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू और नोडल अधिकारी स्वीप सह परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बरमकेला के सभी ग्राम पंचायतों में वृहद रूप से गांव-गांव में धार्मिक पर्व के रूप में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। भारत गांवों में बसता है, वाक्य को चरितार्थ करते हुए ग्रामीणों ने भारत के लोकतंत्र के पर्व देश के गर्व को धार्मिक रंग में ‘‘कलश यात्रा’’ के रूप में ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। बरमकेला ब्लॉक के इस वृहद आयोजन में सभी किशोर, युवा, बुजुर्ग महिला पुरूषों ने सहयोग प्रदान किया, जिसमें लगभग 5000 से अधिक लोग शामिल हुए और मतदान करने हेतु सामूहिक संकल्प लिया गया। इस अवसर पर रंगोली, कलश सजाना, मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सभी महिलाएं धार्मिक पर्व पर जिस प्रकार से कलश यात्रा में वस्त्र, श्रृंगार के साथ कलश का धारण करती हैं, ठीक वैसे ही इस मतदाता जागरूकता अभियान के कलश यात्रा में वस्त्र, श्रृंगार के साथ कलश का धारण की थीं। इससे समूचा बरमकेला ब्लॉक मतदान के कलश यात्रा से सराबोर रहा।

 

नवरात्रि पर्व पर भक्तिमय रहेंगे श्रद्धालु
Posted Date : 10-Apr-2024 4:14:42 am

नवरात्रि पर्व पर भक्तिमय रहेंगे श्रद्धालु

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि पर्व पर धार्मिक पर्यटन के रूप में जिले के धार्मिक मंदिर टिमरलगा के नाथलदाई, सारंगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित मां काली मंदिर और समलाई मंदिर, बरमकेला रोड में लात नाला पर स्थित काली मंदिर और ग्राम मल्दा के बंजारी माई, भटगांव क्षेत्र में स्थित जोरादाई मंदिर और कोसीर के कुशलाई दाई के मंदिर में कलश ज्योति की स्थापना की गई। इस विशेष 9 दिवसों में देवी माताओं के विशेष आशीर्वाद से भक्त लोग भक्तिमय रहेंगे।

 

 दुर्ग-विशाखापट्टनम के मध्य चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
Posted Date : 10-Apr-2024 4:14:27 am

दुर्ग-विशाखापट्टनम के मध्य चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे प्रशासन दुर्ग से दुर्ग से विशाखापट्टनम तक अब नई वंदे-भारत एक्सप्रेस चलने वाली है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन आचार संहिता खत्म होने के बाद जून से चल सकती है. सूत्रों का दावा है कि इसका समय भी तय कर दिया गया है. इस ट्रेन के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को चि_ी लिखी है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक दुर्ग से यह ट्रेन सुबह 6 बजे निकलेगी और दोपहर 2.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. दोपहर 3.15 को विशाखापट्टनम से छूटेगी साढ़े आठ घंटे में 565 किलोमीटर की दूरी तय कर रात 11.50 को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी. यहां-यहां होगा दुर्ग-विशाखापट्नम वंदेभारत ट्रेन का स्टॉपेज यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

 

आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 10 करोड़ 50 लाख कैश तथा 33591.33 लीटर मदिरा जब्त किया गया
Posted Date : 10-Apr-2024 4:13:58 am

आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 10 करोड़ 50 लाख कैश तथा 33591.33 लीटर मदिरा जब्त किया गया

रायपुर। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता लेकर आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित जानकारियां मिडिया को दी। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 10 करोड़ 50 लाख कैश जब्त किया गया है साथ 33591.33 लीटर मदिरा तथा 2371.54 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है। 
उन्होंने बताया कि  द्वितीय चरण हेतु तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 6-राजनांदगांव, 9-महासमुंद एवं 11-कांकेर में नाम निर्देशन पत्र वापस करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 थी। प्रथम एवं द्वितीय चरण हेतु अंतिम रूप से प्राप्त नामांकन की जानकारी लोकसभा क्षेत्रवार निम्नानुसार है। 
2. द्वितीय चरण हेतु 6-राजनांदगांव, 9-महासमुंद एवं 11-कांकेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत 24 विधानसभा क्षेत्रों कीे निर्वाचक नामावली दिनांक 04 अपै्रल 2024 को फ्रीज की जा चुकी है। इस चरण में निर्वाचकों की कुल संख्या 52,84,938 है, जिसमें पुरूषों की संख्या 26,05,350 महिलाओं की संख्या 26,79,528 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 60 है। तीनों लोकसभा के सभी 24 विधानसभा क्षेत्रों की यह अंतिम प्रकाशित नामावली इस कार्यालय की वेबसाईट बमवबीींजजपेहंतीण्दपबण्पद मे होस्ट की जा चुकी है। द्वितीय चरण हेतु मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 6567 है, जिसमें 02 सहायक मतदान केन्द्र सम्मिलित है।
3. द्वितीय चरण में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 51,306 है। 
4. द्वितीय चरण में सेवा निर्वाचकों की संख्या 7,363 है जिन्हें आज दिनांक 09 अप्रैल 2024 को मच्ठ प्रेषित किया जा चुका है। इनकी वापसी डाक के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी लो.स.निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालय जिले में प्रत्येक दिवस 03:00 बजे होगी। 
5. प्रथम चरण हेतु ईवीएम मशीनों का रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर द्वितीय रेण्डमाईजेशन पूर्ण किया जा चुका है, एवं दिनांक 10.04.2024 से संबंधित जिलों में कमीशनिंग का कार्य प्रारंभ किया जावेगा।
6. प्रथम चरण हेतु कुल 140 वृद्धजनों (85़ आयुवर्ग) एवं 114 दिव्यांगजनों के इस प्रकार कुल 254 प्रारूप 12घ में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनके घर-घर जाकर मतदान कराए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। 
7. द्वितीय चरण हेतु कुल 847 वृद्धजनों (85़ आयुवर्ग) एवं 495 दिव्यांगजनों के इस प्रकार कुल 1342 प्रारूप 12घ में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के आवेदन प्राप्त हुए है। इन मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान संबंधी कार्यवाही आगामी तिथियों में की जावेगी। इस चरण में अनिवार्य सेवा श्रेणी के कुल 155 आवेदन प्ररूप 12घ में प्राप्त हुए है जिनका मतदान डाक मतपत्र के माध्यम से जिले में पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित कर कराया जावेगा।
8. प्रथम चरण में दिनांक 09 अप्रैल 2024 की स्थिति में कुल 216 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है, जिनका विवरण निम्नानुसार है। 
9. सीविजिल में आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की कुल 342 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिनमें से 236 पर कार्यवाही की गई है तथा 106 शिकायतें ड्रॉप की गई है। 
10. आचार संहिता प्रभावशील होने के उपरांत राज्य में अब-तक प्रचार प्रसार संबंधी विभिन्न अनुमतियों से संबंधित कुल 553 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें 480 स्वीकृत एवं 49 निरस्त किये गये है। शेष 30 आवेदन प्रक्रियाधीन है।
11. आचार संहिता के दौरान बैनर, पोस्टर निकालने की कार्यवाही की जानकारी निम्नानुसार है:- बैनर - 70,378,पोस्टर्स - 1,12,812, वॉल राइटिंग - 1,39,296 अन्य - 91,204 कुल - 4,13,690 कार्यवाही की गई।